रविवार, 23 दिसंबर 2012

पाकिस्‍तान: आत्‍मघाती हमले में मंत्री सहित 9 लोगों की मौत

.

पाकिस्‍तान: आत्‍मघाती हमले में मंत्री सहित 9 लोगों की मौत
Senior Minister Among 9 Killed In Bomb Blast
. पेशावर। पकिस्‍तान के पेशावर शहर में शनिवार को एक मकान के बाहर हुए आतंकी हमले में एक तालिबानी नेता सहित नौ लोगों की मौत हो गई। इस हमले में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के वरिष्‍ठ नेता एवं मंत्री बशीर अ‍हमद बिलाउर की भी इस हादसे में मौत हो गई। इस हमले की जिम्‍मेदारी प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार किस्‍सा ख्‍वानी बाजार के समीप भीड़भाड़ वाले धाकी नालबंदी इलाके में शनिवार की शाम 69 वर्षीय बशीर जब एक मकान से निकल रहे थे तब हमलावर ने हमला किया। धमाके में वो बुरी तरह जख्‍मी हो गये और उन्‍हें फौरन अस्‍पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस हमले में बशीर के निजी सचिव हाजी नूर मोहम्मद एवं थाना प्रमुख अब्दुस सत्तार खान की भी मौत हो गयी है। आला अधिकारियों की मानें तो इस हमले में 18 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं जिनमें से आधा दर्जन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने पत्रकारों को फोन कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा कि बशीर को निशाना बनाया गया क्योंकि वह तालिबान के खिलाफ बोलने वाले सरकारी अधिकारियों में एक थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें