शनिवार, 22 दिसंबर 2012
सरकार देगी 500 रु. में किराए पर मकान
जोधपुर.राज्य सरकार अब ऐसे लोगों को किराए पर मकान उपलब्ध कराएगी, जिनके पास न तो अपना आवास है और न ही खरीदने के लिए पैसा। किराया राशि भी केवल 500 से 600 रु. महीने होगी। इसमें उन्हें दो कमरे, किचन और बाथरूम उपलब्ध कराया जाएगा। इन किरायेदारों के पास यह विकल्प भी होगा कि वे 5 साल बाद उसी मकान को 20 से 25 प्रतिशत कीमत देकर खरीद सकेंगे।
देश में यह पहला मौका है जब राजस्थान सरकार किरायेदारों के लिए भी मकान बना रही है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसके तहत कोटा में 1528 मकान बनाए जाएंगे। राजीव आवास योजना के संबंध में शुक्रवार को दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक में केंद्र सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी। बैठक में इसके अलावा जयपुर व अजमेर के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई।
लुहारों को घर के आगे मिलेगा प्लेटफॉर्म
अजमेर के प्रोजेक्ट में पसंद नगर, लुहारू नगर और ईदगाह को शामिल किया गया है। इनके लिए 74 करोड़ रु. की लागत से 1048 मकान बनाए जाएंगे। इनमें लुहारू नगर के बाशिंदों घर के आगे व्यवसाय के लिए एक प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराया जाएगा।
कम आमदनी वालों को ही मिलेंगे
कोटा में बनने वाले 1528 किराए के मकान उन्हीं लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे जो परिवार सहित अलग-अलग क्षेत्रों में किराए पर रह रहे हैं। ऐसे परिवार की सालाना आय 1 लाख रु. होनी चाहिए। इन आवासों में जी-प्लस वन यानी ऊपर-नीचे दो यूनिट होंगी। इन पर कुल 72 करोड़ रु. खर्च होंगे।
जयपुर व अजमेर के प्रोजेक्ट भी मंजूर
बैठक में राजीव गांधी आवास योजना के तहत जयपुर के संजय नगर भट्टा बस्ती और अजमेर के प्रोजेक्टों को भी मंजूरी मिल गई। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव जी.एस. संधू ने बताया कि भट्टा बस्ती में बनने वाले 12000 मकानों में से 2212 आवासों के पहले चरण को मंजूरी मिल गई है। करीब 96.61 करोड़ की लागत से बनने वाले ये डुप्लेक्स नुमा स्वतंत्र आवास होंगे। इस प्रोजेक्ट में पानी, बिजली, सीवर लाइन के साथ ही वाटर री साइक्लिंग की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें