मंगलवार, 20 मई 2014

26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेन्द्र मोदी -



नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी 26 मई को शाम 6 बजे कैबिनेट के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होगा।

Narendra Modi To Be Sworn In As Prime Minister on May 26शपथ ग्रहण समारोह में तीन हजार मेहमानों को बुलाया गया है। मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राष्ट्रपति ने मोदी को विधिवत पत्र सौंपा। राष्ट्रपति ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मोदी को बधाई दी। इससे पहले लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में एनडीए के प्रतिनिधिमण्डल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।

एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति को मोदी को चुने जाने की जानकारी दी। एनडीए के प्रतिनिधिमण्डल में लालकृष्ण आडवाणी,भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह,मुरली मनोहर जोशी,अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल,अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह,टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू,शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे,लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान,नागा पीपुल्स फ्रंट के एन.रियो शामिल थे।

चार मंत्रियों को दिलाई जा सकती है शपथ

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि मोदी 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध किया। कहा जा रहा है कि मोदी के साथ चार मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।

राजनाथ सिंह बन सकते हैं गृह मंत्री

सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को गृह मंत्री बनाया जा सकता है। अगर ऎसा होता है तो अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष बनाया जाएगा। अरूण जेटली वित्त मंत्री बन सकते हैं। मुरली मनोहर जोशी को रक्षा मंत्री बनाया जा सकता है। आडवाणी को पार्टी का मार्गदर्शक बनने के लिए कहा जा सकता है। एनडीए ने लोकसभा की 543 में 336 सीटें जीती है।

एनडीए और भाजपा ने मोदी को चुना नेता

संसद के सेंट्रल हॉल में हुई भाजपा की संसदीय दल की बैठक में मोदी को नेता चुना गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। मुरली मनोहर जोशी,वेंकैया नायडू,नितिन गडकरी,सुषमा स्वराज,करिया मुंडा,गोपीनाथ मुंडे,अरूण जेटली,रविशंकर प्रसाद,मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

इसके बाद भाजपा के सभी 282 सांसदों ने मोदी को नेता चुने जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके बाद संसद के ही सेंट्रल हॉल में एनडीए में शामिल घटक दलों के सांसदों की बैठक हुई। इसमें अकाली दल,लोकजनशक्ति पार्टी,टीडीपी सहित अन्य दलों के सांसदों ने मोदी को अपना नेता चुना। इससे पहले भाजपा के संसदीय दल की बैठक में मोदी को नेता चुना गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें