शुक्रवार, 14 जून 2019

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेमें अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरूद्व कडी कार्यवाही करने के निर्देश

बाड़मेर  पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेमें  अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरूद्व कडी कार्यवाही करने के निर्देश 

शुक्रवार  को जिला पुलिस अधीक्षक राषी डोगरा डूडी द्वारा पुलिस कान्फेन्स हाॅल में जिले के अति. पुलिस अधीक्षक वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में थानाधिकारी/वृताधिकारीगण से थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर, अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में विस्तृत में चर्चा की जाकर लम्बे समय से पैण्डिंग प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, महिलाओ पर अत्याचार व अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार के लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, थाना, वृत व जिले के चयनित टाॅप-10 वांछित अपराधियों की अधिकाधिक गिरफ्तारी करने, लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने, सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम कर अपराधियों को दस्तयाब करने, आदतन अपराधियों पर निगरानी रखते हुए निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबन्ध करवाने, अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरूद्व कडी कार्यवाही करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ठोस कार्यवाही करते हुए कमी लाने के साथ साथ अवैध वाहनो के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने, एमवी एक्ट व पुलिस एक्ट के तहत नियमित कार्यवाही करने, मालखाना आईटमो का निस्तारण करने, केस आॅफिसर स्कीम में चयनित प्रकरणों में प्रभावी पैरवी करने, नियमित गस्त व निगरानी की जाकर संदिग्ध लोगो पर कडी निगरानी रखने के निर्देष दिये गये।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें