शुक्रवार, 20 जून 2014

बाड़मेर जायदाद के लिए विवाहिता की हत्या,जला कर किये सबूत नष्ट

बाड़मेर जायदाद के लिए विवाहिता की हत्या,जला  कर किये सबूत नष्ट

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के बालोतरा थाना में एक विवाहिता की उसके ससुराल पक्ष द्वारा जायदाद के लालच में हत्या कर शव का दाह संस्कार कर सबूत मिटने का हुआ। पुलिस सूत्रानुसार बींजाराम पुत्र वगताराम रावणा राजपूत नि. कुण्डा ने पुलिस थाना बालेातरा़ में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम घीसुसिंह पुत्र चैथसिंह रावणा राजपूत नि. जसोल वगैरा 8 द्वारा षड़यन्त्र रचकर मुस्तगीस की बहिन की जमीन हड़पने की नियत से हत्या कर दाह संस्कार कर सबूत नष्ट करना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

02 जुलाई को रवाना होगे अमरनाथ यात्रा पर

02 जुलाई को रवाना होगे अमरनाथ यात्रा पर


बाड़मेर : शिवभक्तों तैयार हो जाओ। इस साल भी अमरनाथ यात्रा के लिए शिवभक्त उत्साहित हैं। बाड़मेर से अमरनाथ यात्रा के लिये 02 जुलाई को रवाना होगा। अमरनाथ यात्री ग्रुप के सदस्य यात्रा पर रवाना होने की तैयारियों में जुट गए है। बाड़मेर मुख्यालय से 02 जुलाई को शिवभक्तों का 25 से 30 अमरनाथ यात्री ग्रुप सदस्यों जत्था रवाना होगा। ग्रुप के सदस्य धुडाराम सोनी ने बताया की अमरनाथ यात्री ग्रुप बाड़मेर से पिछले 11 वर्षो से अमरनाथ की यात्रा कर रहा है। पिछले वर्षो जाने वाले शिवभक्तों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। सोनी ने बताया है कि यात्रा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 02 जुलाई बाड़मेर सें रवाना होने वाले जत्थे में 25 से 30 यात्री अमरनाथ के लिए रवाना होंगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि जो शिवभक्त अमरनाथ जाने के इच्छुक हैं अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने ग्रामीण क्षैत्र का दौरा कर जन समस्याऐ सुनी



शिव विधायक  मानवेन्द्र सिंह ने ग्रामीण क्षैत्र का दौरा कर जन समस्याऐ सुनी

बाड़मेर 20 जूनशिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने जैसलमेर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर सामाजिक कार्यक्रमों एंव ग्रामीणों से रूबरू होकर जन समस्या सुनी । विधायक मानवेन्द्र सिंह ने जैसलमेर के बीसनपीर चांधन एंव जैसलमेर शहरी क्षै़त्र में कई सामाजिक कार्यक्रमो में भाग लिया । उसके बाद विधायक मानवेन्द्र सिंह ताणुरावजी ,उटल आदि गांवों को दौरा ग्रामीणों से रूबरू होकर जन समस्या एंव सामजिक कार्यक्रमों में भाग लिया । साथ ही विधायक ने पेयजल,चारा एंव बिजली की समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश प्रदान कियें । कहा विधानसभा क्षैत्र शिव में ग्रामीणों को आवश्यक समस्याओं को तत्काल निस्तारण करें । इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरते । विधायक मानवेन्द्र सिंह ने सांय 5 बजे से 6 बजे तक अपने कार्यालय में रामसर,गिराब,चेतरोंड़ी,आसाड़ी एंव रमजान की गफन ने आये ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी जन समस्या सुनी साथ ही तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान कियें ।

वेश्यालय पर मारा छापा, 6 लड़कियों को कराया मुक्त

आगरा। उत्तर प्रदेश के एक वेश्यालय से पश्चिम बंगाल की छह लड़कियों को मुक्त कराया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई के गैर-सरकारी संगठन "रेस्क्यु फाउंडेशन" की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सलभ माथुर ने गुरूवार को वेश्यालय में छापा मारा।Six girls rescued from Agra brothel
पुलिस ने बताया कि दो पुलिस थानों की संयुक्त टीम ने कश्मीरी बाजार इलाके में छापा मारा, जहां दो वेश्यालय बंद पड़े थे, जबकि तीसरे में छह लड़कियां थीं, जिन्हें हाल में पश्चिम बंगाल से लाया गया था।

पुलिस अधिकारी मनीषा सिंह ने कहा कि मुक्त कराई गई लड़कियों को नारी निकेतन भेजा जाएगा। शहर के रेड लाइट इलाकों में माल का बाजार, शिव का बाजार और कश्मीरी बाजार शामिल हैं।

आगरा मानव तस्करी का मुख्य केंद्र है और यहां से लड़कियों की आपूर्ति अन्य शहरों में की जाती है। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस ने कहा कि यहां तक कि मुंबई के डांस बारों में नियमित रूप से आगरा क्षेत्र की लड़कियों को लाया जाता है।

दिल्ली-मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट जारी

नई दिल्ली। आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन दिल्ली और महाराष्ट्र को दहलाने की साजिश रच रहा है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर यह चेतावनी दी है।
nia alerts delhi and maharashtra govt for terrorist attack
एनआईए की चेतावनी के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने सभी प्रमुख जगहों बस अड्डों, हवाई अड्डों सहित रेलवे स्टेशन पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।

एनआईए ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी सहित इंडियन मुजाहिदीन के कई आतंकवादियों ने अप्रेल माह में महाराष्ट्र और दिल्ली में कई जगहों क ी रैकी की है।

दिल्ली में लोटस टेंपल, कुतुब मीनार और आनंद विहार बस टर्मिनल सहित कई जगहों की रैकी की गई है।

एनआईए की चिट्ठी के बाद से ही दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। -  

हिंदी में कामकाज के सरकारी आदेश पर जयललिता के बाद उमर को भी एतराज



नई दिल्ली: हिंदी में कामकाज का विवाद बढ़ता जा रहा है. गृह मंत्रालय ने हिंदी में कामकाज को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर हिंदी का इस्तेमाल करने का आदेश दिया है. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने इसका विरोध किया है और पीएम को चिट्ठी लिखी है.



जयललिता के बाद अब जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी एतराज़ जताया है. उमर अब्दुल्ला भी फैसले से खुश नहीं हैं और उनका कहना है कि देश भर में एक भाषा थोपी नहीं जा सकती.इससे पहले कल डीएमके प्रमुख करुणानिधि ने भी एतराज जताया था.



प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में जयललिता ने मांग की है कि सोशल मीडिया में इंग्लिश का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाए. साथ ही जयललिता ने तमिल को भारती की आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता देने की मांग की है.



बीजेपी का कहना है कि ये हिंदी का सम्मान है अंग्रेजी का अपमान नहीं.

लड़कियां क्यों करें रिजेक्ट माल लड़कों को पसंद: आनंदीबेन

सूरत। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने लड़कों पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक समारोह में लडकों को रिजेक्ट माल बता डाला।gujrat cm compares boys with rejected material
सूरत के सरकारी स्कूल में गुरूवार को बच्चों के प्रवेश उत्सव के दौरान कार्यकम में पहुंची गुजरात की मुख्यमंत्री ने लड़कों को रिजेक्ट माल बता दिया।

उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आकर बेटियां बोल गई...आपको कहां लगा कि बेटिया पीछे है ?

बेन कहा कि अब बेटियां लड़कों से आगे है और मैं देख रही हूं कि आने वाले समय में पांच-सात साल के बाद भले ही लडकियों की संख्या कम हो लेकिन उन्हें लड़कों का सलेक्शन करने में तकलीफ नहीं आएगी।

आनंदी बेन ने कहा कि अब लड़कियां खुद से भी ज्यादा पढ़े लिखे लड़के को पसंद करती है। आजकल की लड़की पढ़ लिखकर जब तैयार होगी तो वो ऎसे कमजोर गंदे लड़कों को कभी पसंद नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि एक तो लड़कियों की कमी हैं और इतना पढ़ने लिखने के बाद तो लडकियां इन लड़कों को रिजेक्ट ही करेंगी। वे क्यों रिजेक्ट माल को पसंद करेंगी? -  

केदारनाथ सिंह को ज्ञानपीठ पुरस्कार

नयी दिल्ली, 20 जून :भाषा: हिन्दी की आधुनिक पीढ़ी के रचनाकार केदारनाथ सिंह को वर्ष 2013 के लिए देश का सर्वोच्च साहित्य सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। वह यह पुरस्कार पाने वाले हिन्दी के 10वें लेखक हैं।
ज्ञानपीठ द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीताकांत महापात्रा की अध्यक्षता में आज यहां हुई चयन समिति की बैठक में हिन्दी के जाने माने कवि केदारनाथ सिंह को वर्ष 2013 का 49वां ज्ञानपीठ पुरस्कार दिये जाने का निर्णय किया गया।

केदारनाथ सिंह इस पुरस्कार को हासिल करने वाले हिन्दी के 10वें रचनाकार है. इससे पहले हिन्दी साहित्य के जाने माने हस्ताक्षर सुमित्रनंदन पंत, रामधारी सिंह दिनकर, सच्चिदानंद हीरानंद वात्सयायन अज्ञेय, महादेवी वर्मा, नरेश मेहता, निर्मल वर्मा, कुंवर नारायण, श्रीलाल शुक्ल और अमरकांत को यह पुरस्कार मिल चुका है. पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार मलयालम के लेखक जी शंकर कुरूप (1965) को प्रदान किया गया था.

केदार जी का जन्म उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के ग्राम चकिया में वर्ष 1934 में हुआ था. उनकी प्रमुख कृतियों में ‘अभी बिल्कुल अभी’, ‘जमीन पक रही है’, ‘यहां से देखो’, ‘अकाल में सारस’, ‘बाघ’, ‘सृष्टि पर पहरा’, ‘मेरे समय के शब्द’, ‘कल्पना और छायावाद’ और ‘तालस्ताय और साइकिल’ आदि शामिल हैं.

पुरस्कार के रूप में केदारनाथ सिंह को 11 लाख रूपये, प्रशस्ति पत्र और वाग्देवी की प्रतिमा प्रदान की जायेगी.

रेल किराये में भारी बढ़ोतरी



नई दिल्ली   केंद्र सरकार ने रेल किराये में बहुत बड़ी बढ़ोतरी की है। रेल किराया 14.2 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। माल भाड़े में भी 6.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। हाल के समय में अब तक की यह सबसे बड़ी वृद्धि है।
rAIL
बेसिक किराये में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 4.2 फीसदी फ्यूल अजस्टमेंट कॉस्ट है। बढ़े दाम शुक्रवार से ही लागू हो जाएंगे। अगर आप पहले ही टिकट कटा चुके हैं, तो भी आपको बढ़ा हुआ किराया यात्रा करते वक्त टीटीई को देना होगा।

इतनी अधिक बढ़ोतरी के पीछे सरकार का तर्क है कि यह फैसला यूपीए सरकार के वक्त ही ले लिया गया था, लेकिन अचार संहिता की वजह से लागू नहीं हो पाया था, इसलिए इसे अब लागू किया जा रहा है। 9 जुलाई को रेल बजट पेश होना है, लेकिन सरकार ने उससे पहले ही किरायों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।

इस बढ़ोतरी के मुताबिक दिल्ली से मुंबई का स्लीपर क्लास का जो किराया अब तक 555 रुपये था, अब लगभग 632 रुपये हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई एसी-2 का किराया 2495 रुपये से बढ़कर 2849 रुपये और एसी थ्री का किराया 1815 रुपये से बढ़कर 2073 रुपये हो जाएगा।

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस फैसले की निंदा की है। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि अच्छे दिनों के नाम पर जनादेश हासिल करने वाली सरकार के इस कदम की हम निंदा करते हैं। उन्होंने कहा, 'तेल जैसी जो चीजें आपके नियंत्रण में नहीं हैं, उन पर आप कुछ नहीं कर सकते, लेकिन रेल भाड़ा नहीं बढ़ाना आपके नियंत्रण में है तो इससे बचा जा सकता है। सरकार वादाखिलाफी कर रही है।'

सीपीएम के मोहम्मद सलीम ने सरकार के इस तर्क को खारिज किया कि यह फैसला यूपीए सरकार में लिया गया था। उन्होंने कहा कि नई सरकार आने से नीतियों में भी बदलाव आना चाहिए, अगर कोई गलत फैसला पिछली सरकार ने लिया है तो उसे बदलना ही नई सरकार का काम है।

रविवार, 15 जून 2014

जैसलमेर दुनिया का एक मात्र मंदिर जहां महिला पुजारी करती हे पूजा


जैसलमेर दुनिया का एक मात्र मंदिर जहां महिला पुजारी करती हे पूजा
( 5088 बार पढ़ी गयी)
 

क्षेत्रपाल का मंदिर जहां विवाह बंधन सूत्र खुलते हें जैसलमेर | अपनी अनूठी संस्कृति और परम्पराओ के निर्वहन के लिए जाना जाने वाले जैसलमेर जिले में स्थानीय लोक देवता क्षेत्रपाल का अनूठा मंदिर जिला मुख्यालय से छ किलोमीटर दूर ,स्थित हें जहां स्थानीय वासिंदे शादी के बाद विवाह सूत्र बंधन जिसे स्थानीय भाषा में कोंकण डोरा कहते हें खोलने आते हें ,इस मंदिर में अब तक लाखो की तादाद में दुल्हा दुलहन धोक देकर कोंकण डोरा खोल , हें खास बात की इस मंदिर की पूजा परम्परागत रूप से माली जाती की महिलाए करती हें ,दुल्हा दुल्हन से विधिवत पूजा पाठ महिला पुजारी कराती हें पूजा पाठ के बाद नव दम्पति के विवाह सूत्र बंधन क्षेत्रपाल को मान कर खोले जाते हें ,ताकि क्षेत्रपाल दादे की मेहर टा उम्र दूल्हा दुल्हन पर बनी रहे ,जैसलमेर राज्य की स्थापना के यह परंपरा शुरू हुई थी सेकड़ो सालो से चल रही परम्परा आज भी निर्विवाद रूप से चल रही हें ,इस मंदिर में जैसलमेर के हर जाती धर्म के स्थानीय निवासी निवासी धोक देते हें ,क्षेत्रपाल को शरादालू इच्छानुसार सवा किलो से ले कर सवा मन तक का चूरमा का भोग देते हें ,जैसलमेर में हर जाती ,धर्म में होने वाली शादी के बाद तीसरे या चोथे दिन नव विवाहित जोड़े के कोंकण डोरे खोलने बड़ा बाग़ स्थित क्षेत्रपाल मंदिर परिजनों के साथ आना होता हें ..इस मंदिर में अब तक लाखो लोग अपने विवाह बंधन सूत्र खोल चुके हें ,विश्व का ऐसा एक मात्र मंदिर हें ,


इस मंदिर में वर्त्तमान में माली जाती की पचास वर्षीय महिला किशनी देवी पूजा पाठ का जिम्मा संभाल रही हें ,किशनी देवी ने बताया की क्षेत्रपाल मंदिर बड़ा चमत्कारिक और इच्छा पूरी वाला हें ,जैसलमेर में होने वाली हर शादी के नव विवाहित दम्पति की शादी की रश्म कोंकण डोरा क्षेत्रपाल को साक्षी मानकर ही खोले जाते हें ,उन्होंने गत तीन सालो में सेकड़ो नव दम्पतियों के विवाह बंधन सूत्र विधिवत पूजा पाठ करने के बाद ,खुलवाए हें उन्होंने बताया की जैसलमेर के लोग जो बाहरी प्रान्तों या विदेशो में भी हें वे भी कोंकण डोरा खोलने क्शेत्रेअपल मंदिर आते हें ,क्षेत्रपाल को चूरमे का भोग चदता हें ,किसी की मन्नत पूरी होने पर बलि भी हें .पहले मंदिर परिसर में बलि दी जाती थी मगर अब परिसर में बलि करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया हें .

उन्होंने बताया की मंदिर की पूजा बड़ा बाग़ के स्थानी माली परिवार ही करते हें इसके लिए निविदा जारी होती हें ,जो ज्यादा विकास के लिए लगते हें उसे क्षेत्रपाल की पूजा का मिलाता हें ,उन्हें दो लाख सत्रह हज़ार में निविदा तीन साल पूर्व मिली थी . भी स्थानीय वन माली परिवार ही पोजा पाठ करते ,आये हें क्षेत्रपाल की पूजा महिलाए ही परंपरागत रूप से करती आई हें .मंदिर में जो भी चढ़ावा आता हें उससे उनके परिवार का भरण पोषण होता हें ,उन्होंने बताया की कोई परिवार विवाह के बाद क्षेत्रपाल की धोक देने की भूल करते हें उससे दादा क्षेत्रपाल जात मांग कर कर ,लेते हें लाखो की तादाद में क्षेत्रपाल के मुरीद परिवार हे जो ही नहीं विदेशो के कोने कोने में बसे हें

लू लगने से भगवान जगन्नाथ भी हुए बीमार !



पन्ना । प्राचीन एवं भव्य मन्दिरों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना नगर में अनूठी धार्मिक परम्पराओं के तहत चिलचिलाती धूप में पवित्र तीर्थो के सुगंधित जल से स्नान करने के बाद जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ स्वामी लू लगने से बीमार पड गये हैं।

Lord Jagannath falls ill, Rath Yatra scheduled on recoveryभगवान के ज्वर पीडित होने का यह धार्मिक आयोजन स्नानयात्रा के रूप में पन्ना के श््री जगन्नाथ स्वामी मन्दिर में हजारों श््रद्धालुओं के बीच सम्पन्न हुआ। भगवान के बीमार पडने के साथ ही रथयात्रा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है।

सदियों पुरानी इस अनूठी परम्परा के अनुसार ज्येष्ठ शुकल पूर्णिमाको भगवान बलभद्र बहिन सुभद्रा व भगवान श््री जगन्नाथ स्वामी को हजार छिद्र वाले घडे से स्नान कराया जाता है। धूप और तशिप में स्नान करने से भगवान को लू लग जाती है जिससे वे बीमार पड जाते हैं। भगवान के ज्वर पीडित होने का यह धार्मिक आयोजन पन्ना के बडा दीवाला मन्दिर में पूरे भकित भाव के साथ होता है।

मन्दिर के पुजारी पं.राकेश गोस्वामी ने बताया कि भगवान कीविधिवत पूजा अर्चना के उपरान्त उन्हें गर्भ ग्रह से बाहर लाया जाता है। मन्दिर प्रांगण में हजारों श््रद्धालुओं के बीच भगवान को स्नान कराते हैं। धूप में स्नान करने से लू लग जाने के कारण जब भगवान बीमार पड जाते हैं तो उन्हें पुन: गर्भगृह में लाकर सिंहासन पर आसीन किया जाता है तथा गर्म कपडे पहनाये जाते हैं ताकि पसीना आने पर ज्वर उतर सके। लेकिन भगवान का ज्वर जल्दी नहीं उतरता।

उन्होने बताया अषाढ कृष्ण अमावस्या को जगन्नाथ स्वामी स्वस्थ होते हैं फलस्वरूप अगले दिन धूप कपूर की झांकी लगाई जाती है। दोज के दिन भगवान रथ पर सवार होकर निकलते हैं। यह रथयात्रा दो दिन बाद पन्ना से 5 किमी.दूर जनकपुर पहुंचती है। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस ऎतिहासिक रथयात्रा महोत्सव में हजाराें की संख्या में श््रद्धालु शामिल होते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के भूटान दौरे पर



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी पहली विदेश यात्रा पर भूटान जा रहे हैं। दो दिन की यात्रा में प्रधानमंत्री भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे से मुलाकात करेंगे।

PM Narendra Modi on two-day visit of Bhutan 

 अपनी यात्रा की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात कहा कि उनकी पहली विदेश यात्रा के लिए भूटान 'अद्वितीय और अद्भुत संबंधों' की वजह से एक 'स्वाभाविक पसंद' है तथा उनकी यात्रा विकास सहयोग को और भी अधिक प्रभावी बनाने पर केंद्रित होगी।

यात्रा पर रवाना होने से पूर्व मोदी ने अपने बयान में कहा कि भूटान के साथ संबंध उनकी सरकार की महत्वपूर्ण विदेश नीति की प्राथमिकता होगी। मोदी ने कहा, मैं भूटान की अपनी पहली यात्रा एवं भूटान के साथ भारत के विशेष संबंधों को और भी अधिक गहरा तथा मजबूत बनाए जाने को लेकर उत्सुक हूं। उनका यह दौरा भूटान नरेश और भूटानी प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर हो रहा है।

मोदी ने कहा, मैं पहले से ही मजबूत संबंधों को और मजबूत करने के लिए अत्यंत खुशी एवं दृढ़ इच्छा के साथ भूटान जा रहा हूं। मोदी ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में भूटान को क्यों चुना। उन्होंने कहा, समान हितों और साझा समृद्धि से बंधे भारत और भूटान के बीच अद्वितीय और खास संबंध हैं, जो भूगोल, इतिहास और संस्कृति के रिश्तों से बने हैं, इसलिए प्रधानमंत्री के रूप में मेरी पहली विदेश यात्रा के गंतव्य के रूप में भूटान एक स्वाभाविक पसंद है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी यात्रा के दौरान उन्हें द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलू पर भूटान नरेश तथा भूटानी प्रधानमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा करने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे विकास सहयोग कार्यक्रम की भूटानी नेतृत्व के साथ मैं समीक्षा करूंगा, ताकि इसे भूटान के लोगों की बदलती आकांक्षाओं के परिप्रेक्ष्य में और अधिक प्रभावी तथा जवाबदेह बनाया जा सके।

मोदी ने कहा, भूटान और भारत के बीच बेहद खास रिश्ता है, जो वक्त पर खरा उतरा है। उन्होंने कहा कि भूटान का शांतिपूर्ण एवं सुगम तरीके से लोकतांत्रिक संवैधानिक राष्ट्र के रूप में बदलाव एक सफल कहानी रहा है। उसके गौरवों की बुद्धिमानी पूर्ण दूरदर्शिता के अनुरूप क्रमिक ढंग से इसका चुनाव आयोजन इसके लोकतंत्र के मजबूत होने का साक्ष्य है।

यात्रा के दौरान मोदी भूटान की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वह भारत की सहायता वाली परियोजनाओं में से एक भूटान के सुप्रीम कोर्ट की इमारत का भी उद्घाटन करेंगे। मोदी ने बयान में कहा, भारत सरकार भूटान के सामाजिक-आर्थिक विकास में इसकी विशेषाधिकृत और अग्रणी साझेदार रही है। हम भूटान की उल्लेखनीय आर्थिक वृद्धि और इसकी प्रगति तथा समृद्धि से अभिभूत हैं। हम भूटान को इसके विकास प्रयासों में अपना भरपूर समर्थन जारी रखने को कटिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि भूटान के साथ पनबिजली सहयोग फायदे वाले सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण तथा समूचे क्षेत्र के लिए एक मॉडल है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 600 मेगावाट की खोलोंगचू पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

महिला ने बच्चे को नहीं, छिपकली को दिया जन्म!

अजीबो-गरीब घटनाओं की लिस्ट में एक घटना और जुड़ गई है।
a young woman gave birth to a lizard 
लेकिन यह घटना कुछ विशेष है क्योंकि इसमें कुछ ऎसा हुआ है जिस पर सुनने वाले को शायद ही यकीन हो।

एक दाई के दिए गए बयान के मुताबिक उसके गांव की किसी गर्भवती महिला ने छिपकली को जन्म दिया है।

प्रसव इसी दाई ने करवाया था। जब बच्चे की जगह छिपकली जन्मी तो दाई के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।

अब इस महिला और उसके परिवार पर उसके गांव के लोगों ने काला जादू करने का आरोप लगाया है।

हालांकि मेडिकल साइंस में इसे एकदम बकवास करार दिया गया है कि किसी औरत के छिपकली जन्मी है।

फिर भी दाई के इस दावे की शिनाख्त के वास्ते डॉक्टरों की एक टीम उस गांव की ओर रवाना की गई है।

नाबालिग से बाथरूम में रेप, बनाई अश्लील क्लिपिंग



झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील क्लिपिंग बनाए जाने का मामला सामने आया है।

three man rapes minor girl and prepared video clip in jhunjhunu 
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के बागोरिया की ढाणी तन चिराना के एक युवक ने गांव के बजरंगलाल, मुकेश एवं श्रवण के खिलाफ उसकी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले लड़की को मकान के बाथरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील क्लिपिंग बना ली। बाद में अश्लील क्लिपिंग को इंटरनेट पर डाउनलोड करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करते रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वृद्ध ने किया मासूम से दुष्कर्म

उदयपुर के बागड़ गांव में शनिवार शाम नशे में धुत एक वृद्ध ने आठ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म किया। मासूम को यहां चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उधर, पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपित कालूसिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शाम करीब चार बजे बच्ची अपने घर के अहाते में खेल रही थी तभी आरोपी कालूसिंह नशे में वहां पहुंचा तथा मासूम से दुष्कर्म कर दिया।

बजट बैठक : खानापूर्ति से बीजेपी कार्यकर्ता खफा



अजमेर। राजस्थान में आगामी आम बजट में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए शनिवार को संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

bip workers meeting for budget 
सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने बैठक में भाग लेने के लिए संभाग के दूर दराज क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं को बजट में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए फार्म दिया तथा उनसे सुझाव मांगे। बैठक के बाद खान ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार आम कार्यकर्ताओं के सुझाव को अह्म मानती है और राज्य सरकार की रीति नीति में सबकी भागीदारी हो इसलिए उनसे राय ली जा रही है।

उधर, पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस बात से नाराज थे कि बैठक में खान केवल फार्म देकर लिखित में सुझाव देने के निर्देश दिए और कार्यकर्ताओं से बिना मिले ही लौट गए। कार्यकर्ताओं ने रोष जताया कि खान महज 20 से 25 मिनट तक कार्यकर्ताओं के बीच रहे और फार्म देकर चले गए। इस दौरान कई कार्यकर्ता अलग से बात करने का प्रयास करते रहे।

बैठक के लिए संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक जिलों से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। बैठक में शामिल होने आए नावां नगरपालिका अध्यक्ष उतरचंद गहलोत ने इस खानापूर्ति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पत्रकारों को बताया कि 200 से 300 किलोमीटर का सफर और पैसे खर्च करके आए कार्यकर्ता इससे अपने आपको ठगा सा महसूस करने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं को एक फार्म देकर सुझाव मांगे गए जो घर बैठे भी पूरा हो सकता था। गहलोत ने कहा कि राज्य में पार्टी की सरकार बने हुए सात माह गुजरने के बावजूद अभी तक मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हुआ है और अधिकारियों के स्थानांतरण नहीं हुए हैं जिसके कारण अधिकारी भी काम करना नहीं चाहते। इससे जनता में गलत संदेश भी जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्रियों के पास भी समय नहीं है कि वे व्यक्तिगत मुलाकात कर उनकी क्षेत्रों की समस्याओं को समझें। ऎसी स्थिति में आलाकमान को हस्तक्षेप करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, मेरे पास नहीं है जादू की छड़ी

बांसवाड़ा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सरकार के छह माह के कार्यकाल को लेकर आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि उनके पास ऎसी कोई जादू की छड़ी नहीं कि जिसे घुमाते ही बदलाव आ जाए।
i do not have magical stick 
जनता ने हमें पांच साल का समय दिया है। इस अवधि में राजस्थान को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। देवी मां और संतों के आशीर्वाद से नए राजस्थान का सपना साकार करेंगे।

मुख्यमंत्री शनिवार को यहां रवींद्र ध्यान आश्रम में भारतीय गुरूभक्त मण्डल एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित "संतों का साहित्यिक अवदान" विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रही थीं।

राजे ने कहा कि राजस्थान का नाम यहां की धरोहर से निकलता है। ऎसे में इसे सुदृढ़ करने के लिए विशेष्ा प्रयास किए जाएंगे। संत-महात्मा जब तक साथ नहीं होते, तब तक राज्य आगे नहीं बढ़ सकता।

इस अवसर पर उत्तम स्वामी ने कहा कि जीवन में संत, पंत, मंत्र व ग्रंथ हो तो परमात्मा की कृपा बनी रहती है। संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी ने की।

विशिष्ट अतिथि साहित्य परिषद के अध्यक्ष त्रिभुवननाथ शुक्ल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर, गुरूभक्त मण्डल के तपन भौमिक थे। संगोष्ठी में 16 प्रांतों के 40 साहित्यकार भाग ले रहे हैं। -

मोदी बोले, लूंगा कडे फैसले, चाहे जनता हो नाराज

पणजी। देश की जर्जर आर्थिक हालत के लिए पिछली सरकार को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को साफ-साफ कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वह कडे कदम उठाने से कोई गुरेज नहीं करेंगे चाहे इसके लिए उन्हे जनता की नाराजगी क्यों न झेलनी पडे।
pm narendra modi warns of tough measures on country financial economic front 
संसद के बजट सत्र के शुरू होने से कुछ ही पहले मोदी ने कहा कि हमें देश के हित में कड़े और साहसी फैसले लेने होंगे। उन्होंने पिछली सरकार और उसकी आर्थिक नीतियों को देश की जर्जर हो चली आर्थिक स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार वाले जब गए हैं तो कुछ भी नही बचा है सब खाली कर दिया और खोखला भी कर दिया।

उन्होंने कहा कि हम जो फैसला करेंगे वह सिर्फ और सिर्फ देश के लिए करेंगे। हमारी पहली प्राथमिकता देश की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाना है और यह बिना कडे कदम उठाये संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बीमारी ऎसी है कि कड़वी दवाई तो देनी ही पडेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह यह जानते हैं कि आने वाले समय में इस कारण काफी लोग उन्हें नापसंद भी करने लगेंगे। साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जताई कि लोग वास्तविकता को समझेंगे और देश को फिर से एक आर्थिक ताकत बनाने में उनके साथ सहयोग करेंगे। मोदी यहां बाम्बोलिम में भाजपा कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर भी मौजूद थे।

मेादी ने केन्द्र के साथ साथ राज्यों को भी मजबूत बनाने पुरजोर वकालत की। उनका कहना था कि जब तक राज्यों में विकास नहीं होगा और वे मजबूत नहीं बनेंगे तब तक देश प्रगति नहीं कर सकता। मोदी ने गोवा के साथ अपने संबंधों का जिक्र करते हुए कहाकि वह यहां चुनाव के दौरान प्रभारी रहे और इसके कारण उनके इस राज्य के साथ विशेष संबंध बन चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने इसके बाद मांडवी नदी पर नए पुल की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा कि देश में पर्यटन को बढ़ावा देने में गोवा का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। इसके लिए जरूरी है कि बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाए। इससे देश की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी।

मोदी अब भी कैंपेन मोड में : कांग्रेस

यूपीए सरकार से विरासत में एक दिवालिया और जर्जर देश मिलने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि वे अब भी कैंपेन मोड में हैं और अब भी विश्वास नहीं कर पाए हैं कि वे एक सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा, "वे देश के प्रधानमंत्री हैं उन्हें प्रधानमंत्री के जैसा व्यवहार करना चाहिए। विपक्ष के नेता जैसा नहीं।"

शनिवार, 14 जून 2014

बाड़मेर समाज से बहिष्कृत व हुक्का-पानी बंद करने का आरोप

बाड़मेर समाज से बहिष्कृत व हुक्का-पानी बंद करने का आरोप 
थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए कोर्ट से पेश किया इस्तागासा

बाड़मेर  बालोतरा में समाज से परिवार को बहिष्कृत करने तथा हुक्का-पानी बंद करने का आरोप पीडि़त ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए एसीजेएम कोर्ट में पेश किए इस्तगासे में लगाए।
इस्तगासे में केहराराम पुत्र सवाराम प्रजापत निवासी खेजडिय़ाली हाल बालोतरा ने बताया कि मिसराराम व केसाराम पुत्र सवाराम प्रजापत उनके भाई है। उनके भाई मिसराराम की पुत्री माफीदेवी की शादी हड़मानराम पुत्र नेमाराम प्रजापत निवासी पारलू के साथ 6 वर्ष हिंदू रीति रिवाज से हुई थी, तब मिसराराम ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था। लेकिन शादी के बाद से ससुराल पक्ष वाले माफीदेवी को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं। इस पर माफीदेवी ने ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा सहित विभिन्न मुकदमे दर्ज करवाए, जो कोर्ट में विचाराधीन है। इसके अलावा ससुराल पक्ष वाले माफीदेवी के साथ परिवारजनों को डरा धमका रहे थे और समाज से बहिष्कृत करने की नाराजगी रखने लगे। 12 अप्रैल 2014 को खेजडिय़ाली गांव में जोधपुर पट्टी चौताला (प्रजापत समाज के पंच) पुखराज पुत्र नारायण प्रजापत के घर एकत्रित हुए और आरोपी नेमाराम पुत्र उकाजी, चेनाराम पुत्र उकाजी, गोबरराम पुत्र हंसाजी, सुजाराम पुत्र परखाजी, हड़मानराम पुत्र पोकर, चैनाराम पुत्र गुणेश, पुखराज पुत्र नारायण, भंवरलाल पुत्र भगजी, रमेश कुमार पुत्र मिसराराम, प्रेमाराम पुत्र जसाजी, ओमाराम पुत्र सुजाराम, वीजाराम पुत्र राणाजी, मसराराम पुत्र करनाराम, रावताराम पुत्र चिमनाजी, कन्हैयालाल पुत्र केसाजी, शंकरराम पुत्र देराम प्रजापत, मूलाराम पुत्र स्वरुप, पुखराज पुत्र रामाजी, रूघनाथ पुत्र प्रभुजी, रावताराम पुत्र मेघाजी, गोपाराम पुत्र पोलाजी, मसराराम पुत्र छोगाजी, हेमाराम पुत्र अचलाजी, पोकरराम पुत्र हेमाजी, चतराराम पुत्र मूलाजी, कोहलाराम पुत्र लूंबाजी व हस्तीमल पुत्र मसराजी प्रजापत ने एकराय होकर उसे, उसके भाई मिसराराम, केसाराम के परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया और हुक्का पानी बंद करने की लिखा पढ़ी की। इसके बाद प्रार्थी की माता के देहांतवास पर सभी आरोपी आए और परिवारजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया।
 

इसके बाद 27 मई को केहराराम घर के माता के देहांत पर आयोजित सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार शोक सभा में दो आरोपी फिर आए और रीत-रस्म करने से रोका और अड़चन डाली। इस पर पीडि़त परिवारजन ने खूब मिन्नतें की, मगर किसी ने सुनवाई नहीं की और 2 लाख रुपए का आर्थिक दंड भुगतने का दबाव बनाया। पीडि़त ने मामला दर्ज आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
 

थाना क्षेत्र दूसरा होने से वापिस भिजवाया है
 

इस मामले में सारी घटना खेजडिय़ाली गांव की बताई गई है, जो समदड़ी थाना क्षेत्र में आता है। इसलिए हमने इस्तगासा पुन: कोर्ट में भिजवा दिया है।
सुखाराम विश्नोई, सीआई, बालोतरा।

देश के लिए शहीद हुआ राजस्थान का लाल



बधाल। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरूवार को गोलीबारी में राजस्थान का सपूत शंकरलाल बोचलियां सीमा पर आईईडी विस्फोट में शहीद हुए थे।

Rajasthan`s man martyred in Jammu-Kashmirजयपुर जिले के बधाल गांव में शहीद जवान का पार्थिव शरीर को शुक्रवार शाम लाया गया। शाम को सैंकड़ों लोगों की नम आंखों के बीच शहीद की अंत्येष्टि की गई। शव के साथ आए मेजर अर्जुनप्रसाद ने बताया कि शंकरलाल 20वीं जाट रेजीमेंट में लांस नायक पद पर राजोरी सेक्टर में तैनात था।

वह गुरूवार सुबह ड्यूटी के दौरान गश्त करते समय सीमापार से किए गए विस्फोट की चपेट आने पर अन्य चार साथियों के सहित घायल हो गया था। जहां शंकर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। शहीद का शव बाद में यहां लाया गया तो पिता नोपाराम, माता बिदामीए पत्नी सुमन और दिल्ली पुलिस में कार्यरत छोटे भाई धर्मपाल सहित परिजनों का रो.-रोकर बुरा हाल हो गया। शंकरलाल के छह वष्ाीüय पुत्र विकास है।

बंद रहे कस्बे के बाजार
शंकर के शहीद होने पर शोक में कस्बे के बाजार बंद रहे। तहसीलदार, थानेदार, पटवारी, सचिव व ग्रामीणों की मौजूदगी में शहीद की अन्त्येष्टि करवाई गई।

शहीद के पुत्र विकास ने शहीद की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान ईटावा सरपंच संतोष देवी शर्मा, बधाल सरपंच विजय सामोता, लूनियावास सरपंच मूलचंद, रेनवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ककरालिया, सचिव भगवानसहाय दूधवाल, राजीवगांधी बिग्रेड तहसील अध्यक्ष रमेश ताखर, फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, सांसद जयपुर ग्रामीण राज्यवर्धनसिंह, पूर्व केन्द्रीयमंत्री महादेवसिह खण्डेला, पटवारी मूलचंद रूण्डला, रामनिवास, एडीएम चतुर्थ वीरेन्द्रकुमार मीणा, तहसीलदार जगसिंह मीणा, मुख्यमंत्री के उपसचिव भागचंद बधाल, थानाधिकारी रेनवाल मदनसिंह, बधाल पुलिस चौकी प्रभारी सुंदरलाल, सचिव शैलेन्द्र पारीक आदि मौजूद थे। ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में सरकारी स्कूल का नामकरण शहीद के नाम करने की मांग की।  

मोदी सरकार देगी 5 लाख तक इनकम टैक्स में छूट!



नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है।

income tax limit may increase from 2 lack to 5 lack by modi government 
मोदी सरकार के बजट में इनकम टैक्स छूट सीमा में बढ़ोतरी तय है। केंद्र सरकार आयकर में छूट की सीमा 2 लाख रूपये से बढ़ाकर पांच लाख रूपये कर सकती है।

अगर ऎसा हुआ तो पांच लाख रूपये की सालाना आमदनी वाले कर्मचारियों को इनकम टैक्‍स नहीं देना होगा।

वित्‍त मंत्रालय के सूत्रों की माने तो बजट में इनकम टैक्‍स में छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है। जिसमें इसे बढ़ाकर 5 लाख रूपये तक की जा सकती है। हालांकि छूट की सीमा बढ़ाने की प्रक्रिया दो-तीन चरणों में होगी लेकिन इसकी प्रक्रिया की शुरूआत इस बार के बजट में ही हो सकती है।

सूत्रों का कहना है कि आयकर अधिनियम की धारा 80 (सी) के तहत मिलने वाली छूट की सीमा मौजूदा एक लाख रूपये से बढ़ाकर डेढ़ लाख रूपये तक हो सकती है।

बजट से पहले वित्‍त मंत्रालय ने बैंकरों, अर्थशाçस्त्रयों और उद्योग के प्रतिनिधियों सहित तमाम संबंधित समूहों से विचार-विमर्श के बाद यह ड्राफ्ट प्रपोजल तैयार किया है।

प्रीति ने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप



मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा प्रीति जिंटा और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब क्रिकेट टीम की सह मालिक ने अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड और व्यवसायी नेस वाडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि उसने दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उससे छेड़छाड़ की, गाली दी और धमकी दी।

Preity Zinta files molestation complaint against Ness Wadia 
मरीन ड्राइव थाने के पुलिस सूत्रों ने बताया कि 39 वर्षीय प्रीति ने पुलिस में बीती रात शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि 30 मई को 44 वर्षीय वाडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में उनसे छेड़छाड़ की।

तीस मई को वानखेड़े स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच खेला गया था।

कुछ समय पहले प्रीति और नेस वाडिया के बीच उनके पांच साल पुराने संबंध खत्म हो गए थे।

प्रीति ने बताया था कि अब उनके बीच कुछ नहीं है और नेस वाडिया के साथ वर्तमान में किसी तरह के रिश्ते में नहीं हैं।

बंसल को मिला इनाम, बने संगठन के महामंत्री

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में प्रदेश प्रभारी अमित शाह के सहयोगी रहे सुनील बंसल को भारतीय जनता पार्टी ने उपहार देते हुए उन्हे उत्तर प्रदेश भाजपा का संगठन महामंत्री बनाया है। इन्होंने राकेश जैन का स्थान लिया है, जिन्हें केंद्र में अहम जिम्मेदारी दिए जाने की सम्भावना है।
sunil bansal appointes uttar pradesh bjp organisation secretary 
राजस्थान मूल के सुनील बंसल को लोकसभा चुनावों से कुछ समय पहले ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से भाजपा संगठन में काम करने के लिए भेजा गया था और उन्हें लोकसभा चुनावों में अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी नियुक्त किया गया था।

दो दिन तक दिल्ली में चली प्रदेश संगठन महामंत्रियों की बैठक के समापन पर शुक्रवार शाम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सुनील बंसल को उत्तर प्रदेश का संगठन महामंत्री बनाए जाने की घोषणा की। बंसल मूलत: जयपुर जिले के कोटपूतली के रहने वाले हैं और लम्बे समय तक प्रदेश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में विभिन्न पदों पर काम किया था।

चुनाव के दौरान बंसल ने अपनी युवा टीम के साथ एक अहम भूमिका अदा की थी। इनके युवा टीम से भाजपा के पदाधिकारी समेत संघ परिवार भी काफी संतुष्ट रहा। उप्र में भाजपा गठबंधन के 73 सीटें मिलने के बाद तय माना जा रहा था कि आने वाले समय में बंसल को प्रदेश में एक अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के देशभर के प्रदेश संगठन महामंत्रियों की दिल्ली में दो दिवसीय बैठक थी। बैठक के अंतिम दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने फेरबदल करते हुए सुनील बंसल को उत्तर प्रदेश संगठन महामंत्री घोषित किया।

बंसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक हैं। इसके पूर्व वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री रहे। अभाविप में बंसल को कुशल संगठक तथा छात्रसंघ चुनाव लड़ाने का विशेषज्ञ माना जाता रहा। अभाविप का दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में लगातार विजयी होने का श्रेय भी इन्हीं को मिलता है। सौम्य और कठोर परिश्रम के नाते इनकी एक अलग पहचान बनी है।

आरएसएस की योजनानुसार इन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश प्रभारी अमित शाह के सहयोगी के नाते उप्र भेजा गया। बंसल ने कम समय में अपनी कार्यशैली से काफी लोगों को प्रभावित किया।

बंसल लोकसभा चुनाव में लगभग चार माह तक पूरी टीम के साथ कड़ी मेहनत कर पार्टी की रणनीति को अंजाम देने में सफल रहे। इन्होंने पार्टी की चुनावी रणनीति को बेहतर तरीके से अमलीजामा पहनाया और इनके चुनावी सर्वे के दावे भी करीब-करीब सटीक रहा। -

गिनीज बुक में दर्ज होगा नरेंद्र मोदी का नाम!



नई दिल्ली। कहते है जब अच्छे दिन आते है तो एक के बाद एक अच्छी खबरें आती है। ऎसा ही हो रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ।

pm modi may enter guinness book of world records 
लोकसभा चुनावों में जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक और रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं।

नरेंद्र मोदी का नाम जल्द ही गिनीज बुक में दर्ज हो सकता है।

नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा चुनावी रैली संबोधित करने वाले नेता बन सकते हैं।

आगरा-बेस्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ऑर्गेनाइजेशन ने गिनीज रिकॉर्डस कमिटी को मोदी का नाम भेजा है। कमिटी ने मोदी की रैलियों पर डेटा मांगा है।

बेस्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ऑर्गेनाइजेशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ. पार्थसार्थी सेन शर्मा ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि हमारे ऑर्गेनाइजेशन ने लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमेरिका और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड को लिखा है।

उन्होंने बताया कि मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 1800 से भी ज्यादा चुनावी रैलियां की थीं। इनमें 3डी होलोग्राफिक तकनीक भी शामिल है।

बाड़मेर फर्जी पहचान देने वालों को जेल


बाड़मेर फर्जी पहचान देने वालों को जेल


बाड़मेर पाक में हो रहे अत्याचार से तंग आकर भारत में शरण लेने वाले एससी के व्यक्ति को भारत में भी सुकून नसीब नहीं हो रहा। सन पैंसठ एवं इकहत्तर में पाक छोड़कर भारत बसने वालों को केंद्र सरकार ने विस्थापितों को बॉर्डर क्षेत्र में जमीन आवंटित की थी, ताकि पाक से होनेवाले खतरे को काफी हद तक कम किया जा सके। पाक विस्थापित हरलाल पुत्र आलम मेघवाल को सरकार ने पचास बीघा आवंटित की थी। इसके बाद उसने अपनी जमीन ठाकराराम जाट को पांती पर खेती करने के लिए दी। इस बीच ठाकराराम ने सरकारी कारिंदों एवं तत्कालीन सरपंच से सांठगांठ कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर खुद के एससी के दस्तावेज बनवाए। फिर खातेदार को पांती लेखान करवाने के नाम से बाड़मेर लाया जहां से उसने जमीन बेचान लिखवाकर रामसर तहसील में रजिस्ट्रेशन करवाया दिया। इसमें फूसाराम एवं आत्माराम ने ठाकराराम के मेघवाल होने के तस्दीक दी थी। जमीन बेचान का नामांतरण तत्कालीन पटवारी सवाई सिंह एवं सरपंच पदमाराम ने म्यूटेशन खोला था।
फर्जी दस्तावेज
इस आशय को लेकर पाक विस्थापित परिवार ने 2013 में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फूसाराम व आत्माराम को एससीएसटी कोर्ट बाड़मेर में पेश किया जहां पर झूठी पहचान देने के गम्भीर आरोप में विशिष्ट न्यायाधीश एमआर सुथार ने जेल भेजने के आदेश दिए। राज्य की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक कमाल खान एवं आरोपी की ओर से महेन्द्र रामावत व दलपत सिसोदिया ने पैरवी की।
ञ्च पाक से विस्थापित एससी के व्यक्ति की जमीन हड़पने का मामला

नहीं सुधर रहा पाकिस्तान, मोदी पहुंचे वाररूम

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पार से पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सेना मुख्यालय में जाकर देश की सरहदों की सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना और सेना की तैयारियों एवं तात्कालिक जरूरतों की जानकारी ली।
prime minister modi gets first army operational war room briefing 
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने सेना के आपरेशनल ब्रीफिंगरूम यानी वाररूम में करीब दो घंटे चली बैठक में रक्षा मंत्री अरूण जेटली, रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की मौजूदगी में प्रधानमंत्री को वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य से अवगत कराया।

सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री को जम्मू कश्मीर एवं पूर्वाेत्तर में अंदरूनी सुरक्षा हालात की भी विस्तार से जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुख से किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए सेना की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और जनरल बिक्रम सिंह से सेना की तात्कालिक जरूरतों के बारे में भी पूछा। इस बैठक में सेना उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी मौजूद थे।

सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री देश की रक्षा तैयारियों को लेकर बेहद गंभीर है तथा वह इसे सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय मानते हैं। उल्लेखनीय है कि यह बैठक ऎसे समय हुई है जब पाकिस्तानी सेना की दो दिन से जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पार से इस ओर फायरिंगं जारी है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना चार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुकी है।

गत 26 मई को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के समय के भारत पाकिस्तान संबंधों के धागे लेकर आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई थी लेकिन भारत का हमेशा से मानना रहा है कि नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति एवं स्थिरता द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिये जरूरी है। यह आपसी विश्वास के बहाली की पूर्वशर्त भी है।

भारत की विदेश सचिव सुजाता सिंह ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यही बात दोहराई। उन्होंने कहा कि भारत की नीति हमेशा से पड़ोसी देशों के साथ सौहाद्रü पूर्ण शांतिपूर्ण एवं वस्तुनिष्ठ हों। सीमा पर गोलाबारी की घटनाओं से आपसी विश्वास बहाली के उपायों पर असर पड़ता है।

शुक्रवार, 13 जून 2014

बहन के साथ तीन कलयुगी भाइयों ने करा गैंगरेप

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के मलवा क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करते हुए तीन युवकों ने अपनी चचेरी बहिन के साथ बलात्कार किया। आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
minor sister allegedly gangraped by three cousins brothers 
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया किचांदपुर निवासी तीन युवकों ने अपनी नाबालिग चचेरी बहिन के साथ बलात्कार किया और बालिका के बेहोश हो जाने पर वे वहां से भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बालिका को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

ननिहाल में 5 साल की बच्ची से बलात्कार

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सुजानगंज क्षेत्र में गुरूवार रात एक अबोध बालिका के साथ एक युवक ने दुराचार किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ की रहने वाली पांच साल की बालिका अपने पिता के साथ अपने ननिहाल देवकली गांव शादी में आई हुई थी। घर में सो रही इस बालिका के साथ देर रात दीपक नामक युवक ने बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि बालिका के चिल्लाने की आवाज सुनकर आए लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे मारा पीटा लेकिन वह भीड़ को चकमा देकर भाग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफतार कर लिया। बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महिला का शव मिलन से सनसनी

उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के शिवराजपुर क्षेत्र में शुक्रवार पूर्वान्ह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार जीटी रोड से कुछ दूर सेठी ढाबे के निकट आम के पेड़ों के पास सुबह करीब नौ बजे करीब 35 वर्षीय एक महिला का शव पड़ा मिला। इस महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

छेड़खानी करने वालों को भेजा जेल

उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मण्डल के अन्र्तगत महोबा जिले के बेलाताज रेलवे स्टेशन पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टर एवं उसके एक साथी के खिलाफ पुलिस ने एक महिला के साथ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। सहायक स्टेशन मास्टर मुन्नीलाल अपने एक मित्र उमेश श्रीवास के साथ गुरूवार शाम जैतपुर कस्बे में अजनर रोड पर स्थित व्यवसायी के यहां गया था। व्यवसायी बबलू की पत्नी गीता जब उसे खाना परोस रही थी तो मुन्नीलाल ने उसके साथ छेड़छाड़ की।

महिला के चीखने पर उसके पति ने जब इस बात पर आपत्ति जताई तो उसके साथ मारपीट की गई। उन्होंने होटल के बिल का भुगतान भी नहीं किया। सिंह ने बताया कि इस हंगामे की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुन्नीलाल को उसके साथी सहित दबोच लिया। दोनों का डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया है। पीडित महिला की तहरीर पर कुलपहाड़ थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। - 

युवक की दसों उंगली काटी, आंख में डाला तेजाब

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के बिथान थाना के भनभौरा गांव में अपराधियों ने एक युवक के हाथ की दसो उंगली काट डाली और विरोध करने पर आंख में तेजाब डाल दिया।
Samastipur youths 10 fingers chopped off, acid poured into eyes 
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के शानिचरा गांव निवासी 18 वर्षीय विकास यादव जब गुरूवार रात भनभौरा गांव से अपने गांव लौट रहा था तभी अपराधियों ने उसे हथियार के बल पर घेर लिया। इसके बाद अपराधियों ने तेज हथियार से विकास के दोनों हाथ की दसों उंगली काट डाली।

सूत्रों ने बताया कि विरोध करने पर अपराधियों ने विकास की दोनों आंख में तेजाब डाल दी। जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने विकास को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में पांच लोगों के खिलाफ बिथानथाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक (रोसड़ा) गिरिन्द्र मोहन कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी कुंदर कुमार सशस्त्र बल के साथ कैंप कर रहे है। - 

आसुलाल जैन के निधन से जैन समाज में शोक की लहर



आसुलाल जैन के निधन से जैन समाज में शोक की लहर

बाड़मेर जैन समाज के में अहम योगदान देने वाले श्री आसुलाल जैन के निधन से समाज में शोक की लहर फेल गयी , श्री जैन कुछ दिनों से बीमार थे ,गुरुवार रात्रि उनका निधन हो गया ,शुक्रवार को उनका सेकड़ो लोगो की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। जिसमे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ,नाकोड़ा अध्यक्ष अम्रतलाल जैन सहित जैन समाज के सेकड़ो लोग उपस्थित रहे। … श्री जैन रेलवे में अभियंता के पद पर अपनी सेवाए देने के बाद जैन समाज के विकास में अपना जीवन लगाया ,ब्रहमसर ट्रस्ट जैसलमेर के आजीवन ट्रस्टी थे ,साथ ही बाड़मेर में जैन मंदिर कल्यान पूरा के आप अध्यक्ष भी रह चुके है उन्होंने समाज के विकास में अपना अतुल्य योगदान दिया ,श्री जैन के निधन से जैन समाज सहित अन्य समाजो में भी लहर फेल गयी ,जैन पिछले दिनों से बीमर थे ,गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली श्री जैन ब्यासी वर्ष के थे।

लड़की ने युवक का बनाया न्यूड वीडियो, मांगे 500 डॉलर -

उज्जैन। सोशल नेटवर्किग साइट पर ऎसा भी हो सकता है इसका शायद आपको अंदाजा भी नहीं होगा।
girl made nude video of young man  
सिंगापुर की एक लड़की ने उज्जैन के युवक के साथ ऎसा काम किया जिससे उस युवक के होश उड़ गए।

लड़की ने पहले तो नेटवर्किग साइट पर उससे दोस्ती की फिर उसे झांसा देकर उसका न्यूड वीडियो बना लिया।

अब युवती ने लड़के से 500 डॉलर ऑनलाइन मांगे जिससे युवक घबरा गया। लड़की ने वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की भी धमकी दे डाली।

घबराया युवक दौड़ते हुए नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचा जहां उसने अपनी पीड़ा सुनाई। हालांकि लिखित शिकायत नहीं की गई है।

मामला नानाखेड़ा क्षेत्र के युवक का है। युवक ने टीआई विवेक कनौडिया को बताया कि कुछ माह पहले सोशल साइट्स पर उसकी दोस्ती एक सिंगापुर की रहने वाली लड़की से हुई थी।

वीडियो चैटिंग के जरिए लड़की ने उसे कपड़े उतरवाने को राजी किया और न्यूड वीडियो बना लिया। उसके बाद लड़की ने धमकी दी कि अगर वह 500 डॉलर नहीं देता है तो वह उसे इंटरनेट पर अपलोड कर देगी।

कनौडिया ने बताया कि मौखिक शिकायत के बाद युवक व उसके परिजन लिखित में आवेदन देने का कहकर लौट गए, लेकिन बाद में नहीं आए। पुलिस ने युवक को सलाह दी है कि वह लड़की को पैसे न दे। -

अहमदाबाद में 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या



अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर से एक 17 वर्षीय किशोर को गुरूवार को पांच साल की बच्ची का रेप और बाद में उसकी हत्या के करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। मामला प्रकाश में तब आया जब बुधवार को सोला ब्रिज के पास रहने वाले बच्ची के पिता ने उसकी गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Five year old girl raped, murdered in Ahmedabadबच्ची की तलाशी के दौरान पुलिस को पता चला की उसे अंतिम बार एक निजी ट्रैवल्स कंपनी में क्लीनर का काम करने वाले आरोपी के साथ देखा गया था। शिकायत के मुताबिक, किशोर बुधवार को पीडित परिवार के घर आया था और उसने पीने के लिए पानी मांगा था। उसके बाद बच्ची गायब हो गई।

शक के आधार पर सोला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसेन बच्ची का शव बस के सामान रखने की डिग्गी में डाल दिया जिसमें वह क्लीनर का काम करता है। हालांकि, उसने कहा कि बच्ची के साथ उसने रेप नहीं किया।

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें बच्ची की लाश मिल गई है। -

रूठी प्रेमिका को बचाने कुएं में कूद गया प्रेमी



उज्जैन।रूठी प्रेमिका को बचाने के लिए प्रेमी जान की परवाह किए बगैर करीब 40 फीट गहरे कुएं में कूद गया और उसे मौत के मुंह से खींच लाया। हालांकि आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे।

Save upset girlfriend boyfriend jumped into the well 
करीब आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला। तब तक प्रेमी कुएं की दीवार के सहारे प्रेमिका को थामे रहा। कुएं में कई फीट पानी भरा हुआ था। प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही नाबालिग हैं।


मामला माधवनगर थाना क्षेत्र की पंचमपुरा कॉलोनी का है। यहां रहने वाला दिलीप (परिवर्तित नाम) पड़ोस की शिवानी (परिवर्तित नाम)से प्यार करता है। बुधवार रात करीब 10 बजे दोनों घर से थोड़ी दूर संतनगर में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर शिवानी नाराज हो गई।


गुस्से में आकर वह जान देने के लिए पास के कुएं में कूद पड़ी। प्रेमिका के कुएं मे कूदते ही दिलीप ने आव देखा ना ताव और उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। करीब 40 फीट गहरे कुएं में घुप अंधेरा होने के बावजूद दिलीप ने हार नहीं मानी। दिलीप के अनुसार, दो-तीन बार कुएं में नीचे तक गोता लगाया तब जाकर उसे पकड़ पाया।


अंधेरे के कारण कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। वह एकदम नीचे जा चुकी थी, किसी तरह बाल पकड़ कर उसे ऊपर लेकर आया। दिलीप अच्छा तैराक है, लेकिन कहने लगा, अगर तैरना नहीं जानता होता तो भी कूदने में देर नहीं करता।

रस्सी फेंकने को तैयार नहीं हुए लोग



प्रेमिका के हाथ में आते ही दिलीप ने मजबूती से उसके बाल पकड़े और कुएं की दीवार के सहारा किसी तरह टिक गया। उसने शोर मचाया तो काफी लोग इकटा हो गए। लोगों को झांकते देख दिलीप ने उनसे रस्सी फेंकने का कहा, लेकिन किसी ने भी हिम्मत नहीं दिखाई।


आधे घंटे तक तमाशा चलता रहा और लोग बाहर खड़े बातें बनाते रहे। इसी बीच किसी ने माधवनगर पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने दोनों को कुएं से बाहर निकाला।

बाड़मेर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा


 Caught a truck full of illegal alcohol

 बाड़मेर गुड़ामालानी क्षेत्र के नगर रागेश्वरी पुलिस ने नाकाबंदी कर गुरूवार सुबह मेगा हाईवे पर टोल प्लाजा के पास अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर भारी मात्रा में चंड़ीगढ़ निर्मित शराब बरामद की।

पुलिस ने ट्रक मे भूसे के कट्टों के नीचे छुपाकर पंजाब से गुजरात ले जा रही अंग्रेजी शराब के 920 कार्टन जब्त कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। शराब की कीमत 35 लाख रूपए बताई जा रही है।

जिला पुलिस अधिक्षक के मेगा हाईवे के रास्ते अवैध शराब परिवहन की रोकथाम के निर्देश पर रागेश्वरी पुलिस थाना प्रभारी उम्मेदसिंह के नेतृत्व में एएसआई शेराराम ने अपनी टीम के साथ गुरूवार रात्रि नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध ट्रक चालक ने नाकाबंदी तोड़कर ट्रक को भगाने की कोशिस की। पुलिस दल ने ट्रक का पीछा कर नगर टोल प्लाजा पर ट्रक को रूकवाकर तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने ट्रक चालक कुलदीपसिंह पुत्र सुस्सासिंह सिख्ख नगरडाला (गुरूदासपुर) व जहांगीर सिंह पुत्र हरनद सिंह सिख्ख निवासी गुरूदासपुर (पंजाब) को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की । -

पिंकी को पुलिस ने रिमाण्ड पर लिया

जयपुर। डीजीपी सहित अन्य पुलिस अफसरों को धमकी भरे मैसेज भेजने की आरोपी पिंकी जांगिड़ ने खुद के बचाव के लिए भी पहले ही रास्ता बनाने की कोशिश की थी। कंपनी के मालिक से लेकर अन्य सहकर्मियों को अश्लील मैसेज व फोटो भेजे जाने के मामले में उसने भी चौमूं थाने में आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट लिखाई थी। इसमें उसने आरोप लगाया कि उसके पास भी ऎसे मैसेज भेजे गए हैं।
Pinky taken by the police remanded 
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवती को एबीएस मोटर्स में वित्तीय अनियमितता होने पर सितम्बर, 2013 में नौकरी से निकाला गया था। तब किसी तरह के विरोध या शिकायत की बात नहीं हुई। फरवरी 2014 में उसने अलग-अलग मेल आईडी और फोन नंबरों से कंपनी मालिक से लेकर सहकर्मियों तक को अश्लील मैसेज भेजे थे। 27 फरवरी को व्यवसायी राजेश ढाका ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जबकि पिंकी ने 24 फरवरी को ही चौमूं में आईटी एक्ट में एफआईआर करा दी थी। चौमूं थानाधिकारी चिरंजीलाल के मुताबिक इसमें राजेश ढाका, युसुफ, कम्पनी के डायरेक्टर आरिफ खान तथा अमीन खान आदि को नामजद कराया था। आरोप था कि उसे अश्लील व अभद्र एसएमएस भेजे गए। दोनों मामले एक जैसे होने और एक ही सूत्र से जुड़े होने पर जांच झोटवाड़ा भेज दी गई थी। - 

इतिहास न बन जाएं धरोहरें!

जैसलमेर।कलात्मक सुंदरता के बूते विश्वस्तरीय ख्याति अर्जित कर चुका ऎतिहासिक गड़ीसर तालाब इन दिनो उपेक्षा का दंश झेल रहा है। जैसलमेर स्थित गड़ीसर तालाब की बंगलियां, घाट और छतरियों की सीढियां व पटि्टयां अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। इसके अलावा गड़ीसर में बनी विभिन्न बगेचियों में बनी कलात्मक छतरियों के छज्ो व दीवारें ढहने की स्थिति में पहुंच रही हैं। तालाब पर बने विभिन्न घाटों की सीढियां भी टूट कर अलग हो गई है।

Heritage not become history 
गौरतलब है कि तालाब की सफाई, झाडियो की कटाई व क्षतिग्रस्त बंगलियो व घाटो के सुध लेने का यही सही समय है। बारिश के मौसम के पूर्व इस ओर ध्यान देने के साथ क्रियात्मक प्रयास की भी जरूरत है, लेकिन यह निराशाजनक है कि पर्यटन स्थलो के सौंदर्यीकरण के लिहाज से इस ओर अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया है। इन दिनाें गर्मी का मौसम चल रहा है। भीषण गर्मी के कारण पानी सूखने से तालाब का पैंदा अब नजर आने लगा है। चंद दिनो बाद पर्यटन सीजन का एक बार फिर आगाज होगा, लेकिन गड़ीसर की सुध लेने की किसी को याद नहीं आई है।


गंदगी का राज


पहले जहां गड़ीसर की कलात्मक छतरियों के साथ यहां की सफाई व स्वच्छता के उदहारण दिए जाते थे, वहीं अब इस ऎतिहासिक सरोवर पर गंदगी व अव्यवस्था का राज है। यहां के घाटों व बरामदों में गंदगी और शराब की खाली बोतले व उगी घास तालाब की सुन्दरता पर ग्रहण साबित हो रही हैं।

सैलानियों में मायूसी


जैसलमेर के गड़ीसर तालाब की कलात्मक छतरियों को निहारने विदेशों से हर साल हजारों सैलानी पहुंचते हैं, लेकिन यहां फैली गंदगी और दुर्दशा का शिकार बंगलियों को देखकर वे मायूस नजर आते हैं।

संरक्षण की दरकार


जैसलमेर के गड़ीसर तालाब पर बनी बंगलियों व छतरियों को समय रहते संरक्षित करने की दरकार है। संरक्षण के अभाव में आने वाले समय में यहां की कलात्मक बंगलियां व छतरियां इतिहास के पन्नों में दफन हो, इससे पहले इनका अस्तित्व बचाने का प्रयास करने की जरूरत है। -

बार में नाच कर पेट भरने वाली बालाओं को लगा एक और झटका -

मुंबई। महाराष्ट्र कैबिनेट ने डांस बार प्रतिबंध अधिनियम की उन कानूनी खामियों को दूर करने के लिए उसमें संशोधन संबंधी मसौदा विधेयक को आज मंजूरी दे दी, जिनके आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने डांस बार पर रोक संबंधी वर्ष 2005 के सरकारी आदेश को खारिज कर दिया था।

ban on dance bar to be continued 
इस विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद मुंबई एवं महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में डांस बारों पर पाबंदी जारी रहेगी और अब इसके दायरे में तीन-सितारा एवं पांच सितारा होटल भी आएंगे।

सरकार का यह कदम उन हजारों बार बालाओं और डांस बार से जुड़े अन्य लोगों के लिए झटके की तरह है जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिर अपनी जीविका प्राप्त करने की आस लगाई थी।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि संशोधन के अनुसार तीन सितारा और पांच सितारा होटलों में भी डांस पर प्रतिबंध रहेगा।

राज्य के गृह विभाग ने अधिनियम की धारा 31 और 32 में संशोधन का प्रस्ताव रखा था जिसके आधार पर यह निर्णय लिया गया।

वर्ष 2005 में राज्य में बार में डांस पर रोक लगा दी गयी थी लेकिन तीन सितारा और पांच सितारा होटलों को इस कानून के दायरे से बाहर रखा गया था। पिछले साल जुलाई में जब इस प्रतिबंध को सुपईीम कोर्ट में चुनौती दी गयी तब सरकार इस भेदभाव का बचाव नहीं कर पायी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी आदेश को खारिज कर दिया।

अब संशोधन विधेयक विधानसभा के वर्तमान सत्र में पेश किया जा सकता है। 

प्रेमी युगल ने लगाई गुहार


The couple had pleaded boyfriend
अजमेर।प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती ने गुरूवार को एसपी महेन्द्रसिंह चौधरी को ज्ञापन देकर परिजन से सुरक्षा की गुहार लगाई। ऊसरी गेट नवाब का बेड़ा निवासी चेतन कुमार व आदर्श नगर गणेश नगर निवासी सपना ने ज्ञापन में बताया कि उन्होंने 28 जनवरी को नया बाजार आर्य समाज संस्था में विवाह कर लिया है। इसके बावजूद सपना के परिजन उसे डरा-धमका कर ले गए और मारपीट की। सपना के मुताबिक उसके परिजन चेतन को जान से मारने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई।

गुरुवार, 12 जून 2014

बहुत याद आते हैं गजल सम्राट मेहदी हसन

मौहव्बत करने वाले कम न होंगे तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे। मेहंदी हसन की गायी यह प्रसिद्ध गजल आज हकीकत बन गयी है। पाकिस्तान के कराची शहर मे पूरी दुनियां में अपने चाहने वालों को 13 जून 2012 को अलविदा कहते हुए मेहंदी हसन इस दुनिया से रूखसत हो गए। आज उनकी गायी हुई गजलें ही हम सब के जहन में जिंदा है।
Miss the ghazal king Mehdi Hassan on his death anniversary 
दिल को छू जाने वाली सुरीली आवाज के धनी हसन साहब का जन्म राजस्थान के झुंझुनूं जिले के लूणा गांव में 18 जुलाई 1927 को हुआ।

हसन साहब को आज जैसे पाकिस्तान में याद करते है उसी प्रकार से लूणा के लोग भी याद करते है। हसन साहब मादरे वतन के दीदार की ख्वाहिश दिल में लिए ही दुनिया से रूखसत हो गए। मेहंदी हसन कहते थे कि बुलबुल ने गुल से, गुल ने बहारों से कह दिया, एक चौदहवीं के चांद ने तारों से कह दिया, दुनिया किसी के प्यार में जात से कम नहीं, एक दिलरूबा है दिल में, तो हुरों से कम नहीं।

उनके गले से निकले यह शब्द हर प्यार करने वाले की आवाज बन जाते हैं। उनकी गजलों ने जैसे लोगों के अन्दर का खालीपन पहचान कर बडी खूबी से उस खालीपन को भर दिया। न किसी की आंख का नूर हूं, न किसी की दिल का करार हूं, जो किसी के काम न आ सके, मैं वो एक मुश्ते गुबार हूं कहते, कहते मेहंदी हसन साहब एक बडी बात कह जाते हैं।

तन्हा-तन्हा मत सोचाकर, मर जाएगा मर जाएगा, मत सोचाकर..। उनके जाने के बाद हम कह देते हैं कि लो... अब हम नहीं सोचेंगे। पर आपने तो हमें जिन्दगी भर सोचने का सामान दे दिया। आज हसन साहब की पुण्य तिथि पर उनकी यादें उनके चाहने वालों की आंखें फिर गमगीन कर गई। 

तो एक हफ्ते बाद संपूर्ण उत्तर भारत में होगा ब्लैकआऊट!

नई दिल्ली। लगता है बिजली की भारी कमी से पहले से ही जूझ रहे उत्तर भारत को आने वाले दिनों में बिना बिजली के रहने की आदत डालनी होगी। एक हफ्ते बाद यहां पर बिजली का स्टॉक खत्म हो जाएगा।
complete northern india will be in blackout 
बताया जा रहा है कि उत्तर भारत को बिजली सप्लाई करने वाले ज्यादातर बिजली प्लांट के पास सिर्फ 4 से लेकर 7 दिनों तक का ही कोयला बचा है। इससे उत्तरी ग्रिड के फेल होने का खतरा पैदा हो गया है।

बुरी खबर यह है कि इन पावर प्लांट के पास कोयले का कोई स्टॉक नहीं है। 21 पावर प्लांट के पास सिर्फ 4 दिनों का ही कोयला बचा है, जबकि 15 प्लांट के पास 7 दिन का कोयला है।

देश के ये 36 पावर प्लांट 55 हजार मेगावाट बिजली पैदा करते हैं, जो देश की कुल जरूरत का 20 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्‍ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बिजली संकट जारी है। कई जगह ग्रिड में मरम्‍मत होने और बिजली की सप्‍लाई न होने की वजह से घंटों बिजली काटी जा रही है, जिससे लोग त्रस्‍त हैं। बिजली की बेहिसाब कमी चिलचिलाती गर्मी की तपिश और बढ़ा रही है। -

कोर्ट ने दाऊद और छोटा शकील को भेजा नोटिस

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को समन भेजा है।

कोर्ट ने दोनों को एक केस के चलते 16 अगस्त तक की मोहलत दी है।

court send summan to underworld don dawood ibrahim and chhota shakeel 
कोर्ट की ओर से अखबार में ऎसा विज्ञापन भी छपा है, जिसमें दोनों को 16 अगस्त तक अपना पक्ष रखना होगा।

कोर्ट ने दिल्ली के राष्ट्रीय अखबार में एक इश्तेहार जारी किया है जिसमें दोनों के ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लगे हुए हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और तीन लोगों के खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश दिया था।

छोटा शकील और दाऊद का नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में भी आया था।

दाऊद और छोटा शकील के अलावा कोर्ट ने पाकिस्तान के जावेद चुटानी, सलमान उर्फ मास्टर और ऎहतेशाम के नाम भी गैर जमानती वारंट जारी किया है।

देश की जांच एजेंसियो को कई मामलों में अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील की तलाश है। - 

रेप मामले में कोर्ट ने केन्द्रीय मंत्री निहालचंद को भेजा नोटिस -



जयपुर। महिला से दुष्कर्म मामले में केन्द्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है।

court send notice to central minister nihalchand in a rape case 
 एडीजे कोर्ट ने गुरूवार को निहालचंद सहित 17 आरोपियों को नोटिस जारी किया है।

वर्ष 2011 में पीडित महिला ने वैशाली नगर थाने में निहालचंद समेत 17 हाई प्रोफाइल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस ने जांच में मामले को फर्जी पाया और वर्ष 2012 में एफआर लगाकर कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी।

लेकिन पीडिता ने 28 जनवरी 2013 को एफआर को कोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर कोर्ट ने सभी को नोटिस जारी किए है।

कोर्ट ने सभी आरोपियों को 20 अगस्त तक कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए है।

एडीजे कोर्ट ने पीडिता की रिविजन याचिका पर यह आदेश दिया है।

आपको बता दें कि महिला की ओर से दायर याचिका को पहले ही न्यायिक मजिस्ट्रेट झूठा बताते हुए खारिज कर चुके है।

मामले में निहालचंद के अलावा पूर्व मंत्री जोगेश्वर गर्ग, राजस्थान विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुष्पेंद्र भारद्वाज, तत्कालीन एडिशनल एसपी अनिल राव और एसएचओ महावीर सिंह सहित परिवादिया का पति ओम प्रकाश गोदारा और देवर राजकुमार गोदारा भी शामिल हैं।

वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता अश्वनी बोहरा ने बताया कि परिवादिया की ओर से लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है।

आई ऐ एस में चयन , थार की बहू सहित चार ने किया देश में नाम रोशन


 आई ऐ एस में चयन , थार की बहू सहित चार ने किया देश में नाम रोशन
 


-डाॅ. सीमा बिश्नोई  ,चक्रवर्ती सिंह राठोड़ मारुड़ी,रश्मि चोधरी, भंवर लाल डेलू का आईएएस में चयन
बाड़मेर। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के गुरूवार को घोषित परिणामों में बाड़मेर जिले की होनहार बेटी और बहू ने देश में थार का नाम रोशन किया है।वहीं चक्रवर्ती सिंह राठोड़ मारुड़ी,रश्मि चोधरी, भंवर लाल डेलू का भी भारतीय प्रशासनिक सेवा हुआ। थर में चार जनो का चयन होने से ख्ुाशी की लहर हैं ,सिणधरी ब्लाॅक में आड़ेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त डाॅ. सीमा बिश्नोई ने आईएएस मैन के परिणामों में 580 रैंक हासिल की है। डाॅ. बिश्नोई के पति डाॅ. कुणाल बिश्नोई भी चिकित्सा विभाग में नियुक्त हैं और वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेड़ाणा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डाॅ. सीमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमएचओ डाॅ. फूसाराम बिश्नोई की पुत्र वधु हैं। उनके ताउ ससुर सुखराम बिश्नोई वर्तमान में सांचैर से विधानसभा सदस्य (एमएलए) हैं।
डाॅ. सीमा बिश्नोई ने अपनी कायमाबी का श्रेय अपने नाना-नानी, माता-पिता, सास-ससुर, भाई व पति सहित अन्य परिजनों का देते हुए बताया कि वे बचपन से ही देश की सेवा करना चाहती थीं और इसी कारण उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान समाज सेवा करते हुए आईएएस की तैयारी की और सफलता मिली। अब आगे भी प्रशासनिक पद पर रहते हुए देश की सेवा उत्कृष्टता के साथ कर सकूंगी। सीएमएचओ डाॅ. फूसाराम ने जिले की अन्य बहू-बेटियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बेहतर तैयारी और मेहनत के जरिए उन्हें प्रशासनिक सेवा में जाना चाहिए ताकि थार का नाम देश-दुनिया में रोशन हो सके। उन्होंने बताया कि डाॅ. सीमा शुरू से ही मेघावी छात्रा रहीं और वे हर परीक्षा में अव्वल रहती थी। डाॅ. सीमा का जन्म पोकरण, जैसलमेर मंे हुआ, जहां इनका पीहर है।

बीएसएनएल का अनोखा इंटरनेट प्लान, कभी नहीं होगा खत्म -

नई दिल्ली। भारतीय दूर संचार कंपनी ने उपभोक्ताओं को एक बड़ा तोहफा दिया है।
bsnl launches unlimited data plans for postpaid users  
सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल कंपनी ने गुरूवार को एक बड़ा फैसले लेते हुए पोस्टपेड ग्राहकों के लिए दो अनलिमिटेड डाटा प्लान शुरू किए हैं।

कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि इस प्लान को पूरे देश में लागू किया जाएगा। कंपनी ने इस प्लान को फिलहाल हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान तथा जम्मू-कश्मीर में लागू किया है।

कंपनी ने ग्राहकों को 240 और 340 रूपए मासिक के शुल्क पर अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल की अनुमति दी है। हालांकि इन पैक में एक जीबी तथा 2जीबी डेटा इस्तेमाल के बाद स्पीड 80 केबीपीएस रह जाएगी।

बीएसएनएल ने यह डाटा प्लान पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए जारी किया है। - 

अब मुरादाबाद में रेप के बाद पेड़ पर टांगा लड़की का शव -



नई दिल्ली। यूपी में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। मुरादाबाद जिले के राजीवपुर मिलक गांव में 16 वर्षीय किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला है।

Now in moradabad, Woman Allegedly Raped by Cop Inside Police Stationपरिवार वालों का आरोप है कि बलात्कार के बाद हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया। पीडिता बुधवार रात घर से गायब थी। गांव के लोगों ने शव को पेड़ पर लटका देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने पीडिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को यह ऑनर किलिंग का मामला लग रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है। मुरादाबाद रेंज के डीआईजी गुलाब सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। स्थानीय पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच हर एंगल से करने के लिए कहा गया है। पीडित परिवार ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस मामले को जल्द सुलझाने के लिए सभी संभावित जानकारियां एकत्रित कर रही है।

रेप को नॉर्मल रूटीन है: डीजीपी

इस बीच यूपी के डीजीपी ने रेप की बढ़ती वारदातों को लेकर असंवेदनशील और विवादित बयान दिया है। डीजीपी एएल बनर्जी का कहना है कि रेप की घटनाएं तो हर साल होती है। इसमें नया क्या है? यह नार्मल रूटीन है। लॉ एंड ऑर्डर एजेंसियां इसलिए ही है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी के बयान की कड़ी निंदा की है। महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि ऎसा बिल्कुल नहीं है कि बलात्कार रोके नहीं जा सकते,दिक्कत तो यूपी पुलिस के साथ है।

बुधवार को भी मिला था पेड़ पर लटका शव

बुधवार को बहराइच में शादीशुदा महिला से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था। आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए महिला की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया था। पीडिता के पुत्र का कहना है कि उसकी मां ने स्थानीय शराब माफिया की पुलिस में शिकायत की थी।

बदायूं में 27 मई को दो नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके हुए मिले थे। सामूहिक बलात्कार के बाद दोनों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद दोनों के शव आम के पेड़ से लटका दिए गए थे। इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। पीडित परिवारों ने मामले की सीबीआई से जांच की मांग की थी।

पीटीईटी का परिणाम घोषित, बीएड कॉलेजों में प्रवेश का रास्ता खुला -



जोधपुर। बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए पीटीईटी का परिणाम बुधवार रात जारी किया गया।

Rajasthan ptet 2014 result declaredआट्र्स में भीलवाड़ा के योजेन्द्र सिंह राठौड़, साइंस में नागौर के राजेन्द्र सींवर और रिंकराम मीणा ने तथा कॉमर्स में अजमेर के सत्यप्रकाश इंदौरिया ने मेरिट में प्रहला स्थान हासिल किया है।

बाड़मेर के पंचपदरा मूल निवासी और हाल पंचवीं रोड जोधपुर निवासी पीराराम ने साइंस वर्ग में दूसरी मेरिट हासिल की। 

कटारिया इस तरह बदलेंगे राजस्थान के लोगों का भाग्य -



जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ मंत्री गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि जनता से जुड़ाव के लिहाज से पंचायतीराज विभाग सबसे बड़ा है। प ंचायतीराज मंत्री के रूप में मैं जितने लोगों की मदद और उनकी जिंदगी में बदलाव ला सकता हूं। पंचायतीराज लाखों लोगों की जिंदगी बदलने का मिशन है।

Gulab Chand Kataria made schemes to develop citizen`s lifeभविष्य के लिए क्या प्लांनिग है?

पंचायतीराज मंत्री के रूप में क्या नहीं है मेरे पास। 9 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतें, 12 हजार करोड़ का बजट, 1.20 लाख जनप्रतिनिधि, आधे शिक्षक, मिड-डे मील, मनरेगा और 5 विभाग।

इस लिहाज से मैं प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा कर सकता हूं। मेरे हिसाब से पंचायतीराज में काम करने का बहुत स्कोप है। वर्षे से गांवों के विकास की रफ्तार बेहद धीमी है। विकास में तेजी लाकर राजस्थान के गांवों की दशा बदलेंगे।

शिक्षा विभाग स्कूलों को पंचायतीराज से वापस ले रहा है, क्या कहेंगे?

स्कूल वापस लिए जाएंगे, तो पंचायतीराज विभाग को क्या फर्क पड़ेगा। एक सिरदर्द कम होगा। पंचायतीराज से शिक्षा विभाग वापस लेना इतना आसान नहीं है। इसका फैसला राज्य सरकार को करना है। पंचायतीराज के स्कू लों के लिए नोडल एजेंसी शिक्षा विभाग है।

उपलब्घियां?

पंचायतीराज विभाग के पास मॉनिटरिंग और फंड खर्च करने की इच्छाशक्ति की कमी है। वित्तीय वर्ष 2012-13 में 30 फीसदी फंड का उपयोग हुआ था। हमारी सरकार बनने के बाद यह आंकड़ा 54 प्रतिशत तक पहुंच गया। मौजूदा वित्तीय वष्ाü में पूरा फंड यूटीलाइज करने की कोशिश होगी।

क्या पंचायतीराज में शिक्षा का स्तर सुधरा है?

नहीं, ये बात सच है कि पंचायतीराज में शिक्षण व्यवस्था की सही ढंग से मॉनिटरिंग नहीं हो पाई। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर सुधरने की बजाय गिरा है।

मिशन-25 के बावजूद राजस्थान को केन्द्र में कम प्रतिनिधित्व मिला, क्यों?

ये मामला मुख्यमंत्री के स्तर का है। वे देखेंगी कि हमें कम प्रतिनिधित्व क्यों मिला और इसके लिए आगे क्या करना है? हमने अपना काम पूरा कर दिया है।

जैसलमेर सड़क दुर्घटना में सीमा जन कल्याण समिति के दो पदाधिकारियों की मोंत

जैसलमेर सड़क दुर्घटना में सीमा जन कल्याण समिति के दो पदाधिकारियों की मोंत

 जैसलमेर जिले के जोधपुर रोड स्थित सोढा कोर के पास रेलवे क्रॉसिंग  पास वाहन पलटने से सीमा जन कल्याण समिति के दो पदाधिकारियों की  मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार समिति के राष्ट्रिय संगठन मंत्री राकेश जी और जिला संगठन  भीख सिंह दौरे पर जा रहे थे। सोढकोर के पास रेलवे क्रॉसिंग के पास वहां पलटी खा गया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी 

बूंदी की बेटी करेगी देश का प्रतिनिधित्व



बूंदी। आबूधाबी (संयुक्त अरब अमीरात) में 20 जून को होने वाली मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2014 सौंदर्य प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले में बूंदी की बेटी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

Bundi girl anugya Sharma to Miss India Worldwide 
पूणे में 7 जून को हुए ऑडिशन में डॉ. अनुज्ञा शर्मा को इसके लिए चुना गया है। बूंदी की न्यू कॉलोनी निवासी अनुज्ञा एमबीबीएस करने के बाद जयपुर के आईआईएसएमआर मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रही हैं।

अनुज्ञा ने बताया कि स्पर्द्धा में विश्व के 40 देशों की भारतीय सुंदरियां भाग लेंगी। पुणे के आरेंटियस क्लब में हुए आम्डिशन में देशभर की 250 सुंदरियां के बीच उन्हें विजेता चुना गया है।

अनुज्ञा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां अध्यापिका मधु शर्मा व पिता अनुपम शर्मा को दिया है। स्पर्द्धा के लिए सियारा फैशन ट्रेनिंग इंस्टि्टयूट की संचालिका रीतिका रामेत्री ने उमना मार्गदर्शन किया।

डायन बताकर महिला को काट डाला तो लोगों ने तुरंत किया 'इंसाफ', हत्यारे को किया अधमरा



डुमरिया। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया थानान्तर्गत सातबाखरा गांव में बुधवार की सुबह एक अधेड़ ने डायन होने का आरोप लगाते हुए एक वृद्धा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे अधेड़ को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। कुल्हाड़ी छीनने के क्रम में वह भी बुरी तरह जख्‍मी हो गया। उसे इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम भेजा गया है।

डायन बताकर महिला को काट डाला तो लोगों ने तुरंत किया 'इंसाफ', हत्यारे को किया अधमरा ऐसे दिया घटना को अंजाम

सातबाखरा निवासी मकरा सरदार की पत्नी खैरी सरदार (55) अपनी बहू झरना सरदार के साथ गांव से थोड़ी दूर पर स्थित कुएं से पानी लाने गई थी। वहां से वापस लौटते समय उसी गांव के फागू माहाली (50) ने दोनों को रोका। इसके बाद उसने बहू को जाने का निर्देश दिया। बहू जैसे ही आगे बढ़ी कि उसने कुल्हाड़ी से खैरी के सर पर हमला कर दिया। खैरी वहीं गिर पड़ी। फागू उस पर तब तक वार करता रहा जब तक वह तड़पते हुए शांत नहीं हो गई।

इधर बहू ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान कुल्हाड़ी छीनने के क्रम में उसके सर पर भी चोट लग गई। वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आरोपी की पत्नी देवला माहाली ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया।

गरीबों की सुनेंगे, उनके लिए जिएंगे




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद के दोनों सदनों में अपना पहला भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा,‘हमारी सरकार गरीबों की सुनेगी और उनके लिए जिएगी। अगर हम उनके हित में काम नहीं करेंगे तो देश की जनता हमें कभी माफ नहीं करेगी।’

Image Loading 
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं सदन को विश्वास दिलाता हूं कि राष्ट्रपति ने अपने भाषण में जो कहा, हम उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे। जनता से सुशासन के लिए वोट दिया है। हमें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है।

गरीब का बच्चा आंसू पीकर नहीं सोएगा: मोदी ने कहा, हमारी सोच है कि गरीब के घर हर शाम चूल्हा जले। कोई बच्चा आंसू पीकर न सोए। शिक्षा गरीबी के खिलाफ लड़ाई का सबसे बड़ा औजार है। हमें इन्हें अंधश्रद्धा और अशिक्षा से बाहर लाना होगा।

सुविधा शहर की, आत्मा गांव की: उन्होंने कहा, सदियों से सुनते आए हैं कि भारत किसानों और गांवों का देश है। लेकिन क्या हम इनकी सूरत बदल पाए हैं। कृषि प्रधान देश में किसानों के जीवन को बदलना अब हमारा सामूहिक दायित्व है। आधुनिक विज्ञान का उपयोग गांव में बैठे बच्चे की शिक्षा के लिए करना होगा। गांवों में रोजगार के मौके बढ़ाने होंगे।

स्कैम इंडिया को स्किल्ड इंडिया में बदलें: मोदी ने कौशल विकास (स्किल डिवलेपमेंट) को देश की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा, ‘देश की पहचान स्कैम (घोटाले) इंडिया की बन गई है, इसे स्किल्ड इंडिया में बदलना होगा। जिंदगी का गुजारा करने के लिए हाथ में सिर्फ डिग्री नहीं, हुनर होना चाहिए। श्रममेव जयते हमारा मंत्र होना चाहिए।

मोदी का जवाब, रेप की घटनाओं पर नसीहत
- मुलायम सिंह ने पूछा है कि इतने काम कैसे करोगे। हमें कम से कम कोशिश तो करनी चाहिए। परेशानी आई तो उनसे भी सलाह लेंगे।
- नेता रेप की घटनाओं का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण बंद करें। ये हमें शोभा नहीं देता। ऐसा कर हम मां-बहनों की गरिमा का खिलवाड़ करते हैं।

चीन से अपना हिस्सा कब लेंगे। पाकिस्तान से क्या बात हुई। महंगाई कम कब होगी।
-मुलायम सिंह

सदन में मोदी के 5 सूत्र
हम उस ताकत को प्राप्त करेंगे, जो हमें अहंकार से बचाए और नम्रता सिखाए। भले ही हम पर संख्याबल हो।
विकास के लिए देश में ऐसा माहौल बनाएंगे कि हर किसी को लगे कि वह देश के लिए काम कर रहा है।
समय आ गया है कि गांधी जी से प्रेरणा लेकर विकास के लिए एक जनांदोलन खड़ा किया जाए।
भारत की प्रगति में सभी अल्पसंख्यकों को बराबर का भागीदार बनाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है।
बापू की 150वीं जयंती पर स्वच्छ हिन्दुस्तान का तोहफा दे सकते हैं। इसमें लोगों की भागीदारी जरूरी है।

बोले प्रधानमंत्री

गांव पर जोर
हमें गांवों के विकास पर जोर देना होगा। क्या हम गांव के अंदर उद्योगों का जाल खड़ा नहीं कर सकते। गांव के जीवन में यदि हम बदलाव ला सके तो किसी को अपना गांव छोड़ने का मन नहीं करेगा।

युवा ताकत पहचानें
भारत दुनिया का सबसे नौजवान देश है। हमें अपने नौजवानों की ताकत को पहचानना होगा। हमारा पड़ोसी देश चीन बूढ़ा होता जा रहा है और हम नौजवान हो रहे हैं।

कौशल की जरूरत
पूरी दुनिया में स्किल्ड (कौशल) लेबर पावर की जरूरत है। सभी देशों का एजेंडा भी कार्यकुशलता पर रहता है। हाथ में सिर्फ डिग्री नहीं हुनर भी होना चाहिए।

घर-बिजली सबको
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका सपना है 2022 तक सबको पक्का घर मिले। ऐसा घर जिसमें पानी का नल, बिजली और शौचालय हो। केंद्र और राज्यों को मिलकर इस पर काम करना होगा।

इंसानी मांस खाने वाले दो भाइयों को 12 साल सजा

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की आतंकवाद निरोधक कोर्ट ने बुधवार को नरभक्षी दो भाइयों को इंसान का ताजा मांस खाने के मामले में 12 साल की सश्रम कठोर कारावास की सजा सुनाई है। ये दोनों भाई पहले भी साल 2011 में मांस भक्षण के मामले में 2 साल सजा काट चुके हैं।
two pakistani brothers sentenced to 12 years in jail for cannibalism 
मालूम हो कि दोनों भाइयों को अप्रेम में गिरफ्तार किया गया था। करीब दो माह तक केस की सुनवाई के बाद पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले की आतंकवाद निरोधक कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई है। दोनों नरभक्षी भाई 35 वर्षीय मुहम्मद आसिफ और 30 वर्षीय फरमान अली मियांवाली जिला जेल में रखे जाएंगे।

लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर भाखड़ जिले के दरयां कस्बे के निवासी इन दोनों भाइयों को अपने घर में मरे हुए बच्चे का मांस खाने के आरोप में अप्रेल में दूसरी बार अरेस्ट करा गया था। पुलिस के अनुसार दोनों ने साल 2011 में समीप के कब्रिस्तान में से करीब 100 से अधिक कंकाल खोदकर निकाले और उनका मांस खा गए। पड़ोसियों को जब इनकी करतूतों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को खबर दी। बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

तब दोनों को सिर्फ कब्र खोदने के आरोप में ही सजा दी सकी थी क्योंकि पाकिस्तान में नरभक्षियों से संबंधित कोई कानून नहीं था। मई 2013 में दोनों भाई रिहा हो गए। लेकिन वे फिर से इंसान का मांस खाने लत में पड़े रहे। दोनों की इसी बुरी लत के उजागर होने के बाद उनकी पत्नियां कथित रूप से उनसे अलग रहती हैं। -