शनिवार, 14 जून 2014

मोदी सरकार देगी 5 लाख तक इनकम टैक्स में छूट!



नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है।

income tax limit may increase from 2 lack to 5 lack by modi government 
मोदी सरकार के बजट में इनकम टैक्स छूट सीमा में बढ़ोतरी तय है। केंद्र सरकार आयकर में छूट की सीमा 2 लाख रूपये से बढ़ाकर पांच लाख रूपये कर सकती है।

अगर ऎसा हुआ तो पांच लाख रूपये की सालाना आमदनी वाले कर्मचारियों को इनकम टैक्‍स नहीं देना होगा।

वित्‍त मंत्रालय के सूत्रों की माने तो बजट में इनकम टैक्‍स में छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है। जिसमें इसे बढ़ाकर 5 लाख रूपये तक की जा सकती है। हालांकि छूट की सीमा बढ़ाने की प्रक्रिया दो-तीन चरणों में होगी लेकिन इसकी प्रक्रिया की शुरूआत इस बार के बजट में ही हो सकती है।

सूत्रों का कहना है कि आयकर अधिनियम की धारा 80 (सी) के तहत मिलने वाली छूट की सीमा मौजूदा एक लाख रूपये से बढ़ाकर डेढ़ लाख रूपये तक हो सकती है।

बजट से पहले वित्‍त मंत्रालय ने बैंकरों, अर्थशाçस्त्रयों और उद्योग के प्रतिनिधियों सहित तमाम संबंधित समूहों से विचार-विमर्श के बाद यह ड्राफ्ट प्रपोजल तैयार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें