शुक्रवार, 13 जून 2014

बार में नाच कर पेट भरने वाली बालाओं को लगा एक और झटका -

मुंबई। महाराष्ट्र कैबिनेट ने डांस बार प्रतिबंध अधिनियम की उन कानूनी खामियों को दूर करने के लिए उसमें संशोधन संबंधी मसौदा विधेयक को आज मंजूरी दे दी, जिनके आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने डांस बार पर रोक संबंधी वर्ष 2005 के सरकारी आदेश को खारिज कर दिया था।

ban on dance bar to be continued 
इस विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद मुंबई एवं महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में डांस बारों पर पाबंदी जारी रहेगी और अब इसके दायरे में तीन-सितारा एवं पांच सितारा होटल भी आएंगे।

सरकार का यह कदम उन हजारों बार बालाओं और डांस बार से जुड़े अन्य लोगों के लिए झटके की तरह है जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिर अपनी जीविका प्राप्त करने की आस लगाई थी।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि संशोधन के अनुसार तीन सितारा और पांच सितारा होटलों में भी डांस पर प्रतिबंध रहेगा।

राज्य के गृह विभाग ने अधिनियम की धारा 31 और 32 में संशोधन का प्रस्ताव रखा था जिसके आधार पर यह निर्णय लिया गया।

वर्ष 2005 में राज्य में बार में डांस पर रोक लगा दी गयी थी लेकिन तीन सितारा और पांच सितारा होटलों को इस कानून के दायरे से बाहर रखा गया था। पिछले साल जुलाई में जब इस प्रतिबंध को सुपईीम कोर्ट में चुनौती दी गयी तब सरकार इस भेदभाव का बचाव नहीं कर पायी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी आदेश को खारिज कर दिया।

अब संशोधन विधेयक विधानसभा के वर्तमान सत्र में पेश किया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें