बाड़मेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

बाड़मेर 151 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 26200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर 151 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 26200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
                 
बाड़मेर आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 111 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 22200 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 40 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 4000 रूपये का जुर्माना किया गया
              कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 4480 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8,98,600/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

--------------------------------

बाड़मेर आरडीजी कैम्प रावलीनाडी हुए घटनाक्र्रंम, 55 लोगो शांति भंग करते किया गिरफ्तार,

बाड़मेर आरडीजी कैम्प रावलीनाडी हुए घटनाक्र्रंम, 55 लोगो शांति भंग करते किया गिरफ्तार,

बाड़मेर   आरडीजी कैम्प रावलीनाडी हुए घटनाक्र्रंम के सम्बंध में दो प्रकरण पंजिबद्व, 55 लोगो शांति भंग करते किया गिरफ्तार, कैम्प में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर पुर्णतया शांति व्यवस्था कायम

             

बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27.07.2020 की आरडीजी कैम्प सरहद रावलीनाडी में मजदुर राजुकमाुर पुत्र हरेराम जाति मेहतो निवासी विनोदपुर जिला बेगुसराय राज्य बिहार की हाईड्रो टेस्ट्रिंग के समय अचानक पाईप फटने से घायल होकर जैर ईलाज बाडमेर मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनो से बाडमेर में दिनांक 28.07.2020 को कम्पनी प्रतिनिधियो के साथ वार्ता उपरांत मुआवजा की मांग मानकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सुपुर्द करने पर परिजन शव लेकर बिहार रवाना हो गये।

             आज दिनांक 29.07.2020 को सुबह 9.30 से 10.00 बजे कम्पनी में कार्यरत अन्य श्रमिको ने मुआवजा राषि के कम होने की षिकायत के साथ आरडीजी कैम्प में कम्पनी के मजदुरो ने गेट के पास एकत्र होकर तोड फोड एव पथराव करने लगे। इस सुचना पर थाना प्रभारी हरीराम सउनि मय जाब्ता जरिये प्राईवेट वाहन आरजे 04 पीए 5848 के कैम्प के गैट पर पहुचकर श्रमिको को समझाईस की गई। कैम्प के बाहर 150-200 श्रमिको के होने से तथा पुलिस जाब्ता कम होने पुलिस के प्राईवेट वाहन पर पथराव कर दिया एव प्राईवेट वाहन को क्षतिग्रस्त कर उलट दिया। कैम्प के गेट पर बने गार्ड रूम पर पथराव कर शीषे तोड दिये। पुलिस जाब्ते वाहन से निकल कर अपनी जान बचाई। पथराव से कम्पनी के कार्यालय का शीषा भी टुट गया। सुचना पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा , पुलिस अधीक्षक गुडामालानी कैम्प पर पहुच कर रिथति को नियत्रित किया गया। उक्त घटना में पुलिस ने कैम्प परिसर के आस पास क्षेत्र से उपद्रव कर रहे 55 लोगो को श्ंाातिंभग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी के समक्ष पेष किया गया।

          उक्त घटनाक्रम के सम्बध में कार्यवाहक थानाप्रभारी हरीराम की रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 83/2020 धारा 147,148,149,307,427,323,336,332,353 भादस में मुलजिमान हरजितसिंह पुत्र गुरमेजसिह जाति मजबी सिक्ख उम्र 28 साल निवासी सेखुकरपुला बाटाला पंजाब पुलिस थाना सदर 02. मांगाराम पुत्र देवाराम जाति भील( माजिराणा) उम्र 50 साल निवासी नयानगर 03. जगदीष विष्नोई पंवार पुत्र शंकरलाल निवासी मालियो की ढाणी नगर 04. ओमप्रकाष जाति जाट (बलियारा) निवासी रावलीनाडी 05. सुखदेव पुत्र मोहनलाल जाति विष्नोई(खीचड) निवासी आदर्ष नगर 06. दिनेष विष्नोई (सारण) निवासी जानीयाणा 07. मोहनलाल जाति जाट(बलीयारा) निवासी रावलीनाडी 08. गोकलराम जाति जाट (लेगा) निवासी रावलीनाडी नगर 09. रणछाराम पुत्र प्रभुराम जाति माली निवासी मालियो की ढाणी नगर ,10. कन्हैया कुमार के विरूद्व पजीबद्व कर अनुसंधान थानाधिकारी रागैष्वरी श्री भाखरराम उ.नि. को सुपुर्द किया गया ।

            कैम्प परिसर के गार्ड रूम एव कम्पनी कार्यालय में तोडफोड के सम्बध में रिपोर्ट श्री बिनी जाय उडयन कईल हाल प्रषासन अधिकारी न्यु स्ेटटो कन्टेक्षन प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा पेष करने पर प्रकरण सख्या 84/2020 धारा 147,148,149,323,341,427,384,327 भादस में पजिबंद्व कर अनुसधान थानाधिकरी रागैष्वरी को सुपुर्द किया गया। मोके पर व रागेष्वरी स्थित गैस प्लांट पर पुर्णतया शांितं है। उक्त तोडफोड की घटना निर्माणाधीन आरडीजी कैम्प पर हुई जिसमें कम्पनी गैट पर गार्ड रूम के शीषे टुटने की घटना हुई है। वारदात मे सरिक आरोपीगणो की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमो का गठन कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

बुधवार, 29 जुलाई 2020

बाड़मेर श्रमिक की मौत के बाद मुआवजा राशि को लेकर श्रमिकों आर जी टी में का हंगामा पुलिस बल पर पत्थरबाज़ी

बाड़मेर श्रमिक की मौत के बाद मुआवजा राशि को लेकर श्रमिकों आर जी टी में का हंगामा

पुलिस बल पर पत्थरबाज़ी पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त किया ,कम्पनी वाहनोंके कांच तोड़ वाहन  पलटे





बाड़मेर गुड़ामालानी के आरजीटी थाना इलाका में चल केयर्न कंपनी की अधिकृत कंपनी के प्लांट निर्माण में दौरान सोमवार देर रात पानी पाइप की टेस्टिंग के दौरान एक वॉल की निप्पल प्रेशर से निकल राजू कुमार पुत्र हरे राम निवासी विनाेदपुरा बिहार के पेट में जा घुसी  उसकी मौत हो गयी थी ,मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ,कम्पनी द्वारा वार्ता कर पंद्रह लाख का मुआवजा दिया गया ,कम मुआवजा राशि  लेकर आर जी टी  श्रमिक प्रदर्शन पर उत्तर आये ,पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा मौके पे पहुँच गए हैं ,इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया की मृतक श्रमिक का कल परिजनों और कम्पनी कार्मिको की सहमति से कम्पनी द्वारा पंद्रह लाख के मुआवजे की घोषणा के बाद पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ,परिजन शव लेकर रवाना भी हो गए ,बुधवार सुबह कम्पनी श्रमिकों ने आर जी टी गेट के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू की ,हंगामा होता देख रागेश्वरी पुलिस थाना को सूचित कर कम्पनी ने मुख्य द्वार बंद कर लिया ,इससे श्रमिक उग्र हो गए ,श्रमिकों ने गार्ड रूम में तोड़फोड़ की ,पुलिस के पहुँचने पर श्रमिकों ने पुलिस वाहन के कांच तोड़ दिए , पलट दिया ,श्रमिक मृतक के  पचास लाख रूपये  मुआवजे की मांग कर रहे  थे। पुलिस बल पर श्रमिकों ने पत्थरबाज़ी की जिस पर पुलिस बल ने श्रमिकों को खदेड़ दिया ,इस  श्रमिक वाहन की चपेट में आया जिसके पाँव में चोट लगी उसे अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया ,श्रमिकों ने कम्पनी के वाहनों के शीशे तोड़ वाहनों को पलट दिया ,पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर भेज स्थति को नियंत्रित किया गया ,वर्तमान में मौके पे शांति बहाल हैं ,नुकशान पहुंचने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाकर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जा रही हैं

बाड़मेर , अवैध सम्बन्धो के शक में युवक साथ अमानवीय अत्याचार ,प्रकरण पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए पुलिस ले आई ,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बाड़मेर , अवैध सम्बन्धो के शक में युवक साथ अमानवीय अत्याचार ,प्रकरण
पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए पुलिस ले आई ,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस


बाड़मेर   एक युवक के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट और अमानवीय कृत्य किए जाने का मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियाे वायरल हुआ। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा कि वीडियो तीन दिन पुराना है। इस सम्बन्ध में चौहटन पुलिस ने स्व संज्ञान लेकर मुक़दमा दर्ज कर लिया हैं तथा पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा हैं ,इसी बीच आरोपी फरार हो गए ,पुलिस उन्हें तलाश कर रही हैं ,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  खींव सिंह भाटी  ने बताया की एक युवक को अवैध संबंध के शक में लोगों ने बंधक बनाकर खेजड़ी के पेड़ से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की गई।
उसके बाल काटे, मूत्र पिलाया गया। इसके बाद दोनों पक्षों में सहमति हो गई और किसी तरह का मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। अब वीडियो वायरल होने पर पुलिस स्वयं आगे आई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चौहटन थानाधिकारी पेमाराम ने बताया कि 28 जुलाई को गश्त के दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होता हुआ देखा गया। कुछ लोग एक व्यक्ति को पेड़ से बांध कर बाल काट रहे हैं। वीडियो में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पेड़ से बंधे युवक की पहचान मोगावां बाखासर निवासी युवक के रूप में की गई है।

यह युवक रतनपुरा कोनरा गांव में एक घर में रात को रुका था। इस पर आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। आसपास के लोगों को सूचना मिली तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस पर उसके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई। अमानवीय व्यवहार करते हुए उसे बोतल से पेशाब पिलाया गया। कुछ लोग उसके बाल काट कर मुंडन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वयं आगे आकर मामला दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर एक युवक को पेड़ से बांध कर मारपीट, पेशाब पिलाने और बाल काटने का वीडियो वायरल हुआ है। इस संबंध में पीड़ित ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। वीडियो की पड़ताल करने पर सामने आया है कि युवक किसी के घर में रुका था, महिला के साथ संबंध के शक में उसे पकड़ा और उसके साथ मारपीट की और वीडियो बनाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़ित का मेडिकल मुआयना करवाया  ,आरोपियों की तलाश की जा रही हैं ,शीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा -खिन सिंह भाटी , ए एस पी, बाड़मेर

बाड़मेर सड़क हादसे में वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत के बाद आज बाड़मेर के कोर्ट बंद

बाड़मेर  सड़क हादसे में वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत के  बाद आज बाड़मेर के कोर्ट बंद

बाड़मेर बाड़मेर के वरिष्ठ अधिवक्ता राऊराम चौधरी की मंगलवार को  हादसे  के  असोसिएशन ने राऊराम  एक दिन का रेफरेंस , जिसके चलते बुधवार को जिले के सारे न्यायालय बंद रहे ,उल्लेखनीय हे कल मारूड़ी के पास जानवर को बचने के चक्कर  में  बस भीड़ गया था ,इस हादसे में अधिवक्क्ता राऊराम चौधरी की दर्दनाक मौत हो गयी ,बार असोसिएशन ने उनकी मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया  तथा असोसिएशन की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ,

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

बाड़मेर चौहटन में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग ले कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा

बाड़मेर चौहटन में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग ले कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा  


 बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 28.07.20 को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में वृताधिकारी वृत चैहटन व वृत चैहटन के थानाधिकारी क्रमषः पुलिस थाना चैहटन, बीजराड, रामसर, सेडवा, गडरारोड, बाखासर व गिराब की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व उप अधीक्षक एससी/एसटी सेंल बाड़मेर भी सरीक हुए। अपराध गोष्ठी में वृत क्षैत्र की कानून व्यवस्था की स्थिती व थानावार पैण्डिग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम करने, लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने, जमीन सम्बन्धी विवादो में तुरन्त कार्यवाही करने, सीमा क्षैत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर विषेष निगरानी व सर्तकता बरतने,  कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लापरवाही बरतने वाले लोगो के विरूद्व महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही करने, लम्बे समय से पैडिंग प्रकरणों के निस्तारण करने, महिलाओ व बालको पर अत्याचार के साथ साथ अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों में तुरन्त निष्पक्ष कार्यवाही कर निस्तारण करने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, आदतन अपराधियों एवं हार्डकोर अपराधियों के विरूद्व निरोघात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनको पाबन्द करवाने के निर्देष भी दिये गये। थाना पर आने वाले परिवादियों की रिपोर्ट पर तुरन्त कार्यवाही करने व किसी भी घटना/दुर्घटना की सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। पुलिस प्राथमिकताएं 2020 के अनुसार कार्यवाही करने, अवैध बजरी खनन पर निगरानी रखने, मेहनत से अपना बेसिक कार्य करने तथा पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।


बाड़मेर सड़क हादसे में एडवोकेट की दर्दनाक मौत

-------------------------------
बाड़मेर  सड़क हादसे में एडवोकेट की दर्दनाक मौत

बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले के बाड़मेर गडरारोड पर  मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर  स्विफ्ट और ट्रक में हुई भिड़ंत में शिफ्ट चला रहे एडवोकेट की दर्दनाक मौत हो गई ,सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीण पुलिस पहुंची मौके पे ,जानकारी के अनुसार एडवोकेट राऊराम अपनी शिफ्ट वाहन में बाड़मेर आ रहे थे इस दौरान एक ट्रैक से वाहन की जबरदस्त भिड़ंत हो गई ,जिसमे राऊराम और उनकी पत्नी बुरी तरह घायल हो  गए ,घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल लायआ गया जंहा एडवोकेट राऊराम को मृत घोषित कर दिया ,उनकी पत्नी का उपचार चल रहा हैं ,ट्रक चालक मौके से भाग निकला ,पुलिस थाना ग्रामीण से पुलिस मौके पे पहुंची ,आवश्यक कार्यवाही कर रही हैं ,एडवोकेट की मौत से बाड़मेर के कचहरी  सन्नाटा पसर गया ,अस्पताल के बाहहर भरी भीड़ एकत्रित हो गई ,



-----------------------------------------
  

बाड़मेर कम्पनी कार्मिक की मौत ,पोस्टमार्टम कर शव सौंपा

बाड़मेर   कम्पनी कार्मिक की मौत ,पोस्टमार्टम कर शव सौंपा 

बाड़मेर | गुड़ामालानी के आरजीटी थाना इलाका में चल केयर्न कंपनी की अधिकृत कंपनी के प्लांट निर्माण में दौरान सोमवार देर रात पानी पाइप की टेस्टिंग के दौरान एक वॉल की निप्पल प्रेशर से निकल गई और वहां काम कर रहे मजदूर के पेट में जा घुसी। इससे मजदूर की आंतों को नुकसान पहुंचने के बाद घायलावस्था में उसे बाड़मेर जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आरजीटी थानाधिकारी भाखराराम ने बताया कि आरडीजी प्लांट का निर्माण चल रहा है। प्लांट का काम करीब 90 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है। रविवार को पानी पाइप का टेस्टिंग चल रहा था, इस दौरान एक निप्पल प्रेशर से निकल वहां काम कर रहे राजू कुमार पुत्र हरे राम निवासी विनाेदपुरा बिहार के पेट में घुस गई। इससे मजदूर के पेट में आंतों को ज्यादा चोटें पहुंची। तत्काल कंपनी ने मजदूर को बाड़मेर इलाज के लिए रवाना किया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल में रखवाया गया है। कंपनी की तरफ भी देर रात तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।मंगलवार को कम्पनी की तरफ से दी गयी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया,मृतक का पोस्टमॉर्टम कर शव कम्पनी को सौंप दिया


सोमवार, 27 जुलाई 2020

बाड़मेर, शेरगढ़ सड़क हादसे के पीड़ितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर,   शेरगढ़ सड़क हादसे के पीड़ितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 27 जुलाई। 14 मार्च को जोधपुर के शेरगढ में हुई सड़क दुर्घटना में बाडमेर जिले के 11 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारो की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण प्रधानमंत्री सहायता कोष से 11 मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि पचपदरा तहसील क्षेत्र के वार्ड नम्बर 7 अग्रसेन कॉलोनी बालोतरा निवासी स्व. प्रनवि पुत्री स्व. किशोर माली, स्व. विमला पत्नी स्व. किशोर माली, स्व. प्रनीत पुत्र स्व. किशोर माली, स्व. किशोर पुत्र मोहनलाल माली, कनाना निवासी स्व. सीता पत्नी स्व. विक्रम उर्फ जयन्तिलाल माली, स्व. विक्रम उर्फ जयन्तिलाल पुत्र केवलराम माली, गांधीपुरा बालोतरा निवासी स्व. प्रियंका पुत्री गौतमचन्द माली, मेट्रो कम्पाउण्ड के सामने गांधीपुरा निवासी स्व. गौरी उर्फ गुंजन पुत्री स्व. कैलाश माली, स्व. डिम्पल पत्नी स्व. कैलाश माली, स्व. कैलाश पुत्र स्व. हजारीमल माली एवं कुशीप निवासी स्व. जगदीश पुत्र बहादुरमल की सड़क हादसे में मृत्यु हो जाने के कारण उनके आश्रितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

बाड़मेर, 118 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 21200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर, 118 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 21200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               

बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 94 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 18800 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 24 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2400 रूपये का जुर्माना किया गया।
              कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 4163 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8,43,400/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

बाड़मेर एसीबी की कार्यवाही,डिस्कॉम लाइनमेन व दलाल बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाड़मेर  एसीबी की कार्यवाही,डिस्कॉम लाइनमेन व दलाल बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

..................................…............

 बाड़मेर बाड़मेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर स्थित स्पेशल यूनिट ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। यहां बाड़मेर जिले के पादरू में जोधपुर डिस्कॉम के एक तकनीकी सहायक और एक निजी दलाल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह राशि एक हेयर सैलून संचालक से बिजली मीटर में गड़बड़ियों का मामला रफा-दफा करने की एवज में मांगी थी।



एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि देवाराम ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पादरू में एक हेयर कटिंग सैलून है। इस सैलून पर लगे मीटर में गड़बड़ियां बता कर तकनीकी सहायक नवल किशोर मीणा व कनिष्ठ अभियन्ता जितेन्द्र सैनी उसकी दुकान पर आए और मीटर खोलकर ले गए। इसके बाद गड़बड़ियों का मामला बता कर उसे रफा-दफा करने के लिए मीणा ने देवाराम को फोन कर 20 हजार रुपए की मांग की।

शिकायत का सत्यापन होने पर आज सुबह देवाराम को बीस हजार रुपए देने के लिए फोन किया। उसके फोन करने पर नवल किशोर मीणा ने उक्त राशि एक निजी दलाल भगवान प्रसाद उर्फ बाबूसिंह राजपुरोहित को देने को कहा। थोड़ी देर में बाबूसिंह पादरू में किराए के मकान में रहने वाले देवाराम के घर पहुंच गया।



उसने यह राशि लेकर अपनी जेब में डाल दी। उसी समय पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। उसकी जेब से रंग लगे बीस हजार रुपए बरामद कर लिए गए। इसके बाद नवल किशोर मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इनसे पूछताछ के आधार पर कनिष्ठ अभियन्ता जितेन्द्र सैनी से भी पूछताछ की जाएगी।



फोटो acbtrap1

...---------------------------------------

बाड़मेर-गरल गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग घर से गायब -परिजनों के अनुसार बुजुर्ग ने कुएं में लगाई आत्महत्या करने के लिए छलांग

बाड़मेर-गरल गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग घर से गायब
-परिजनों के अनुसार बुजुर्ग ने कुएं में लगाई आत्महत्या करने के लिए छलांग

बाड़मेर निकटवर्ती गरल गांव में एक पेंसठ वर्षीय बुजुर्ग घर से गए ,घर वालो को अंदेशा हे की  बुजुर्ग ने आत्महत्या के लिए कुँए में छलांग लगा दी ,जिला प्रशासन को इसकी सुचना मिलने पर जिला मुख्यालय से  पर रेस्क्यू टीम सिविल डिफेन्स की मौके पे भेज बुजुर्ग को कुओं में तलाशा जा रहा हैं। - प्रातः 9:00 बजे से लगातार ढूंढा जा रहा है बुजुर्ग को.-गांव के दो बड़े कुँए सर्च करने के बाद अभी तक नहीं बुजुर्ग का पता नहीं चल रहा  ,-सिविल डिफेंस के दिग्विजयसिंह एवं टीम द्वारा लगातार गरल गांव में रेस्क्यू जारी हैं ,मौके पे -अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार,उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा,डिप्टी महावीर प्रसाद एवं सदर पुलिस की टीम मौके पर रेस्क्यू पर रखे हैं ,गांव में आसपास के गाँवो से भी बड़ी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ जुटी हैं





गुरुवार, 23 जुलाई 2020

बाड़मेर बालोतरा गैरेज में खड़ी बस में शॉर्ट सर्किट से आग, दो बसें जलकर राख, घंटेभर बाद पाया काबू

बाड़मेर बालोतरा  गैरेज में खड़ी बस में शॉर्ट सर्किट से आग, दो बसें जलकर राख, घंटेभर बाद पाया काबू



बाड़मेर बालोतरा शहर के निकटवर्ती हाउसिंग बोर्ड स्थित एक गैरेज में खड़ी बसों में बुधवार देर रात आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई लेकिन तब तक बसें पूरी तरह जल गई। गनीमत रही समय रहते पड़ौसियों ने सूचना दे दी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।

बुधवार रात करीब 10.30 बजे एक गैरेज में खड़ी दो बसों में अचानक आग लग गई। धुंआ व आग की लपटें दिखने पर आस पास लोगों ने तुरंत दमकल व पुलिस को सूचना दी। नगर परिषद से दो तथा सीईटीपी की एक फायर ब्रिगेड ने घंटे भर बाद आग पर काबू पायाआग की चपेट में आई दोनों बसों और गैरेज के मालिक स्वरूपसिंह ने बताया कि  संभवतया एक बस में पहले शाॅर्ट सर्किट से आग लगी। इसके बाद दूसरी बस भी आग की चपेट में आ गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।






बुधवार, 22 जुलाई 2020

बाड़मेर 36 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये

बाड़मेर 36  कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये


बाड़मेर सरहद्दी बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमितों की बाढ़ सी आ गयी ,बुधवार को प्रातःकालीन रिपोर्ट में बाड़मेर जिले से 15  मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आये हैः जबकि बालोतरा में 18 पॉजिटिव आये जिसमे 13 बालोतरा कस्बे और पांच ग्रामीण इलाको से  आये  । डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज कोविड-19  जिला अस्पताल बाडमेर  की  प्रातः जांच रिर्पोट में 15 पोजिटिव  आये  । इसी तरह डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मेर ने बताया कि   कोविड-19 राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की प्रातः जांच रिपोर्ट में 18 पॉजिटिव । बालोतरा शहर से 15 पॉजिटिव केस है  तीन ग्रामीण क्षेत्रो से ,एक  रिपोर्ट में तीन पॉजिटिव बारमेर  से आये ,जिले में कुल 1077 पॉजिटिव  हो चुके हैं 

बाड़मेर 169 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 30700 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

 बाड़मेर 169 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 30700 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               
  बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 118 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 23600 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 46 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 4600 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 5 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
                       कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 3597 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 7,39,900/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।







बाड़मेर महिलाओ और बच्चो के शोषण सम्बंधित मामलो में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए एस पी ने

बाड़मेर महिलाओ और बच्चो के शोषण सम्बंधित मामलो में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए एस पी ने 

जिले के पुलिस अधिकारीयों की पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध बैठक ली जाकर कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा कर दिये आवष्यक निर्देष


बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 22.07.20 को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में वृताधिकारी वृत बाड़मेर, उप अधीक्षक पुलिस महिला सैल बाड़मेर व वृत बाड़मेर के थानाधिकारी क्रमषः पुलिस थाना कोतवाली, सदर, ग्रामीण, महिला व प्रभारी यातायात बाड़मेर की अपराध बैठक ली गई। अपराध गोष्ठी में कानून व्यवस्था की स्थिती, पैण्डिग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम करने, लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लापरवाही बरतने वाले लोगो के विरूद्व महामारी अधिनियम 2020 के तहत नियमित रूप से ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने, लम्बे समय से पैडिंग प्रकरणों के निस्तारण करने, महिलाओ व बालको पर अत्याचार के साथ साथ अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों में तुरन्त निष्पक्ष कार्यवाही कर निस्तारण करने , वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, आदतन अपराधियों पर निगरानी रखने, हार्डकोर अपराधियों के विरूद्व निरोघात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनको पाबन्द करवाने के निर्देष भी दिये गये। पुलिस व जनता के बीच आपसी सम्बन्ध अच्छे हो इस हेतु किसी भी घटना, दुर्घटना की सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचने, थानों पर प्राप्त परिवादों पर तुरन्त आवष्यक कार्यवाही करने, पुलिस प्राथमिकताओं अनुसार कार्यवाही करने, नियमित रूप से गस्त व निगरानी कर अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करने, अवैध बजरी खनन पर निगरानी रखने, मेहनत से अपना बेसिक कार्य करने तथा पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।

----------------------------------


बाड़मेर 40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने मे सफलता एक मुलजिम गिरफ्तार

 बाड़मेर  40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने मे सफलता एक मुलजिम गिरफ्तार
     
   
बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थांे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी श्री देवाराम चैैधरी के सुपरविजन में श्री हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय श्री महेषाराम हैड कानि. 72, श्री लाभूराम कानि 526, श्री जगाराम कानि. 1420, श्री छगनलाल कानि. 1168, श्री नाथूसिंह कानि. चालक 1349 पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.07.2020 को दौराने गष्त सरहद धोरीमन्ना में संदिग्ध लगने पर मनोज कुमार पुत्र जगमालराम जाति विष्नोई निवासी कोजा को दस्तयाब कर तलाषी ली गई तो उसके कब्जा से अवैध 40 ग्राम स्मैक पायी जाने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना धोरीमना पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिम मनोज कुमार से पूछताछ करने पर स्मैक धोरीमन्ना के आस-पास स्थानीय ग्राहकों को सप्लाई करना बताया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।


------------------

बाड़मेर 1 लाख 18 हजार रूपये के जाली नोट लावारिस हालत मे बरामद

बाड़मेर  1 लाख 18 हजार रूपये के जाली नोट लावारिस हालत मे बरामद 
               

 बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि ष्आज दिनांक 22.07.2020 को जरीये टेलिफोन पुलिस नियत्रंण कक्ष से इतला मिली भाडखा से भीमडा जाने वाली रोड के किनारे एक प्लास्टिक की थैली मे दो हजार, पांच सौ व दो सौ के नोट पडे है जो नकली हो सकते है जिस पर श्री प्रेम कुमार सउनि मय जाब्ता के माफिक इतला के मौका पर पहुंचे जंहा रोड के किनारे एक प्लास्टिक की थैली मे 2000 के 31 नोट, 500 के 60 व 200 के 130 नोट कुल 118000 रूपये मिले जो प्रथम दृष्टया आॅरीजनल नोटो की फोटो काॅपी तैयार कर नोट तैयार करना पाया जाता है जिस पर उपरोक्त नोटों को 102 सीआरपीसी मे जब्त कर कब्जा पुलिस लिये गये। उक्त नोटों के सम्बंध में विस्तृत जांच की जा रही है। 






मंगलवार, 21 जुलाई 2020

बाड़मेर, बिना मास्क पहने पाए गए दुकानदारों पर हुई कार्यवाही

 बाड़मेर,  बिना मास्क पहने पाए गए दुकानदारों पर हुई कार्यवाही

प्रत्येक वार्ड में बिना मास्क पहने घूमने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

बाड़मेर, 21 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत उपखण्ड क्षंेत्र बाड़मेर में बिना मास्क पहने सामान विक्रय करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए कुल 13 व्यक्तियों से 2700 की वसूली कर रसीद जारी की गई है।
बाड़मेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट प्रशान्त शर्मा ने बताया कि नायब तहसीलदार द्वितीय सोनाराम तथा भू-अभिलेख निरीक्षक रणछोड सोनी की टीम द्वारा शहरी क्षेत्र में बिना मास्क पहने पाए गए दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए कुल 13 व्यक्तियों से 2700 रूपए की वसूली कर रसीद जारी की गई है। उन्होने बताया कि आगामी दिनों में बिना मास्क पहने घुमते पाए जाने वालों पर प्रत्येक वार्ड में कार्यवाही के लिए उपखण्ड प्रशासन द्वारा दो टीमों का गठन कर उक्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी किये गये है।
-0-

10 नए कुओं से होगा तेल उत्पादन, एमपीटी व रागेश्वरी क्षेत्र में 20 किमी. बिछेगी क्रूड पाइप लाइन, 3 लाख बैरल तेल की तैयारी


10 नए कुओं से होगा तेल उत्पादन, एमपीटी व रागेश्वरी क्षेत्र में 20 किमी. बिछेगी क्रूड पाइप लाइन, 3 लाख बैरल तेल की तैयारी

बाड़मेर देश में 24.5 प्रतिशत तेल बाड़मेर जिले से उत्पादित हो रहा है। अगले तीन वर्षों में क्रूड उत्पादन को दुगुना किए जाने के लिए केयर्न कंपनी ने कवायद शुरू कर दी है। एमपीटी नागाणा व रागेश्वरी गुड़ामालानी इलाके के करीब 10 तेल कुओं से उत्पादन शुरू करने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए भारत सरकार की ओर से गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। करीब 20 किमी. तक हिटिंग क्रूड पाइप लाइन से तेल को रागेश्वरी व एमपीटी तक पहुंचाया जाएगा।


वर्तमान में बाड़मेर से 1.75 लाख बैरल क्रूड तेल का रोजाना उत्पादन हो रहा है। लक्ष्य है कि वर्ष 2022 तक इस उत्पादन को बढ़ा कर 3 लाख बैरल प्रतिदिन किया जाना है। इसी दिशा में अब तेल खोज का काम भी शुरू होने वाला है। वहीं पुरानी पानी पाइप लाइन की मरम्मत भी की जा रही है।


एमपीटी नागाणा प्लांट का अपग्रेडेशन भी हो रहा है। 10 तेल कुओं से एमपीटी नागाणा व रागेश्वरी के लिए नई क्रूड पाइप लाइन बिछाने के लिए भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन के बाद अब भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए 12 गांवों के किसानों को नोटिस जारी किए गए है।


बाड़मेर में क्रूड तेल का उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक नया आयाम स्थापित होने वाला है। तेल-गैस खोज व ड्रिलिंग के लिए 38000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अगले 5-7 साल में तेल उत्पादन को 1.75 लाख बैरल प्रतिदिन से बढ़ाकर 5 लाख बैरल प्रतिदिन किया जाना है।


दोनों क्षेत्रों में 10-10 किमी. पाइप लाइन के लिए होगी भूमि अवाप्ति, वाटर पाइप लाइन भी होगी मरम्मत


तेल उत्पादन क्षेत्र से कुओं को जोड़ने के लिए क्रूड पाइप लाइन बिछाने के लिए भूमि अवाप्ति का काम शुरू हो गया है। एमपीटी नागाणा क्षेत्र के तेल कुओं को जोड़ने के लिए नागाणा, मूढों की ढाणी, जटिया कुम्हारों की बस्ती विशनासर, खतियों मेघवालों की ढाणी, जोगासर कुआं, खानजी का तला, धतरवालों का सर, उदाराम की ढाणी क्षेत्र के किसानों की जमीन को अवाप्त किया जाएगा।


इसी तरह रागेश्वरी गुड़ामालानी क्षेत्र के धांधलावास, डेडावास जागीर व रावली नाडी के किसानों की भूमि अवाप्त की जाएगी। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर 21 दिन में आपत्तियां मांगी है। 26 जून को गजट नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। जमीन में इंटरनल पाइप लाइन का काम होगा।


माडपुरा बरवाला से एमपीटी नागाणा तक बिछाई गई वाटर पाइप लाइन की भी मरम्मत होगी। करीब 10 साल पहले इस पाइप लाइन को बिछाया गया था। अब तक मरम्मत नहीं हुई है। ऐसे में अब वाटर पाइप लाइन को भी मरम्मत किया जाएगा। एमपीटी नागाणा से उत्पादन बढ़ाने की दिशा में यह कवायद शुरू की गई है। क्योंकि एमपीटी अपग्रेड कर एमपीटी-2 का निर्माण किया जाएगा।