गुरुवार, 23 जुलाई 2020

बाड़मेर बालोतरा गैरेज में खड़ी बस में शॉर्ट सर्किट से आग, दो बसें जलकर राख, घंटेभर बाद पाया काबू

बाड़मेर बालोतरा  गैरेज में खड़ी बस में शॉर्ट सर्किट से आग, दो बसें जलकर राख, घंटेभर बाद पाया काबू



बाड़मेर बालोतरा शहर के निकटवर्ती हाउसिंग बोर्ड स्थित एक गैरेज में खड़ी बसों में बुधवार देर रात आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई लेकिन तब तक बसें पूरी तरह जल गई। गनीमत रही समय रहते पड़ौसियों ने सूचना दे दी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।

बुधवार रात करीब 10.30 बजे एक गैरेज में खड़ी दो बसों में अचानक आग लग गई। धुंआ व आग की लपटें दिखने पर आस पास लोगों ने तुरंत दमकल व पुलिस को सूचना दी। नगर परिषद से दो तथा सीईटीपी की एक फायर ब्रिगेड ने घंटे भर बाद आग पर काबू पायाआग की चपेट में आई दोनों बसों और गैरेज के मालिक स्वरूपसिंह ने बताया कि  संभवतया एक बस में पहले शाॅर्ट सर्किट से आग लगी। इसके बाद दूसरी बस भी आग की चपेट में आ गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें