गुरुवार, 12 जून 2014

कोर्ट ने दाऊद और छोटा शकील को भेजा नोटिस

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को समन भेजा है।

कोर्ट ने दोनों को एक केस के चलते 16 अगस्त तक की मोहलत दी है।

court send summan to underworld don dawood ibrahim and chhota shakeel 
कोर्ट की ओर से अखबार में ऎसा विज्ञापन भी छपा है, जिसमें दोनों को 16 अगस्त तक अपना पक्ष रखना होगा।

कोर्ट ने दिल्ली के राष्ट्रीय अखबार में एक इश्तेहार जारी किया है जिसमें दोनों के ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लगे हुए हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और तीन लोगों के खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश दिया था।

छोटा शकील और दाऊद का नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में भी आया था।

दाऊद और छोटा शकील के अलावा कोर्ट ने पाकिस्तान के जावेद चुटानी, सलमान उर्फ मास्टर और ऎहतेशाम के नाम भी गैर जमानती वारंट जारी किया है।

देश की जांच एजेंसियो को कई मामलों में अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील की तलाश है। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें