नई दिल्ली। यूपी में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। मुरादाबाद जिले के राजीवपुर मिलक गांव में 16 वर्षीय किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला है।
परिवार वालों का आरोप है कि बलात्कार के बाद हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया। पीडिता बुधवार रात घर से गायब थी। गांव के लोगों ने शव को पेड़ पर लटका देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने पीडिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को यह ऑनर किलिंग का मामला लग रहा है।
एक पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है। मुरादाबाद रेंज के डीआईजी गुलाब सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। स्थानीय पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच हर एंगल से करने के लिए कहा गया है। पीडित परिवार ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस मामले को जल्द सुलझाने के लिए सभी संभावित जानकारियां एकत्रित कर रही है।
रेप को नॉर्मल रूटीन है: डीजीपी
इस बीच यूपी के डीजीपी ने रेप की बढ़ती वारदातों को लेकर असंवेदनशील और विवादित बयान दिया है। डीजीपी एएल बनर्जी का कहना है कि रेप की घटनाएं तो हर साल होती है। इसमें नया क्या है? यह नार्मल रूटीन है। लॉ एंड ऑर्डर एजेंसियां इसलिए ही है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी के बयान की कड़ी निंदा की है। महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि ऎसा बिल्कुल नहीं है कि बलात्कार रोके नहीं जा सकते,दिक्कत तो यूपी पुलिस के साथ है।
बुधवार को भी मिला था पेड़ पर लटका शव
बुधवार को बहराइच में शादीशुदा महिला से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था। आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए महिला की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया था। पीडिता के पुत्र का कहना है कि उसकी मां ने स्थानीय शराब माफिया की पुलिस में शिकायत की थी।
बदायूं में 27 मई को दो नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके हुए मिले थे। सामूहिक बलात्कार के बाद दोनों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद दोनों के शव आम के पेड़ से लटका दिए गए थे। इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। पीडित परिवारों ने मामले की सीबीआई से जांच की मांग की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें