रविवार, 23 दिसंबर 2012
रायपुर व लवाचा में सियार का हमला, ग्रामीणों ने मार डाला
रायपुर व लवाचा में सियार का हमला, ग्रामीणों ने मार डाला
रायपुर में एक खेत की लहलहाती फसल में छुपा था सियार, वृद्धा सहित दो जनों को किया घायल
. रायपुर मारवाड़
रायपुर तथा लवाचा ग्राम में शनिवार को दो अलग-अलग मामलों में एक सियार ने एक महिला एवं एक पुरूष पर हमला कर उन्हे जख्मी कर दिया। दोनो घायलो को उपचार के लिए सामुदायिक चिकित्सालय रायपुर में भर्ती कराया गया। घटना के बाद लवाचा गांव में ग्रामीणों ने लाठियों से पीट-पीटकर सियार को मार डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर के बेरा रादुबा निवासी जेठादेवी (80 वर्ष) शनिवार की सांय करीब 5 बजे अपने कुए के निकट ही दिशा-मैदान के लिए गई थी। उसी समय पास के खेत में खड़ी रायड़े की फसल में छुपा हुआ एक सियार बाहर निकला और वृद्घा जेठा देवी पर हमला कर दिया, जिसके कारण महिला का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। सियार के अचानक हमले के कारण वृद्घा बुरी तरह से घबरा गई और जोर जोर से चिल्लाने लगी जिस पर आस पास के बेरो पर रहने वाले लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगो को अपनी आेर आता हुआ देख कर सियार वहां से भाग निकला।
इसी प्रकार शनिवार को ही लवाचा ग्राम निवासी लक्ष्मणसिंह (40 वर्ष) पुत्र केशरसिंह रावत एक खदान पर कार्य कर रहा था। उसी समय एक सियार ने झपट कर उस पर हमला कर दिया। जिसके कारण उसका हाथ जख्मी हो गया। लक्ष्मणसिंह द्वारा चिल्लाने पर खदान के निकट ही काम कर रहे लोग दौड़कर उसके पास पहुंचे और लाठियों एवं सरियों से सियार पर वार किया जिसके कारण सियार की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस सियार ने दो कुत्तों को भी मार दिया था। सियार के हमले से घायल दोनो व्यक्तियों को उपचार के लिए रायपुर के सामुदायिक चिकित्सालय में लाया गया। डॉ$ लक्ष्मीनारायण सोलंकी ने दोनो घायलों का उपचार किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें