रविवार, 23 दिसंबर 2012

पाकिस्‍तान: आत्‍मघाती हमले में मंत्री सहित 9 लोगों की मौत

.

पाकिस्‍तान: आत्‍मघाती हमले में मंत्री सहित 9 लोगों की मौत
Senior Minister Among 9 Killed In Bomb Blast
. पेशावर। पकिस्‍तान के पेशावर शहर में शनिवार को एक मकान के बाहर हुए आतंकी हमले में एक तालिबानी नेता सहित नौ लोगों की मौत हो गई। इस हमले में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के वरिष्‍ठ नेता एवं मंत्री बशीर अ‍हमद बिलाउर की भी इस हादसे में मौत हो गई। इस हमले की जिम्‍मेदारी प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार किस्‍सा ख्‍वानी बाजार के समीप भीड़भाड़ वाले धाकी नालबंदी इलाके में शनिवार की शाम 69 वर्षीय बशीर जब एक मकान से निकल रहे थे तब हमलावर ने हमला किया। धमाके में वो बुरी तरह जख्‍मी हो गये और उन्‍हें फौरन अस्‍पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस हमले में बशीर के निजी सचिव हाजी नूर मोहम्मद एवं थाना प्रमुख अब्दुस सत्तार खान की भी मौत हो गयी है। आला अधिकारियों की मानें तो इस हमले में 18 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं जिनमें से आधा दर्जन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने पत्रकारों को फोन कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा कि बशीर को निशाना बनाया गया क्योंकि वह तालिबान के खिलाफ बोलने वाले सरकारी अधिकारियों में एक थे।

राजस्थानी भाषा के प्रचार प्रसार में विकलांगता आड़े नहीं आएगी


राजस्थानी भाषा के प्रचार प्रसार में विकलांगता आड़े नहीं आएगी 


बाड़मेर राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए जिले में अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति द्वारा चलाये जा रहे अभियान से युवा वर्ग में जुड़ने की होड़ सी लगी हें ,महाबार निवासी राजूराम नई विकलांग हें मगर उसके मन में राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए काम करने की जबरदस्त ललक ,दिखी राजस्थानी भाषा के जन जागरण अभियानों में हिस्सा बनाने वाले इस शख्स की विकलांगता कहीं आड़े नहीं आ रही पुरे जोश और उत्साह के साथ राजस्थानी भाषा के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुँच जाता हें ,इसने बतया की मुझे राजस्थानी भाषा से खास लगाव हें ,में अपनी मायड़ भाषा के लिए काम करना चाहता हूँ ,

राजस्थानी भाषा को मान्यता के राह की बाधाये ख़त्म हो रही हें

नागाणा छात्रावास में राजस्थानी रो हेल्लो जनजागरण अभियान आयोजित

राजस्थानी भाषा को मान्यता के राह की बाधाये ख़त्म हो रही हें

बाड़मेर। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति तथा राजस्थानी मोटियार परिषद के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने के उद्देश्य से नागाणा छात्रावास गाँधी नगर में म्हारी जुबान रो तालो खोलो पोस्टकार्ड अभियान के द्वितीय चरण में रविवार को अभियान के तहत संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में राजस्थानी भाषा रो हैलो जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्थानी रो हैलो जन जागरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थानी भाषा समृद्व भाषा है जो हमारी संस्कृति और परम्परा का प्रतीक है। उन्होने कहा कि राजस्थान की ओलखाण राजस्थानी से है। हम अपनी मायड़ भाषा को दरकिनार कर अपनी पहचान खोते जा रहे है। उन्होने कहा कि राजस्थान के विकास में राजस्थान की संस्कृति इतिहास और परंपरा का अहम योगदान रहा है। सात समंदर पार से आने वाला पर्यटक राजस्थानी संस्कृति परंपरा और इतिहास को देखने आता है जब हम अपनी पहचान ही खो देंगे तो पर्यटक राजस्थान क्यों आएगा। उन्होने कहा कि घर की संस्कृति परंपरा को बरकरार रखना हमारा दायित्व हैं। हमें अपनी भाषा को मान्यता दिलाने का पुरजोर प्रयास करे। उन्होने कहा कि बाड़मेर जिले से राजस्थानी भाषा को मान्यता देने का जो प्रयास हो रहे है उन्हें राष्ट्रपति तक पहूंचाने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होने कहा कि अपनी घर की बोली हमारी धरोहर है। इस धरोहर को ध्वस्त ना होने दे। । उन्होने कहा कि देश के अन्य प्रांतो की छोटीछोटी बोलियों को संवैधानिक भाषा का दर्जा दिया गया मगर राजस्थानी भाषा आज भी वंचित है जो कष्टदायी है। इस अवसर पर छात्र परिषद् के जिला संयोजक भोम सिंह बलाई ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने तक आंदोलन तथा अभियान जारी रहेगा। उन्होने कहा कि पूरे जिले में समिति का नेटवर्क बन गया है। जनता का सीधा जुड़ाव अभियान से होना साबित करता है कि राजस्थानीयों के मन में मायड़ भाषा की हुक उठ चुकी है जो संसद तक जाएगी। इस अवसर पर राजस्थानी मोटियार परिषद के नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ने कहा कि मायड़ भाषा का सम्मान है। जिसका हमे दिल से सम्मान करना होगा।इन्दा ने कहा की ऍन सी आर टी ने भी राजस्थानी भाषा को मायड़ भाषा का दर्ज दे दिया हें . इस अवसर पर दिग्विजय सिंह चुली ने कहा कि युवाओं का ऐसा दल तैयार हुआ जो निस्वार्थ भावना से अपनी मायड़ भाषा को मान्यता दिलाने का पुरजोर प्रयास कर रहा है। उन्होने कहा कि मायड़ भाषा के प्रति युवाओं में सकारात्मक सोच राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए पर्याप्त है। इस अवसर पर राजस्थानी छात्र परिषद् केअध्यक्ष अशोक सारला ने कहा कि बाड़मेर जिले में जो आवाज राजस्थानी भाषा को मान्यता की जुड़ी है वो पूरे राजस्थान में फैल चुकी है। उन्होने कहा कि हस्ताक्षर अभियान तथा पोस्टकार्ड अभियान में आमजन को भागीदारी ने मान्यता का रास्ता तय कर दिया है।समारोह में सवाई चावड़ा ,अदरीम खान रहूमा ,राजाराम चौधरी ,राजूराम नाइ,दिलीप विश्नोई और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ,इस अवसर पर शीत कालीन संसद सत्र में राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के लिए प्रधानमंत्री ,सांसद और गृह मंत्री के नाम सेकड़ो पोस्ट कार्ड लिखे गए ,. बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति और मोटियार परिषद् द्वारा राजस्थानी भाषा के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विद्यार्थियों के लिए राजस्थानी साहित्य स्कूलों में भेंट करने का भी आज आगाज़ किया ,समिति के पदाधिकारियों ने राजस्थानी साहित्य पत्रिका कथेसर की प्रतिया छात्रावास प्रबंधन को भेंट की।

सहकारिता ने सरसब्ज किया मरुधरा के लोकजीवन को किसानों को मिला सम्बल, खुशहाली पाकर हुए अव्वल


सहकारिता ने सरसब्ज किया मरुधरा के लोकजीवन को
किसानों को मिला सम्बलखुशहाली पाकर हुए अव्वल
                                                                - डॉ . दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,
जैसलमेर
        पारस्परिक सहयोगसमन्वय तथा सामूहिक विकास की कल्पनाआें को साकार करने का सशक्त माध्यम बना सहकारी आन्दोलन रेगिस्तान की धरती जैसलमेर जिले में आत्मनिर्भरता और क्षेत्रीय खुशहाली के रंग-बिरंगेसमृद्धि की महक भरे फूल खिला रहा है।
       किसानोंमहिलाओं और आम ग्रामीणों से लेकर जरूरतमंदों के लिए सम्बलन व मदद का पर्याय बना सहकारिता क्षेत्र इस सरहदी जिले में नया जमाना ला रहा है।
       बात सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन की हो या ब्याजमुक्त फसली ऋणी वितरण कीया फिर दूसरी योजनाओं कीराज्य सरकार ने प्रदेश में सहकारी आन्दोलन के सृदृढ़ीकरण व इसे व्यापक लाभदायी बनाने के जो ऎतिहासिक काम किये है उनका पूरा-पूरा लाभ पाने में जैसलमेरवासी भी पीछे नहीं रहे।
       सहकारिता से जुड़ी योजनाओंकार्यक्रमों व अभियानों का ही कमाल है कि सहकारिता ने धोरों की धरती के निवासियों को विकास की नई रोशनी से रूबरू कराया है।
     


      गांव-ढांणियों तक सहकारिता की गूंज
       जैसलमेर जिले में सहकारिता के क्षेत्र में हाल के वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की गई हैैं। सहकारिता की दृष्टि से नये माहौल का सृजन हुआ है। सहकारिता की बदौलत जिले में आर्थिक एवं सामाजिक विकास को नई गति प्राप्त होने लगी है।
      अल्पकालीन फसली ऋण वितरण
       जिले में वर्ष 2012-13 में 22 हजार किसानाें को 54 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान की गई। इस प्रकार जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा गत चार वर्षों में जिले के 1 लाख 2 हजार 999 काश्तकारों को 29437.30 लाख रुपए के अल्पकालीन फसली ऋण प्रदान किये गये जो कि एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है।
       इन ऋणों के माध्यम से जिले के काश्तकारों की फसलों में तो इजाफा हुआ ही है साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हुई है। जिले में उपनिवेशन क्षेत्र में 24 हजार 787किसानाें को 2788.74 लाख रुपए की ब्याज माफी की छूट का लाभ प्रदान किया गया।
      काश्तकारों को ब्याज अनुदान उपलब्ध
       बैंक द्वारा गत चार वर्षों में जिले के  काश्तकारों को 87.02 लाख रुपये ब्याज अनुदान उपलब्ध करवाया गया है। उक्त ब्याज अनुदान राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप प्राप्त कर किसानों को सीधा लाभ पहुंचाया गया है।
      मिनी बैंकों का सुदृढ़ीकरण
       राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर मिनी बैंक का संचालन करने के लिए 46 केन्द्रों पर राशि रुपये 41.40 लाख का फर्नीचर उपलब्ध कराया है तथा 46 केन्द्रों पर कम्प्यूटर सुविधाओें के लिए  रुपये 27.60 लाख की धनराशि अनुदान हेतु उपलब्ध कराई गई है।
      महिला उत्थान ने पाया सहारा
       महिला सशक्तिकरण एवं उनके आर्थिक उत्थान के लिए राज्य सरकार द्वारा रिद्धि-सिद्धि योजना आरम्भ की गईजिसमें महिला सहकारी समितियों को खाद-बीज का उपभोक्ता व्यवसाय करने हेतु राशि रुपये 9 लाख ऋण पेटे एवं राशि रुपये 12 लाख प्रबन्धकीय अनुदान उपलब्ध कराया गया है। राशि रुपये लाख का भुगतान भी महिला सहकारी समिति को कर दिया गया है।
      काश्तकारों को मिली राहत
       संवत् 2066 में फसल खराबा एवं अभावग्रस्त क्षेत्र फसल खराबा के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि रुपये 937.43 लाख कृषि आदान अनुदान दिया गया थाजिसमें से 30 हजार444 किसानों को राशि रुपये 926.01 लाख का भुगतान कर दिया गया है व शेष राशि रुपये 11.42 लाख राजकोष में वापिस जमा करा दी गई है।
       संवत् 2069 में रबी फसल का शीत लहर एवं पाला पड़ने से फसलों को हुआ नुकसान के लिए राज्य सरकार द्वारा कुल सदस्यों को राशि रुपये 222.60 लाख कृषि अनुदान उपलब्ध कराया गया जिसमें से 3 हजार 546 सदस्यों को कुल राशि रुपये 213.79 लाख का भुगतान किया गया है।
      आहत को मिली मदद
       इसी प्रकार वर्ष 2008 से 2012 तक जिले में अकाल पड़ने के कारण पिछले चार वर्षों में 59 हजार 084 काश्तकारों को राशि रुपये 7081.08 लाख की क्लेम राशि की सहायता प्रदान की गई है जिसके कारण किसानों को अपने ऋणों की राशि बैंकों को चुकाने में काफी सहायता मिली है।
       किसानों को मिला आधार
       जैसलमेर जिले में पिछले चार वर्ष में प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लि. की ओर से किसानों को विभिन्न ऋण योजनाओं में लाभान्वित किया गया। जिले में वर्ष 2009-10 में 1 हजार 238 किसानों को 893.75 लाखवर्ष 2010-11 में 1 हजार 534 किसानों को 1231.23 लाखवर्ष 2011-12 में 861 किसानों को 733.99 लाख रुपए तथा वर्ष 2012-13में अब तक 545 किसानों को 429.08 लाख रुपए लघु सिंचाई योजनाएफएमएसअकृषिविविधकृतग्रामीण आवास तथा फसली ऋण प्रदान कर लाभान्वित किया गया।

सोमवार को दिल्ली गेंग रेप के विरोध में बाड़मेर उतरेगा सडको पर

सोमवार को दिल्ली गेंग रेप के विरोध में बाड़मेर उतरेगा सडको पर


सोमवार को काली पट्टी बाँध युवा निकालेंगे मार्च


बाड़मेर दिल्ली में चलती बस में घटी गेंग रेप के विरोध में सोमवार को बाड़मेर सड़कों पर उतरेगा जब बाड़मेर के युवा आरोपियों को म्रत्यु दंड की मांग को लेकर काली पट्टी बाँध शांति मार्च निकालेगा .ग्रुप फॉर पीपुल्स के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ की अहम् बैठक रवीवार को महावीर पार्क में आयोजित की गयी ,बैठक की अध्यक्षता करते हुए संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि दिल्ली के घटना जघन्य अपराध हें ,इस तरह के अपराधों के खिलाफ जनता को उतरना पडेगा ,उन्होंने कहा की देश का क़ानून बेहद लचीला हें ,जघन्य अपराध में लिप्त अपराधियों के लिए क्षमा जैसे शब्द नहीं होने चाहिए ,उन्होंने कहा की ऐसे अपराधियों को सीधे म्रत्यु दंड की सज़ा का प्रावधान होना चाहिए .उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया की इसका विरोध जरुरत हें ,घर की बहन बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चिंत करने के लिए देश में नया क़ानून होना बेहद जरुरी हें ,बैठक को संबोधित करते हुए रमेश सिंह इन्दा ने कहा कि बाड़मेर की जनता को भी देश की अन्य लोगो की तरह सड़को पर उतर कर विरोध दर्ज करना होगा ,दिग्विजय सिंह चुली ने कहा की सोमवार को युवा काली पट्टी बाँध कर अहिंसा चौराहे से शांति मार्च निकालेंगे ,अशोक सारला ने कहा की सभी युवा वर्ग आगे आकर इस घटना का विरोध दर्ज कराये ,बैठक में रहमान जायडू, सवाई चावड़ा ,अदरीम खान रहूमा ,तेजा राम हुड्डा ,जीतेन्द्र फुलवारिया ,भोम सिंह बलाई ,राजाराम चौधरी ,राजूराम नाई ,दिलीप विश्नोई ,सुखराम जैन ,जीतेन्द्र सिंह भाटी सहित कई कार्यकर्ताओ ने भाग लिया .सोमवार को शांति मार्च के दौरान जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जायेहा ,

मुखर हुई जल चेतना की बात ..




मुखर हुई जल चेतना की बात ...
- बालिका मदरसे में आयोजित हुआ कार्यक्रम 
- चेतना पोस्टरों से जानी  चेतना की बात 

                                                                                                बाड़मेर 
" जहां हमारे पूर्वज पानी को सहेजने के लिए तालाब, कुआं, बावड़ी और पोखर आदि बनवाते थे और इन्हें बचाने के लिए अनेक प्रकार की तकनीक अपनाते थे वहीं आज नये-नये मशीनीकरण और औद्योगिकीकरण की वजह से तालाबों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। नदियों में कारखानों तथा घरों का कचरा डालकर मारा जा रहा है। जहां पानी का खजाना हुआ करता था वहां अब सुखाड़ ही सुखाड़ है। रेतीले राजस्थान  कुछ साल पहले पानी के मामले में धनी हुआ करता था अब यहां पानी के लिए एक-दूसरे से झगड़े पर उतारू है।यह हमारे लिए सबसे दुखद पल है की हम कल के जल्दाताओ से मुह मोड़ रहे है" यह कहना है मोलवी मीर मोहमद का, उन्होंने यह बात सीसीडीयू के आई ई  सी अनुभाग द्वारा रविवार की रोज तिलक नगर बालिका आवासीय मदरसे में आयोजित चेतना प्रदशनी  के मोके पर बालिकाओ को सम्बोधित करते हुए कही . सीसीडीयू के आईईसी कंसलटेंट अशोक सिंह ऩे बताया कि सरकार द्वारा  जहा पानी की गुणवता और आम अवाम में शुद्ध  पानी पहुचने के लिए आतिशी प्रयास किये जा रहे हे वही  सदूर अंतिम गाव से लेकर शहर की हर गली तक पानी की शुद्धता  के लिए सजग रहने के लिए हर किसी को कदम बढ़ने की जरूरत है  .इसी सजगता को बढ़ाने के लिए बाड़मेर जिले में अब तक कई जन जागरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है इसी क्रम  में  सी सी डी यू  का आई ई सी अनुभाग एक तरफ जहा शहर की जनता के बीच  नुक्कड़ नाटक , स्कुल रेली , पपेट शो , वाद -विवाद प्रतियोगिता , चित्रकला प्रतियोगिता , मेला आयोजन सरीखे कई आयोजन करने जा रहा है वही  रविवार को चेतना प्रदर्शनी का आयोजन किया गया . जिसमे सी सी दी यू के जयपुर विभाग द्वारा आये चेतना पोस्टरों को बालिकाओ के सामने रखा गया . इस प्रदर्शनी को देखने में बालिकाओ ने जहा  उत्साह दिखाया वही  इन पोस्टरों पर अंकित चित्रों और बातो को इन्हें तफसील से समझाया गया . साथ ही इन बलिको को पानी के अपव्यय को रोकने और हर आधार से जल बचाने की शपथ भी दिलाई गई . इन बलिको ने जहा  सरकार के पानी बचाओ के नारे  को बुलंद करने की हामी भरी वही  इस बात के लिए अपने वल्दिनो से भी समर्थन लेने की बात कही इस मोके पर  आलिम राबिया , राफिया  फरहत , मुमताज जुनेजा , मुमताज खान , मोलाना सरदार अहमद , मोलाना मोहमद उमर ने भी बालिकाओ को पानी बचाओ  के विषय  संबोधित किया .

जीतेन्द्र जांगिड सिवाना मोटियार परिषद् के ब्लोक अध्यक्ष मनोनित

जीतेन्द्र जांगिड सिवाना मोटियार परिषद् के ब्लोक अध्यक्ष मनोनित

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार सिवान ब्लोक अध्यक्ष कल्याण सिंह दाखां ने सिवान मोटियार परिषद् के ब्लोक अध्यक्ष पद पर जीतेन्द्र जांगिड को मनोनित किया .रवीवार को सिवान में अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति सिवान ब्लोक की बैठक अध्यक्ष कल्याण सिंह दाखां की अध्यक्षता में आयोजित की गई .बैठक में राजस्थानी भाषा को मान्यता के जिले भर में चलाये जा रहे की कड़ी में सिवान में अभियान शुरू करने पर चर्चा की गई ,दाखां ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता के मार्ग में आने वाली अडचने धीरे धीरे समाप्त हो रही हें ,अब ऍन सी आर टी ने भी राजस्थानी को राजस्थान की मायद भाषा मान राजस्थानी की मान्यता का मार्ग प्रसस्त किया .उन्होंने कहा की सिवाना में राजस्थानी रो हेल्लो जन जागरण अभियान के तहत शीघ्र पोस्टकार्ड अभियान आरम्भ किया जाएगा ,दाख ने अभियान को सिवान में गाती देने के उद्देश्य से जीतेन्द्र जांगिड को मोटियार परिषद् के सिवाना ब्लोक अध्यक्ष पद पर मनोनयन कर उन्हें अभियान की जिम्मेदारी सौंपी .

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान:



वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान: धोनी, सहवाग, गंभीर, कोहली, रोहित, युवराज, रैना, जडेजा, अश्विन, इशांत, रहाणे, डिंडा टीम में।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे से संन्यास



मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे से संन्यास ले लिया है। सचिन ने आज बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को पत्र लिखकर वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। सचिन टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। गौरतलब है कि आज ही पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया का चयन होना है।



गौरतलब है कि आज सुबह एन श्रीनिवासन को पत्र लिखकर सचिन ने बताया कि वनडे से वो संन्यास लेना चाहते हैं। उन्होंने पत्र में साल 2011 में वर्ल्ड कप टीम का सदस्य बनने पर खुद को गौरांवित बताया है। टीम चयन के लिए आज बोर्ड की बैठक होने वाली है। लेकिन बैठक से पहले सचिन ने अपना फैसला बीसीसीआई को बता दिया।


पढ़ें: 22 विश्व रिकॉर्डों के बादशाह हैं सचिन तेंदुलकर



मालूम हो कि सचिन ने सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं और 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं। जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाए हैं। सचिन के इस फैसले पर पूर्व सिलेक्टर के श्रीकांत ने हैरानी जताई है। वहीं पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने कहा है कि सचिन ने क्रिकेट पर उपकार किया है।

बधाई हो, दस लाख से ज्यादा हुए बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक परिवार के सदस्य

राजस्थान का गौरव बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक




बधाई हो, दस लाख से ज्यादा हुए बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक परिवार के सदस्य

चन्दन सिंह भाटी

बधाई हो, आपके मंच पर आने वालों की संख्या दस लाख से ज्यादा हो गई है. यहां यह बताने की शायद आवश्यकता ही नहीं कि बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक न्यूज के लिए यह सबसे पहला, एकमात्र ऐसा माध्यम है जो अपने पाठकों को केवल पाठक के दायरे तक सीमित नहीं रखता, बल्कि समाचार का माध्यम मानता है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूरा अधिकार देता है।

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की टीम को यह घोषणा करने में हमेशा गर्व होता है कि हम किसी भी व्यक्ति या समाज पर अपनी सोच या जांच के नतीजों को थोपते नहीं हैं, बल्कि पाठकों को जागरुक बनाकर उन्हें प्रेरित करते हैं कि वे जांच करें।

मुख्यत: यह भारत के संविधान द्वारा प्रत्येक नागरिक को दी गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उपयोग करने की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास है, इसके अलावा हम लोगों को इसके लिए भी जागृत करने का प्रयास करते हैं, कि भारतीय संविधान के अनुसार वह भारत के आम नागरिकों को यह अनुमति कतई नहीं देता कि वे किसी भी मामले की जांच के लिए किसी भी व्यक्ति या संस्था को अपना जांच अधिकारी नियुक्त करे। व्यक्ति को स्वयं समझदार होना होगा और उसे समझना पड़ेगा कि क्या सही है और क्या गलत।

भारत का कानून लोगों को यह अनुमति बिल्कुल नहीं देता कि आप अज्ञानतावश या जानकारी के अभाव में किसी भी प्रकार के अपराध में शामिल हों। कानून यह मानता है कि भारत के प्रत्येक नागरिक को नियमों की जानकारी है और यदि वह उल्लंघन कर रहा है तो वह दण्ड का अधिकारी है। अर्थात यदि किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे में आकर आप किसी आपराधिक कृत्य को आगे बढ़ाने में सहायता करते हैं तो आप भी उस अपराध के शेयर होल्डर हो जाते हैं।

हम हमेशा यह बताने का प्रयास करते हैं कि बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक कोई जांच ऐजेन्सी नहीं है, बल्कि यह तो केवल एक मंच है जहां विभिन्न विशेषज्ञ अपनी बात रखते हैं, राय प्रकट करते हैं, समाचारों का आदान प्रदान करते हैं। खुशियां और दुख बांटते हैं। कई बार ऐसे लोग भी आपको इस मंच पर मिलेंगे जिनसे आप सहमत न हों, परंतु हमारी या आपकी सहमति से उस व्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रभावित नहीं किया जा सकता जिसने भारत में जन्म लिया है।

इस अवसर पर बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक उन सभी लोगों को विशेष बधाई प्रेषित करता है जो जाने अनजाने इस मंच के स्थाई सदस्य बनते जा रहे हैं। हम सबसे ज्यादा आभारी हैं उन लोगों के जो केवल इसे पढ़ते नहीं हैं बल्कि लिखते हैं और सूचनाएं सार्वजनिक करने का प्रयास करते हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि बोलना दुनिया का सबसे आसान काम है और लिखना उतना ही मुश्किल। जो लोग बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को सुधारने में जुटे हैं, हम वचन देते हैं कि ऐसे हर अभियान में बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक हमेशा साथ रहेगा।

ज्यादा लम्बा भी लोग नहीं पढ़ते, इसलिए आप सभी को बधाई, बधाई, बधाई।

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता राहुल की पहल

  पुलिस अधीक्षक ममता राहुल की पहल 

महिलाओ की सुरक्षा के प्रति  सजग हुआ पुलिस प्रशासन

जैसलमेर। जैसलमेर मे महिला वर्ग की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सजग हो गया है। दिल्ली दुष्कर्म मामले से सबक लेते हुए पुलिस महकमे की ओर से कड़े कदम उठाए गए है।  पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने जिला जैसलमेर में महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा के लिए जिले के सभी वृत्ताधिकारियों व थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्रों में विशेष कदम उठाए जाने के लिए निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक की ओर से महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एसपी ने सभी थाना क्षेत्रो के बस स्टैण्ड, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, सिनेमा घर, पार्क, सार्वजनिक परिवहन के वाहनों, पूजा स्थलों आदि पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं की निगरानी व उनके पर्यवेक्षण के लिए सादा वस्त्रों में महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों और अन्य पुलिसकर्मियो को तैनात करने के आदेश जारी किए है।

उन्होने छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने लिए हर संभव उपाय करने की हिदायत देने के साथ ही इस संबंध में कोई जानकारी मिलने पर नजदीकी पुलिस थाने व महिला सहायता केन्द्र को भिजवाने के लिएभी कहा है। इसके अलावा एसपी ने वृत्ताधिकारियो व थानाधिकारियो को आदेश जारी किए हैं कि थाना क्षेत्रो में सार्वजनिक यातायात के वाहनों में यात्रियों व वाहन परिचालकों की ओर से छेड़छाड़ की जाती है या पीडित की ओर से शिकायत मिलती है तो वाहन चालक वाहन को नजदीकी पुलिस थाने में ले जाएगा और वाहन का परमिट भी निरस्त किया जा सकता है।

थम नहीं रही घटनाएं, एमपी में हाथ-पैर बांधकर किया रेप

नई दिल्ली. राष्‍ट्रीय राजधानी में चलती बस में गैंगरेप की घटना के बाद दिल्‍ली समेत देशभर में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। लेकिन, ऐसी घटनाएं कम नहीं हो रही हैं।

एमपी के विदिशा और राजगढ़ में नाबालिग छात्राओं से ज्यादती के मामले सामने आए हैं।
थम नहीं रही घटनाएं, एमपी में हाथ-पैर बांधकर किया रेप 
विदिशा के अहमदपुर गांव में घर में सो रही एक नाबालिग को दो लोग घर से उठा कर ले गए। लड़की सुबह सड़क किनारे मिली। उसके हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए थे। परिजन ने गांव के इक्का और कल्लू लोधी पर लड़की के साथ ज्यादती का आरोप लगाया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने लड़की का मेडिकल चेकअप कराकर आरोपियों के खिलाफ अपहरण और छेडख़ानी का मामला दर्ज किया है। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात की है।

राजगढ़ के खुजनेर में एक महिला ने एक महीने पहले छेड़छाड़ और ज्यादती की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया तो तंग आकर उसने शनिवार को जहर पीकर खुदकुशी कर ली। मामला खुजनेर थाना क्षेत्र के लिंबोदा गांव का है। महिला के पति ब्रजकिशोर किरार ने बताया कि गांव के रामस्वरूप और राधेश्याम के खिलाफ
मामला दर्ज कराया गया था, पर कार्रवाई नहीं हुई। उधर, पुलिस इस मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। राजगढ़ के धार में एक शिक्षक द्वारा 15 वर्षीय आदिवासी छात्रा से ज्यादती का मामला सामने आया है। घर पर ही निजी कोचिंग चलाने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक नगेंद्र चावड़ा ने शनिवार को उक्त छात्रा को कोचिंग में अकेली पाकर दुष्कृत्य किया। पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर ज्यादती का प्रकरण दर्ज कर आरोपी नगेंद्र को हिरासत में लिया है। छात्रा का मेडिकल कराया गया है। आरोपी शिक्षक ने मामले को साजिश बताया है।

शनिधाम ने मगरा क्षेत्र में भी दी राहत


शनिधाम ने मगरा क्षेत्र में भी दी राहत

बेटी है अनमोल, उसे बचाना जरूरी : राजस्थानी
507 गरीब महिलाओं में वितरण की कंबल

राहत शनिधाम ट्रस्ट के तत्वावधान में सत्संग में उमड़ी महिलाएं, जरूरतमंदों में कंबल वितरित



. देसूरी



शनिधाम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को श्री गुरुलाल भेग नवल आश्रम देसूरी में महामंडलेश्वर दाती मदन राजस्थानी ने कहा कि बेटी अनमोल रत्न है, उसे बचाना हर मानव का मुख्य धर्म है। बेटा-बेटी में फर्क मत समझो वरना बेटी के अभाव में सृष्टि को बचाना मुश्किल हो जाएगा।

उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ज्ञान मिलता है और ज्ञान से जानकारी। बेटियों को शिक्षा ग्रहण कराए, जिससे दो परिवारों का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा से जो पुण्य मिलता है। वह किसी भी सेवा में नहीं मिलता है और सबसे बड़ी सेवा है माता पिता की सेवा उससे बड़ी कोई और सेवा नहीं हो सकती है।

एक एंबुलेंस देगा शनिधाम कैंप भी लगाएगा

करमाल चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में को समाजसेवी रूपसिंह रावत ने जब क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी दी तथा दुर्घटनाओं को लेकर यहां पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने पर दाती मदन महाराज ने हाथों-हाथ एक एंबुलेंस देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह एंबुलेंस सोमवार को करमाल चौराहे पर भेज दी जाएगी। एंबुलेंस का सारा खर्चा भी शनिधाम की तरफ से वहन किया जाएगा। उन्होंने यहां पर शीघ्र ही मेडिकल कैंप भी लगाने की घोषणा की।

दैनिक भास्कर की तरफ से चलाए जा रहे वस्त्रदान कार्यक्रम के तहत कस्बे में श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा दाती महाराज ने कार्यक्रम में उपस्थित 507 गरीब लोगों को वितरण की गई। गरीब विधवाओं को कंबलों के साथ दाती महाराज ने आर्थिक सहायता के रूप में नगद राशि प्रदान की इस दौरान गुड़ा भोपसिंह,गरासिया कॉलोनी,दुदापुरा,जोबा,सुथारों गुडा,घाणेराव,ढालोप,आना,करणवा,देसूरी सहित आसपास गांवों के गरीब एवं विधवा महिलाओं को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरण की गई। इस दौरान दाती महाराज ने बताया कि इस वर्ष 7 हजार गरीब व विधवा महिलाओं को कंबल वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान मां श्रृद्धा लाल महाराज, यशपालसिंह राजपुरोहित शिवतलाव,घाणेराव के उपसरपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा, खुडाला-फालना नगरपालिका के अध्यक्ष खंगारराम मेघवाल,कांग्रेस नेता हितेश सिरोया फालना,राकेश मेवाड़ा सादड़ी व कुलदीपसिंह बग्गा समेत दर्जनों प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

मारवाड़ जंक्शन . समीपवर्ती मगरा (अरावली पर्वत माला क्षेत्र) में शनिवार को करमाल चौराहे पर दाती मदन राजस्थानी महाराज ने दाती महाराज ने वस्त्रदान अभियान के तहत 200 गरीब महिलाओं को कंबल वितरण किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करने से बड़ा पुण्य संसार में कोई नहीं होता है। वृद्घ माता-पिता भगवान का स्वरूप होते है,उनका भरण-पोषण करना प्रत्येक व्यक्ति का कत्र्तव्य तथा जिम्मेदारी होती है। इस मौके पर दाती महाराज ने 200 गरीब व विधवा महिलाओं को कंबल वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने हर माह यहां पर 200 परिवारों को 10 किलो गेहूं देने की घोषणा की। इसके साथ ही मांडा बस स्टैंड पर भी दाती महाराज ने सरपंच नोजी देवी मेघवाल की उपस्थिति में भी गरीब महिलाओं को सर्दी के बचाव के लिए गर्म कंबल बांटे। करमाल चौराहे पर कम्बल वितरण के समय समाजसेवी रूपसिंह रावत, मां श्रृद्धा,गोविंदसिंह,मोहब्बतसिंह रावत,अल्लारक पठान व खींवाराम चौधरी आदि कई प्रतिनिधि मौजूद थे।

मारवाड़ जंक्शन. सत्संग में उमड़ी महिलाएं व जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते दाती मदन महाराज। 









जवाई नहर में डूबी महिला लापता, बच्ची का शव दिखा



जवाई नहर में डूबी महिला लापता, बच्ची का शव दिखा

सुमेरपुरजवाईबांध से निकल रही नहर में शनिवार को बलवना गांव के गणेशराम देवासी की पत्नी लीला तथा उसकी डेढ़ साल की बच्ची डूब गई। मासूम बच्ची का शव तो बलवना गांव के पास नहर में पाइप में फंसा हुआ है। काफी मशक्कत के बाद मासूम का सिर पाइप से निकल गया, जबकि उसका धड़ वाला हिस्सा उसमें फंसा हुआ है। उसे निकालने के लिए नहर का पानी बंद कराया गया है। महिला के भी डूबने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन उसका शव नहीं मिल पाया है।


पुलिस के अनुसार बलवना गांव के गणेशराम देवासी हमेशा की तरह शनिवार सुबह मवेशियों को चराने खेतों में चला गया। सुबह 11 बजे तक उसकी पत्नी उसका खाना लेकर नहीं पहुंची तो गणेशाराम ने ससुराल में फोन किया। इस दौरान गणेशराम को सूचना मिली कि बलवना गांव से दो किलोमीटर दूर जवाई नहर में महिलाओं ने मासूम का शव तैरता देखा है। उधर, सुबह करीब 11 बजे बलवना गांव की महिलाओं ने जवाई नहर में एक मासूम का शव तैरता देख ग्रामीणों को बुलाया। सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आरपीए डा. हरिप्रसाद सोमानी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने नहर से जुड़े एक नाले (पानी निकासी के लिए बनाए गए होल) से पानी नहीं निकलता देखा, जिससे आंशका जताई गई कि संभवत: मासूम का शव यहीं पाइप में फंसा हो सकता है। तैराक प्रकाश हरिजन, हरीश भाई ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पता लगाया कि पाइप के अंदर एक मासूम का शव फंसा हुआ है। 

सूचना के बाद तहसीलदार शक्तिसिंह भाटी व सीआई पुष्पेंद्र वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। तब तक पशुपालक गणेशराम देवासी भी मौके पर पहुंच गया, जिसने कपड़ों के आधार पर पाइप में फंसी बच्ची की शिनाख्त अपनी पुत्री के रूप में की। तब जाकर पता लगा कि बच्ची के अलावा गणेशराम की पत्नी लीला भी संभवत: नहर में डूब गई, जिसका शव नहर में तैरता हुआ कहीं फंस गया होगा।

रायपुर व लवाचा में सियार का हमला, ग्रामीणों ने मार डाला




रायपुर व लवाचा में सियार का हमला, ग्रामीणों ने मार डाला

रायपुर में एक खेत की लहलहाती फसल में छुपा था सियार, वृद्धा सहित दो जनों को किया घायल

 . रायपुर मारवाड़

रायपुर तथा लवाचा ग्राम में शनिवार को दो अलग-अलग मामलों में एक सियार ने एक महिला एवं एक पुरूष पर हमला कर उन्हे जख्मी कर दिया। दोनो घायलो को उपचार के लिए सामुदायिक चिकित्सालय रायपुर में भर्ती कराया गया। घटना के बाद लवाचा गांव में ग्रामीणों ने लाठियों से पीट-पीटकर सियार को मार डाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर के बेरा रादुबा निवासी जेठादेवी (80 वर्ष) शनिवार की सांय करीब 5 बजे अपने कुए के निकट ही दिशा-मैदान के लिए गई थी। उसी समय पास के खेत में खड़ी रायड़े की फसल में छुपा हुआ एक सियार बाहर निकला और वृद्घा जेठा देवी पर हमला कर दिया, जिसके कारण महिला का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। सियार के अचानक हमले के कारण वृद्घा बुरी तरह से घबरा गई और जोर जोर से चिल्लाने लगी जिस पर आस पास के बेरो पर रहने वाले लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगो को अपनी आेर आता हुआ देख कर सियार वहां से भाग निकला।

इसी प्रकार शनिवार को ही लवाचा ग्राम निवासी लक्ष्मणसिंह (40 वर्ष) पुत्र केशरसिंह रावत एक खदान पर कार्य कर रहा था। उसी समय एक सियार ने झपट कर उस पर हमला कर दिया। जिसके कारण उसका हाथ जख्मी हो गया। लक्ष्मणसिंह द्वारा चिल्लाने पर खदान के निकट ही काम कर रहे लोग दौड़कर उसके पास पहुंचे और लाठियों एवं सरियों से सियार पर वार किया जिसके कारण सियार की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस सियार ने दो कुत्तों को भी मार दिया था। सियार के हमले से घायल दोनो व्यक्तियों को उपचार के लिए रायपुर के सामुदायिक चिकित्सालय में लाया गया। डॉ$ लक्ष्मीनारायण सोलंकी ने दोनो घायलों का उपचार किया।

अज्ञात बीमारी से मर रही भेड़ें, पशुपालक चिंतित


अज्ञात बीमारी से मर रही भेड़ें, पशुपालक चिंतित

भेजी जाएगी टीम भेड़ों की जांच की जाएगी

कोई कार्रवाई नहीं हुई नहीं कराया था बीमा



जिला मुख्यालय से 11 किमी दूर कानीवाड़ा का मामला, एक के बाद एक भेड़-बकरियों के मरने से पशुपालकों की चिंता बढ़ी

जालोर



निकटवर्ती कानीवाड़ा गांव में पिछले पंद्रह दिन से गांव में फैली अज्ञात बीमारी के कारण रोजाना पांच से सात भेडें़ व बकरियां काल कवलित हो रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात बीमारी से भेड़ों ने खाना-पीना छोड़ दिया है। मुंह में छाले होने के साथ भेड़ों के घुटने जाम होने से वे चल नहीं पाती। गांव के नाथाराम देवासी ने बताया कि चार वर्ष पहले इस तरह की बीमारी फैली थी, उस दौरान भी सैकड़ों भेड़ों की मौत हुई थी। गांव में पशु चिकित्सा सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पशुओं के इलाज के लिए जिला मुख्यालय या निकटस्थ आहोर कस्बे में जाना पड़ता है। ऐसे में तत्काल इलाज के अभाव में पशु काल कलवित हो रहे हैं। इधर, प्रशासन व पशु चिकित्साकर्मियों को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। पशु चिकित्सालय के कार्मिकों की मानें तो कानीवाड़ा क्षेत्र के पशुओं की देखरेख गोदन गांव के पशुधन सहायक द्वारा की जाती है, लेकिन काफी समय से यहां पद रिक्त होने से गांव में पशुओं का इलाज नहीं हो रहा है। फिलवक्त इस क्षेत्र का अतिरिक्त कार्यभार जालोर पशुपालन विभाग के पास ही है, लेकिन कर्मचारियों को इसकी जानकारी नहीं है। कानीवाड़ा क्षेत्र के पशुपालक जागरूकता की कमी के कारण विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं दे पाए हैं।

नहीं लगाए गए टीके : पशु पालन विभाग की ओर से कानीवाड़ा गांव में पशुओं के निशुल्क टीकाकरण का कैंप काफी समय से नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पशुओं को टीका लगाने के लिए बाजार से इंजेक्शन उन्हें ही लाना पड़ता है। विभाग की ओर से सालभर में एक बार भी टीकाकरण शिविर नहीं लगाया गया है। अज्ञात बीमारी के कारण भेड़ें मरने से ग्रामीण काफी चिंतित हैं। प्रतिदिन औसतन पांच से सात भेड़ें मर रही हैं। खास बात यह है कि इन मरने वाली भेड़ों व बकरियों एक साल से कम या करीब एक साल है। इसके अलावा कई भेड़-बकरियां बाड़े में अचेत अवस्था में हैं।

गांव में हैं करीब दो हजार भेड़ें : कानीवाड़ा गांव में करीब पंद्रह परिवार देवासी जाति के हैं। जिनकी आजीविका का मुख्य साधन भेड़-बकरियां ही हैं। इनसे मिलने वाले दूध और ऊन को बेचकर ये परिवार का गुजारा करते हैं। गांव में इन परिवारों के पास करीब दो हजार भेड़ें हैं। पिछले पंद्रह दिन लगभग 50 भेड़-बकरियां इस बीमारी से मर चुकी हैं। इसके अलावा बाड़े में मौजूद अन्य बीमार भेड़ें धीरे-धीरे इस बीमारी से निढाल पड़ी हैं।

नहीं मिलती निशुल्क दवाइयां

पशु चिकित्सक नहीं होने से यह परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि एक साल से न तो पशुओं का इलाज किया गया न ही दवाइयां दी गई। पशु जब भी बीमार होते हैं, तो बाजार से दवाइयां लाकर पशुओं को देनी पड़ती है। इधर, जिला मुख्यालय पर भी पशु चिकित्सा प्रभारी व वेटेरनरी का पद रिक्त होने से पशु चिकित्सालय में निशुल्क दवाइयां नहीं पहुंच रही हैं।

एक साथ दो बेटी, एक बेटे का जन्म, तीनों स्वस्थ



एक साथ दो बेटी, एक बेटे का जन्म, तीनों स्वस्थ



सांचौर. नगर के निजी अस्पताल में शुक्रवार शाम को एक प्रसूता ने तीन बच्चों को जन्म दिया। डॉ. गोपीकिशन विश्नोई ने बताया कि अस्पताल में प्रसूता मदीना बानो पत्नी शकूर खान निवासी टांपी ने प्रसव के दौरान तीन बच्चों को दिया, जिसमें दो लड़की एवं एक लड़का हैं। तीनों बच्चों का जन्म केवल सात माह के गर्भ के दौरान होने के बावजूद भी जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।

सांचौर. नगर के एक निजी अस्पताल में एक प्रसूता ने तीन बच्चों को जन्म दिया। इनमें दो बेटियां, जबकि एक बेटा है।

नवजात को थैले में डालकर छोड़ दिया


नवजात को थैले में डालकर छोड़ दिया
loading...
  बाड़मेर चौहटन,क्षेत्र के थानान्तर्गत बिसारणिया पंचायत के विरड़ो का तला राजस्व गांव में मेवाणियों की ढाणी के पास शनिवार देर शाम एक नवजात थैले में पड़ा मिला। बंद थैले को ग्रामीणों ने जब खोल कर देखा तो उसमें नवजात शिशु को देख चौक गए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देते हुए कहा कि साहब बंद थैले में टाबर है और वो भी जिंदा।

सूचना मिलते ही थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। इसके पश्चात पुलिस नवजात बच्चे को लेकर चौहटन अस्पताल पहुंची जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अल्ताफ हुसैन ने बच्चे की स्वास्थ्य जांच की। जांच के दौरान बच्चे का वजन 2 किलो 300 ग्राम पाया गया तथा बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सुनसान खेत में बच्चा डालने वालों का पता लगाया जाएगा।

सीमा पर तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए चौकसी बरतनी होगी


सीमा पर तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए चौकसी बरतनी होगी


महानिरीक्षक ने 153वीं वाहिनी का द्विवार्षिक निरीक्षण किया



जैसलमेरमहानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय जोधपुर पी.सी. मीणा और उपमहानिरीक्षक पुष्पेंद्रसिंह राठौड़ ने 153वीं वाहिनी का द्विवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान बार्डर भ्रमण किया और सीमा चौकी पर बने नए भवनों का उद्घाटन भी किया। अधिकारियों ने सैनिक सम्मेलन भी लिया। इस दौरान महानिरीक्षक मीणा ने कहा कि पिछले कुछ समय से राजस्थान सीमा पर तस्करी की घटनाएं बढ़ी है, जिसे रोकने के लिए हमें और चौकसी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि सर्दी व धुंध का मौसम शुरू हो चुका है, जिसका तस्कर व घुसपैठिए लाभ उठा सकते हैं, इसलिए विशेष चौकसी बरतें। निरीक्षण अधिकारी ने इस इलाके में सीमा सुरक्षा बल को दिए गए ऊंटों की ऑपरेशनल तथा बंदोबस्ती संबंधी कार्यों के महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने जवानों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तथा जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जवानों की शारीरिक क्षमता व निशानेबाजी को भी परखा तथा वाहिनी द्वारा सीमा पर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया एवं सभी कार्मिकों को अच्छे कार्य के लिए बधाई दी।

बावा अध्यक्ष राजू मीणा द्वारा वाहिनी के परिवार कल्याण केन्द्र का दौरा किया जहां 153वीं वाहिनी की बावा अध्यक्ष श्रीमती सीमा बगडिय़ा तथा अन्य महिलाओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। दौरे के दौरान श्रीमती मीणा ने परिवार कल्याण केन्द्र में आयोजित किए विभिन्न आयोजनों के बारे में जानकारी दी और बावा द्वारा किए जा रहे कार्यों की काफी सराहना की। श्रीमती मीणा ने सभी महिलाओं से उनकी समस्याओं एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि महिलाएं वेलफेयर सेंटर में काम करके उनसे हुई आमदनी को अपने घरेलू स्तर के सुधार में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। उन्होंने सभी महिलाओं को बताया किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वो उनसे सीधे तौर पर संपर्क कर सकती है। श्रीमती मीणा ने महिलाओं एवं बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की।

शनिवार, 22 दिसंबर 2012

सरकार देगी 500 रु. में किराए पर मकान



जोधपुर.राज्य सरकार अब ऐसे लोगों को किराए पर मकान उपलब्ध कराएगी, जिनके पास न तो अपना आवास है और न ही खरीदने के लिए पैसा। किराया राशि भी केवल 500 से 600 रु. महीने होगी। इसमें उन्हें दो कमरे, किचन और बाथरूम उपलब्ध कराया जाएगा। इन किरायेदारों के पास यह विकल्प भी होगा कि वे 5 साल बाद उसी मकान को 20 से 25 प्रतिशत कीमत देकर खरीद सकेंगे।
 
देश में यह पहला मौका है जब राजस्थान सरकार किरायेदारों के लिए भी मकान बना रही है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसके तहत कोटा में 1528 मकान बनाए जाएंगे। राजीव आवास योजना के संबंध में शुक्रवार को दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक में केंद्र सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी। बैठक में इसके अलावा जयपुर व अजमेर के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई।


लुहारों को घर के आगे मिलेगा प्लेटफॉर्म


अजमेर के प्रोजेक्ट में पसंद नगर, लुहारू नगर और ईदगाह को शामिल किया गया है। इनके लिए 74 करोड़ रु. की लागत से 1048 मकान बनाए जाएंगे। इनमें लुहारू नगर के बाशिंदों घर के आगे व्यवसाय के लिए एक प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराया जाएगा।

कम आमदनी वालों को ही मिलेंगे

कोटा में बनने वाले 1528 किराए के मकान उन्हीं लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे जो परिवार सहित अलग-अलग क्षेत्रों में किराए पर रह रहे हैं। ऐसे परिवार की सालाना आय 1 लाख रु. होनी चाहिए। इन आवासों में जी-प्लस वन यानी ऊपर-नीचे दो यूनिट होंगी। इन पर कुल 72 करोड़ रु. खर्च होंगे।

जयपुर व अजमेर के प्रोजेक्ट भी मंजूर

बैठक में राजीव गांधी आवास योजना के तहत जयपुर के संजय नगर भट्टा बस्ती और अजमेर के प्रोजेक्टों को भी मंजूरी मिल गई। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव जी.एस. संधू ने बताया कि भट्टा बस्ती में बनने वाले 12000 मकानों में से 2212 आवासों के पहले चरण को मंजूरी मिल गई है। करीब 96.61 करोड़ की लागत से बनने वाले ये डुप्लेक्स नुमा स्वतंत्र आवास होंगे। इस प्रोजेक्ट में पानी, बिजली, सीवर लाइन के साथ ही वाटर री साइक्लिंग की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।

सात वर्ष बाद कोर्ट में एफआर पेश करने पर हाईकोर्ट नाराज



जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने गंगानगर जिलांतर्गत भादरा में वर्ष 1998 में हुए दहेज मृत्यु के एक मामले में पुलिस द्वारा पीडि़त पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज करने के पांच दिन बाद एफआर लगाने व उसे सात वर्ष बाद अदालत में पेश करने को गंभीरता से लिया है। न्यायधीश संदीप मेहता ने भादरा निवासी कृष्णा उर्फ किशना राम व सुरेन्द्र कुमार की ओर से दायर विविध आपराधिक याचिका की सुनवाई में गृह विभाग व पुलिस महानिदेशक डीजीपी को निर्देश जारी करते हुए मामले की जांच कराते हुए 21 मार्च 2013 तक अदालत में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।


यह था मामला


मामले के अनुसार भादरा निवासी किशना राम के पुत्र सुरेन्द्र कुमार की पत्नी मनोज की अपने ससुराल में 18 अगस्त 1998 को जहर सेवन करने के कारण मृत्यु हो गई। इस पर जहां किशना राम की ओर की ओर से पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई वहीं मृतका मनोज के पिता मोहनलाल की ओर से भी लड़की के ससुराल वालों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने आईपीसी धारा 498 ए व 304 बी के तहत दर्ज की गई इस रिपोर्ट के दर्ज करने के पांच दिन बाद 23 अगस्त 1998 को ही पुलिस ने लड़की के पिता के आरोपों को सही नहीं मानते हुए अंतिम रिपोर्ट फाइल में लगा दी। हालांकि फाइल में एफआर लगाने के बाद 1 से 8 सितंबर 1998 तक विभिन्न गवाहों के बयान रिकॉर्ड किए गए है जिन्होंने लड़की के ससुराल वालों को निर्दोष बताया गया है।


सात वर्ष बाद अदालत में पेश की एफआर


पुलिस ने अनुसंधान के बाद मामले की एफआर अदालत में 25 फरवरी 2005 को पेश की। इस पर पीडि़त पक्ष ने एसीजेएम भादरा के यहां प्रोटेस्ट पिटिशन फाइल की। अदालत ने किशनाराम व सुरेन्द्र कुमार आदि के खिलाफ प्रसंज्ञान लिया तो उन्होंने सेशन कोर्ट में निगरानी याचिका दायर की वह भी खारिज हो गई तो उसके खिलाफ हाईकोर्ट में विविध आपराधिक याचिका दायर की गई

शिंदे ने कहा, संसद करेगी फांसी पर फैसला



नई दिल्ली. विजय चौक पर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद अब सरकार ने बलात्कारियों को फांसी की सजा पर संसद में विचार करने की बात कही है। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पीसी में प्रदर्शनकारियों से आंदोलन वापस लेते हुए घर लौटने की अपील भी की। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को और बढ़ाने का आश्वासन देते हुए कहा कि रात में ज्यादा देर तक बसें नहीं चलेंगी ओर बसों में जीपीएस सिस्टम भी लगाया जाएगा।

दिल्ली में राष्‍ट्रपति भवन के बाहर हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारियों ने गैंगरेप के आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की। फिल्मकार शेखर कपूर ने ट्वीट किया, 'दिल्ली काहिरा का तहरीर चौक नजर आ रही है।'

जनता का आक्रोश सिर्फ सड़कों पर ही नहीं उतरा बल्कि लोग ट्विटर और फेसबुक पर भी राजपथ की तस्वीरें साझा कर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस पर सिक्के और चूड़ियां भी उछालीं।


दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित रही। पहले पुलिस ने उनके ऊपर पानी की बौछार की थी, लाठियों से भी वार किया था और आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे। लेकिन वे काबू में नहीं आए। तब पुलिस भी नरम पड़ गई। प्रदर्शनकारियों के गुस्से के बाद सरकार लोगों से बातचीत के लिए तैयार हो गई है।

रात 8.25 बजे
शिंदे ने कहा बलात्कारियों की सजा बढ़ाने कानून में होगा संशोधन। फांसी पर संसद में होगा विचार। रात में ज्यादा नहीं चलेंगी बसें, लगेंगे जीपीएस सिस्टम। महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए जाएंगे कदम। बलात्कार की सजा के लिए प्रदर्शनकारियों से आंदोलन वापस लेने की अपील। घटना के लिए जिम्मेदार किए जाएंगे सस्पेंड।

रात 8.10 बजे
शिंदे के वादे का प्रदर्शनकारियों पर असर नहीं। इंडिया गेट पर नारेबाजी तेज। प्रदर्शनकारियों के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से की थी मुलाकात। शिंदे की पीसी शुरू

रात 8.00 बजे

प्रदर्शनकारियों से मिले गृहमंत्री शिंदे, मांगे माने जाने का दिलाया भरोसा
शाम 7.45 बजे

सरकार बदल सकती है कानून। इंडियागेट पर ठंड के बावजूद लोगों की संख्या में नहीं आ रही कमी। शिंदे के बयान का इंतजार।
शाम 7.30 बजे

जांच के लिए न्यायिक आयोग बना सकती है सरकार। शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ देर में। राजघाट पर नारेबाजी जारी।
शाम 7. 20 बजे

सोनिया ने की प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से बात। 7.30 बजे शिंदे देंगे बयान।
शाम 6.55 बजे
देश के गुस्से के आगे सरकार ने दिए झुकने के संकेत। लाठीचार्ज में 25 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर। आरएमआई अस्पताल पहुंचे घायल।

शाम 6.45 बजे

फास्ट ट्रेक कोर्ट का हो सकता है ऐलान, सुरक्षा गश्त बढ़ाने की भी हो सकती है घोषणा। सख्त कानून बनाने की भी दे सकते हैं आश्वासन। दिल्ली पुलिस ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील। भीड़ हटने को तैयार नहीं।
शाम 6.35 बजे

कुछ देर में गृहमंत्री देंगे बयान। प्रधानमंत्री आवास पर मनमोहन सिंह के साथ हुई थी बैठक। इंडिया गेट पर लोगों की नारेबाजी तेज।
शाम 6.25 बजे

पीएम-गृहमंत्री की बैठक खत्म। डेढ़ घंटे चली बैठक। इंडिया गेट पर लोगों की भारी भीड़। लाठीचार्ज पर नाराजगी।
शाम 6.15 बजे

विजय चौक पर आरएएफ तैनात। राजघाट पर नारेबाजी शुरू। लोग हटने को तैयार नहीं।
शाम 6.00 बजे
पुलिस ने विजय चौक खाली कराया। प्रदर्शनकारियों को राजपथ की ओर खदेड़ा। राजपथ पर अफरा-तफरी का माहौल।

शाम 5.51 बजे


पुलिस ने विजय चौक खाली कराया। प्रदर्शनकारियों को राजपथ की ओर खदेड़ा। राजपथ पर अफरा-तफरी का माहौल। पुलिस ने लाठीचार्ज तेज किया। पुलिस बल की संख्या बड़ी। भिड़ंत जारी

शाम 5.50 बजेः पुलिस ने दिन में 6ठी बार लाठीचार्ज करके प्रदर्शनकारियों को विजय चौक से खड़ेदा। प्रदर्शनकारी पीछे हटे। प्रदर्शनकारी इंडिया गेट की ओर भागे।

शाम 5.30 बजेः विजय चौक पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक भिड़ंत। विजय चौक के आधे हिस्से को पुलिस ने खाली कराया। बसों के शीशे टूटे। लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विजय चौक के कुछ हिस्से से हटाया।

शाम 5.25 बजेः पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी।

शाम 5.20 बजेः राजपथ पर भीड़ बढ़ी। भीड़ ने संसद भवन की ओर जाने की कोशिश की। पुलिस ने भीड़ को दौड़ाया। प्रदर्शनकारियों ने पानी की बोतलें पुलिस पर फेंकी। भगदड़ का माहौल।

शाम 5.12 बजे: सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'मैंने इस संबंध में महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ से भी बात की है।' सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके जानकारी दी कि प्रधानमंत्री संसद का विशेष सत्र बुलाने की उनकी पर विचार करने का भरोसा दिया है। सुषमा ने प्रधानमंत्री से संसद का विशेष सत्र बुलाकर महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए सख्त कानून लाने की मांग की थी।

शाम 5.10 बजे गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करेंगे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गृहमंत्री से मुलाकात के लिए प्रतिनिधिमंडल बनाने का आग्रह किया।

शाम 4.50 बजे टाइम्स नाऊ से बातचीत में बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, 'जो लोग राष्ट्रपति भवन के सामने जुटे हैं वो भाजपा के नहीं है, वो देश के सामान्य नागरिक हैं जो अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। वो हमारे बच्चे हैं। और हमारी सरकार हमारे बच्चों पर ही बल प्रयोग कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को सभी राजनीतिक दलों से बात करके संसद में आपात सत्र बुला कर मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए। लेकिन इस सबके लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी टूटनी जरूरी है। दुखद यह है कि वो देश के युवाओं से भी संवाद नहीं कर रहे हैं।'

शाम 4 बजकर 36 मिनट पर सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'ऐसे जघन्य अपराधों के मामले में सजा-ए-मौत देने के लिए कानून बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री से संसद के विशेष सत्र की मांग कर रही हूं।' इससे पहले सुषमा ने ट्वीट किया, 'मैं हमेशा कहती रही हूं कि बलात्कारी को सजा-ए-मौत दी जानी चाहिए। मैंने इसके लिए एक प्राइवेट मेंबर बिल भी संसद में पेश किया है। लोगों का गुस्सा जायज है।'

शाम 4.17 बजेः प्रधानमंत्री ने अपने फेसबुक पेज से देश को गृहमंत्री को दिए गए निर्देशों की जानकारी दी। पीएम के फेसबुक पेज पर एक तस्वीर भी साझा की गई। पीएम ने गृहमंत्री से कहा कि दिल्ली में सुरक्षा का भाव पैदा हो और ऐसी घटना दोबारा न हो।

शाम 4.09 बजेः पीटीआई की खबरः गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने प्रधानमंत्री से बात करके घटना पर चर्चा की। पीएम ने कहा है कि दोबारा ऐसी घटना न हो और लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा हो। पीएम ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी गृहमंत्री को दिए।

शाम 4 बजे एबीपी न्यूज चैनल से बातचीत में गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि यदि सभी चाहेंगे तो दोषियों को फांसी देने पर भी विचार किया जाएगा। आरपीएन सिंह ने यह भी कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर नजर रखने के लिए दिन और रात में अकस्मात दौरे करने की बात भी कही।


शाम 3 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की कोशिश शुरु की। दिल्ली पुलिस की ओर से घोषणा करते हुए कहा गया- दिल्ली पुलिस आपके साथ है, हम चाहते हैं कि हम आपसे बात करें, आपकी मांगों को सुने। हम निवेदन करते हैं कि आप शांति बनाकर रखें, व्यवस्था को भंग न करें। लोगों के बीच में से कुछ लोग आकर हमसे बात करें।

युवाओं ने गेंग रेप के खिलाफ निकाला केंडल मार्च

सरहद से उठी आवाज़ दिल्ली की संसद तक गूंजेगी

युवाओं ने गेंग रेप के खिलाफ निकाला केंडल मार्च



बाड़मेर चलती बस में गैंग रेप पर बलात्कारियो को फांसी की सजा देने तथा इस जघन्य काण्ड के विरोध में सराहा वासियों ने गांधी चौक से केंडल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया .ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर के बेनर तले बाड़मेर के युवाओं ने इस बलात्कार काण्ड के खिलाफ जमकर प्रद्फर्शन किया ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के पदाधिकारियों और सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने शनिवार शाम गांधी चौक से केंडल मार्च निकाल भारत वर्ष में सन्देश दिया की अब इस तरह की जघन्य घटनाओ को बर्दास्त नहीं किया जाएगा ,सेकड़ो की तादाद में जुटे युवाओं ने गांधी चौक से अंहिंसा चौराहे तक पैदल केंडल मार्च निकाल बलात्कारियो को फांसी और मृत्युदंड देने के नारे लगाये .ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजाक चन्दन सिंह भाटी ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,महेश दादानी ,डॉ हरपाल सिंह राव ,चुतर सिंह ,श्रीमती उर्मिला जैन ,सुखराम जैन ,ललित जोशी ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,दिग्विजय सिंह चुली ,अशोक सारला ,हिन्दू सिंह तामलोर ,जीतेन्द्र सिंह भाटी ,अदरीम खान रहूमा ,भेरा राम सुथार ,सवाई चावड़ा ,छोटू सिंह , भवानी सिंह लखा ,जीतेन्द्र फुलवारिया ,शंकर सोनी ,दीपक जेलिया ,गुमानाराम सारण ,बाबू जाट ,घेवर दरजी ,अभिषेक गोसवामी ,प्रकाश खत्री ,रामेश्वर सोनी ,सहित सेकड़ो की तादाद म,इ युवाओं ने केंडल मार्च में भाग लेकर अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद की , ,समेत पूरे देश में उबाल है।

मनुश्य को अपने सिवाय कोई नहीं हरा सकता कमलसिंह चूली



मनुश्य को अपने सिवाय कोई नहीं हरा सकता कमलसिंह चूली 

बाड़मेर ’’मनुश्य अपने अमर्यादित आचरण और अनुचित आदतों से ही अपने आप से हार जाता है। श्री क्षत्रिय युवक संघ मनुश्य को एक आदार जीवन पद्धति की सीख देता है और िविरों के माध्यम से अपने आप को जीतने का सतत अभ्यास करवाता है’’यह कथन िक्षाविद कमलसिंह चूली ने स्थानीय मल्लीनाथ छात्रावास में आयोजित श्री क्षत्रिय युवक संघ के 67 वें स्थापना दिवस पर समाज के सैकड़ों लोंगों को सम्बोधित करते हुए कहा।समारोह का आगाज संघ के नगर प्रमुख दीपसिंह रणधा द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। स्वयं सेवक उदयसिंह लाबराऊ द्वारा प्रस्तुत ध्वज वंदना के साथ क्षात्र धर्म के प्रतीक केसरिया ध्वज के सम्मुख सैकड़ों समाज सेवक नतमस्तक हुए। संघ के वरिश्ठ स्वयं सेवक महिपालसिंह चूली ने संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर द्वारा समाज के नाम प्रेशित नववशर संदो का वाचन किया तथा छात्र छोटूसिंह जिंजनीयाली द्वारा संघ संस्थापक पूज्य तनसिंह रचित ओजस्वी सहगान प्रस्तुत किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए संभाग प्रमुख रामसिंह माडपुरा ने कहा कि तनसिंह जी ने क्षत्रिय कौम को पतन से बचाने के लिए संघ रूपी रामबाण औशधि समाज को प्रदान की है। समारोह में वरिश्ठ स्वयं सेवक सांगसिंह लूणू, अगरसिंह जयसिंधर, कृश्णसिंह राणीगांव, भगतसिंह जसाई, कमलसिंह दूधवा, नीम्बसिंह फोगेरा, मांगुसिंह विला, बाबूसिंह सरली, मण्डल प्रमुख कमलसिंह गेंहू, आोकसिंह भीखसर, नरपतसिंह नवातला, रायसिंह उण्डखा सहित समाज के सैकडों मौजीज लोग भारीक हुए। समारोह के अन्त में नगर प्रमुख द्वारा ध्वजावतरण कर मंत्रोच्चार के साथ सभा को विसर्जित किया गया। 

खूंटी में पीट-पीटकर पांच लोगों की हत्या


खूंटी में पीट-पीटकर पांच लोगों की हत्या



खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले के मान्हु में ग्रामीण लोगों ने जबरन धन उगाही करने वाले एक कथित गिरोह के पांच सदस्यों को आज पीट-पीट कर मार डाला.

पुलिस अधीक्षक अमरनाथ मिश्र ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब गांव वालों ने धारदार हथियारों और पत्थरों से मार-मार कर इन पांच लोगों को मार डाला.

इनकी पहचान सूरज महतो, पप्पू, प्रेम, राम नायक और महेंद्र लाल प्रसाद के तौर पर हुई और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह का कथित सरगना महतो हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था. उन्होंने बताया कि इन पांचों लोगों के खिलाफ हत्या और जबरन धन उगाही के मामलों में प्राथमिकी दर्ज है.

शास्त्री नगर व्यापारी लूट का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार

शास्त्री नगर व्यापारी लूट का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार 

बाड़मेर मण्डी के व्यापारी राकेश जैन के साथ  दस रोज  पूर्व शाम 7 बजे मण्डी से घर आते समय शास्त्री नगर रेल्वे फाटक के पास अज्ञात लूटेरों ने बोलेरो वाहन आडा लगा कर व्यापारी को लूट लिया। लुटेरों ने व्यापारी के कब्जे से एक लेपटॉप ,कागजात, एक लाख तीस हजार रूपये लूट लिये और वापिस फरार हो गये। पुलिस को सूचना मिलते ही श्री राहुल बारहट, जिला पूलिस अधीक्षक बाड़मेर ने मण्डी के व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्री नाजीमअली वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली को विशोष निर्देश दिये गये। जिसपर श्री नाजीम अली खांन वृत्ताधिकारी बाड़मेर के नेतृत्व मे जिले भर मे नाकाबन्दी कराई गई एवं थानाधिकारी कोतवाली की टीम द्घारा लुटेरों का पीछा किया गया। कोतवाली टीम द्घारा घटना की रात्रि मे ही अज्ञात लुटेरों को नामजद कर लिया तथा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये गये। आज दिनांक 22.12.2012 को कुल 5 लुटेरों मे से छुगसिंह पुत्र जीवराजसिंह जाति राजपूत निवासी दूधवा थाना चौहटन, मगसिंह पुत्र जोगराजसिंह राजपूत निवासी दानजी की होदी, दूर्जनसिंह पुत्र श्यामसिंह राजपूत निवासी खबडाला इन तीन मुलजिमानो को गिरफ्तार कर इनके कब्जा से लेपटॉप बरामद करने मे सफलता हासिल की। इस सफलता को हासिल करने मे श्री देवाराम चौधरी नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली ,उपनिरीक्षक महेश श्रीमाली, सहायक उ.नि. रूपाराम ,कानि. बनवारीलाल, कंवराराम, गिरधारीराम, गिरधरसिंह, करणसिंह, सोनाराम की विशोष भूमिका रही है। घटना मे शेंष दो लूटेरों की तलाश जारी है तथा लूट के शेष सामाना ,रूपयों एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन की बरामदगी के प्रयास जारी है। लूट की वारदात को लेकर व्यापारी वर्ग ने रोष प्रकट किया था। इस प्रकार श्री राहुल बारहट जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा अज्ञात अपराधियों को नामजद कर प्रकरण का खुलाशा करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।


बोलेरो बरामद एक गिरफ्तार 

बाड़मेर कुछ रोज पूर्व रात्रि मे गुरूद्घारा रोड़ बाड़मेर से श्योर संस्था के सामने से एक बोलेरों चोरी हुई जिसका पता लगाने हेतु एक विशोष पुलिस टीम का गठन किया जाकर टीम में ।ैप श्री मूलाराम, कानि. इन्द्रसिंह, गिरधरसिंह, इन्द्रपालसिंह कानि. को शामिल किया गया। विशोष टीम द्वारा मुखबीरो के जरिये पता किया तो वाहन आडेसर गुजरात मे किसी देवीसिंह उर्फ देवूका राठौड़ राजपूत के पास होने की सूचना मिली जिस पर टीम ने आडेसर गुजरात जाकर अपराधी ़ को कल दिनांक 21.12.12 को मय वाहन बोलेरो के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

मरुधरा पर पेयजल सुविधाआें ने पाया विस्तार गाँव-ढाँणियों तक पहुँचा पानी


मरुधरा पर पेयजल सुविधाआें ने पाया विस्तार
गाँव-ढाँणियों तक पहुँचा पानी
                                                                        - डॉ. दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,
जैसलमेर
       रेगिस्तान और पानी...।  सदियों तक इनमें जबर्दस्त विरोधाभास का युग अब बीत चुका है। सरकार ने रेतीले धोरों में परम्परागत भीषण जल संकट को देखते हुए पेयजल गतिविधियों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की और पेयजल योजनाओं व कार्यक्रमों का क्रियान्वयन युद्धस्तर पर किया। इसी का परिणाम है कि मरुभूमि की सबसे बड़ी समस्या पर काबू पाया जा सका है।
      मरुधरा पर मेहरबान रही सरकार
       राज्य सरकार ने हाल के वर्षो में मरुभूमि पर पानी पहुँचाने को सर्वोपरि लक्ष्य मानकर उदारतापूर्वक बजट स्वीकृत किया। इस वजह से पेयजल योजनाओं ने ख़ासी रफ्तार पायी।        सरकार के अनथक प्रयासों की बदौलत आज मरुधरा पर पीने का पानी का संकट नहीं रहा व शहरों से लेकर गाँव-ढाँणियों तक को किसी न किसी योजना से जोड़कर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकी है। न केवल मनुष्यों बल्कि मवेशियों तक के लिए पीने के पानी के प्रबंध सुनिश्चित किए गये हैं।
      पेयजल सुविधाओं में तरक्की की डगर पर
       सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि अब जैसलमेर में नहरी पानी को पेयजल के रूप में उपयोग में लाने की योजनाओं के साथ ही विभिन्न पेयजल गतिविधियों की पूर्णता के बाद पेयजल के मामले में जैसलमेर दूसरे क्षेत्रों की बराबरी की डगर पर है। जैसलमेर में पेयजल सुविधाओं एवं संसाधनों तथा वितरण सेवाओं के मामले में वर्तमान राज्य सरकार के पिछले चार वर्ष अहम् उपलब्धियों से भरे रहे हैं।
      शहरी क्षेत्र जैसलमेर
       जैसलमेर शहर में जल वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए देवा एवं पोहड़ा के मध्य8000 मीटर तथा पोहड़ा एव गजरूप सागर के मध्य 5500 मीटर पाईप लाईन स्थापित की गई। इससे जैसलमेर शहर में जल उत्पादन में वृद्धि हुई तथा पुरानी पाइप लाईन से लिकेज हो रहे पानी में कमी आई।
       इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र के लिए विभिन्न स्थानों पर 4 नये नलकूपों का निर्माण करवाया गया। जैसलमेर शहर की जल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए आर.यू.आई.डी.पी. द्वारा फेज द्वितीय में इन्दिरा गांधी नहर परियोजना की मेन केनाल (मोहनगढ़) से जैसलमेर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। जैसलमेर शहर में उच्च जलाशयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
       जैसाण की लम्बी छलांग
    मोहनगढ़ से जैसलमेर शहर तक 57 किलोमीटर पाईपलाईन बिछाकर शहरवासियों तक पानी पहुंचाने की योजना में नहरी पानी पहुंचना शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ जिला कलक्टर शुचि त्यागी की पहल पर फिलहाल परीक्षण के तौर पर किया गया। शहर के 75 हजार लोग लाभान्वित करने वाली यह योजना जैसलमेर के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है। इससे जैसलमेर शहर को अब आने वाले कई वर्षों तक पानी की किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहेगी।
    आर.यू.आई.डी.पी. परियोजना के तहत मोहनगढ़ से जैसलमेर शहर तक 600 मिमी व्यास की नई 57 किमी पाईप लाईन बिछाई गई एवं मोहनगढ़ में रॉ वाटर पम्पिंग स्टेशन का निर्माण करवाया गया एवं पानी की सप्लाई प्रारम्भ कर दी गई है। इससे जैसलमेर शहरवासियों को नियमित पूर्ण दबाव से पानी मिलना लक्षित है। इस परियोजना की कुल लागत 83.33 करोड़ है।
      शहरी क्षेत्र पोकरण
       पोकरण शहर  में जल वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 4 नलकूप तथा 4हैण्डपम्पों का निर्माण कर चालू करवाया गयाजिससे पोकरण शहर में सर्विस लेवल में आंशिक रूप से बढ़ोतरी हुई है।
      ग्रामीण क्षेत्र
       जिले में ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत जल वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल परियोजना(एनआरडीडब्ल्यूची) मद में राशि 5491.69 लाख रुपएएम.एन.पी. मद में राशि 2933.88 लाख रुपए तथा बी.ए.डी.पी. मद में राशि 1406.21 लाख रुपए धनराशि का व्यय हुआ। इसके तहत 67 नलकूप, 840 हैण्डपम्पों का निर्माण कर चालू करवाया गया।  ग्राम/ढांणियों में विभिन्न आकारों की 580 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाई गई।
       नहरी क्षेत्र में जल संग्रहण के लिए 24 डिग्गियों एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए8 स्लो सेण्ड फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य करवाया गया। इन कार्यों से 464 ढांणियों में पेयजल व्यवस्था मुहैया हुई तथा 225 ग्राम/ढांणियों में पेयजल व्यवस्था में सुधार किया गया।
       इसी प्रकार 365 अजा./जजा बस्तियों एवं हेबीटेशन तथा 242 स्कूलोें,  194 आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था की गई। ग्रामीण क्षेत्र में फ्लोराईड़युक्त पानी के शुद्धिकरण के लिए विभिन्न ग्राम/ढांणियों में 110 स्थानों पर डी-फ्लोरिडेशन यूनिट की स्थापना की गई। जिले में पेयजल के क्षेत्र में हुए सुधार और विकास गतिविधियों का बेहतर फायदा आम जनता को मिलने लगा है।

तिहाड़ में कैदियों ने आरोपी को पिलाया पेशाब

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली में रविवार को चलती बस में गैंगरेप पर बवाल मचा है और पीडि़त लड़की का हाल अब भी बुरा बना हुआ है। शनिवार को सफदरजंग अस्पताल के डॉक्‍टरों ने जो मेडिकल बुलेटिन जारी किया, उसके मुताबिक लड़की होश में है और बात कर पा रही है। लड़की ने पानी और जूस भी पिया है। लेकिन प्लेटलेट काउंट में गिरावट बनी है और संक्रमण अब भी दूर नहीं हुआ है।
तिहाड़ में कैदियों ने आरोपी को पिलाया पेशाब
इस बीच, पता चला है कि रविवार को हई वारदात के आरोपी से तिहाड़ जेल में बंद कैदी भी नफरत कर रहे हैं। यहां मुकेश की न सिर्फ पिटाई हुई बल्कि उसे मलमूत्र भी जबरन खिलाया गया। कैदियों ने जमकर उसकी पिटाई भी की। इसके बाद जेल प्रशासन ने उसे दूसरे बैरक में भेज दिया। मुकेश की की पहचान आइडेंटिफिकेशन परेड (टीआईपी) के दौरान पीडि़ता के दोस्त ने की थी।

साउथ दिल्ली में अब विदेशी लड़की से गैंग रेप



नई दिल्ली।। चलती बस में गैंग रेप पर इतने हो-हल्ले के बीच देश की राजधानी में एक विदेशी लड़की से गैंग रेप की वारदात हुई है। पीड़ित लड़की अफ्रीकी मूल की बताई जाती है। गैंग रेप की वारदात शुक्रवार रात साउथ दिल्ली में मालवीय नगर इलाके के हौजरानी में हुई। खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अफसरों में हड़कंप मच गया।
तिहाड़ में कैदियों ने आरोपी को पिलाया पेशाब



रात को ही पीड़ित लड़की को मदन मोहन मालवीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि युवती के प्राइवेट पार्ट्स में गहरी चोटें आई हैं। डीसीपी छाया शर्मा के मुताबिक, 'युवती से ठीक से बात नहीं हो पा रही है। उससे बात करने के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा। लड़की की भाषा समझने के लिए उसके साथियों को बुलाया गया है। वह यदि रेप का बयान देती है तो उसी हिसाब से ऐक्शन लिया जाएगा।' डीसीपी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट भी दोपहर तक आने की संभावना है। अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मामले की तहकीकात में मालवीय नगर थाना पुलिस जुटी है।




पुलिस सूत्रों ने बताया कि 25 साल की युवती कुछ समय पहले दिल्ली घूमने आई थी और यहां मालवीय नगर के हौजरानी एरिया में रह रही थी। रात करीब साढ़े दस बजे वह अपने घर की तरफ जा रही थी। तभी दो युवकों ने उसके साथ गैंग रेप किया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती किसी आरोपी को पहचानती नहीं है। रात साढ़े दस बजे युवती के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी।

झगड़ती रही पुलिस, युवक के शव को नोचते रहे कुत्ते


झगड़ती रही पुलिस, युवक के शव को नोचते रहे कुत्ते


अलीगढ़।। इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात के तहत उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ट्रेन से कटकर मरे एक छात्र के शव को कुत्ते नोचते रहे और पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शहर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित कॉल सेंटर पर पार्ट टाइम करने वाले कर्मचारी और एमबीए का छात्र इमरान अली (22) शुक्रवार को नई नौकरी की तलाश में निकला था। रास्ते में मीनाक्षी रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी पार करते वक्त मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से उसकी मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि अली के शव को जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में एक कूडे़दान के पास लाकर रख दिया गया। इसी बीच, आगे की कार्यवाही के लिए रेलवे पुलिस तथा सामान्य पुलिस के बीच सीमा विवाद शुरू हो गया और किसी ने भी शव की शिनाख्त की जरूरत नहीं समझी। इस दौरान घंटों गुजर गए और किसी को भी शव की हालत का होश नहीं रहा।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पूरे मामले को लेकर काफी इनसेंसिटिव थी। कई घंटे लावारिस हालत में पड़े शव को कुत्ते नोचने लगे। खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे कुछ मीडियाकर्मियों के हरकत में आने पर जिम्मेदार लोगों ने मृतक के कपड़ों की जेब से कुछ दस्तावेज बरामद किए जिनके आधार पर शव की पहचान हो सकी।
खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर विधायक हाजी जमीरुल्ला ने जिला अस्पताल पहुंचकर सम्बन्धित अफसरों को खरी-खोटी सुनाई और मामले की जांच की मांग की। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।

"हां मैंने बेटी के साथ रेप किया"

"हां मैंने बेटी के साथ रेप किया"

जयपुर। "हां, साहब मैंने ही बेटी की तरह पाला अपनी बच्ची के साथ गलत काम किया है।"यह इकबाल-ए-जुर्म है उस व्यक्ति का जिसने सालों के पितृ प्रेम को हवस के आगे छोटा कर दिया। नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी पिता को बीते दिन शास्त्री नगर थाना पुलिस ने गुजरात के ओखा बंदरगाह से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।

गौरतलब है कि गांधी नगर बालिका गृह में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी ने गत माह स्वयं को पिता बताने वाले झुंझुनूं निवासी विद्याधर के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

पूछताछ में की पुष्टि
पुलिस के अनुसार विद्याधर ने बताया कि जब वह गुजरात में था,तब उसकी मुलाकात महाराष्ट्र की रहने वाली एक गर्भवती महिला से हुई। वह दोनों साथ रहने लगे। प्रसव के बाद महिला की मृत्यु हो गई और उसकी पुत्री को विद्याधर ने बेटी की तरह पाला। थाना प्रभारी नाथूलाल ने बताया कि आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने की बात कबूली है।

पूर्व ओलम्पियन कैसे बनी कॉल गर्ल?

पूर्व ओलम्पियन कैसे बनी कॉल गर्ल?
वॉशिंगटन। तीन बार ओलम्पिक में भाग ले चुकी अमरीकी धावक सूजी फेवर हेमिल्टन (44) ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ओलम्पिक में पदक जीतने में नाकाम रहने पर वे डिप्रेशन में आ गई और उसके बाद वे कॉल गर्ल बन गई। हालांकि वे मानती हैं कि डिप्रेशन से दूर रहने का उनका यह कदम पूरी तरह से अनैतिक और गलत था।

सूजी ने यह खुलासा टि्वटर पोस्ट की शृंखला में किया। इससे पहले एक वेबसाइट ने उन पर आरोप लगाते हुए खबर प्रकाशित की थी कि वे दोहरी जिंदगी जी रही हैं। वेबसाइट ने बताया था कि सूजी लास वेगास की एक एस्कॉर्ट सर्विस के लिए काम करती हैं। वे लॉस एंजिल्स, ±यूस्टन और शिकागो में भी काम करती हैं और अपनी सर्विस के लिए एक घंटे के 600 डॉलर चार्ज करती हैं।

उल्लेखनीय है कि सूजी 1992, 1996 और 2000 के ओलम्पिक खेलों में धावक के रूप में हिस्सा लिया था और पदक नहीं जीत पाई थीं। 2000 के ओलम्पिक में 1500 मीटर की रेस में जब उन्हें यह लगा कि वे पदक नहीं जीत पाएंगी, तो वे मैदान में ही गिर पड़ी थीं।

सूजी ने टि्वटर पर लिखा कि उन्हें नहीं लगता कि लोग उनकी मनोदशा को समझ पाएंगे। वे गहरे डिप्रेशन में थीं और उनकी शादी भी ठीक नहीं चल रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके इस काम के बारे में उनके पति को भी पता चल गया था और उन्होंने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की थी।

उन्होंने यह काम "केली लुंडी" नाम से शुरू किया था, लेकिन उन्होंने अपनी असली पहचान कुछ क्लाइंट्स को बता दी थी। शायद इनमें से किसी क्लाइंट ने ही इस जानकारी को लीक किया और सूजी का यह काम बेनकाब हो गया।