मुखर हुई जल चेतना की बात ...
- बालिका मदरसे में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- चेतना पोस्टरों से जानी चेतना की बात
" जहां हमारे पूर्वज पानी को सहेजने के लिए तालाब, कुआं, बावड़ी और पोखर आदि बनवाते थे और इन्हें बचाने के लिए अनेक प्रकार की तकनीक अपनाते थे वहीं आज नये-नये मशीनीकरण और औद्योगिकीकरण की वजह से तालाबों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। नदियों में कारखानों तथा घरों का कचरा डालकर मारा जा रहा है। जहां पानी का खजाना हुआ करता था वहां अब सुखाड़ ही सुखाड़ है। रेतीले राजस्थान कुछ साल पहले पानी के मामले में धनी हुआ करता था अब यहां पानी के लिए एक-दूसरे से झगड़े पर उतारू है।यह हमारे लिए सबसे दुखद पल है की हम कल के जल्दाताओ से मुह मोड़ रहे है" यह कहना है मोलवी मीर मोहमद का, उन्होंने यह बात सीसीडीयू के आई ई सी अनुभाग द्वारा रविवार की रोज तिलक नगर बालिका आवासीय मदरसे में आयोजित चेतना प्रदशनी के मोके पर बालिकाओ को सम्बोधित करते हुए कही . सीसीडीयू के आईईसी कंसलटेंट अशोक सिंह ऩे बताया कि सरकार द्वारा जहा पानी की गुणवता और आम अवाम में शुद्ध पानी पहुचने के लिए आतिशी प्रयास किये जा रहे हे वही सदूर अंतिम गाव से लेकर शहर की हर गली तक पानी की शुद्धता के लिए सजग रहने के लिए हर किसी को कदम बढ़ने की जरूरत है .इसी सजगता को बढ़ाने के लिए बाड़मेर जिले में अब तक कई जन जागरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है इसी क्रम में सी सी डी यू का आई ई सी अनुभाग एक तरफ जहा शहर की जनता के बीच नुक्कड़ नाटक , स्कुल रेली , पपेट शो , वाद -विवाद प्रतियोगिता , चित्रकला प्रतियोगिता , मेला आयोजन सरीखे कई आयोजन करने जा रहा है वही रविवार को चेतना प्रदर्शनी का आयोजन किया गया . जिसमे सी सी दी यू के जयपुर विभाग द्वारा आये चेतना पोस्टरों को बालिकाओ के सामने रखा गया . इस प्रदर्शनी को देखने में बालिकाओ ने जहा उत्साह दिखाया वही इन पोस्टरों पर अंकित चित्रों और बातो को इन्हें तफसील से समझाया गया . साथ ही इन बलिको को पानी के अपव्यय को रोकने और हर आधार से जल बचाने की शपथ भी दिलाई गई . इन बलिको ने जहा सरकार के पानी बचाओ के नारे को बुलंद करने की हामी भरी वही इस बात के लिए अपने वल्दिनो से भी समर्थन लेने की बात कही इस मोके पर आलिम राबिया , राफिया फरहत , मुमताज जुनेजा , मुमताज खान , मोलाना सरदार अहमद , मोलाना मोहमद उमर ने भी बालिकाओ को पानी बचाओ के विषय संबोधित किया .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें