बाड़मेर कम्पनी कार्मिक की मौत ,पोस्टमार्टम कर शव सौंपा
बाड़मेर | गुड़ामालानी के आरजीटी थाना इलाका में चल केयर्न कंपनी की अधिकृत कंपनी के प्लांट निर्माण में दौरान सोमवार देर रात पानी पाइप की टेस्टिंग के दौरान एक वॉल की निप्पल प्रेशर से निकल गई और वहां काम कर रहे मजदूर के पेट में जा घुसी। इससे मजदूर की आंतों को नुकसान पहुंचने के बाद घायलावस्था में उसे बाड़मेर जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आरजीटी थानाधिकारी भाखराराम ने बताया कि आरडीजी प्लांट का निर्माण चल रहा है। प्लांट का काम करीब 90 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है। रविवार को पानी पाइप का टेस्टिंग चल रहा था, इस दौरान एक निप्पल प्रेशर से निकल वहां काम कर रहे राजू कुमार पुत्र हरे राम निवासी विनाेदपुरा बिहार के पेट में घुस गई। इससे मजदूर के पेट में आंतों को ज्यादा चोटें पहुंची। तत्काल कंपनी ने मजदूर को बाड़मेर इलाज के लिए रवाना किया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल में रखवाया गया है। कंपनी की तरफ भी देर रात तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।मंगलवार को कम्पनी की तरफ से दी गयी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया,मृतक का पोस्टमॉर्टम कर शव कम्पनी को सौंप दिया
बाड़मेर | गुड़ामालानी के आरजीटी थाना इलाका में चल केयर्न कंपनी की अधिकृत कंपनी के प्लांट निर्माण में दौरान सोमवार देर रात पानी पाइप की टेस्टिंग के दौरान एक वॉल की निप्पल प्रेशर से निकल गई और वहां काम कर रहे मजदूर के पेट में जा घुसी। इससे मजदूर की आंतों को नुकसान पहुंचने के बाद घायलावस्था में उसे बाड़मेर जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आरजीटी थानाधिकारी भाखराराम ने बताया कि आरडीजी प्लांट का निर्माण चल रहा है। प्लांट का काम करीब 90 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है। रविवार को पानी पाइप का टेस्टिंग चल रहा था, इस दौरान एक निप्पल प्रेशर से निकल वहां काम कर रहे राजू कुमार पुत्र हरे राम निवासी विनाेदपुरा बिहार के पेट में घुस गई। इससे मजदूर के पेट में आंतों को ज्यादा चोटें पहुंची। तत्काल कंपनी ने मजदूर को बाड़मेर इलाज के लिए रवाना किया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल में रखवाया गया है। कंपनी की तरफ भी देर रात तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।मंगलवार को कम्पनी की तरफ से दी गयी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया,मृतक का पोस्टमॉर्टम कर शव कम्पनी को सौंप दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें