जैसलमेर,जिले में एक दिवसीय रोजगार षिविर का आयोजन 19 जून ,बुधवार को
जैसलमेर, 17 जून। जिले में जिला रोजगार कार्यालय ,जैसलमेर के तत्वावधान में 19 जून, बुधवार को नगर में गांधी काॅलौनी स्थित औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) जैसलमेर में बैरोजगार आषार्थियों के लिए एक दिवसीय ’’ रोजगार षिविर ’’ का आयोजन शीघ्र होने जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी जैसलमेर भवानीप्रताप चारण ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस षिविर के दौरान प्रतिष्ठित सिक्यूरिटी कम्पनी को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिसमें बैरोजगार आषार्थी की आयु 20 वर्ष से 35 वर्ष ,षैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण शारिरीक मापदण्ड ऊंचाई 168 से.मी. वजन 52 किलोग्राम और ,षारिरीक रुप से फिटनेस होना अनिवार्य है, जिनका प्रारम्भिक चयन भर्ती स्थल पर किया जाएगा। षिविर के अवसर पर इस संबंध में ईच्छुक आषार्थी अपने मूल दस्तावेज एवं अपनी दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो , आधार कार्ड आवष्यक रुप से अपने साथ लेकर नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करें। चयनित आषार्थियों को प्रषिक्षण देेकर स्थायी नियुक्त दी जाएगी।उल्लेखनीय है कि इस षिविर के मौके पर आर.एस.एल.डी.सी द्वारा विभिन्न ट्रेड में प्रषिक्षण की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। ईच्छुक आषार्थी नियत तिथि को प्रातः 10 बजे निर्धारित स्थल पर अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर इस सुअवसर का पूरा-पूरा लाभ उठावें।
---000---
जैसलमेर, 17 जून। जिले में जिला रोजगार कार्यालय ,जैसलमेर के तत्वावधान में 19 जून, बुधवार को नगर में गांधी काॅलौनी स्थित औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) जैसलमेर में बैरोजगार आषार्थियों के लिए एक दिवसीय ’’ रोजगार षिविर ’’ का आयोजन शीघ्र होने जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी जैसलमेर भवानीप्रताप चारण ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस षिविर के दौरान प्रतिष्ठित सिक्यूरिटी कम्पनी को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिसमें बैरोजगार आषार्थी की आयु 20 वर्ष से 35 वर्ष ,षैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण शारिरीक मापदण्ड ऊंचाई 168 से.मी. वजन 52 किलोग्राम और ,षारिरीक रुप से फिटनेस होना अनिवार्य है, जिनका प्रारम्भिक चयन भर्ती स्थल पर किया जाएगा। षिविर के अवसर पर इस संबंध में ईच्छुक आषार्थी अपने मूल दस्तावेज एवं अपनी दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो , आधार कार्ड आवष्यक रुप से अपने साथ लेकर नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करें। चयनित आषार्थियों को प्रषिक्षण देेकर स्थायी नियुक्त दी जाएगी।उल्लेखनीय है कि इस षिविर के मौके पर आर.एस.एल.डी.सी द्वारा विभिन्न ट्रेड में प्रषिक्षण की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। ईच्छुक आषार्थी नियत तिथि को प्रातः 10 बजे निर्धारित स्थल पर अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर इस सुअवसर का पूरा-पूरा लाभ उठावें।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें