मंगलवार, 20 मई 2014

साहित्यकार उपध्यानचंद्र कोचर का निधन



बीकानेर। जाने-माने पर्यटन लेखक व अधिवक्ता उपध्यानचंद्र कोचर का निधन सोमवार रात को मुम्बई में हो गया। वे 82 के थे। कोचर अपने पीछे पत्नी कमला कोचर, दो पुत्रिया, एक पुत्रवधु व दो पौत्र को छोड़कर गए हैं।

Writer and lawyer Updhyanchandra Kochar diesकोचर ने अपने साहित्यिक जीवन के दौरान सात किताबें लिखी। साथ ही बीकानेर की हवेलियों के संरक्षण को लेकर कोचर ने कई आलेख लिखे और इस पर उनकी पुस्तक भी प्रकाशित हुई।

कोचर ने हवेलियों के संरक्षण को लेकर आंदोलन की मुहिम भी शुरू की। इसके अलावा उन्होंने शहर में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें