पेरिस। ईरानी अदाकारा लैला हातमी का कान फिल्म महोत्सव चुंबन देना ईरान में बवाल का सबब बन गया है।
ईरान के सांस्कृतिक मामलों के उप मंत्री हुसैन नोश आबादी ने कहा है कि लैला हातमी का इस तरह चुंबन देना मुस्लिम महिला की पवित्रता का अपमान है।
गौरतलब है कि कान फिल्म महोत्सव में ईरानी अदाकारा को ज्यूरी के तौर बुलाया गया था, जहॉ फेस्टिवल के अध्यक्ष गाईल्ज जैकेब ने उनके गाल पर चुंबन दिया था।
चुंबन से उपजे विवाद पर जैकेब ने कहा कि चुंबन को पश्चिम में आम शिष्टाचार के तौर पर लिया जाता है, लेकिन ईरानी मीडिया इसे महिला का अपमान बता रहा है।
मामले पर जैकब ने ट्वीट कर कहा है कि मैंने हातमी के गाल पर चुंबन लिया, लेकिन उस वक्त हातमी के साथ ईरानी सिनेमा के अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
लेकिन ईरान में लैला का इस तरह चुंबन देना इस्लामी परंपराओं के खिलाफ बताया जा रहा है। कई सरकारी अधिकारी भी लैला के इस काम निंदा करने में पीछे नहीं हैं।
हातमी ईरानी की एक जानीमानी अदाकारा हैं, उन्होनें करीब 30 ईरानी फिल्मों में अभिनय किया है जिसमें "ए सैपरेशन" और "द लास्ट स्टैप" जैसी मशहूर फिल्में शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें