बुधवार, 21 मई 2014

बाड़मेर जैन‘समाज गौरव’ अलंकरण समारोह 15 जून को


जैन‘समाज गौरव’ अलंकरण समारोह 15 जून को

बाड़मेर / जैन परिवार ‘पाक्षिक’ के 14 वें वार्शिक स्थापना दिवस के उपलक्ष में ‘समाज गौरव’ अलंकरण व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन माननीय गुलाबचंद कटारिया पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री, राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य में 15 जून 2014, रविवार को प्रातः 10.00 बजे कुषल वाटिका बाड़मेर के प्रांगण में होगा।
आयोजक व सम्पादक लूणकरण सिंघवी ने बताया कि 15 जून 2014, रविवार को जैन परिवार ‘पाक्षिक’ का 14 वां वार्शिक स्थापना दिवस समारोह कुषल वाटिका बाड़मेर के प्रांगण में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय गुलाबचंद कटारिया पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजस्थान सरकार होंगे तथा अध्यक्ष जिला सत्र एवं न्यायाधीष प्रतापगढ पवन एन. चन्द्र करेंगे। विषिश्ट अतिथि के रूप में गुजरात श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमेन सुनील सिंघी, गुजरात विधानसभा के विधायक ताराचंद भाई छेड़ा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, सभापति नगर परिशद् श्रीमती उशा जैन, सुप्रसिद्ध उद्योगपति रमणलाल मुथा मोन्टेक्ष ग्रुप एवं पूर्व अध्यक्षा नगरपालिका बालोतरा श्रीमती प्रभा सिंघवी षिरकत करेंगे। समारोह में सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले भारतवर्श के 15 विषिश्ट महानुभावों को ‘‘समाज गौरव’’ अलंकरण सम्मान प्रदान किया जाएगा।
मुख्य प्रबंधक माँगीलाल सिंघवी ने बताया कि जैन परिवार के जिनषासन व जैन रत्न स्तम्भों का भी कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर देष के कई नगरों से सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें