गुरुवार, 12 जून 2014

तो एक हफ्ते बाद संपूर्ण उत्तर भारत में होगा ब्लैकआऊट!

नई दिल्ली। लगता है बिजली की भारी कमी से पहले से ही जूझ रहे उत्तर भारत को आने वाले दिनों में बिना बिजली के रहने की आदत डालनी होगी। एक हफ्ते बाद यहां पर बिजली का स्टॉक खत्म हो जाएगा।
complete northern india will be in blackout 
बताया जा रहा है कि उत्तर भारत को बिजली सप्लाई करने वाले ज्यादातर बिजली प्लांट के पास सिर्फ 4 से लेकर 7 दिनों तक का ही कोयला बचा है। इससे उत्तरी ग्रिड के फेल होने का खतरा पैदा हो गया है।

बुरी खबर यह है कि इन पावर प्लांट के पास कोयले का कोई स्टॉक नहीं है। 21 पावर प्लांट के पास सिर्फ 4 दिनों का ही कोयला बचा है, जबकि 15 प्लांट के पास 7 दिन का कोयला है।

देश के ये 36 पावर प्लांट 55 हजार मेगावाट बिजली पैदा करते हैं, जो देश की कुल जरूरत का 20 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्‍ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बिजली संकट जारी है। कई जगह ग्रिड में मरम्‍मत होने और बिजली की सप्‍लाई न होने की वजह से घंटों बिजली काटी जा रही है, जिससे लोग त्रस्‍त हैं। बिजली की बेहिसाब कमी चिलचिलाती गर्मी की तपिश और बढ़ा रही है। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें