नाओमी कैम्पबेल दुनिया की पहली अश्वेत सुपर मॉडल मानी जाती है। वह एक सुपर मॉडल होने के साथ-साथ एक अभिनेत्री, गायिका तथा बिजनेसवूमेन भी है। नाओमी कै म्पबेल का जन्म आज ही के दिन 22 मई 1970 को एक अफ्रीकन परिवार में लंदन में हुआ था।
1990 के दशक के दौरान उन्हें पांच अन्य मॉडल टर्लिगटन, इवेंजलिस्टा, क्रॉफोर्ड, क्लाउडिया शिफर तथा केट मॉस के साथ मिलाकर सुपर एलिट मॉडल क्लब में शामिल किया गया। उन्होंने अपने न्यूड पोज दिए थे जिनके लिए उनकी काफी सराहना की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें