रविवार, 15 जून 2014

बजट बैठक : खानापूर्ति से बीजेपी कार्यकर्ता खफा



अजमेर। राजस्थान में आगामी आम बजट में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए शनिवार को संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

bip workers meeting for budget 
सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने बैठक में भाग लेने के लिए संभाग के दूर दराज क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं को बजट में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए फार्म दिया तथा उनसे सुझाव मांगे। बैठक के बाद खान ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार आम कार्यकर्ताओं के सुझाव को अह्म मानती है और राज्य सरकार की रीति नीति में सबकी भागीदारी हो इसलिए उनसे राय ली जा रही है।

उधर, पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस बात से नाराज थे कि बैठक में खान केवल फार्म देकर लिखित में सुझाव देने के निर्देश दिए और कार्यकर्ताओं से बिना मिले ही लौट गए। कार्यकर्ताओं ने रोष जताया कि खान महज 20 से 25 मिनट तक कार्यकर्ताओं के बीच रहे और फार्म देकर चले गए। इस दौरान कई कार्यकर्ता अलग से बात करने का प्रयास करते रहे।

बैठक के लिए संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक जिलों से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। बैठक में शामिल होने आए नावां नगरपालिका अध्यक्ष उतरचंद गहलोत ने इस खानापूर्ति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पत्रकारों को बताया कि 200 से 300 किलोमीटर का सफर और पैसे खर्च करके आए कार्यकर्ता इससे अपने आपको ठगा सा महसूस करने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं को एक फार्म देकर सुझाव मांगे गए जो घर बैठे भी पूरा हो सकता था। गहलोत ने कहा कि राज्य में पार्टी की सरकार बने हुए सात माह गुजरने के बावजूद अभी तक मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हुआ है और अधिकारियों के स्थानांतरण नहीं हुए हैं जिसके कारण अधिकारी भी काम करना नहीं चाहते। इससे जनता में गलत संदेश भी जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्रियों के पास भी समय नहीं है कि वे व्यक्तिगत मुलाकात कर उनकी क्षेत्रों की समस्याओं को समझें। ऎसी स्थिति में आलाकमान को हस्तक्षेप करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें