पीटीईटी का परिणाम घोषित, बीएड कॉलेजों में प्रवेश का रास्ता खुला -



जोधपुर। बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए पीटीईटी का परिणाम बुधवार रात जारी किया गया।

Rajasthan ptet 2014 result declaredआट्र्स में भीलवाड़ा के योजेन्द्र सिंह राठौड़, साइंस में नागौर के राजेन्द्र सींवर और रिंकराम मीणा ने तथा कॉमर्स में अजमेर के सत्यप्रकाश इंदौरिया ने मेरिट में प्रहला स्थान हासिल किया है।

बाड़मेर के पंचपदरा मूल निवासी और हाल पंचवीं रोड जोधपुर निवासी पीराराम ने साइंस वर्ग में दूसरी मेरिट हासिल की। 

टिप्पणियाँ