रविवार, 23 दिसंबर 2012

शनिधाम ने मगरा क्षेत्र में भी दी राहत


शनिधाम ने मगरा क्षेत्र में भी दी राहत

बेटी है अनमोल, उसे बचाना जरूरी : राजस्थानी
507 गरीब महिलाओं में वितरण की कंबल

राहत शनिधाम ट्रस्ट के तत्वावधान में सत्संग में उमड़ी महिलाएं, जरूरतमंदों में कंबल वितरित



. देसूरी



शनिधाम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को श्री गुरुलाल भेग नवल आश्रम देसूरी में महामंडलेश्वर दाती मदन राजस्थानी ने कहा कि बेटी अनमोल रत्न है, उसे बचाना हर मानव का मुख्य धर्म है। बेटा-बेटी में फर्क मत समझो वरना बेटी के अभाव में सृष्टि को बचाना मुश्किल हो जाएगा।

उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ज्ञान मिलता है और ज्ञान से जानकारी। बेटियों को शिक्षा ग्रहण कराए, जिससे दो परिवारों का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा से जो पुण्य मिलता है। वह किसी भी सेवा में नहीं मिलता है और सबसे बड़ी सेवा है माता पिता की सेवा उससे बड़ी कोई और सेवा नहीं हो सकती है।

एक एंबुलेंस देगा शनिधाम कैंप भी लगाएगा

करमाल चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में को समाजसेवी रूपसिंह रावत ने जब क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी दी तथा दुर्घटनाओं को लेकर यहां पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने पर दाती मदन महाराज ने हाथों-हाथ एक एंबुलेंस देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह एंबुलेंस सोमवार को करमाल चौराहे पर भेज दी जाएगी। एंबुलेंस का सारा खर्चा भी शनिधाम की तरफ से वहन किया जाएगा। उन्होंने यहां पर शीघ्र ही मेडिकल कैंप भी लगाने की घोषणा की।

दैनिक भास्कर की तरफ से चलाए जा रहे वस्त्रदान कार्यक्रम के तहत कस्बे में श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा दाती महाराज ने कार्यक्रम में उपस्थित 507 गरीब लोगों को वितरण की गई। गरीब विधवाओं को कंबलों के साथ दाती महाराज ने आर्थिक सहायता के रूप में नगद राशि प्रदान की इस दौरान गुड़ा भोपसिंह,गरासिया कॉलोनी,दुदापुरा,जोबा,सुथारों गुडा,घाणेराव,ढालोप,आना,करणवा,देसूरी सहित आसपास गांवों के गरीब एवं विधवा महिलाओं को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरण की गई। इस दौरान दाती महाराज ने बताया कि इस वर्ष 7 हजार गरीब व विधवा महिलाओं को कंबल वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान मां श्रृद्धा लाल महाराज, यशपालसिंह राजपुरोहित शिवतलाव,घाणेराव के उपसरपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा, खुडाला-फालना नगरपालिका के अध्यक्ष खंगारराम मेघवाल,कांग्रेस नेता हितेश सिरोया फालना,राकेश मेवाड़ा सादड़ी व कुलदीपसिंह बग्गा समेत दर्जनों प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

मारवाड़ जंक्शन . समीपवर्ती मगरा (अरावली पर्वत माला क्षेत्र) में शनिवार को करमाल चौराहे पर दाती मदन राजस्थानी महाराज ने दाती महाराज ने वस्त्रदान अभियान के तहत 200 गरीब महिलाओं को कंबल वितरण किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करने से बड़ा पुण्य संसार में कोई नहीं होता है। वृद्घ माता-पिता भगवान का स्वरूप होते है,उनका भरण-पोषण करना प्रत्येक व्यक्ति का कत्र्तव्य तथा जिम्मेदारी होती है। इस मौके पर दाती महाराज ने 200 गरीब व विधवा महिलाओं को कंबल वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने हर माह यहां पर 200 परिवारों को 10 किलो गेहूं देने की घोषणा की। इसके साथ ही मांडा बस स्टैंड पर भी दाती महाराज ने सरपंच नोजी देवी मेघवाल की उपस्थिति में भी गरीब महिलाओं को सर्दी के बचाव के लिए गर्म कंबल बांटे। करमाल चौराहे पर कम्बल वितरण के समय समाजसेवी रूपसिंह रावत, मां श्रृद्धा,गोविंदसिंह,मोहब्बतसिंह रावत,अल्लारक पठान व खींवाराम चौधरी आदि कई प्रतिनिधि मौजूद थे।

मारवाड़ जंक्शन. सत्संग में उमड़ी महिलाएं व जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते दाती मदन महाराज। 









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें