रविवार, 23 दिसंबर 2012

जवाई नहर में डूबी महिला लापता, बच्ची का शव दिखा



जवाई नहर में डूबी महिला लापता, बच्ची का शव दिखा

सुमेरपुरजवाईबांध से निकल रही नहर में शनिवार को बलवना गांव के गणेशराम देवासी की पत्नी लीला तथा उसकी डेढ़ साल की बच्ची डूब गई। मासूम बच्ची का शव तो बलवना गांव के पास नहर में पाइप में फंसा हुआ है। काफी मशक्कत के बाद मासूम का सिर पाइप से निकल गया, जबकि उसका धड़ वाला हिस्सा उसमें फंसा हुआ है। उसे निकालने के लिए नहर का पानी बंद कराया गया है। महिला के भी डूबने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन उसका शव नहीं मिल पाया है।


पुलिस के अनुसार बलवना गांव के गणेशराम देवासी हमेशा की तरह शनिवार सुबह मवेशियों को चराने खेतों में चला गया। सुबह 11 बजे तक उसकी पत्नी उसका खाना लेकर नहीं पहुंची तो गणेशाराम ने ससुराल में फोन किया। इस दौरान गणेशराम को सूचना मिली कि बलवना गांव से दो किलोमीटर दूर जवाई नहर में महिलाओं ने मासूम का शव तैरता देखा है। उधर, सुबह करीब 11 बजे बलवना गांव की महिलाओं ने जवाई नहर में एक मासूम का शव तैरता देख ग्रामीणों को बुलाया। सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आरपीए डा. हरिप्रसाद सोमानी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने नहर से जुड़े एक नाले (पानी निकासी के लिए बनाए गए होल) से पानी नहीं निकलता देखा, जिससे आंशका जताई गई कि संभवत: मासूम का शव यहीं पाइप में फंसा हो सकता है। तैराक प्रकाश हरिजन, हरीश भाई ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पता लगाया कि पाइप के अंदर एक मासूम का शव फंसा हुआ है। 

सूचना के बाद तहसीलदार शक्तिसिंह भाटी व सीआई पुष्पेंद्र वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। तब तक पशुपालक गणेशराम देवासी भी मौके पर पहुंच गया, जिसने कपड़ों के आधार पर पाइप में फंसी बच्ची की शिनाख्त अपनी पुत्री के रूप में की। तब जाकर पता लगा कि बच्ची के अलावा गणेशराम की पत्नी लीला भी संभवत: नहर में डूब गई, जिसका शव नहर में तैरता हुआ कहीं फंस गया होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें