रविवार, 23 दिसंबर 2012

सोमवार को दिल्ली गेंग रेप के विरोध में बाड़मेर उतरेगा सडको पर

सोमवार को दिल्ली गेंग रेप के विरोध में बाड़मेर उतरेगा सडको पर


सोमवार को काली पट्टी बाँध युवा निकालेंगे मार्च


बाड़मेर दिल्ली में चलती बस में घटी गेंग रेप के विरोध में सोमवार को बाड़मेर सड़कों पर उतरेगा जब बाड़मेर के युवा आरोपियों को म्रत्यु दंड की मांग को लेकर काली पट्टी बाँध शांति मार्च निकालेगा .ग्रुप फॉर पीपुल्स के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ की अहम् बैठक रवीवार को महावीर पार्क में आयोजित की गयी ,बैठक की अध्यक्षता करते हुए संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि दिल्ली के घटना जघन्य अपराध हें ,इस तरह के अपराधों के खिलाफ जनता को उतरना पडेगा ,उन्होंने कहा की देश का क़ानून बेहद लचीला हें ,जघन्य अपराध में लिप्त अपराधियों के लिए क्षमा जैसे शब्द नहीं होने चाहिए ,उन्होंने कहा की ऐसे अपराधियों को सीधे म्रत्यु दंड की सज़ा का प्रावधान होना चाहिए .उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया की इसका विरोध जरुरत हें ,घर की बहन बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चिंत करने के लिए देश में नया क़ानून होना बेहद जरुरी हें ,बैठक को संबोधित करते हुए रमेश सिंह इन्दा ने कहा कि बाड़मेर की जनता को भी देश की अन्य लोगो की तरह सड़को पर उतर कर विरोध दर्ज करना होगा ,दिग्विजय सिंह चुली ने कहा की सोमवार को युवा काली पट्टी बाँध कर अहिंसा चौराहे से शांति मार्च निकालेंगे ,अशोक सारला ने कहा की सभी युवा वर्ग आगे आकर इस घटना का विरोध दर्ज कराये ,बैठक में रहमान जायडू, सवाई चावड़ा ,अदरीम खान रहूमा ,तेजा राम हुड्डा ,जीतेन्द्र फुलवारिया ,भोम सिंह बलाई ,राजाराम चौधरी ,राजूराम नाई ,दिलीप विश्नोई ,सुखराम जैन ,जीतेन्द्र सिंह भाटी सहित कई कार्यकर्ताओ ने भाग लिया .सोमवार को शांति मार्च के दौरान जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जायेहा ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें