जयपुर। डीजीपी सहित अन्य पुलिस अफसरों को धमकी भरे मैसेज भेजने की आरोपी पिंकी जांगिड़ ने खुद के बचाव के लिए भी पहले ही रास्ता बनाने की कोशिश की थी। कंपनी के मालिक से लेकर अन्य सहकर्मियों को अश्लील मैसेज व फोटो भेजे जाने के मामले में उसने भी चौमूं थाने में आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट लिखाई थी। इसमें उसने आरोप लगाया कि उसके पास भी ऎसे मैसेज भेजे गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवती को एबीएस मोटर्स में वित्तीय अनियमितता होने पर सितम्बर, 2013 में नौकरी से निकाला गया था। तब किसी तरह के विरोध या शिकायत की बात नहीं हुई। फरवरी 2014 में उसने अलग-अलग मेल आईडी और फोन नंबरों से कंपनी मालिक से लेकर सहकर्मियों तक को अश्लील मैसेज भेजे थे। 27 फरवरी को व्यवसायी राजेश ढाका ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जबकि पिंकी ने 24 फरवरी को ही चौमूं में आईटी एक्ट में एफआईआर करा दी थी। चौमूं थानाधिकारी चिरंजीलाल के मुताबिक इसमें राजेश ढाका, युसुफ, कम्पनी के डायरेक्टर आरिफ खान तथा अमीन खान आदि को नामजद कराया था। आरोप था कि उसे अश्लील व अभद्र एसएमएस भेजे गए। दोनों मामले एक जैसे होने और एक ही सूत्र से जुड़े होने पर जांच झोटवाड़ा भेज दी गई थी। -
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवती को एबीएस मोटर्स में वित्तीय अनियमितता होने पर सितम्बर, 2013 में नौकरी से निकाला गया था। तब किसी तरह के विरोध या शिकायत की बात नहीं हुई। फरवरी 2014 में उसने अलग-अलग मेल आईडी और फोन नंबरों से कंपनी मालिक से लेकर सहकर्मियों तक को अश्लील मैसेज भेजे थे। 27 फरवरी को व्यवसायी राजेश ढाका ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जबकि पिंकी ने 24 फरवरी को ही चौमूं में आईटी एक्ट में एफआईआर करा दी थी। चौमूं थानाधिकारी चिरंजीलाल के मुताबिक इसमें राजेश ढाका, युसुफ, कम्पनी के डायरेक्टर आरिफ खान तथा अमीन खान आदि को नामजद कराया था। आरोप था कि उसे अश्लील व अभद्र एसएमएस भेजे गए। दोनों मामले एक जैसे होने और एक ही सूत्र से जुड़े होने पर जांच झोटवाड़ा भेज दी गई थी। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें