शास्त्री नगर व्यापारी लूट का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार
बाड़मेर मण्डी के व्यापारी राकेश जैन के साथ दस रोज पूर्व शाम 7 बजे मण्डी से घर आते समय शास्त्री नगर रेल्वे फाटक के पास अज्ञात लूटेरों ने बोलेरो वाहन आडा लगा कर व्यापारी को लूट लिया। लुटेरों ने व्यापारी के कब्जे से एक लेपटॉप ,कागजात, एक लाख तीस हजार रूपये लूट लिये और वापिस फरार हो गये। पुलिस को सूचना मिलते ही श्री राहुल बारहट, जिला पूलिस अधीक्षक बाड़मेर ने मण्डी के व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्री नाजीमअली वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली को विशोष निर्देश दिये गये। जिसपर श्री नाजीम अली खांन वृत्ताधिकारी बाड़मेर के नेतृत्व मे जिले भर मे नाकाबन्दी कराई गई एवं थानाधिकारी कोतवाली की टीम द्घारा लुटेरों का पीछा किया गया। कोतवाली टीम द्घारा घटना की रात्रि मे ही अज्ञात लुटेरों को नामजद कर लिया तथा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये गये। आज दिनांक 22.12.2012 को कुल 5 लुटेरों मे से छुगसिंह पुत्र जीवराजसिंह जाति राजपूत निवासी दूधवा थाना चौहटन, मगसिंह पुत्र जोगराजसिंह राजपूत निवासी दानजी की होदी, दूर्जनसिंह पुत्र श्यामसिंह राजपूत निवासी खबडाला इन तीन मुलजिमानो को गिरफ्तार कर इनके कब्जा से लेपटॉप बरामद करने मे सफलता हासिल की। इस सफलता को हासिल करने मे श्री देवाराम चौधरी नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली ,उपनिरीक्षक महेश श्रीमाली, सहायक उ.नि. रूपाराम ,कानि. बनवारीलाल, कंवराराम, गिरधारीराम, गिरधरसिंह, करणसिंह, सोनाराम की विशोष भूमिका रही है। घटना मे शेंष दो लूटेरों की तलाश जारी है तथा लूट के शेष सामाना ,रूपयों एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन की बरामदगी के प्रयास जारी है। लूट की वारदात को लेकर व्यापारी वर्ग ने रोष प्रकट किया था। इस प्रकार श्री राहुल बारहट जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा अज्ञात अपराधियों को नामजद कर प्रकरण का खुलाशा करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
बोलेरो बरामद एक गिरफ्तार
बाड़मेर कुछ रोज पूर्व रात्रि मे गुरूद्घारा रोड़ बाड़मेर से श्योर संस्था के सामने से एक बोलेरों चोरी हुई जिसका पता लगाने हेतु एक विशोष पुलिस टीम का गठन किया जाकर टीम में ।ैप श्री मूलाराम, कानि. इन्द्रसिंह, गिरधरसिंह, इन्द्रपालसिंह कानि. को शामिल किया गया। विशोष टीम द्वारा मुखबीरो के जरिये पता किया तो वाहन आडेसर गुजरात मे किसी देवीसिंह उर्फ देवूका राठौड़ राजपूत के पास होने की सूचना मिली जिस पर टीम ने आडेसर गुजरात जाकर अपराधी ़ को कल दिनांक 21.12.12 को मय वाहन बोलेरो के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
बाड़मेर मण्डी के व्यापारी राकेश जैन के साथ दस रोज पूर्व शाम 7 बजे मण्डी से घर आते समय शास्त्री नगर रेल्वे फाटक के पास अज्ञात लूटेरों ने बोलेरो वाहन आडा लगा कर व्यापारी को लूट लिया। लुटेरों ने व्यापारी के कब्जे से एक लेपटॉप ,कागजात, एक लाख तीस हजार रूपये लूट लिये और वापिस फरार हो गये। पुलिस को सूचना मिलते ही श्री राहुल बारहट, जिला पूलिस अधीक्षक बाड़मेर ने मण्डी के व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्री नाजीमअली वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली को विशोष निर्देश दिये गये। जिसपर श्री नाजीम अली खांन वृत्ताधिकारी बाड़मेर के नेतृत्व मे जिले भर मे नाकाबन्दी कराई गई एवं थानाधिकारी कोतवाली की टीम द्घारा लुटेरों का पीछा किया गया। कोतवाली टीम द्घारा घटना की रात्रि मे ही अज्ञात लुटेरों को नामजद कर लिया तथा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये गये। आज दिनांक 22.12.2012 को कुल 5 लुटेरों मे से छुगसिंह पुत्र जीवराजसिंह जाति राजपूत निवासी दूधवा थाना चौहटन, मगसिंह पुत्र जोगराजसिंह राजपूत निवासी दानजी की होदी, दूर्जनसिंह पुत्र श्यामसिंह राजपूत निवासी खबडाला इन तीन मुलजिमानो को गिरफ्तार कर इनके कब्जा से लेपटॉप बरामद करने मे सफलता हासिल की। इस सफलता को हासिल करने मे श्री देवाराम चौधरी नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली ,उपनिरीक्षक महेश श्रीमाली, सहायक उ.नि. रूपाराम ,कानि. बनवारीलाल, कंवराराम, गिरधारीराम, गिरधरसिंह, करणसिंह, सोनाराम की विशोष भूमिका रही है। घटना मे शेंष दो लूटेरों की तलाश जारी है तथा लूट के शेष सामाना ,रूपयों एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन की बरामदगी के प्रयास जारी है। लूट की वारदात को लेकर व्यापारी वर्ग ने रोष प्रकट किया था। इस प्रकार श्री राहुल बारहट जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा अज्ञात अपराधियों को नामजद कर प्रकरण का खुलाशा करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
बोलेरो बरामद एक गिरफ्तार
बाड़मेर कुछ रोज पूर्व रात्रि मे गुरूद्घारा रोड़ बाड़मेर से श्योर संस्था के सामने से एक बोलेरों चोरी हुई जिसका पता लगाने हेतु एक विशोष पुलिस टीम का गठन किया जाकर टीम में ।ैप श्री मूलाराम, कानि. इन्द्रसिंह, गिरधरसिंह, इन्द्रपालसिंह कानि. को शामिल किया गया। विशोष टीम द्वारा मुखबीरो के जरिये पता किया तो वाहन आडेसर गुजरात मे किसी देवीसिंह उर्फ देवूका राठौड़ राजपूत के पास होने की सूचना मिली जिस पर टीम ने आडेसर गुजरात जाकर अपराधी ़ को कल दिनांक 21.12.12 को मय वाहन बोलेरो के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें