शुक्रवार, 23 मई 2014

राज्य सरकार ने लिपिक द्वितीय श्रेणी भर्ती रद्द कर बेरोजगारों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़- मंगल



राज्य सरकार ने लिपिक द्वितीय श्रेणी भर्ती रद्द कर बेरोजगारों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़- मंगल
 


बाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जोगाराम मंगल ने कहा कि राज्य सरकार ने लिपिक द्वितीय श्रेणी की भर्ती रद्द करके बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा राज्य सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करेगा। राज्य सरकार नई भर्तीयां निकालने की बजाय पूर्ववर्ती सरकार की भर्तीयां रद्द कर रही है। सरकार ने हजारों बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
छात्र संघ पूर्व महासचिव मदन मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार अपना फैसला वापिस लेकर लिपिक द्वितीय श्रेणी भर्ती बहाल करे। महासचिव चैनाराम डूडी ने कहा कि सरकार ने यह फैसला वापिस नहीं लिया तो भारतीय विद्यार्थी मोर्चा सारे राजस्थान में आन्दोलन करेगा। उपाध्यक्ष रुगाराम सेजू ने कहा कि सुशासन के नाम पर राज्य सरकार ने बेरोजगारों का अपमान किया है। हम इस फैसले का कड़ा विरोध करते है।
कार्यक्रम में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जोगाराम मंगल, उपाध्यक्ष रुगाराम सेजू, पन्नाराम भील, कोषाध्यक्ष जयराम धनाऊ, महासचिव चैनाराम डूडी पूर्व छात्र संघ महासचिव मदन मेघवाल, पुखराज मेघवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।




--

सांसद चैधरी आज शिव व जैसलमेर की धन्यवाद यात्रा पर

सांसद चैधरी आज शिव व जैसलमेर की धन्यवाद यात्रा पर

दिल्ली - 23 मई :- नव निर्वाचित सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने आज शिव व जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं द्वारा दिए गए अपार प्यार एंव सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करेगें। सांसद सुबह 10.00 बजे अग्रवाल समाज सभा भवन में पार्टी पदाधिकारीयो की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव मे की पार्टी पधाकारीयो द्वारा की गई अपार मेहनत के लिए उन्हे धन्यवाद ज्ञापित करेगे तथपश्चात सांसद चैधरी 3.00 बजे उपखण्ड मुख्यालय शिव, 3.30 बजे फतेहगढ, 4.00 बजे सांकडा 4.30 बजे देवीकोट क्षेत्र का दोरा कर आम जन को लोकसभा चुनाव मे दिये गए अपार सहयोग के लिए धन्यवाद देगे तथपश्चात 5.00 बजे जैसलमेर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय मे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर धन्यवाद अर्पीत करेगंे।

बाड़मेर कपुरडी के पास अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त

बाड़मेर कपुरडी के पास अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त
 

बाड़मेर जिला पुलिस ने आज कपुरडी के पास अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा जिसमे 511 कार्टन शराब के थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने बताया की नरपतसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कपूरडी में एक बिना नम्बरी वोल्वो ट्रक में परिवहन की जा रही अवैध व बिना लाईसेन्स की 511 कार्टन अग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिम हनुष पुत्र लूणाराम जाट निवासी खडीन के विरूद्व विरूद्व पुलिस थाना ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर झगड़ा बुझाने गए वृद्ध की लाठी से पीट पीट कर की हत्या


बाड़मेर झगड़ा बुझाने गए वृद्ध की लाठी से पीट पीट कर की हत्या
 


बाड़मेर कहा जाता है कि भलाई करने
का जमाना ही नही है। भलाई करने के बदले
में बालोतरा क्षेत्र के एक बुजुर्ग को जान
गवानी पड़ी हैं। मामला क्षेत्र के टापरा गंाव
का हैं। टापरा मे एक बुजुर्ग की उसके
ही पड़ोसी ने लाठियो से पीटकर
हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक अपने
पड़ोसी ओर उसकी पत्नी के
बीच हो रहै झगड़े में बीच बचाव करने गया था।
उस दोरान पत्नी से झगड़ा कर रहै आरोपी ने
मृतक पर लाठियो से वार कियाा जिससे उसकी मोत हो गई।
जानकारी मिलने पर बालोतरा पुलिस मोके पर
पहुची ओर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव
को परिजनो को सुपुर्द किया। थानाधिकारी सुखराम विश्रोई ने
बताया कि आरोपी नरसिंगाराम पुत्र मानाराम कलबी ने
बुजुर्ग गुणेशाराम पुत्र भल्लाराम की लाठियो से
पीटकर हत्या कर दी । पुलिस ने मृतक के
भतीजे की रिपोर्ट कर मामला दर्ज किया ओर
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जैसलमेर पुलिस ने दो मुख्य नकबजन जोधपुर से गिरफतार किये



चोरो एवं नकबजनों के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जैसलमेर पुलिस ने दो मुख्य नकबजन जोधपुर से गिरफतार किये


जैसलमेर पुलिस ने गत दिनों विजय कुमार पुत्र श्री चांदमल जाति महेश्वरी नि0 बीसानी पाड़ा जैसलमेर ने पुलिस थाना कोतवाली में पेशकर होकर अपने बंद घर में लाखों रूपये के सामान एवं नकदी की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कोतवली में नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार अशोक कुमार वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर उक्त बड़ी वारदात का पर्दाफाश करने के दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा संदिग्ध वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए लगातार आपस में समन्वय बनाकर 02 चोरो को गिरफतार किया गया था तथा उनसे गहन पुछताछ करने पर मुकदमा हाजा की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया तथा उनके द्वारा नकबजनी में शरीक अन्य साथी रवि पुत्र मानाराम जाति मेघवाल नि0 गांधी कोलोनी जैसलमेर के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश जारी रखी दौराने तलाशी दिनंाक 21.05.2014 को जरिये मुखबीर ईतला मिली की नकबजन रवि अभी जोधपुर में अपने साथियों के साथ रह रहा है। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर जेठाराम के निर्देशन में स्पेशल टीम कानि. दिनेश कुमार, अचलाराम, बस्ताराम एवं हुकमदान को जोधपुर रवाना किया गया। दिनंाक 22.05.2014 को स्पेशल टीम जोधपुर पहूॅची। जोधपुर पहूॅच कर मुखबीर ईतला अनुसार जोधपुर शहर के कोने-कोने में नकबजन रवि एवं उसके साथियों की तलाश सरगर्मी से की गई, दौराने तलाशी मुखबीर ईतला मिली की नकबजन रवि एवं उसके साथी रल्वे स्टेशन के आस-पास दिखाई दिये है। जिस पर स्पेशल टीम के सदस्य तुरंत रेल्वे स्टेशन पहॅूचे तथा रेल्वे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की तलाश की गई तलाश करते थोडी देर बाद एक व्यक्ति स्पेशल टीम को दिखाई दिया। जिसकी तरफ पुलिस टीम के सदस्य जाने लगे तो नकबजन रवि एवं उसके साथी भागने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा पिछाकर तथा घेरकर दस्तयाब किया गया। उसके साथ उसके साथी को भी दस्तायाब किया गया जिसका नाम पुछने पर उसने अपना नाम किशनपुरी पुत्र गोविन्दपुरी निवासी ढिब्बा पाडा जैसलमेर बताया जिसको भी दस्तयाब कर जैसलमेर लाया गया।

दौराने पुछताछ उगने कई चोरियों के राज
पुलिस टीम द्वारा नकबजन रवि एवं उसके साथी किशनपुरी को जैसलमेर लाया जाकर पुछताछ की गई तो रवि द्वारा बिसानी पाडा में हुई चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया तथा उसके साथी किशनपुरी से पुछताछ की गई तो उसने जयनारायण व्यास काॅलोनी जैसलमेर में चोरी करना स्वीकार किया तथा उसने अपने साथ एक ओर साथी हरिश उर्फ गुटका का नाम बताया जिसको भी स्पेशल टीम द्वारा शहर मंे तलाश कर गिरफतार किया गया।

गिरफतार चोर आले दर्जे के चोर एवं नकबजन
पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किये गये चोर आले दर्जे के चोर एवं नकबजन है जिनके द्वारा शहर जैसलमेर एवं जिले के अन्य के अन्य जगहों पर चोरियों को अंजाम दिया है। वृताधिकारी वृत जैसलमेर अशोक मीणा, शिवलाल आरपीएस एवं शहर कोतवाल जेठाराम निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में नकबजनो से पुछताछ जारी है। जिसमें ओर कई चोरियों का खुलाशा होने के आसार है। स्पेशन टीम लगातार चोरियों का खुलाशा करने में लगी हुई है तथा शहर में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि कालीन गश्त एवं नाकाबंदी को मुस्तैद किया गया हैं ।


समझाइश करने गए सिपाही के काटे हाथ



अलवर। जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र में बदमाशों के आगे पुलिस बौनी साबित नजर आ रही है।

criminal attacked cops  
क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि शुक्रवार को एक बदमाश ने धारदार हथियार से पुलिसकर्मी के हाथ काट दिए।

पुलिस के अनुसार पलवल हरियाणा निवासी विक्रम सिंह पुत्र बलवीर सिंह की टपूकड़ा में मोटर पार्ट्स की दुकान है।

विक्रम की कुछ दिन पहले खेमा से कहासुनी हो गई थी। जिस पर विक्रम ने पुलिस थाने में खेमा के खिलाफ शिकायत दी थी।

मामले की जांच कांस्टेबल फुरकान को सौंपी गई।

कांस्टेबल फुरकान ने दोनों के बीच मध्यस्थता कराने की कोशिश की तो खेमा ने धारदार हथियार से हमला कर दोनों को घायल कर मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां से सिपाही फुरकान को अलवर रैफर कर दिया गया।

पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

होटल में ब्यूटीशियन युवती के साथ रेप



हिसार। हरियाणा के जींद में ब्यूटीशियन का काम करने वाली एक युवती से एक युवक दुष्कर्म कर फरार हो गया।

beautician woman raped in hotel 
दुष्कर्म की यह घटना 30 अप्रेल हो हुई और युवती ने अब आरोपी के खिलाफ हिसार के पुलिस लाइन एरिया चौकी में एफआईआर दर्ज करवाई है।

पुलिस को अपनी शिकायत में 20 वर्षीय युवती ने बताया कि जींद निवासी प्रेमजीत एक कंपनी में काम करता है। युवती ने उसे इवेस्टमेंट के लिए एक लाख रूपए दिए थे।

आरोपी ने युवती को बताया को 30 अप्रेल को सभी कंपनी के अधिकारी हिसार में आ रहे हैं। इस पर वह उसके साथ हिसार आ गई और होटल लेमिगो में कमरा में रूक गई।

वह जिस होटल के ही कमरे में रूकी थी उसी कमरे में साथ ठहरे उस युवक ने उसने साथ दुष्कर्म किया और बाद में वहां से फरार हो गया। पीडिता ने पूरी घटना के बारे में अपने परिजनों बताया। इसके बाद शुक्रवार को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाड़मेर यातायात पुलिस कर्मी बीच चौराहे रिश्वत लेते पकडे गए

बाड़मेर यातायात पुलिस कर्मी बीच चौराहे रिश्वत लेते पकडे गए



बाड़मेर बाड़मेर शहर में यातायात पुलिस कर्मियों की दादागिरी की  हैं उसका वाकया भरष्टाचार निरोधक विभाग ने दिखाया जब यातायात पुलिस के दो जनो को रिश्वत लेते बीच चौराहे पकड़ा। पुलिस विभाग के हिन्दू सिंह मुख्य आरक्षी और आरक्षी गोरधनराम शहर के बीच स्थित अहिंसा चौराहे पर तैनात थे। शुक्रवार को इन दोनों ने एक वाहन चालक से चालान न भरने की एवज में दौ सौ रुपये मांगे। परिवादी ने घर से पैसे लेकर देने को कह भरष्टाचार निरोधक विभाग पहुँच गया ,डॉ सौ रुपये लेकर वह इन दोनों को देने अहिंसा चौराहे पहुंचा जहां ऐ सी बी के दाल ने उन्हें रिश्वत लेते रेंज हाथों पकड़ लिया ,

बनेगा देश का सबसे ऊंचा राधा-कृष्ण मंदिर, 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम भी होगा

जयपुर. शहर में जल्द ही देश का सबसे ऊंचे शिखर वाला राधा-कृष्ण-बलराम मंदिर जगतपुरा के अक्षय पात्र फाउंडेशन में बनेगा। इसकी ऊंचाई200 फीट और इसमें राजस्थानी और आधुनिक शिल्पकलाओं का अनूठा मेल (फ्यूजन) देखने को मिलेगा। मंदिर सांस्कृतिक और आध्यात्मिक ज्ञान का केंद्र भी होगा। अक्षय पात्र फाउंडेशन अध्यक्ष आर.गोविंद दास बताते हैं कि हरे कृष्णा मूवमेंट के सहयोग से बन रहे इस मंदिर के प्रवेश द्वार के सामने गरुण स्तंभ रहेगा।

बनेगा देश का सबसे ऊंचा राधा-कृष्ण मंदिर, 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम भी होगा 100 फीट से अधिक चौड़ाई की विश्व की सबसे बड़ी कमान छतरियां भी विशेष रहेंगी। यही नहीं नहीं मंदिर में 7000 वर्गफीट का एक सरोवर गोविंद कुंड होगा।
108 कलात्मक मयूरों से सुसज्जित 20 फीट ऊंचे प्रवेश द्वार में 200 फीट ऊंचाई के मंदिर में राधा-कृष्ण-बलराम और गौर-निताई की प्रतिमा रहेगी। जबकि इसी के समीप 170 फीट ऊंचाई के मंदिर में सीता-राम-लक्ष्मण और हनुमानजी का विग्रह रहेगा।
बाहर माधव उद्यान हरियाली बिखेरता नजर आएगा। मंदिर का निर्माण पांच लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में होगा, जबकि इसका पूरा परिसर 6 एकड़ में फैला हुआ रहेगा।

1500 वर्गमीटर में मंदिर का प्रांगण होगा। अक्षयपात्र परिसर में मंदिर के अलावा ऑडिटोरियम में अन्य निर्माण 4 चरण में होंगे। पहले में मंदिर निर्माण होगा जो 2016 के मध्य तक पूरा हो जाएगा। बाकी तीन चरण का काम लगभग पांच साल में पूरा होगा।

अन्य विशेषताएं: मंदिर परिसर में 800 अतिथियों की क्षमता वाले 3 हॉल, 500 सीटों वाला एक ऑडिटोरियम, मल्टीमीडिया थिएटर, अन्नदान हॉल, कृष्णा हैरिटेज स्टडी सेंटर, वैदिक बुक काउंटर और श्रीमद भागवत गीता एक्सपो रहेगा। इसके अलावा गौशाला, भक्ति वेदांत पुस्तकालय, हरिनाम मंडप, गेस्टरूम व फूड कोर्ट और मैरिज गार्डन भी रहेगा। एक अन्य भवन में ब्रह्मचारी आश्रम, लेक्चर हॉल और अक्षयपात्र की किचन रहेगी। इस मंदिर में 600 दुपहिया वाहनों के अलावा 450 कारों के लिए पार्किंग भी होगी।

बोलेरो पर चढ़ी बस, छह जनों की मौत



बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के पास गुरूवार शाम एक निजी बस व बोलरो की भीषण टक्कर में बोलरो में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार 22 जनों को चोटें आई। दुर्घटना में बस बोलेरो के ऊपर चढ़ गई। बोलेरो को बस करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई और पलट गई। इससे राजमार्ग अवरूद्ध हो गया। बोलेरो में सवार जोगाराम, केशुराम, दुर्गादेवी, दलीप, पूनमचन्द एवं चालक रामलाल की मृत्यु हो गई।

Bolero climbed on the bus, killing six men
सीओ श्रीडूंगरगढ़ सहदेव कड़वासरा ने बताया कि झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से एक निजी ट्रेवल्स की बस बीकानेर आ रही थी। नोखा तहसील के सूरतसिंहपुरा गांव के पांच लोग बोलेरो से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ जा रहे थे। बेनीसर-लखासर के बीच बस व बोलरों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। मृतको में पांच पुरूष और एक महिला है। पांच मृतक एक ही परिवार के थे। आठ घायल श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वहीं 14 घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।

उगाही के दस हजार लेता एएसआई गिरफ्तार

जोधपुर।एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने महामंदिर थाने के एएसआई राणाराम विश्नोई को गुरूवार को दस हजार रूपए की उगाही करते पकड़ लिया। आरोपी पेट्रोल पंप पर झगड़े के मामले में ट्रांसपोर्टर व उसके मित्र को फंसाने की धमकी दे रहा था।
ASI takes ten thousand arrested for extortion
ब्यूरो के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह के अनुसार दस मई को भदवासिया पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी। महामंदिर थाने में ओमप्रकाश विश्नोई व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। ओमप्रकाश भदवासिया मण्डी में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करने वाले बीजेएस निवासी विजय सिंह का वाहन चलाता है।


जांच अधिकारी एएसआई राणाराम ने विजय व उसके मित्र को भी मामले में फंसाने की धमकी दी। इससे बचाने की एवज में पचास हजार रूपए मांगे, लेकिन 35 हजार में सौदा तय करके विजय ने इसकी लिखित शिकायत एसीबी जोधपुर ग्रामीण चौकी प्रभारी एएसपी सीपी शर्मा से की। सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।

आरोपी ओमप्रकाश को गुरूवार को जेल भिजवाने के बाद दोपहर में एएसआई व विजय कोर्ट के पिछले गेट के पास स्थित अरोड़ा होटल में मिले, जहां विजय ने एएसआई को पहली किस्त के दस हजार रूपए दे दिए। तभी ब्यूरो के निरीक्षक अनिल शर्मा ने एएसआई को गिरफ्तार कर लिया। वह मूलत: लोहावट थानान्तर्गत ढाबर हाल पहाड़गंज द्वितीय निवासी है। ब्यूरो के निरीक्षक कैलाश पारीक ने उसके आवास की तलाशी ली, लेकिन वहां किराएदार ही रहते मिले।


दस दिन में दूसरा एएसआई ट्रैप : एसीबी ने तेरह मई को गौरव पथ स्थित पुलिस चौकी में रातानाडा थाने के एएसआई भोमाराम को भी दस हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। एएसआई ने यह राशि परस्पर विरोधी मामले में से पांच आरोपियों के नाम हटाने की एवज में ली थी। -

दो बहनों ने अपने पतियों से तलाक लेे एक दूसरे के पतियों से रचाई शादी -



बीजिंग। चीन में एक अनोखा मामला देखने को मिला है, जहां दो सगी बहनों ने अपने पतियों से तलाक लेकर एक दूसरे के पतियों से शादी रचा ली। घटना कुछ इस तरह है कि चीन के हुनन प्रांत में दो बहनें एक दूसरे के पतियों से प्यार करने लगी। दोनों बहनों ने एक दूसरे के पतियों से शादी रचा ली। छोटी बहन लियू जियांग को उसके पति से एक बेबी भी है, बच्चे की देखभाल के लिए अपने घर पर मौजूद थी, जबकि उनके पति वांग-यांग शेनजेन नौकरी करने चले गए। जब बड़ी बहन की शादी हुई तो वह भी शेनजेन में काम करने चली गई जबकि उसके पति खुद हुनन में रूक गई।

2 cheating sisters divorce and marry each other’s former spouseउसके बाद दोनों अपने जीजाओं के संपर्क में आई और एक दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों बहनों ने अपने जीजाओं से प्यार की पींगे चढ़ाने लगी। जब इसका खुलासा हुआ तो दोनों जोड़ों ने तलाक लिया और एक दूसरे से शादी कर ली। -

जैसलमेर लम्बी मूंछों वाले धन्ना राम का निधन


  जैसलमेर  लम्बी मूंछों वाले धन्ना राम का निधन




पटवा हवेली निहारने जाने वाले सैलानियों को वहां पर एक लम्बी मूंछों वाला शख्स हमेशा मिलता था। लेकिन अब वह अपनी मूंछों को दिखाते हुए नजर नहीं आएगा। गुरुवार सुबह धन्ना राम भील का निधन हो गया। वह लम्बे समय से बीमारी से ग्रसित था।
यह शख्स कोई और नहीं करणाराम भील का पुत्र धन्ना राम भील था। जैसलमेर निवासी करणा भील अपनी लम्बी मूंछों के लिए विख्यात था। उनकी साढ़े छह फीट लम्बी मूंछों का रिकार्ड गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में शामिल थी। आज से करीब एक दशक पूर्व करणाराम भील की हत्या हो गई थी। अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए धन्ना राम ने भी अपनी मूंछों को बढ़ाया और करीब साढ़े चार फीट लम्बी मूंछें रखी।
शायद ही ऐसा कोई सैलानी होगा जो पटवा हवेली देखने गया और वहां पर मौजूद धन्ना राम के साथ फोटो नहीं खिंचवाया हो। धन्ना राम जिला उद्योग विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। इसके साथ साथ वह अपनी मूंछों को दोनों हाथ से पकड़े हुए पटवा हवेली के सामने खड़ा रहता। सैलानी उनके साथ फोटो खिंचवाते। धन्ना राम की पहचान उसकी मूंछें ही थी।

उसे जैसलमेर ही नहीं बल्कि यहां आने वाले सैलानी भी पहचानते थे। धन्ना राम भील का नाम आते ही लोगों के मन में उसका चित्रण उभर जाता। दोनों हाथ से साढ़े चार फीट लम्बी मूंछें पकड़े हुए पटवा हवेली के सामने खड़े हुए।
 

गुरुवार, 22 मई 2014

बिन ब्याहे मां बनी प्रेमिका, डेढ़ साल बाद हुई शादी -



मंडला। सुनने पर ये किसी फिल्म की कहानी की तरह ही लगता है, लेकिन यह हकीकत है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका से उस वक्त शादी की जब उसकी बच्ची डेढ़ साल की हो चुकी है। दरअसल, शादी से पहले ही प्रेमिका गर्भवती हो गई, बच्ची के साथ प्रेमिका को स्वीकार करने से प्रेमी के परिजनों ने इंकार कर दिया।

Mother of one and half years old baby now gets marriageगर्भावस्था के दौरान ही युवती के पिता उसके लिए वर तलाशने लगे, अपने प्रेमी के सच्चे प्यार को पाने और उसके बच्चे को जन्म देने के लिए युवती घर से भाग गई और जगह-जगह ठोकरे खाने के बाद आखिरकार उसने ना सिर्फ बच्चे के जन्म दिया, बल्कि परिजनों ने प्रेमी युगलों की शादी भी करा दी।

जानकारी के अनुसार मवई रैयत निवासी 24 वर्षीय चमेली बाई दो साल पहले अपने मामा के पास छिरनाछापा में रहती थी। इसी दौरान छिरनाछापा में ही रहने वाले 22 वर्षीय सरूप सिंह सोयाम से उसके प्रेम संबंध हो गए।

बिना ब्याह रहे साथ

प्रेम संबंध के चलते चमेली गर्भवती हो गई। जब गांव के लोगों को इसकी जानकारी लगी तो गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने फैसला किया कि सरूप सिंह को चमेली को अपने साथ रखना होगा, क्योंकि वह गर्भवती है। इसके बाद वह सरूप और उसके माता-पिता के घर छिरनाछापा में रहने लगी। यह बात सरूप के पिता को नागवार गुजरी। इसके चलते आए दिन चमेली को परिजन प्रताडित करने लगे। करीब डेढ़ माह बाद चमेली के पिता बरतू सिंह सरूप के घर पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर मवई रैयत चले गए। उन्होंने दोबारा चमेली को वापस न भेजने का फैसला किया।

शादी के दिन छोड़ा गांव

इसके बाद चमेली के पिता ने उसका विवाह अन्यत्र करने के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत नाम लिखवाया। इसकी जानकारी चमेली के प्रेमी सरूप को लग गई। सरूप ने चमेली को गांव से भाग जाने की सलाह दी और चमेली ने वैसा ही किया। विवाह के दिन ही चमेली ने गांव छोड़ दिया। इसके कुछ दिन बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया।

परामर्श केंद्र से मिली सीख

बच्ची जब करीब डेढ़ साल की हो गई तो चमेली के पिता परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे और टीआई गोदावरी नायक, समाजसेवी पूजा अग्रवाल को जानकारी दी। इसके बाद दोनों के परिजनों को परिवार परामर्श केन्द्र बुलाया गया। परिवार परामर्श केन्द्र में दोनों पक्षों में समझौता कराया गया। यहां मिली सीख पर परिजन ने सहमति जताई और दोनों के विवाह का फैसला किया। परामर्श केंद्र में वरमाला लाई गई और सिंदूर लाया गया। ग्रामीणों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई और बरतू ने चमेली को अपनी बहू स्वीकार कर लिया। - 

पाक में 9 साल की बच्ची को माना निकाह योग्य, कौमार्य संबंधी रखी शर्त -



इस्लामाबाद । पाकिस्तान में एक इस्लामिक संगठन ने एक हैरान कर देने वाला फैसला लिया है , पाकिस्तान की काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडिओलॉजी ने नौ साल की बच्ची को भी निकाह के काबिल मान लिया है मगर उसके लिए शर्त रखी है की लड़की में ं कौमार्य के लक्षण दिखने लगे हों।

Organisation in Pak says 9 year old girl fit for marriageहांलाकी काउंसिल को अपने सदस्यों का ही विरोध झेलना पड़ा है । जमात उलेमा ए इस्लाम फजल के मौलाना मोहम्मद खान शीरानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। शीरानी ने स्पष्टीकरण दिया, निकाह किसी भी उम्र में किया जा सकता है, लेकिन बीवी को शौहर के साथ कौमार्य हासिल करने केबाद ही रहना चाहिए। बैठक में मौजूदा मुस्लिम लीग कानून 1961 के ज्यादातर उपबंधों को गैर-इस्लामिक भी बताया गया।


निकाह की उम्र तय करने वाले कानून गैर-इस्लामिक हैं। यहां तक कि पुरूष का दूसरे निकाह से पहले अपनी पत्नी से मंजूरी लेना भी गैर-इस्लामिक है। दो दिन की काउंसिल बैठक के बाद मौलाना शीरानी ने काउंसिल के फैसलों को गंभीरता से न लेने के लिए सिंध असेंबली, मीडिया और समाज के कुछ हिस्सों की आलोचना भी की। 31 मार्च को सिंध असेंबली में प्रस्ताव पारित कर सीआईआई को भंग करने की मांग की गई थी। 28 अप्रेल, 2013 को बिल पारित कर बाल विवाह पर रोक लगाई थी।

दुनिया की 10 सर्वाधिक सुन्दर महिलाओं में से एक थी गायत्री देवी -



जयपुर की राजमाता और दुनिया की 10 सबसे सुन्दर महिलाओं में शामिल गायत्री देवी का व्यक्तित्व अपने आप में अनूठा था। वह आज ही के दिन 23 मई 1919 को कूच बिहार के एक हिन्दू परिवार में हुआ था।

23 May is the birthday of Maharani Gayatri Devi of Jaipurएक मराठा राजकुमारी तथा क्षत्रिय पिता की संतान की शिक्षा-दीक्षा लंदन तथा स्विटजरलैंड में हुई। आधुनिक विचारों से युक्त गायत्री देवी की मुलाकात जयपुर के महाराजा जयसिंह से तब हुई जब वह मात्र 12 वर्ष की थी। 1940 में उनका विवाह महाराजा जयसिंह से हो गया।
23 May is the birthday of Maharani Gayatri Devi of Jaipur 
गायत्री देवी अपनी भव्य जीवनशैली के लिए जानी जाती थी। उन्होंने राजनीति में भी प्रवेश किया तथा जयपुर से भाजपा की सांसद चुनी गई। इमरजैन्सी के दौरान उन्हें जेल भेजा गया। वर्ष 2009 में उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें लंदन के किंग एडवर्ड अस्पताल में भर्ती कराय गया। लेकिन उनकी बिगड़ती हालत देखते हुए वह जयपुर आ गई। यहां उन्होंने 29 जुलाई 2009 को अपनी अंतिम सांस ली। -

किसानों को "फ्री" में बीज नहीं देगी राजे सरकार!



जयपुर। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन में किसानों को खरीफ की फसल बुआई के दौरान निशुल्क बांटे जाने वाले बीज इस बार नहीं बांटे जाएंगे। भाजपा सरकार ने फिलहाल इस अभियान से हाथ खींच लिया है। इस अभियान पर सरकार का 70 करोड़ रूपए से अधिक खर्च होता था। कृçष्ा विभाग के अफसरों की मानें तो इस बार राज्य सरकार की मंशा खरीफ अभियान-2014 को चलाने की नहीं है। विभाग के अधिकृत सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार अभियान पर होने वाले 70 करोड़ रूपए के मोटे खर्चे से बचना चाह रही है। इस खर्चे में आधा खर्चा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व कृषि विभाग का बजट सम्मिलित होता है। अब अभियान को पंचायत स्तर पर न चला कर महज तहसील स्तर या जिला स्तर तक ही समेटने की योजना है।

Rajasthan government may not provide free seed to farmersखर्च होते हैं 70 करोड़ रूपए
कृषिा विभाग के अनुसार अभियान 26 मई से 20 जून तक चलाया जाना था, जिससे 20 जून तक मानसून आने के साथ ही किसानों के लिए प्रदेश की 9 हजार ग्राम पंचायतों में अभियान के तहत कृषि ज्ञान व आदान शिविर लगाए जा सकें। अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत को दो हजार रूपए शिविर लगाने के लिए दिए जाते थे। सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाने का खर्चा ही 1 करोड़ 80 लाख रूपए आता था। वहीं प्रत्येक ग्राम पंचायत में 50 महिलाओं को बाजरा, मक्का, मूंग, तिल के बीज निशुल्क मिनिकिट्स बांटे जाते थे। कृषि निदेशालय के संयुक्त निदेशक केबी श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार खरीफ अभियान नहीं चलेगा। अभियान को लेकर क्या निर्णय होता है यह राज्य सरकार तय करेगी।

हो सकता है स्वरूप छोटा
विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार का मानना है कि लगातार पांच वष्ाोü से चल रहे इस अभियान को लेकर किसानों में कोई खास रूचि नहींहै। लिहाजा इसे नए स्वरूप में लाया जाए। इस अभियान का स्वरूप छोटा कर तहसील स्तर या जिला स्तर पर शिविर लगाने तक ही सीमित करने की भी योजना है। - 

किरीट भाई आप अपने विवादास्पद बयान को वापस ले और राजस्थान के गौरव नृत्य ‘‘घूमर‘‘ पर गर्व करें।

किरीट भाई आप अपने विवादास्पद बयान को वापस ले और राजस्थान के गौरव नृत्य ‘‘घूमर‘‘ पर गर्व करें।
 

किरीट भाई जी - आपके विवादित बयान ‘‘राजस्थानी महिलाओं को नाचना नही आता, उन्हें गुजरात का गरबा सीखना चाहिए‘‘ । ‘‘राजस्थानी नृत्य घूमर में न सिस्टम होता है न स्टेप‘‘
आपके इस बेबुनियाद तरीके से दिए गये बयान के प्रतिउŸार में हम कहना चाहेगे की आपने राजस्थानी संस्कृति की पारम्परिक विरासत को हद्यघात किया है और यह समस्त राजस्थानीयों का अपमान है। आपको बताना चाहेंगे की घूमर नृत्य लोकप्रियता में विष्व में चैथे स्थान पर है और टाॅप टेन में भारत का एकमात्र नृत्य हैै। घूमर ने राजस्थान के संगीत एवं नृत्य की दुनिया में धाक को बढाते हुए राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। घूमर नृत्य का दुनिया के श्रेष्ठ लोकनृत्यों की श्रेणी में चयन इसके नजाकत, लय-ताल के उत्कृष्ट प्रस्तुतिकरण के आधार पर ही किया गया है, इसलिए यह कहना कि इसमें न सिस्टम है न स्टेप सर्वथा अनुचित होगा।
किरीट भाई जी आप स्वंय विद्वान है आपको समझना चाहिए कि सबके लिए अपनी संस्कृति, संगीत, साहित्य का महत्व व सम्मान होता है, हमें दुसरों की संस्कृति को भी सीखना-समझना चाहिए किंतु किसी के संगीत व संस्कृति का अपमान या उसके लिए हल्के शब्दों का इस्तेमाल आप जैसे व्यक्तित्व को शोभा नही देता है। गुजरात के गरबा व रास का अपना महत्व है लेकिन उससे किसी दूसरे राज्य के गीत या नृत्यों का महत्व कम नही हो जाता है।
किरीट भाई आप अपने विवादास्पद बयान को वापस ले और राजस्थान के गौरव नृत्य ‘‘घूमर‘‘ पर गर्व करें।
आपके द्वारा दिए गए इस बयान से समस्त राजस्थानी गीत-संगीत प्रेमियों में रोष है व इससे महिलाओं व इस उत्कृष्ट नृत्य ‘‘घूमर‘‘ का अपमान हुआ है अतः श्री किरीट भाई जी से निवेदन है कि ‘‘घूमर‘‘ के इतिहास व इसके राजस्थानी नृत्यों में महत्व को देखते हुए आप संास्कृतिक हित में इस बयान को वापस लेकर एक उत्कृष्ट सांस्कृतिक सौहार्द का वातावरण बनाने का प्रयास करें।   
‘‘घूमर‘‘ नृत्य के बारे में - 
‘‘घूमर‘‘ राजस्थान की एक पारम्परिक नृत्यषैली है जिसमें विभिन्न मांगलिक एवं खुषी के अवसरों पर महिलाएं श्रंृगारिक नृत्य करती है। मुगलकालीन युग में औरतें पुरूषों से पर्दा करती थी अतः यह नृत्य भी मुह ढककर ही तब से अब तब कमोबेष करने की परम्परा चली आ रही है। राजमहलों, सामन्तों, राजपूतों के घरों में विषेष रूप से किया जाने वाला यह नृत्य राजपूतों की महिलाओं की अन्य प्रान्तों में शादियों के साथ अनेक स्थानों पर विभिन्न रूपों में प्रचलित हो गया। विषेषतः गणगौर, विवाह आदि अवसरों पर यह नृत्य महिलाओं द्वारा स्वान्तःसुखाय किया जाता है। अच्छे वस्त्रों एवं गहनों से लक-दक महिलाएं जब स्त्रियोचित नजाकत के साथ इस नृत्य को करती है तो देखने वाले रोमांचित हो जाते हेै। कालान्तर में यह रजवाडों से निकलकर विद्यालयों में सिखाया जाने लगा व अनेक रूपों में प्रचलित हो गया।          
        
के.सी. मालू अध्यक्ष, वीणा समूह

लालू ने नीतीश से मिलाया हाथ, जदयू सरकार को दिया बिना शर्त समर्थन -



पटना। बिहार की राजनीति में चौंकाने वाले घटनाक्रम के तहत एक दूसरे के धुर विरोधी रहे नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव एक हो गए हैं। लालू यादव ने जीतन कुमार मांझी के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड की सरकार को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है।

RJD extends support to the JDU government of Jeetan Ram Manjhi in Biharलालू यादव ने कहा,साम्प्रदायिक शक्तियों को सत्ता और बिहार से दूर रखने के लिए जदयू को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है। बिहार के नए मुख्यमंत्री अति पिछड़ी जाति से हैं इसलिए हमें वह मंजूर है। बिहार विधानसभा में जब मांझी विश्वास मत हासिल करेंगे तब लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक पक्ष में मतदान करेंगे।

उधर भाजपा का कहना है कि नरेन्द्र मोदी की लहर को रोकने के लिए जदयू ने राजद से हाथ मिलाया है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने पहले ही जदयू सरकार को समर्थन देने की घोषणा कर दी थी। 243 सदस्यीय विधानसभा में जदयू के 117 विधायक हैं। भाजपा के 88 और राजद के 21 विधायक हैं। भाजपा के दो, राजद के तीन विधायकों के इस्तीफे और एक सीट खाली होने के कारण विधानसभा की प्रभावी स्ट्रेंथ 237 रह गई है।

पिछले हफ्ते नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा ले लिया था। जदयू को बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 2 सीटें मिली थी। 2009 में जदयू को 20 सीटें मिली थी। राष्ट्रीय जनता दल ने जदयू से अच्छा प्रदर्शन करते हुए चार सीटें जीती है। 2009 के लोकसभा चुनाव में राजद को चार सीटें ही मिली थी। लालू यादव को भरोसा था कि मुस्लिम और यादव वोट बैंक के कारण उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन उनका एम-वाई समीकरण काम नहीं कर पाया। भाजपा गठबंधन ने बिहार में 31 लोकसभा सीटें जीती। कांग्रेस के खाते में दो और एनसीपी के हाथ में सिर्फ एक सीट आई। 

एसपी ऑफिस के बगल में चल रहा था `सेक्स रैकेट`

इंदौर। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड एरिया में एसएसपी ऑफिस व दो-तीन थाने होने के बावजूद कुछ लॉज व होटलों में जमकर देह व्यापार चल रहा है।
sex racket busted in Indor 
एसपी ऑफिस से लगी गली में स्थित लक्ष्मी लॉज में दिनभर संदिग्ध महिलाएं व पुरूषों का आना-जाना लगा रहता है। रहवासी जब लॉज में आने वाले महिला-पुरूषों की संदिग्ध गतिविधियों से परेशान हो गए तो उन्होंने मोर्चा खोल दिया।

शिकायत पर  की पड़ताल में लॉज में जिस्मफरोशी का धंधा उजागर हो गया। देह व्यापार के इन अड्डों की कुछ पुलिसवालों को भी खबर है, लेकिन वे कभी कार्रवाई नहीं करते।

लॉज में देह व्यापार
बस-रेलवे स्टैंड क्षेत्र की लक्ष्मी लॉज में जिस्मफरोशी चल रही है। व्यावसायिक व संभ्रात रहवासी इलाके में बेखौफ अंजाम दिए जा रहे इस कारनामे से रहवासियों और पड़ोसी दुकानदार परेशान हो गए तो मामले की शिकायत पत्रिका टीम को की गई।

मामले की हकीकत जानने के लिए लॉज में दिनभर आने वाले ग्राहकों की रिकॉर्डिग करवाई तो पता चला स्टेशन क्षेत्र में इंदौर, उज्ौन, महू समेत आसपास के इलाके की जो महिलाएं जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़ी हैं, ग्राहकों के साथ उनका ठिकाना यही लॉज है।

क्षेत्र में दिनभर जो महिलाएं इस काम में सक्रिय होती हैं, वे ग्राहकों को तय सौदे के मुताबिक लॉज में लाती हैं। बदले में लॉज संचालक को प्रति ग्राहक के मान से 200 रूपए लॉज के काउंटर पर मौजूद युवक वसूल लेता है।

चौंकाने वाली बात यह है कि जो ग्राहक लॉज में रूकने के हिसाब से आते हैं, उन्हें या तो किराया ज्यादा बताकर लौटा दिया जाता है या फिर लॉज के अंदर का माहौल देखकर यात्री खुद वहां से रवाना हो जाते हैं।

लंबे समय से लॉज में जारी इस कारनामे से रहवासी परेशान हो गए तो कुछ ने लॉज की अवैध गतिविधियों पर काबू के लिए आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे होने या ग्राहकों के कैमरे में रिकॉर्ड होने जैसी सूचनाएं लगाईं हैं।

सिटी बस स्टॉप बने अड्डे

स्टेशन क्षेत्र में स्थित सिटी बस स्टॉप पर कुछ संदिग्ध महिलाएं व पुरूष देखे जा सकते हैं, जो यहां बैठे-बैठे सौदा करते हैं और ग्राहक को क्षेत्र में बनी लॉज या होटल में ले जाते हैं। कुछ रिक्शा वाले भी देह व्यापार में लिप्त महिला व पुरूषों से मिले हुए हैं, जो ग्राहक को सीधे लॉज में पहुंचाकर "व्यवस्था" कर देते हैं। क्षेत्र के पुलिसकर्मियों को इस बारे में पूरी जानकारी होने के बावजूद वे इन पर कार्रवाई करने के बजाय अपना "हिस्सा" लेकर देह व्यापार को खुली छूट दे रहे हैं।

कई महिलाएं कैमरे में कैद

लॉज की सच्चाई जानने के लिए टीम ने सोमवार दोपहर कुछ चुनिंदा महिलाओं के आने-जाने की रिकॉर्डिग करवाई तो पता चला उक्त महिलाएं सरवटे बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड, शास्त्री ब्रिज के आसपास और छोटी ग्वालटोली आदि इलाके में इस धंधे में सक्रिय हैं।

ऎसे शुरू हुआ धंधा

जो यात्री लक्ष्मी लॉज में ठहरने के हिसाब से आते थे, उनसे एक दिन का किराया 200 से 300 रूपए ही मिल पाता था। ऎसे में लॉज को किराए पर लेने वाले सत्तू नामक व्यक्ति को इस धंधे से जुड़ी महिलाओं और उनके ग्राहकों के जरिए उपलब्ध संसाधनों से अतिरिक्त कमाई करने की पेशकश मिली। लॉज की तल मंजिल पर मालिक मोतीलाल के परिवार के निवास करने के बावजूद पहली और दूसरी मंजिल के कमरों में जिस्मफरोशी का काम शुरू हो गया।

यूं कैमरे में कैद हुआ पूरा खेल

रिकॉर्डिंग-1
संदिग्ध महिला-पुरूष की इस रिकॉर्डिंग में पीले सूट में एक महिला लॉज से उतरती पाई गई। टैक्सी से आई उक्त महिला अपने एक ग्राहक के साथ पहले लॉज में गई, फिर करीब आधा घंटे बाद स्कॉर्फ बांधते हुए बाहर निकली। इस दौरान जो युवक उसके साथ था, वह पैदल दूसरे रास्ते से चला गया। महिला जिस टैक्सी से आई थी, वह पहले से ही सड़क पर उसका इंतजार कर रही थी।

रिकॉर्डिंग-2
इसके बाद लॉज में जो दूसरी अधेड़ महिला आई, वह टैक्सी चालक के साथ ही लॉज में घुस गई। इस दौरान महिला पहली मंजिल पर होटल के रिसेप्शन पर पहुंची, जहां मौजूद एक कर्मचारी से उसकी रूपए के लेन-देन को लेकर बात हुई। फिर वह ग्राहक की खोज में लॉज से उसी रिक्शा वाले के साथ बाहर निकली और रिक्शा में बैठकर रवाना हो गई।

रिकॉर्डिंग-3
थोड़ी देर बाद गुलाबी साड़ी में एक महिला एसपी ऑफिस की ओर से लॉज के गेट पर पहुंची। इसके बाद उसने लोगों से नजरें बचाते हुए इधर-उधर देखा, और वह जल्दी से लॉज के अंदर घुस गई। इस दौरान उसके साथ एक युवक भी था, जिसे महिला अपने तय सौदे के मुताबिक लाई थी। वह भी महिला के साथ लॉज में चला गया।

रिकॉर्डिंग-4
चौथी बार जो महिला लॉज में अपने ग्राहक के साथ फिर से जाती नजर आई, वह पीली साड़ी वाली वही महिला ही थी, जो करीब दो घंटे पहले अकेली आई थी। इस बार उसके साथ एक छात्र था, जो इंदौर से बाहर का प्रतीत हो रहा था। इस बार रिक्शा मेन रोड पर रूकने के बजाय सीधे लॉज के गेट पर ही रूका, जिसमें से पहले महिला स्कॉर्फ बांधे हुए उतरी। उसके साथ मौजूद युवक भी पीछे से लॉज में चला गया।

रिकॉर्डिंग-5
लॉज की आधे दिन की वीडियो रिकॉर्डिग में वेश्यावृत्ति के धंधे से जुड़ी कई महिलाओं के रिकॉर्ड होने के बाद एक पुलिसकर्मी भी इसमें रिकॉर्ड हुआ है। छोटी ग्वालटोली थाने में पदस्थ बताए गए इस पुलिसकर्मी के साथ कोई महिला तो नहीं आई लेकिन उस पुलिसकर्मी ने पहली मंजिल पर जाकर वहां मौजूद कर्मचारी से बात की, फिर उससे हाथ में कुछ रूपए लेकर लौटा आया। इसके बाद पुलिसकर्मी अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर एसपी ऑफिस की तरफ चला गया।

सेठजी ने बोला- दो सौ रूपए घंटे में महिलाओं को कमरा दो

जो महिलाएं अपने ग्राहकों के साथ लॉज पर आती हैं, उनके लिए मालिक के कहने पर 7 और 11 नंबर कमरा खोल देता हूं। सेठजी ने ही दो सौ रूपए घंटे में रूम महिलाओं को देने का बोल रखा है। इस मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद उन्हें थाने बुलवाया गया था। थाने में क्या हुआ, पता नहीं लेकिन अब यहां महिलाओं और उनके ग्राहकों को नहीं आने का बोला गया है। महिलाओं के क्या नाम हैं, इसकी जानकारी मुझे नहीं है।
- गजेंद्र सिंह, नौकर

"आपकी बात सही है..."

लक्ष्मी लॉज को लेकर आपके द्वारा दी गई सूचना के बाद तस्दीक में वहां देह व्यापार चलने का पता चला है। तत्काल कार्रवाई की जा रही है। मौके पर जो भी महिलाएं संदिग्ध अवस्था में पाई गईं, उन्हें हिरासत में लेकर इस धंधे से जुड़े लोगों पर धारा-109 के तहत कार्रवाई की जाएगी। लॉज मालिक और लॉज चलाने वाले को भी पूछताछ के लिए बुलवा रहे हैं।
- रामनारायण शर्मा, टीआई छोटी ग्वालटोली

सीधी बात : सतीश वर्मा, होटल मालिक

> लक्ष्मी लॉज आपकी है?
- हां, हमारी ही है। बताइए?

> उसमें वेश्यावृत्ति चल रही है?
- नहीं, ऎसा तो कुछ नहीं हो रहा है हमारे यहां।

> हमारे पास लॉज के पूरे कारनामे की रिकॉर्डिग हैं।
- आप कौन, कहां से बोल रहे हैं, मैं आपसे मिलना चाहता हूं।

> आपसे कल पुलिस ने भी इसी बात को लेकर पूछताछ की है?
- मैं अभी किसी अस्पताल में हूं, थोड़ी देर बाद में बात कर पाऊंगा। -

आयरन लेडी आनंदीबेन बनीं गुजरात की पहली महिला सीएम



गांधीनगर। आयरन लेडी के नाम से लोकप्रिय आनंदीबेन पटेल ने गुरूवार को गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली।

anandiben patel takes oath as gujarat chief minister 
राज्यपाल कमला बेनीवाल ने आनंदीबेन पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

आनंदीबेन गुजरात की 15वीं मुख्यमंत्री बनी हैं। उन्होंने 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी की जगह ली है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी ने गुजरात को विकास मॉडल बनाकर देश के सामने पेश किया उसी तरह से वह राज्य का विकास करती रहेंगी। वह सबको साथ लेकर चलेंगी।

उनके शपथ ग्रहण समारोह में देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत पार्टी के सभी विधायक और विपक्षी दल के नेता मौजूद थे।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में भाजपा की ऎतिहासिक सफलता के बाद यह तय हो गया था कि मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उसके बाद से ही गुजरात के सीएम के तौर पर आनंदीबेन पटेल और अमित शाह के नाम की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन उस रेस में आनंदीबेन सबसे आगे थीं।

इसका कारण यह भी है कि वह मोदी की सबसे विश्वसनीय मंत्री रही हैं और वह मोदी सरकार में नगर विकास और राजस्व मंत्रालय का कामकाज संभालती थीं।

बाड़मेर रिफाइनरी की तैयारी को बनी कंपनी पर गाज



जयपुर। राज्य सरकार ने बाड़मेर में लगने वाली रिफाइनरी का कामकाज करने के लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा गठित एक सरकारी कम्पनी राजस्थान स्टेट रिफाइनरी लिमिटेड को बंद करने की तैयारी कर ली है।

company created for barmer refinery in rajasthan is shutting down now 
इस संबंध में मुख्य सचिव राजीव महर्षि ने प्रमुख वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग निर्देश दिए हैं। चूंकि रिफाइनरी की स्थापना के लिए राज्य सरकार और एचपीसीएल की ज्वॉइंट वेंचर कम्पनी (एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड) बन चुकी है, यह कम्पनी अपना काम करती रहेगी।

इसलिए पुरानी कम्पनी (राजस्थान स्टेट रिफाइनरी लिमिटेड) को अब बंद करने की तैयारी है। हाल ही इस कम्पनी राजस्थान स्टेट रिफायनरी लिमिटेड को लेकर महर्षि स्तर पर एक शीर्ष बैठक भी हुई है, जिसमें कुछ विभागों के आला अफसरों को बुलाया गया था। ज्यादातर अधिकारी इसे बंद करने के पक्ष में हैं।

यूं बनी थी यह कम्पनी
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वित्तीय वर्ष 2011-12 में इसे बनाया था। इसके लिए वित्त व खान-पेट्रोलियम विभागों के स्तर पर विभिन्न वित्तीय-प्रशासनिक प्रावधान किए गए थे और इसे केबिनेट से मंजूर भी करवाया गया था। चेयरमैन प्रमुख खान-पेट्रोल सचिव को बनाया हुआ है।

यह कम्पनी पूरे प्रदेश में पेट्रोल, डीजल, गैस आदि की खोज व रिफायनरी की स्थापना में आ रही विभिन्न अड़चनों को दूर करने के लिए बनाई गई थी। इसके बाद वर्ष 2013 में जब रिफाइनरी लगाने के लिए केन्द्र सरकार की कम्पनी एचपीसीएल का नाम तय हो गया तो राज्य सरकार का संयुक्त उपक्रम सामने आया। जो अभी कार्यरत है और आगे भी रहेगा।

इस कमेटी का कोई औचित्य या जरूरत है नहीं। फिर भी भंग करने के बारे में अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। मुकेश शर्मा, प्रमुख शासन सचिव-खान व पेट्रोलियम

पहली अश्वेत सुपर मॉडल है नाओमी कैम्पबेल



नाओमी कैम्पबेल दुनिया की पहली अश्वेत सुपर मॉडल मानी जाती है। वह एक सुपर मॉडल होने के साथ-साथ एक अभिनेत्री, गायिका तथा बिजनेसवूमेन भी है। नाओमी कै म्पबेल का जन्म आज ही के दिन 22 मई 1970 को एक अफ्रीकन परिवार में लंदन में हुआ था।

Naomi Campbell, first black to become super modelनाओमी की मां एक डांसर थी तथा वह बचपन से ही नाओमी को मॉडल बनाना चाहती थी। नाओमी कैम्पबेल ने अपनी पहली सार्वजनिक प्रस्तुति मात्र सात वर्ष की आयु में एक म्यूजिक वीडियो में दी। 1980 के बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। वह 1987 में अन्तरराष्ट्रीय मैग्जीन वॉग के कवर पेज पर छपने वाली पहली अश्वेत मॉडल बनी। इसके बाद उन्होंने वापस मुड़कर नहीं देखा।

1990 के दशक के दौरान उन्हें पांच अन्य मॉडल टर्लिगटन, इवेंजलिस्टा, क्रॉफोर्ड, क्लाउडिया शिफर तथा केट मॉस के साथ मिलाकर सुपर एलिट मॉडल क्लब में शामिल किया गया। उन्होंने अपने न्यूड पोज दिए थे जिनके लिए उनकी काफी सराहना की गई। 

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी जयललिता! -



नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को निमंत्रण भेजा गया है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने इसका विरोध किया है।

Jayalalithaa may skip Modi`s oath taking eventकहा जा रहा है कि जयललिता मोदी के शपथ ग्रहण में शायद ही शामिल होंगी। भाजपा के सहयोगी एमडीएमके ने भी राजपक्षे को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने का विरोध किया है। एमडीएमके के संस्थापक वाइको का कहना है कि राजपक्षे की मौजूदगी से तमिल लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचेगी।

वाइको ने कहा कि लिट्टे के खिलाफ कार्रवाई में कोलंबो का समर्थन करने के कारण तमिलनाडु की जनता ने कांग्रेस को बाहर का दरवाजा दिखा दिया। लिट्टे के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हजारों तमिल मारे गए हैं। वाइको ने मोदी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से कहा है कि राजपक्षे को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाए।

राजपक्षे को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने से दुनिया भर के तमिलों की भावनाएं आहत होगी। मोदी ने सार्क देशो के प्रमुखों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है। सार्क देशों में अफगानिस्तान,पाकिस्तान,नेपाल भूटान,मालदीव, श्रीलंका आते हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने शपथ ग्रहण समारोह में आने की पुष्टि की है। श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे,बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन भी समारोह में शामिल हो सकते हैं। - 

लैला के चुंबन पर मचा बवाल



पेरिस। ईरानी अदाकारा लैला हातमी का कान फिल्म महोत्सव चुंबन देना ईरान में बवाल का सबब बन गया है।

Leila Hatami in hot water over kissईरान के सांस्कृतिक मामलों के उप मंत्री हुसैन नोश आबादी ने कहा है कि लैला हातमी का इस तरह चुंबन देना मुस्लिम महिला की पवित्रता का अपमान है।
Leila Hatami in hot water over kiss 
गौरतलब है कि कान फिल्म महोत्सव में ईरानी अदाकारा को ज्यूरी के तौर बुलाया गया था, जहॉ फेस्टिवल के अध्यक्ष गाईल्ज जैकेब ने उनके गाल पर चुंबन दिया था।

चुंबन से उपजे विवाद पर जैकेब ने कहा कि चुंबन को पश्चिम में आम शिष्टाचार के तौर पर लिया जाता है, लेकिन ईरानी मीडिया इसे महिला का अपमान बता रहा है।

मामले पर जैकब ने ट्वीट कर कहा है कि मैंने हातमी के गाल पर चुंबन लिया, लेकिन उस वक्त हातमी के साथ ईरानी सिनेमा के अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

लेकिन ईरान में लैला का इस तरह चुंबन देना इस्लामी परंपराओं के खिलाफ बताया जा रहा है। कई सरकारी अधिकारी भी लैला के इस काम निंदा करने में पीछे नहीं हैं।

हातमी ईरानी की एक जानीमानी अदाकारा हैं, उन्होनें करीब 30 ईरानी फिल्मों में अभिनय किया है जिसमें "ए सैपरेशन" और "द लास्ट स्टैप" जैसी मशहूर फिल्में शामिल हैं। 

नाबालिग को भगाने तथा उसके साथ दुष्कर्म के आरोपी को दस साल के कठोर कारावास की सजा



आहोर थाना क्षेत्र का मामला, जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने सुनाया फैसला
 

जालोर  नाबालिग को भगाने तथा उसके साथ दुष्कर्म के आरोपी को जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुश्री प्रभा शर्मा ने बुधवार को दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपी को ५ हजार रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार एक व्यक्ति ने 30 जून 2011 को आहोर पुलिस थाने में रिपोर्ट पेशकर बताया था कि उसकी नाबालिग लड़की को आगेवा जिला पाली निवासी प्रदीप पुत्र शंकरलाल राव बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी प्रदीप तथा उसके कब्जे से लड़की को दस्तयाब किया। पुलिस ने बाद में लड़की के बयानों तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध 363, 366 एवं 376 धाराओं में न्यायालय में चालान पेश किया। सेशन न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से कुल 15 गवाहों के बयान हुए। न्यायाधीश प्रभा शर्मा ने लोक अभियोजक अमिताभसिंह के तर्कों पर सहमति जताते हुए तथा पत्रावली के अवलोकन के बाद आरोपी को दोषी माना। न्यायाधीश ने आरोपी प्रदीप को धारा 363 में 3 साल की सजा व एक हजार के अर्थदंड, धारा 366 में 5 साल की सजा व दो हजार के अर्थदंड एवं धारा 376 में 10 साल की सजा व पांच हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई। आरोपी को अर्थदंड की अदायगी नहीं करने पर क्रमश: 2 माह, 3 माह एवं 4 माह के अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी। अभियोजन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक अमिताभसिंह ने की।

बुधवार, 21 मई 2014

विवाहिता ने खुद को लगाई आग-

विवाहिता ने खुद को लगाई आग-
 Displaying IMG-20140521-WA0008.jpg
बाड़मेर रामसर थानान्त्रगत बुकड़ गाँव की रहने वाली बच्ची देवी/हरीश कुमार 22 जाती-मेघवाल ने आज सुबह 8:30 बजे अपने ही घर में  कमरे में बंद होकर केरोसिन छिड़कने के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया।
कमरे से धुंआ उठता देख आस पास के लोगो ने दरवाजा तोड़कर जलती हुई महिला को बाहर निकाला। उसके घर पर सास-ससुर खेत में कम कर रहे ठेबोर पति जोधपुर काम पर गया हुआ था। इसकी शादी 2 माह पहले ही हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही गागरिया से 108 के emt रमेश मापुरी और pilot करीम खान ने घायल को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल लाया मगर उसका शरीर 80% से ज्यादा जला होने के कारण जोधपुररेफ़र किया गया।

बाड़मेर जैन‘समाज गौरव’ अलंकरण समारोह 15 जून को


जैन‘समाज गौरव’ अलंकरण समारोह 15 जून को

बाड़मेर / जैन परिवार ‘पाक्षिक’ के 14 वें वार्शिक स्थापना दिवस के उपलक्ष में ‘समाज गौरव’ अलंकरण व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन माननीय गुलाबचंद कटारिया पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री, राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य में 15 जून 2014, रविवार को प्रातः 10.00 बजे कुषल वाटिका बाड़मेर के प्रांगण में होगा।
आयोजक व सम्पादक लूणकरण सिंघवी ने बताया कि 15 जून 2014, रविवार को जैन परिवार ‘पाक्षिक’ का 14 वां वार्शिक स्थापना दिवस समारोह कुषल वाटिका बाड़मेर के प्रांगण में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय गुलाबचंद कटारिया पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजस्थान सरकार होंगे तथा अध्यक्ष जिला सत्र एवं न्यायाधीष प्रतापगढ पवन एन. चन्द्र करेंगे। विषिश्ट अतिथि के रूप में गुजरात श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमेन सुनील सिंघी, गुजरात विधानसभा के विधायक ताराचंद भाई छेड़ा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, सभापति नगर परिशद् श्रीमती उशा जैन, सुप्रसिद्ध उद्योगपति रमणलाल मुथा मोन्टेक्ष ग्रुप एवं पूर्व अध्यक्षा नगरपालिका बालोतरा श्रीमती प्रभा सिंघवी षिरकत करेंगे। समारोह में सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले भारतवर्श के 15 विषिश्ट महानुभावों को ‘‘समाज गौरव’’ अलंकरण सम्मान प्रदान किया जाएगा।
मुख्य प्रबंधक माँगीलाल सिंघवी ने बताया कि जैन परिवार के जिनषासन व जैन रत्न स्तम्भों का भी कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर देष के कई नगरों से सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हर ब्लाक पर होगी पेयजल की जांच

हर ब्लाक पर होगी पेयजल की जांच

-बायतु-बाड़मेर के बाद हर ब्लाक लक्ष्य
-पेयजल की टेस्टिंग का फायदा आम जनता को 

 Displaying water leb 2.jpg
बाड़मेर , खारे पानी और भूजल में मौजूद रसायनो से अब तक अनभिज्ञ रहने वाले जिले के हर ग्रामीण को अब उनके गाव में पानी ली पूरी जानकारी मिल पायेगी।  जिले के आठ ब्लाक में से अब तक बायतु और बाड़मेर के बाद हर गाव एक नविन पदति से अपने गाव के पानी के हाल को जान पायेगा।  सरकार द्वारा हर किसी को अपने गाव के पानी की जानकारी देने के उद्देश्य से आठ ब्लॉक में आठ प्रयोगशाला से ग्रामीणो को जानकारी देता नजर आएगा।  इनमेसे अब तक बाड़मेर और बायतु में पानी की प्रयोगशाला की स्थापना की जा चुकी है और बाकी रहे इलाको में काम युद्ध स्तर पर जारी है. 
पश्चिमी राजस्थान के रेतीले इलाके बाड़मेर में जितनी पारिस्थिकी को लेकर भिन्नताएं है उतने ही अलग अलग हालत पानी में मौजूदा रसायनो को लेकर भी है।  बाड़मेर के आठ ब्लॉक में से महज एक ब्लाक अच्छी स्थिति में है बाकि सात जॉन डार्क जॉन में सुमार कर चुके है और यह की अधिकतर आबादी भूजल पर निर्भर है ऐसे में यह के भूजल की सही रासायनिक स्थित का पता होना बेहद जरुरी है।  बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर ग्रामीण को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अपनी स्वयं की प्रयोगशाला प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर शुरू करने की कवायद शुरू कर चूका है । इस ख़ास योजना के अंतरगर्त जिले के बाड़मेर व बायतु ब्लॉक में लैब स्थापित हो चुकी है। आगामी जून तक जिले की सभी पंचायत समिति स्तर पर लैब में पेयजल की टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी। इसका उद्देश्य पानी से फैलने वाली बीमारियों पर रोक लगाना है। उल्लेखनीय है कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयोगशाला खोलने के प्रस्ताव भेजे थे। स्वीकृति मिलने से प्रयोगशाला खोलने की विस्तृत तैयारी चल रही है। बाड़मेर जिले में भूजल में फ्लोराइड तथा अन्य घातक रसायन की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती रही है। इसके समाधान के लिए विभाग की ओर से कई प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति माह पेयजल में हो रहे परिवर्तन को मापने के लिए पहले से जिला मुख्यालय पर प्रयोगशाला संचालित हो रही थी। इस प्रयोगशाला में ग्रामीण क्षेत्रों के पेयजल की जांच की कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी। सिर्फ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से प्राप्त पानी के सैम्पल की जांच की जाती थी। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को परेशानी होती थी। यह प्रयोगशाला के बनने के बाद ग्रामीण हो या शहरवासी सभी को स्वच्छ व शुद्ध पानी मिलने की उम्मीद बंधी है। इन लेबोरेट्री में अत्याधुनिक उपकरणों से पानी में किसी भी प्रकार की बीमारी का पता आसानी से और जल्दी चल पाएगा। चिकित्सालयों को अब तक पानी टेस्ट करवाने के लिए जिला मुख्यालयों पर सैंपल भेजने पड़ते थे। इनकी रिपोर्ट काफी समय बाद उपलब्ध हो पाती थी। ऐसे में बीमारियों की जल्दी रोकथाम नहीं हो पाती थी। अब अधिकतम दो दिन में पानी के सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएगी।

स्वाभिमान की लड़ाई जारी रहेगी -स्वरुप सिंह

स्वाभिमान की लड़ाई जारी रहेगी -स्वरुप सिंह

राजपूत युवा संगठन की समाज की आगामी रणनीति को लेकर बैठक रानी रूपादे संस्थान में हुई।

Displaying 20140520_192651-1.jpg
समाज ने इन लोकसभा चुनावो में स्वाभिमान और न्याय की महान लड़ाई लड़ी हैं और 36 कौम ने अपना जी जान से साथ दिया हैं और हम उनके सदेव आभारी रहेंगे।बैठको और चर्चाओ का ये सिलसिला बनाये रखना हैं क्यूंकि हमें लम्बा संघर्ष करना हैं और सभी की सम्मिलित भागीदारी से ही हम अपने स्वाभिमान की रक्षा कर पाएंगे।ये बात स्वरुप सिंह चाडी ने कही।


कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप सिंह रणधा ने पूज्य तन सिंह जी द्वारा रचित 'झंकार' पुस्तक में संकलित प्रार्थना से की।


सांग सिंह लूनू ने आयुवान सिंह हुडिल रचित हमारी एतिहासिक भूले के कुछ अंश पढ़कर सुनाये जो आज के परिप्रेक्ष में भी एकदम सटीक हैं।


इतिहास साक्षी हैं कि समय सभी का आता हैं और हमें अपने सहयोग और असहयोग को बस दिल में रखे और जब मौका पड़े हम जवाब ये उदगार थे कमल सिंह रानीगांव के।


राजेंद्र सिंह भियाड़ ने बताया हम निराश नहीं हो हताश नहीं हो हमने एक महान लड़ाई लड़ी हैं अन्याय और लालच के विरुद्ध जिसमे हमें जनता का अपार स्नेह और समर्थन मिला और ये हमारी जीत हैं।


किशोर सिंह कानोड़ ने बताया कि आगामी 31 मई को प्रताप जयंती धोरीमन्ना में मनाई जाएगी जिसमे सभी समाज बन्धुओ को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करनी हैं।


कार्यक्रम का सञ्चालन महेंद्र सिंह तारातरा ने किया।


बैठक में मांगू सिंह बिशाला,भुर सिंह आगोरिया,महिपाल सिंह,भवानी सिंह लूनू,बालम सिंह आगोर,हनुवन्त सिंह कवास, सुमेर सिंह लूनू,पदम् सिंह,दुर्जन सिंह,तन सिंह महाबार,बाबू सिंह सरली, गोवर्धन सिंह लूनू,मदन सिंह चुली,नेपाल सिंह तिबनिय़ार,तनवीर सिंह फोगेरा,नरेशपाल सिंह तेज्मालता,देवेन्द्र सिंह रोहिली,सुरेन्द्र सिंह आगोर, रघुवीर सिंह तामलोर,महिपाल सिंह कुंडा, स्वरुप सिंह कपूरडी, हिन्दू सिंह तामलोर, मांगू सिंह आगोर, कालिंद्र सिंह फोगेरा,युवराज सिंह आटी, सोहन सिंह आगोर, निरंजन सिंह भदरू,दिलीप सिंह आदि संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्टस का रिजल्ट गुरूवार को

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी कला वर्ग का परीक्षा परिणाम गुरूवार को जयपुर में घोषित किया जाएगा।

बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त आर के मीणा ने बुधवार को यहां बताया कि शिक्षा मंत्री कालीचरण सरार्फ जयपुर में राधाकृष्ण शिक्षा संकुल में स्थित राजीव गांधी भवन में परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे।

कला वर्ग में इस वर्ष कुल 454612 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए जिनमें से 441216 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। बोर्ड सचिव अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि यह परिणाम रिजल्ट्स डॉट पत्रिका डॉट कॉम, राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम और पत्रिका डॉट कॉम पर देखा जा सकेगा।

परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम की जानकारी एस एम एस के माध्यम से मोबाईल पर भी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकण्डरी कला वर्ग की अंकतालिकाकी प्रतिलिपि बोर्ड के संभाग मुख्यालयों पर स्थित विद्यार्थी सेवा केन्द्रों से शुक्रवार से प्राप्त की जा सकेगी। 

पुराने दोस्त वाघेला ने मोदी पर कसे ताने



अहमदाबाद
नरेंद्र मोदी के पुराने दोस्त और अब राजनीतिक विरोधी कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने गुजरात विधानसभा में मोदी के आखिरी दिन उन पर खूब तंज कसे। वाघेला ने कहा कि मोदी को अब अयोध्या में राम मंदिर बनवाना है और काला धन वापस लाने के लिए रामदेव के नेतृत्व में एक कमिटी का गठन करना है।

vaghela 
 गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला ने अपने भाषण में मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि अब तो बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल गया है, इसलिए उन्हें संविधान के दायरे में रहते हुए अयोध्या में राम मंदिर बनवा ही देना चाहिए। हालांकि इस बयान पर कांग्रेस को शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है।

पुराने भाजपाई वाघेला ने कहा, 'जब आडवाणीजी ने रथ यात्रा निकाली थी, तब वोटों के मामले में बीजेपी अपने क्लाइमेक्स पर थी, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी को एनडीए की वजह से कई समझौते करने पड़े। अब बीजेपी के पास अपना बहुमत है। अगर एनडीए साथ आता है तो बहुत अच्छी बात नहीं। नहीं तो संविधान के दायरे में राम मंदिर बनवाइए।'
वाघेला का यह भाषण नरेंद्र मोदी की विदाई के लिए बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र में हुआ। इस मौके पर वाघेला ने बीजेपी को उसके कई पुराने वादे याद दिलाए। उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड और कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की भी बात की।

बीजेपी से अलग होकर वाघेला ने 1996 में अपनी राष्ट्रीय जनता पार्टी बनाई थी और मुख्यमंत्री भी बने। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए। व्यंग्यात्मक लहजे में दिए गए भाषण में वाघेला ने विभिन्न विवादित मुद्दों के साथ ही गोधरा मुद्दे का भी जिक्र किया।

गोधरा में 2002 में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन अग्निकांड में कारसेवकों के जलने के बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे हुए थे। वाघेला ने कहा, 'गोधरा ने दो गुजरातियों की जिंदगी में अहम भूमिका निभाई है और दोनों प्रधानमंत्री बने। 1927 में जब गोधरा में दंगे हुए थे तब मोरारजी देसाई वहां के डेप्युटी कलेक्टर थे। उन पर भी दंगों को संभालने में पक्षपात का आरोप लगा था। उसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और राजनीति में आ गए। वह भी प्रधानमंत्री बने।'

वाघेला ने इसके बाद मोदी की ओर देखते हुए कहा, 'आपने गोधरा और वड़ोदरा में प्रचारक के तौर पर जिंदगी बिताई है। और 2002 में क्या हुआ, उसका जिक्र में नहीं करना चाहता।' वाघेला ने मोदी से कहा कि प्रचार के दौरान आपने बहुत सारे वादे गिए हैं और शपथ लेने के बाद आपको ये वादे पूरे करने हैं।

उन्होंने कहा, 'आपने कहा है कि छह महीने में इन्फ्लेशन को 25 फीसदी तक कम करेंगे। हम एक साल तक आपसे सवाल नहीं पूछेंगे। लेकिन एक साल बाद हम महंगाई पर सवाल पूछेंगे।'

सांसद चैधरी दो दीवसीय धन्यवाद एंव धार्मिक यात्रा पर

सांसद चैधरी दो दीवसीय धन्यवाद एंव धार्मिक यात्रा पर
 

दिल्ली - 21 मई :- नव-निर्वाचित सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी चार दिवसीय दिल्ली प्रवास के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय जनता द्वार दिये गए समर्थन एंव मत पर धन्यवाद अर्पीत करने हेतु एंव धार्मिक स्थलों में देवी देवताओं एंव पीठाधिशो का आशिर्वाद प्राप्त करने हेतु शुक्रवार एंव शनिवार को दो दिवसीय धन्यवाद यात्रा पर रहेगें।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मेजर पर्वतसिंह ने बताया की सांसद गुरूवार को अपने जोधपुर निवास पर अपने समर्थको एंव शुभचिंतको से मुलाकात करेंगे। शुक्रवार को वे 9.00 बजे शिकारपुरा गादीपती राजाराम जी महाराज से आर्शिवाद लेगे 10.00 बजे सिवाणा विधानसभा क्षेत्र के समदडी 11.00 बजे सिवाना मे आम जनता से रूबरू होकर धन्यवाद यात्रा मे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयो एंव कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तथपश्चात वे 12.00 बजे आसोतर ब्रहमधाम गादीपती तुलक्षाराम जी महाराज के दर्शन करेगें 12.00 बजे जसोल माता राणी भटीयाणी, 1.00 बजे जैन तिर्थ स्थल नाकोडा भैरव एंव तीर्थकर पाश्र्वनाथ के दर्शन करेगे उसके बाद 2.00 बजे सिणधरी हनुमानजी के अखाडे मे आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेगे 3.00 बजे चवा में धन्यवाद यात्रा कार्यक्रम को सम्बोन्धित करेगे 5.00 बजे बाड़मेर उतरलाई रोड़ स्थित अपने निवास पर कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेगें।
शनिवार को सांसद 12.00 बजे भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर कार्यालय मे बैठक लेगें तथपश्चात 2.00 बजे भारतीय जनता पार्टी के माॅंत्री संगठन राष्टिय स्वंयक सेवक संघ कार्यालय मे प्रचारको से चर्चा करेगें। रविवार को सांसद विधानसभा शिव एंव जैसलमेर के दौरे पर रहेगें।



गडकरी मानहानि केसः बेल न लेने पर केजरीवाल को जेल



नई दिल्ली
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने नितिन गडकरी अवमानना केस में बेल बॉन्ड न भरने के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया। केजरीवाल को 23 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

केजरीवाल को जेल भेजने के खिलाफ देर शाम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ के बाहर जमकर हंगामा किया। जैसे ही आप कार्यकर्ताओं को केजरीवाल को तिहाड़ भेजने की खबर मिली, वे तिहाड़ के बाहर जमा होने शुरू हो गए। संजय सिंह, योगेंद्र यादव समेत आप के कई बड़े नेता वहां पहुंच गए।

इसके बाद उन्होंने वहां प्रदर्शन शुरू कर दिया। आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन से हरकत में आई पुलिस तुरंत उन्हें वहां से हटाने में जुट गई। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं से उनकी हल्की झड़प भी हुई। आम कार्यकर्ता वहां से हटने को तैयार नहीं थे। पुलिस योगेंद्र यादव, संजय सिंह समेत आप के दूसरे नेताओं को घसीटते हुए वहां से ले गई। इस हंगामे से जेल रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस ने अब तिहाड़ के आसपास धारा 144 लगा दी है।
तिहाड़ के पास जाम

नितिन गडकरी ने केजरीवाल पर जनवरी में आपराधिक मानहानि का केस किया था। आपराधिक मानहानि के केस में केजरीवाल को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया था, लेकिन केजरीवाल ने चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की बात कह कोर्ट से समय मांगा था। बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने से पहले उनके सामने जमानत लेने का रास्ता भी रखा था। कोर्ट ने केजरीवाल को 10 हजार का मुचलका भरकर जमानत लेने को कहा था, लेकिन केजरीवाल ने मुचलका भरने और जमानत लेने से इनकार कर दिया।

बेल बॉन्ड भरने से इनकार पर कोर्ट ने केजरीवाल से पूछा कि क्या वह ऐसा चाहते हैं कि उनके साथ कुछ विशेष तरह का व्यवहार किया जाए? दरअसल सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट गोमती मनोचा से कहा कि वह यह हलफनामा देने को तैयार हैं कि वह कोर्ट के समक्ष पेश होंगे, लेकिन बेल बॉन्ड नहीं भरेंगे।

इस पर मैजिस्ट्रेट ने कहा, 'मैं पूरी तरह सहमत हूं, लेकिन वह (केजरीवाल) बेल के लिए बॉन्ड क्यों नहीं भरेंगे? क्या समस्या है? एक प्रक्रिया है और हमें इस मामले में दूसरी प्रक्रिया क्यों अपनानी चाहिए? मैं सहमत हूं कि वह कोर्ट में पेश होंगे, लेकिन प्रक्रिया यह है कि किसी भी व्यक्ति को बेल के लिए बॉन्ड भरना होता है। क्या आप चाहते हैं कि आपके साथ कोई विशेष तरह का व्यवहार किया जाए?' इसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 23 मई तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होगी।



नितिन गडकरी की वकील पिंकी आनंद ने कहा कि केजरीवाल विवादित बयान देकर चर्चा में रहना चाहते हैं। उन्होंने जान बूझकर जमानत लेने से इनकार किया। बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने इसे पूरी तरह से पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है।

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के बेल बॉन्ड न भरकर जेल जाने के फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि आप के नेताओं पर सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं और हमने किसी में भी बेल बॉन्ड नहीं भरा है।

सिसोदिया ने कहा कि जब हमने कुछ गलत नहीं किया है, तो फिर बेल बॉन्ड क्यों भरें। उन्होंने कहा कि हमें जेल भेजा जा रहा है, वाकई अच्छे दिन आ गए। वहीं, आप नेता गोपाल राय ने कहा कि सारी परिस्थितियों को देखकर आगे फैसला किया जाएगा।

आप लीडर आशुतोष ने कहा कि जमानत के लिए बॉन्ड नहीं भरना कोई अपराध नहीं है। हम जेल जाने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस लीडर मनीष तिवारी ने जमानत नहीं लेने के केजरीवाल के फैसले के बारे में कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके वकील ही इस बारे में बेहतर बता सकते हैं।

मोदी का इस्तीफा, आनंदी बेन होंगी नई सीएम



अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मोदी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे राज्यपाल कमला बेनीवाल से मिलने पहुंचे और उन्हें इस्तीफा सौंपा।

 
इसके तुरंत बाद हुई विधायक दल की बैठक में आनंदीबेन पटेल को नया मुख्यमंत्री चुना गया। बैठक में भाजपा प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय निरीक्षक थावरचंद गहलोत के साथ ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी उपस्थिति थे। नई मुख्यमंत्री को राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी।

इससे पहले गुजरात विधानसभा में मोदी का विदाई सत्र आयोजित किया गया। वहां मोदी साथी विधायकों के साथ ही विपक्षी नेताओं से भी गर्मजोशी से मिले। नेता प्रतिपक्ष शंकर सिंह वाघेला से उन्होंने गले मिलकर बधाई स्वीकार की।

विदाई सत्र के दौरान मोदी के करीबी अमित शाह ने कहा, गुजरात में हुए विकास को अब पूरे देश में लागू करना है। आनंदीबेन पटेल और अन्य सदस्यों ने भी संबोधित किया।

वाघेला ने भी अपने संबोधन में मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा, देश को मोदी से काफी आशाएं हैं। 1984 में भाजपा के पास दो सीटें थीं, अब 282 सीटें हैं। सारा श्रेय मोदी को जाता है।

अपने विदाई भाषण के दौरान मोदी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, मैंने गलती से भी किसी के साथ बुरा व्यवहार किया हो तो मुझे माफ करे। उन्होंने यह भी कहा, आज का ये सत्र भी गुजरात का मॉडल है। इसका श्रेय विपक्ष को जाता है। मोदी ने वाघेला का आभार भी जताया। उन्होंने गुजरात में आए भीषण भूकंप के दिन भी याद किए।

उन्होंने कहा, मेरी कामयाबी इसी में है कि मेरे बाद गुजरात का विकास और तेज हो। गुजरातियों का मुझ पर स्वाभाविक हक है। उन्होंने कहा, देश या गुजरात की दुविधा से महात्मा गांधी को भी गुजरना पड़ा था। -

मंगलवार, 20 मई 2014

साहित्यकार उपध्यानचंद्र कोचर का निधन



बीकानेर। जाने-माने पर्यटन लेखक व अधिवक्ता उपध्यानचंद्र कोचर का निधन सोमवार रात को मुम्बई में हो गया। वे 82 के थे। कोचर अपने पीछे पत्नी कमला कोचर, दो पुत्रिया, एक पुत्रवधु व दो पौत्र को छोड़कर गए हैं।

Writer and lawyer Updhyanchandra Kochar diesकोचर ने अपने साहित्यिक जीवन के दौरान सात किताबें लिखी। साथ ही बीकानेर की हवेलियों के संरक्षण को लेकर कोचर ने कई आलेख लिखे और इस पर उनकी पुस्तक भी प्रकाशित हुई।

कोचर ने हवेलियों के संरक्षण को लेकर आंदोलन की मुहिम भी शुरू की। इसके अलावा उन्होंने शहर में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। - 

इमाम अबू हमजा आंतकवाद का दोषी करार



न्यूयार्क। लंदन में इमाम अबू हमजा अल-मसरी को न्यूयार्क में आतंकवाद के आरोपों में दोषी करार दिया गया है, अबू हमजा को पश्चिम विरोधी बयान देने के चलते 4 सप्ताह हुई पूछताछ के बाद दोषी करार दिया गया।

imam Abu Hamza al-Masri, convicted of terrorism charges in New Yorkमामले में कम से कम दो दिन चर्चा करने के बाद आठ पुरूषों और चार महिलाओं की संयुक्त जूरी ने अबू हमजा को आंतकवाद के 11 मामलों में दोषी ठहराया। अमेरिकी एटॉर्नी हैरिक होल्डर ने कहा कि अबू हमजा ने चरमपंथ में सहयोग करने का काम किया है।

मुस्तफा को दोषी करार दिया जान मैनहेटन के शीर्ष संघीय अभियोजक प्रीत भराड़ा के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है। भारतीय मूल के भराड़ा ने कहा कि अबू हजमा को उसके किए के लिए दोषी करार दिया गया है।

अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाए थे कि अबू हमजा ने एक साजिश का नेतृत्व कर 1998 में पश्चिमी पर्यटकों का अपहरण कर चार बंधकों की हत्या करवा दी। हमजा पर लोगों को आतंकवादी प्रशिक्षण सुविधा दिलाने, आंतकवाद को बढ़ावा देने वाले कार्यकलापों में लिप्त रहने और आंतकी संगठन अलकायदा और तालिबान के सहयोग करने के भी आरोप लगाए गए थे।

अबू हमजा अपने जन्म के नाम मुस्तफा कामेल मुस्तफा के नाम से 2004 में संयुक्त राज्य अमेरिका में दोषी पाया गया था, हमजा ने 2012 में प्रत्यर्पण से पहले हिंसा फैलाने के आरोप में ब्रिटेन जेल में आठ साल बिताए।

कोणार्क वायु रक्षा ब्रिगेड ने स्वर्ण जयन्ति मनाई

कोणार्क वायु रक्षा ब्रिगेड ने स्वर्ण जयन्ति मनाई

कोणार्क वायु रक्षा ब्रिगेड ने अपनी स्वर्ण जयन्ति के अवसर पर आज एक सैनिक सम्मेलन आयोजित किया। विषेष सैनिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए लेफ्टिनेन्ट जनरल वी. के. सक्सेना, महानिदेषक सेना वायु रक्षा एवं वरिष्ठ कर्नल कमांडाण्ट ने स्थापना से लेकर आज तक कोणार्क वायु रक्षा ब्रिगेड की व्यवसायिक दक्षता एवं उपलब्धियाॅं बताईं। जनरल ने बताया कि ब्रिगेड ने 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध समेत विभिन्न आॅपरेषनों में बेहतरीन योगदान दिया है। पिछले 50 वर्षों में देष में विभिन्न अवसरों पर फाॅर्मेषन की तैनाती का ब्यौरा भी दिया। महानिदेषक ने आधुनिक परिप्रेक्ष्य में जहाॅं वायु रक्षा युद्ध विजय का एक महत्वपूर्ण पहलू है, वहीं वायु रक्षा की जटिलताओं की विवेचना की।

कोणार्क वायु रक्षा ब्रिगेड की स्थापना 01 मई 1964 को गुवाहाटी में हुई। इसकी स्थापना से लेकर आज तक आॅपरेषन अब्लेज, आॅपरेडन रिडल, आॅपरेषन कैक्टस लिलि, आॅपरेषन विजय आॅपरेषन पराक्रम जैसे बड़े आॅपरेषनों में भाग लिया। वर्तमान समय में डेजर्ट कोर में स्थित इस ब्रिगेड ने स्वर्ण जयन्ति समारोह के उपलक्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किये। इनमें मुख्य कार्यक्रम थे भू-नौकायन अभियान, गौरव सेनानी रैली, बच्चों के लिए भविष्य नियोजन मेला एवं सैनिक भोज। इन समारोह का मुख्य उद्देष्य आपसी तालमेल एवं सहयोग को बढ़ाना, खेलों एवं साहसिक गतिविधियों में लोगों का रूझान लाना एवं मौलिक सैन्य मूल्यों को बढ़ाना था।

इस अवसर पर महानिदेषक ने सभी पदों को आव्हान किया कि हम स्वयं को व्यवसायिक दक्षता की बुलंदियाॅं हासिल करने को तथा देष सेवा को समर्पित करें। अंत में ‘‘आकाषे शत्रुन जहि’’ और ‘‘भारत माता की जय’’ के जयकारे के साथ ही यह समारोह सम्पन्न हो गया।

बाड़मेर बोलेरो मोटर साइकल की भिड़ंत ,दो की मौत ,बाइक में लगी आग

बोलेरो मोटर साइकल की भिड़ंत ,दो की मौत ,बाइक में लगी आग
बाड़मेर जिले के
नेशनल हाई वे बारह पर बायतु के समीप एक बोलेरो और मोटर बाइक की भिड़ंत में दो जनो की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रानुसार बायतु के समिट सुबह बोलेरो पिक आप और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमे बाइक सवार दो की मौत घटनास्थल पर हो गयी। घटना के बाद बाइक में आग लग गयी। घटना की सूचना पर बायतु पुलिस मौके पर पहुंची ,पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं

बिना कपड़ों में प्रेमी के साथ थी युवती और तभी..



उमरिया। शादी के बाद भी एक युवती अपने प्रेमी के साथ यौन संबंध बनाती रही। उसके इस नाजायज संबंध का बड़ा ही खौफनाक परिणाम सामने आया। युवती घर में किसी के न होने का फायदा उठाकर अपने प्रेमी को बुला लिया। वो प्रेमी के साथ बिना कपड़ों में थी।

12 year old boy murdered when he caught his married sister with his lover 
तभी उसका छोटा 12 साल का भाई वहां आ गया। बहन को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख वो चौंक गया।

छोटे भाई को देख युवती और उसका प्रेमी भी स्तब्ध रह गए। दोनों ने मासूम को बहुत मनाया कि वो जो कुछ भी देखा है उसे भूल जाए। लेकिन मासूम बच्चा अपनी बहन की करतूत को पचा नहीं पा रहा था। वो यह बोलता रहा कि वो सबकुछ पिता को बता देगा।

चौंका देने वाला यह मामला मध्यप्रदेश उमरिया के मानपुर जनपद मे आया है। जब मासूम नहीं माना तो उसकी सगी बड़ी बहन ने अपने नाजायज प्रेमी के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।

दो दिन बाद जब पिता वापिस लौटा पुत्र को ना पाकर उसने कल्लो से पूछा तो उसने बताया कि रात 8 बजे भोजन करने के बाद पड़ोसी के घर पर टीवी देखने के लिए गया था, तब से वापस नहीं आया है।

अनहोनी की आशंका लिए पिता लालमन पड़ोसियों के घर पर बेटे की तलाश कर रहा था, तभी रास्ते में उसे गांव का राम सिंह कोल मिला, जिसने बताया कि वंशराज गांव के सरकारी स्कूल में औंधे मुंह पड़ा हुआ था।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। छानबीन पर कल्लो ने प्रेमी विनोद के साथ मिलकर हत्या करना कुबूल लिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत मे ले लिया है। मंगलवार को न्यायलय में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया जाएगा।

26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेन्द्र मोदी -



नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी 26 मई को शाम 6 बजे कैबिनेट के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होगा।

Narendra Modi To Be Sworn In As Prime Minister on May 26शपथ ग्रहण समारोह में तीन हजार मेहमानों को बुलाया गया है। मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राष्ट्रपति ने मोदी को विधिवत पत्र सौंपा। राष्ट्रपति ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मोदी को बधाई दी। इससे पहले लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में एनडीए के प्रतिनिधिमण्डल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।

एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति को मोदी को चुने जाने की जानकारी दी। एनडीए के प्रतिनिधिमण्डल में लालकृष्ण आडवाणी,भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह,मुरली मनोहर जोशी,अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल,अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह,टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू,शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे,लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान,नागा पीपुल्स फ्रंट के एन.रियो शामिल थे।

चार मंत्रियों को दिलाई जा सकती है शपथ

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि मोदी 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध किया। कहा जा रहा है कि मोदी के साथ चार मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।

राजनाथ सिंह बन सकते हैं गृह मंत्री

सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को गृह मंत्री बनाया जा सकता है। अगर ऎसा होता है तो अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष बनाया जाएगा। अरूण जेटली वित्त मंत्री बन सकते हैं। मुरली मनोहर जोशी को रक्षा मंत्री बनाया जा सकता है। आडवाणी को पार्टी का मार्गदर्शक बनने के लिए कहा जा सकता है। एनडीए ने लोकसभा की 543 में 336 सीटें जीती है।

एनडीए और भाजपा ने मोदी को चुना नेता

संसद के सेंट्रल हॉल में हुई भाजपा की संसदीय दल की बैठक में मोदी को नेता चुना गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। मुरली मनोहर जोशी,वेंकैया नायडू,नितिन गडकरी,सुषमा स्वराज,करिया मुंडा,गोपीनाथ मुंडे,अरूण जेटली,रविशंकर प्रसाद,मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

इसके बाद भाजपा के सभी 282 सांसदों ने मोदी को नेता चुने जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके बाद संसद के ही सेंट्रल हॉल में एनडीए में शामिल घटक दलों के सांसदों की बैठक हुई। इसमें अकाली दल,लोकजनशक्ति पार्टी,टीडीपी सहित अन्य दलों के सांसदों ने मोदी को अपना नेता चुना। इससे पहले भाजपा के संसदीय दल की बैठक में मोदी को नेता चुना गया। 

लाइव अपडेट्स: संसद में रो पडे नरेंद्र मोदी



नई दिल्ली। कांगे्रस वाली संप्रग सरकार को सत्ता से बेदखल करने वाली भाजपा ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी को अपने संसदीय दल का नेता चुना।

live updates of narendra modi elected as nda leader 

उसके बाद राजग के मोदी को अपना नेता चुनने के बाद मोदी एक प्रतिनिधिनमंडल के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

आज का दिन नई सरकार के गठन के लिए महत्वपूर्ण और काफी गहमा-गहमी वाला है। ऎसे में सियासी गलियारे में होने वाली पल-पल की हलचल से कराएंगे आपको रूबरू-

12:55 मोदी ने कहा कि वे ऎसा नहीं मानते हैं कि पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया। वह पिछली सरकारों को हर विकास के लिए धन्यवाद देते हैं लेकिन अब जिम्मेदारी की राजनीति शुरू हुई है।

12:51 मोदी ने कहा कि आडवाणी जी ने कहा कि मोदी ने कृपा की है। अरे मां पर कोई कृपा हो सकती है। एक बेटा मां पर कृपा नहीं कर सकता है। भारत मेरी मां है और एक बेटा अपनी मां की सेवा करता है। वह उसके लिए तत्पर है। पार्टी ने उन पर ये कृपा कि है कि वह उनको एक नेतृत्व दिया है।

12:50 उन्होंने कहा कि हमे उनके सपनों को पूरा करना है।

12:48 मोदी ने कहा कि सरकार वह हो जो गरीबों की सुने, उनके लिए जीए। नई सरकार देश के सभी युवाओं और मां-बहनों के लिए समर्पित है। यह सरकार उनकी आशाओं की पूर्ति के लिए है।

12:47 मोदी ने कहा कि संविधान का सामथ्र्य है, लोकतंत्र की ताकत है कि एक गरीब आदमी आज इस जगह पर पहुंच गया है। यह अपने आप में किसी भी राष्ट्र की ताकत है।

12:46 उन्होंने आजादी दिलाने वाले देश के सभी महापुरूषों को प्रणाम किया और संविधान निर्माताओं के समक्ष भी शीश झुकाया।

12:45 मोदी ने कहा कि उन्होंने प्रचार के दौरान एक कार्यकर्ता के तरह काम किया।

12:42 मोदी ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी मिली है उसको पूरा करने के लिए खुद को समर्पित करना होगा।

12:41 मोदी ने कहा कि आज अगर इस मौके पर अटल जी होते तो आज सोने पर सुहागा होता। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का मंदिर है। इस मंदिर में पूरी पवित्रा के साथ बैठक कर हम पूरे देशवासियों की आशाओं को समेट कर बैठे हैं। इस दौरान अटल जी का नाम लेते हुए मोदी भावुक हो गए।

12:40 मोदी ने कहा कि वह सभी लोगों के आभारी हैं कि आप लोगों ने उनको ऎसा दायित्व सौंपा है।

12:39 आडवाणी के संबोधन के बाद मोदी ने संसदीय दल को संबोधित किया।

12:36 आडवाणी ने बताया कि मोदी ने यह ऎतिहासिक क्षण दिया है कि उनकी आखों में आंसू आ गए। उन्होंने मोदी को बहुत-बहुत बधाई दी।

12:31 आडवाणी ने कहा कि चुनाव प्रचार से लेकर मोदी को संसदीय दल के नेता चुने जाने तक का क्षण ऎतिहासिक है। आडवाणी ने बताया कि उनका 1927 में जन्म हुआ। उसके बाद उनका एक ही सपना था कि यह भारत आजाद कब होगा। जब देश 1947 में आजाद हुआ तो वह ऎतिहासिक क्षण था।

12:30 आडवाणी ने कहा कि उनके जीवन में यह क्षण ऎतिहासिक प्रसंग है। यह क्षण नरेंद्र मोदी के जीवन में भी ऎतिहासिक प्रसंग होगा।

12:26 राजनाथ सिंह ने अंत में पार्टी और सभी सांसदों की ओर से मोदी का अभिनंदन किया।

12:22 राजनाथ सिंह ने कहा कि इस चुनाव के बाद अब भाजपा विरोधी राजनीति की शुरूआत होगी, इससे पहले कांग्रेस विरोधी राजनीति होती थी। मोदी के नेतृत्व में भाजपा श्यामाप्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा करेगी।

12:20 राजनाथ सिंह ने कहा कि यह स्वतंत्र भारत के इतिहास का ऎतिहासिक क्षण है। यह पहली बार है जब किसी गैर कांग्रेसी दल ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है। इससे पहले वाजपेयी जी के नेतृत्व में सरकार बनी थी लेकिन वह गठबंधन की सरकार थी।

12:18 संसदीय दल का नेता चुने जाने पर वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह, मनोहर परिकर ने मोदी को बधाई दी।

12:15 राजनाथ सिंह ने कहा कि वह सबके समर्थन से मोदी को संसदीय दल का नेता घोषित करते हैं। इस पर सभी सांसदों ने मेज थपथपा कर समर्थन किया।

12:12 नितिन गडकरी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश पूरे विश्व में ख्याति अर्जित करेगा। वह आडवाणी जी के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं।

12:11 सुषमा स्वराज ने कहा कि वह आडवाणी के प्रस्ताव का समर्थन करती हैं और मोदी को यशस्वी प्रधानमंत्री होने की शुभकामना देती हैं।

12:09 मुरली मनोहर जोशी ने आडवाणी के प्रस्ताव का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह एक ऎसे नेता के प्रस्ताव का समर्थन कर रहे हैं जो गैर कांग्रेसी सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उनके नाम के प्रस्ताव का समर्थन करके वह गौरव महसूस कर रहे हैं।

12:07 आडवाणी ने कहा कि वह गुजरात के सीएम और भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम का संसदीय दल के नेता के तौर प्रस्ताव करते हैं।

12:05 आडवाणी ने कहा कि इस कक्ष में यहीं पर संविधान स्वीकार किया गया।

12:04 राजनाथ सिंह निर्वाचन अधिकारी बने। आडवाणी मोदी के नाम का प्रस्ताव करने वाले हैं।

12:00 राजनाथ सिंह ने संसदीय दल की बैठक शुरू की। उन्होंने कहा कि मोदी पहली बार संसद भवन में आए हैं, खासतौर पर एक संसद सदस्य के नाते। आज एक ऎतिहासिक क्षण है।

11:58 मोदी ने संसद भवन की सीढियों को नमन किया।

11:54 मोदी सेंट्रल हॉल में पहुंचे। उन्होंने आडवाणी के पैर छुकर आर्शीवाद लिए। उन्होंने नवनिर्वाचित सांसदों का अभिवादन स्वीकार किया। राजनाथ सिंह भी पहुंच गए हैं।

11:50 मोदी का काफिला संसद भवन पहुंच गया है। कुछ देर में ही बैठक शुरू होने वाली है।

11:45 राजनाथ सिंह को गृह मंत्री बनाया जा सकता है। मोदी के मंत्रीमंडल में 12 से 20 मंत्री हो सकते हैं।

11:41 मोदी सरकार में 75 वर्ष से अधिक उम्र के नेताओं को मंत्री बनाए जाने की संभावना बहुत ही कम है।

11:38 अमित शाह को भाजपा में अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

11:35 भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अरूण जेटली अभी संसद भवन नहीं पहुंचे हैं।

11:34 राजग के घटक दलों की बैठक दोपहर 01:00 बजे होगी।

11:32 मोदी के दाहिना हाथ कहे जाने वाले अमित शाह, सांसद सत्यपाल सिंह, वरूण गांधी, डॉ. हर्षवर्घन सेंट्रल हॉल में पहुंच गए हैं।

11:30 देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:50 बजे संसद भवन पहुंचेंगे।

11:28 भाजपा संसदीय दल की बैठक अब दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी।

11:25 एनडीए का नेता चुने जाने के बाद दोपहर 2:30 बजे मोदी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे।

11:22 भाजपा सांसद बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचने लगे हैं।

11:20 भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी बैठक में शामिल हाने के लिए संसद भवन पहुंचे।

11:15 भाजपा के पितामह लालकृष्ण आडवाणी बैठक में मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने का प्रस्ताव रखेंगे।

11:10 भाजपा के संसदीय दल की बैठक सुबह 11.30 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगी।

11:00 भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने संसदीय दल का नेता चुनेंगे।

आत्महत्या का अनोखा तरीका जिसे जान कर दंग रह जाएंगे आप



नई दिल्‍ली। पीछा करने वाले कुछ लोगों की वजह से एक छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उसने मौत का तरीका भी कुछ अलग तरह का चुना। उसने आत्महत्या के पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन में रिकार्ड कर लिया।

DU student commits suicide
दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। रिकॉडिंüग में उसने ऎसे पांच लोगों का जिक्र किया है, जो पिछले कुछ महीने से उसका पीछा करके उसे परेशान कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक छात्रा ने पूर्वी दिल्‍ली के कृष्‍णा नगर में म ंगलवार को आत्‍महत्‍या कर ली। अपनी आत्‍महत्‍या को मोबाइल में रिकॉर्ड करते हुए उसने एक वीडियो भी बनाया। वीडियो में छात्रा रोती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में उसने अपने घर के पास ही रहने वाले ऎसे पांच लोगों का नाम भी बताया है जो उसे परेशान कर रहे थे।


पुलिस के अनुसार मृतका दिल्‍ली विवि की छात्रा थी। छात्रा अपने कमरे में तब फांसी के फंदे पर झूलती मिली थी, जब मंगलवार रात उसके पिता काम से लौटे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। छात्रा को पास के अस्‍पताल में ले जाया गया जहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

छात्रा के पिता ने कहा कि आस-पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग मेरी बेटी का पीछा करते थे। इनमें पास ही रहने वाले दो भाई भी शामिल हैं। छात्रा के पिता ने बताया कि पीछा करने वाले लोगों ने पिछले साल अगस्‍त में उनकी बेटी और पत्‍नी के साथ मारपीट भी की थी। -

किरण बेदी बन सकती हैं दिल्ली की मुख्यमंत्री!



नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से बर्खास्त विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने कांग्रेस,भाजपा व आम आदमी पार्टी से पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।

Kiran Bedi may become the next CM of Delhiबिन्नी का कहना है कि दिल्ली में फिर से विधानसभा चुनाव करना जनता के पैसे की बर्बादी होगी। बिन्नी ने कहा,मैंने भाजपा,आम आदमी पार्टी,कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों से साथ आने और किरण बेदी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है क्योंकि वे किसी राजनीतिक दल से जुड़ी हुई नहीं है। किरण बेदी ने भी कहा है कि नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए वह अपनी भूमिका में बदलाव पर विचार करने के लिए तैयार हैं।

किरण बेदी ने कहा कि अगर कोई प्रस्ताव मिलता है वह विचार के लिए तैयार है। बेदी ने कहा कि वह राजनीतिक ऎंगल से नहीं बल्कि देश सेवा के ऎंगल से ऎसे प्रस्ताव पर विचार करेगी। बिन्नी ने कहा कि अगर किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाता है और सरकार चलाने के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाया जाता है तो मैं भाजपा और आम आदमी पार्टी के गठबंधन का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बिन्नी को आम आदमी पार्टी ने बर्खास्त कर दिया था।

बिन्नी ने कहा कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन किरण बेदी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार होता है तब भी वह गठबंधन का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। बकौल बिन्नी,मैं नहीं चाहता कि दिल्ली के लोगों को फिर से चुनाव में जाना पड़े क्योंकि यह जनता के पैसे की बर्बादी होगी। लोगों ने पांच साल के लिए जनादेश दिया है। यह सभी राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी है कि वे जनादेश का सम्मान करें।

बिन्नी ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल किरण बेदी को पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बनाना चाहते थे। बिन्नी ने कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री पद के लिए किरण बेदी के नाम पर राजी है। बिन्नी ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी,कांग्रेस और भाजपा किसी अन्य को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमत होते हैं तो वह समर्थन देंगे लेकिन उन्हें पहले सरकार के लिए कॉमन मिनिमम एंजेंडा बनाना होगा। -

नवजात बच्ची को जलाया, फिर की आत्महत्या


पेराम्बलूर। तमिलनाडु में पेराम्बलूर के निकट सिरूवाचुर गांव में सोमवार को एक महिला ने कथित रूप से अपनी चार महीने की बच्ची पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने के बाद आत्महत्या कर ली।
mother killed her child and herself 
पुलिस ने संदेह जताया है कि अपने पति और सास से चल रही घरेलू कलह के कारण महिला ने यह कड़ा कदम उठाया।

पुलिस ने शवों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

शवों की पहचान वी.सुगंती(24) और उसकी चार महीने की बेटी साधनाश्री के रूप में कर ली गई है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

जम्मू में बड़ा सड़क हादसा, 17 युवाओं की मौत

जम्मू। जम्मू में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। 27 लोगों को गंभीर चोट आई है। बस में सवार सभी यात्री युवा थे। सभी युवा किसी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने जा रहे थे।
17 people died in road accident in jammu
बस जम्मू से कश्मीर घाटी की ओर जा रही थी। मौके पर पहुंचे एक अधिकारी ने बताया कि हादसा जम्मू से 170 किलोमीटर दूर रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर डिगडोल में हुआ, जहां चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया।

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 27 घायल हुए हैं। घायलों को हेलीकॉप्टर से जम्मू लाया गया है, जहां अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है।

बस में सवार अधिकतर यात्री युवा थे, जो पुंछ एवं राजौरी जिलों से किसी भर्ती प्रçRया में हिस्सा लेने के लिए कश्मीर घाटी जा रहे थे। बस में सवार कुछ यात्री गुजरात से भी थे।

अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में तैनात सेना के जवान राहत एवं बचाव कार्यो में प्रशासन की मदद कर रहे हैं। मरने वालों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। -

21 साल से पहले नहीं पी सकेंगे सिगरेट

न्यूयॉर्क। अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में सिगरेट खरीदने के लिए न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष तय की गई है। यह ताजा पहल शहरवासियों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।
new york raises minimum age to buy cigarettes to 21 
उल्लेखनीय है कि न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल में गत अक्टूबर के दौरान कानूनी उम्र बढ़ाने वाले टोबैको 21 विधेयक को मंजूरी दी गई थी। इसमें तंबाकू, सिगरेट, इलेक्ट्रानिक सिगरेट, सिगार आदि के लिए न्यूनतम 21 वर्ष तय की गई है।

काउंसिल के मेयर ने विधेयक पर गत 19 नवंबर को हस्ताक्षर किए जिसके छह माह बाद यह नया कानून प्रभावी हुआ। हालांकि नए कानून के प्रभाव को पहले से ही साफतौर पर महसूस किया जा सकता है।

ध्रूमपान को सीमित करने के प्रयास के तहत गत 29 अप्रैल से शहर के रेस्त्रां, बार, पार्क और सार्वजनिक समुद्र तटों पर ई-सिगरेट को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ निजी आवासीय इमारतों में भी ध्रूमपान पर रोक लगा दी गई है।

जबकि अमेरिका में सिगरेट पर सबसे ज्यादा टैक्स भी इसी शहर में है। नए कानून के तहत कोई भी व्यक्ति उम्र संबंधी वैध पहचान पत्र दिखाए बगैर कोई भी तंबाकू उत्पाद खरीद नहीं सकता है। दुकानदार पहचान पत्र की सत्यता की परख के बाद ही सिगरेट के पैकेट खरीदार को देंगे। -