बाडमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाडमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 9 मई 2020

बाडमेर , पिस्टल से फायर करते हुए विडियो वाॅयरल के मामले मे आरोपी पिस्टल मय 1 कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता

बाडमेर , पिस्टल से फायर करते हुए विडियो वाॅयरल के मामले मे आरोपी पिस्टल मय 1 कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता

बाडमेर आनन्द शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सरहद बालोतरा के बुड़ीवाला ग्राम में पिस्टल से फायर करते हुए विडियो वाॅयरल की घटना का पुलिस थाना बालोतरा द्वारा खुलाषा करते हुए मुलजिम विक्रमपुरी पुत्र करणपुरी जाति गोस्वामी निवासी कोटकासता जालोर हाल निवासी गांधीपुरा बालोतरा को एक पिस्टल मय कारतूस सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई। जिसका विवरण निम्न प्रकार हैः-
                  पिस्टल से फायर करते हुए विडियो वाॅयरल की घटना को पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा गंभीरता से लेते हुए श्री निरंजनप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेत्त्व मे एक विषेष टीम का गठन कर घटना का शीध्र खुलाषा करने के निर्देष दिये गये जिस पर श्री खेताराम उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबीर से जानकारी प्राप्त कर  विडियो वायरल के सम्बंध मे सम्पुर्ण जानकारी करने पर मुलजिम विक्रमपुरी पुत्र करणपुरी जाति गोस्वामी निवासी कोटकासता जालोर हाल निवासी गांधीपुरा बालोतरा द्वारा पिस्टल से फायर करते हुए का विडियो होना पाया गया जिसपर मुलजिम विक्रमपुरी को दस्तयाब कर पुछताछ करने पर स्वय द्वारा फायर करना स्वीकार करने पर उसके कब्जा से एक पिस्टल मय कारतूस बरामद किया जाकर मुलजिम को गिरफतार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने मे सफलता हासिल की गई।

--------------------------------------------------------------------------------------


बाडमेर 25 हजार प्रवासी संक्रमित राज्यो से आये,जांच में कंजूसी टेंशन बढ़ा सकती है।*

बाडमेर 25 हजार प्रवासी संक्रमित राज्यो से आये,जांच में कंजूसी टेंशन बढ़ा सकती है।*

*राजस्थान में सबसे कम सेम्पल बाडमेर से ,प्रतापगढ़,जालोर जैसे जिले सेम्पल भेजने में बाडमेर से आगे*


*बाडमेर पूरा देश कोरोना संक्रमण से पूरी मुस्तैदी से जंग लड़ रहा है।।वही सीमावर्ती बाडमेर जिले में स्वास्थ्य विभाग करोना संदिग्धो के नमूने जांच के लिए भेजने में कंजूसी बरत रहा है।।जिले में संक्रमित राज्यो से करीब 25 हजार प्रवासी प्रवेश कर चुके है मगर इन प्रवासियों के जांच के नमूने लेने की बजाय मात्र होम कवारेंटन कर अपने फर्ज की इति श्री स्वास्थ्य विभाग ने कर ली।।आश्चर्यजनक है कि जिला कलेक्टर ने भी इस तरफ गौर नहीं किया।।जबकि कुछ रोज  गुजरात महाराष्ट्र से पहुंचे प्रवासियों में तीन व्यक्ति पॉजिटिव आ चुके है।।इनके पॉजिटिव होने का पता इनके इलाज कराने गुजरात और जोधपुर जाने पर हुई जांच में खुलासा हुआ।जबकि बाडमेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन लोगो की न स्क्रीनिंग की गई न ही इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए।।25 हजार प्रवासी अधिकृत परमिशन से आये है जबकि बहुत से प्रवासी चोरी छिपे अपने गांवो तक पहुंच चुके है।।ऐसे मामलों में भी संक्रमण फैलाव को आशंका बनी हुई है।स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ही है कि चेक पोस्टों पर प्रवासियों के प्रवेश के साथ होंम आईसोलेसन के निर्देश दे दिए जाते है।संदिग्धो के नमूने जांच के लिए भेजने में कौताही बरती जा रही है।जिसका विपरीत असर आने वाले दिनों में बाडमेर में देखने को मिलेगा।।अब तक बाडमेर से मात्र 434 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए।।जबकि बाडमेर से अपेक्षाकृत कम आबादी वाले जेसलमेर से 2404,जालोर से 641,पाली से 978,प्रतापगढ़ से 567 नमूने जांच के लिए भेजे।।जबकि बाडमेर से बेहद कम नमूने जांच के लिए भेजने के पीछे कोई कारण नही दिखता।।जबकि 25 हजार से अधिक लोग संक्रमित राज्यो गुजरात और महाराष्ट्र से जिले में आ चुके है।इनके प्रवेश के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एकाएक इजाफा हो गया।।बाडमेर में अब तक जयपुर, जोधपुर और गुजरात से एक एक और महाराष्ट्र से दो कोरोना पॉजिटिव आ चुके है।इसके बावजूद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संदिग्धो के नमूनों की जांच में कौताही बरत रहे जबकि अब कोरोना की जांच बाडमेर मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज में हो रही है।।

इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने कम सेम्पलिंग को लेकर बताया कि अब तक जिले में 679 नमूने जांच के लिए भेजे गए है।।सरकार के निर्देशानुसार ही सेम्पल कम ज्यादा लिए जाते है।।जो टारगेट दिए है उसी अनुरूप सेम्पलिंग हो रही है।।रेड जोन से आने वाले प्रवासियों के जांच के नमूने लिए है।।जिले में करोना पॉजिटव केस के हिसाब से नमूने लेने होते है।।जिले में केस कम है।।कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र से भी नमूने लिए है।।पॉजिटव केसों के ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर भी सेम्पलिंग हुई है।।अब तो जो नमूने लिए है उनमें नब्बे फीसदी प्रवासियों के है।।

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

बाडमेर ग्राम पंचायत सिंगोड़िया बायतु में ग्राम रोजगार सहायक की मनमानी ग्रामीण परेशान*

बाडमेर ग्राम पंचायत सिंगोड़िया बायतु में ग्राम रोजगार सहायक की मनमानी ग्रामीण परेशान*

 बाडमेर ग्राम पंचायत  सिंगोड़िया में स्वीकृत व्यक्तिगत टांको पर टाँका लाभान्वित परिवार के सदस्यों और अन्य सार्वजनिक स्वीकृत कार्यो पर  रोजगार के इच्छुक लोगों को कार्य पर नही लगाया जा रहा है ।  ग्राम पंचायत सिंगोड़िया के रोजगार सहायक गजेंद्र बेनीवाल  द्वारा  महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यो पर रोजगार के इच्छुक व्यक्तियों के आवेदन नही लिए जा रहे है एंव न ही व्यक्तिगत कार्यो पर संबंधित लाभार्थियो को कार्य पर लगाया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत सिंगोड़िया में व्यक्तिगत लाभ के भी करीबन 125 कार्य स्वीकृत है एंव 10 से 15 कार्य सार्वजनिक निर्माण के कच्चे कार्य   स्वीकृत होने के बावजूद रोजगार सहायक द्वारा ग्रामीणों से जॉबकार्ड आधे दाम पर देने की शर्त पर ही  नरेगा में रोजगार हेतु आवेदन लिए जा कर ही घर बैठे रोजगार देने की शर्त लगा रखी है। जबकि ग्रामीण कार्यस्थल पर कार्य करने के इच्छुक है और जॉब कार्ड आधे दाम पर रोजगार सहायक को नही देने पर अड़े हुवे है । रोजगार सहायक के अड़ियल रवैये के कारण Covid -19 जैसी महामारी में सिंगोड़िया के ग्रामीणों के सामने रोजगार का संकट गहरा गया है।

*सिंगोड़िया के ग्रामीणों को नरेगा के तहत कार्यस्थल पर कार्य करने के इच्छुक लोगों को रोजगार देने के साथ ऐसे रोजगार सहायक के खिलाफ प्रशासन अनुबंध की शर्तों के तहत तत्काल अनुबंध समाप्त करने की कार्यवाही करे।*

*हनुमान बेनीवाल पूर्व सरपंच सिंगोड़िया (बायतु)*

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

कोरोना वारियर्स *बाडमेर प्रशासनिक मोर्चे पर कोरोना से जंग लड़ रहे सब कुछ भुलाकर युवा आर ए एस रतनू*


कोरोना वारियर्स

*बाडमेर प्रशासनिक मोर्चे पर कोरोना से जंग लड़ रहे सब कुछ भुलाकर युवा आर
ए एस रतनू*
मोहनदान रतनू

*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए
लॉक डाउन अवधि के दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने जो ज़ज़्बा और
हौसला दिखाया वो लोगो के दिलो में बस गया।।बाडमेर जिले के  आर ए एस
अधिकारी रात दिन एक कर जनसेवा में जुटे है।इस दौरान इनको सिवाय
कर्तव्यबोध के कुछ और नही सूझता।घर परिवार से दूर रहकर जरूरतमंद लोगों के
लिए व्यवस्थाओं में जुटे है तो कोरोना संदिग्धो के लिए कवरेन्टीन
व्यवस्था,प्रवासियों के लिए भोजन आवास की व्यवस्था,प्रतिदिन चेक पोस्टों
की सघन जांच।।साथ ही साथ प्रशासनिक कार्यो को अंजाम देना।।आइए रूबरू
करवाते है हमारे होनहार और निष्ठावान अधिकारी से।।

मोहनदान रतनू,मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाडमेर

कुशल प्रशासक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले युवा आर ए एस मोहनदान
रतनू मुख्य कार्यकारी जिला परिषद बाडमेर के पद पर कार्यरत है।।अपनी साफ
और सहज कार्यशैली के चलते जिला कलेक्टरों के विश्वशनीय साथी बने।आपको
जिले के कवरेन्टीन सेंट्रो की व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्रामीण क्षेत्रो
में दी गई थी।जिसे बखूबी निभाकर समय पर सेंट्रो में व्यवस्थाएं कर राहत
प्रदान की।लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रो में जरूरतमंद परिवारों का
सर्वे कर उनकी सूचियां बनाने के साथ प्रत्येक परिवार के पास फ़ूड किट
पहुंचने की जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाई।।रतनू 22 मार्च जनता कर्फ्यू
के दिन से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन प्रभावी तरीके से कर रहै
है।।ग्रामीण क्षेत्रो में कोई भी परिवार भूखा न रहे इसकी माकूल व्यवस्था
अपनी टीम के साथ कि।।कवरेन्टीन केंद्रों और होम आइसोलेशन की प्रभावी
मोनिटरिंग का ही कमाल है कि बाडमेर में कोरोना का कोई पॉजिटिव केस नहीं
आया।दो केस जो आये वप बाहरी जिलो से आयात थे।।रतनू की गंभीर कार्यशैली के
सभी आला अधिकारी और जन प्रतिनिधि कायल है।।लॉक डाउन के दौरान मनरेगा
योजना के तहत एक ही दिन में सभी ग्राम पंचायतों में व्यक्तिगत कार्य न
केबल स्वीकृत किये बल्कि उन्हें चालू करवा श्रमिक नियोजित कर राजस्थान
में टॉप का दूसरे जिले के रूप में नॉमित करवाया।पहले नम्बर पर भीलवाड़ा
है।।आज की तारीख में नरेगा कार्यो पर तरेपन हजार की लेबर कार्य कर रही
है। इन कार्यो पर सेनेटाइजर,मास्क की व्यवस्था के साथ साथ सोसल डिस्टसिंग
का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।।बाडमेर के होनहार ,योग्यतम अधिकारी रतनू ने
बताया कि कोरोना संकटकाल के समय जिला कलेक्टर और उच्च अद्धिकारियो द्वारा
दी गई जिम्मेदारी को निभाने का पूरा प्रयास किया।।उनका गृह जिले जेसलमेर
है घर कोड़ा गांव में है बुजुर्ग माता पिता को भी उनकी देखभाल की दरकार है
मगर महज नब्बे किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव नही गए अपना कर्तव्य बाडमेर
रहकर निभा रहे है।उनका मानना है यह चुनोती पूर्ण समय है बाडमेर की जनता
के लिए।।ऐसे में अपनी जिम्मेदारियों को प्राथमिकता से निभाना राज्य धर्म
है।।

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

बाडमेर,विपदा की घड़ी में डाक मण्डल घर-घर पहुंचा रहा है सहायता राशि 3212 लाभार्थियों को सितर लाख का डोर टू डोर भुगतान

बाडमेर,विपदा की घड़ी में डाक मण्डल घर-घर पहुंचा रहा है सहायता राशि
3212 लाभार्थियों को सितर लाख का डोर टू डोर भुगतान


बाडमेर, 16 अप्रेल। लॉकडाउन के दौरान लोगों को सहज एवं त्वरित जमा राशियों का भुगतान उपलब्ध कराने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने हेतु डाक मण्डल द्वारा विभिन्न योजनाओं में जमा राशियों को लाभार्थियों के घर घर तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण दायित्व निर्वहन किया जा रहा है।
अधीक्षक डाकघर बाडमेर खण्ड उदय शेजू ने बताया कि बाडमेर डाक मण्डल द्वारा विभिन्न योजनाओं यथा डी.बी.टी., जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कोविड-19 अनुग्रह राशि, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि की राशि इत्यादि में जमा राशि को इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के माध्यम से ए.ई.पी.एस. द्वारा डोर टू डोर भुगतान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि बाडमेर डाक मण्डल द्वारा 13 अप्रेल तक 3212 लाभार्थियों को कुल 69 लाख तेरानवे हजार चार सौ छप्पन रूपये का डोर टू डोर भुगतान किया जा चुका है।
-0-

बाडमेर, अब पांच मई तक निषेधाज्ञा रहेगी प्रभावी पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर नहीं हो सकेंगे एकत्रित

 बाडमेर,  अब पांच मई तक निषेधाज्ञा रहेगी प्रभावी
पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर नहीं हो सकेंगे एकत्रित


बाडमेर, 16 अप्रेल। कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षार्थ बाडमेर जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में पंाच या इससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं होने बाबत निषेधाज्ञा को आगामी 5 मई की मध्य रात्रि तक के लिए बढाया गया है।
जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षार्थ उक्त संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु तीन मई तक राष्ट्रीय लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए है। भारत सरकार के उक्त आदेश के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा भी राज्य में पालना किए जाने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि उक्त निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त निषेधाज्ञा को 5 मई 2020 की मध्य रात्रि तक के लिए को बढाया गया है।

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

बाडमेर प्रधानाचार्य द्वारा लाॅकडाउन का उल्लघंन करने, एएनएम व हल्का पटवारी के साथ दुव्र्यवहार कर मेडिकल चैकअप नही करवाने के सम्बन्ध प्रकरण दर्ज

   बाडमेर प्रधानाचार्य द्वारा लाॅकडाउन का उल्लघंन करने, एएनएम व हल्का पटवारी के साथ दुव्र्यवहार कर मेडिकल चैकअप नही करवाने के सम्बन्ध प्रकरण दर्ज


राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय कितनोरिया के प्रधानाचार्य द्वारा लाॅकडाउन का उल्लघंन करने, एएनएम व हल्का पटवारी के साथ दुव्र्यवहार कर मेडिकल चैकअप नही करवाने के सम्बन्ध मंे पुलिस थाना धोरीमन्ना पर प्रकरण दर्ज
            बाडमेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 10.04.2020 को पुलिस थाना धोरीमन्ना पर प्रार्थी श्री बाबुलाल पुत्र लुम्भाराम हाल पटवारी कितनोरिया तहसील सेडवा ने रिपोर्ट पेष की कि राजकीय उच्च माघ्यमिक विधालय कितनोरिया के प्रधानाचार्य अब्दुलरहमान पुत्र मोहम्मखां निवासी जयपुर जो दिनाक 05.04.2020 को रात्री में धारा 144 सीआरपीसी लागु होने व लाॅकडाउन का उल्लघन कर जयपुर से कितनोरिया आया व बिना किसी को सूचना दिये कितनोरिया में रह रहा है। इस बात की सूचना प्राप्त होने पर बाबुलाल पटवारी व श्रीमती बाली चैधरी एएनएम कितनोरिया राजकीय उच्च माघ्यमिक कितनोरिया पहुचे जहा पर प्रधानाचार्य अब्दुलरहमान विधालय में उपस्थित मिले जिनको मेडिकल चैकअप के लिए कहा गया इस पर प्रधानाचार्य अब्दुलरहमान ने हमारे साथ दुव्र्यवहार किया व हमे देख लेने की धमकी दी तथा मोके पर आई एम्बुलेंस में बैठने से इन्कार किया और मेडिकल स्क्रीनिग करवाने से मना कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 79/2020 धारा 186, 188, 269, 270, 353 भा.द.स. व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत पुलिस थाना धोरीमन्ना में दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री हरचन्दराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना द्वारा शुरू किया गया।
            पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि कोरोना सक्रंमण की रोकथाम हेतु बाहर से आये व्यक्ति मेडिकल टीम, प्रषासन व पुलिस को सही जानकारी देकर अपना मेडिकल स्क्रीनिंग करवाने में सहयोग प्रदान करें साथ ही सोषल डिस्टेसिंग बनाये रखकर होम क्वारटाइन के नियमों की पालना करें। प्रषासन एवं मेडिकल टीम को सही जानकारी नही देने, सहयोग नही करने व नियमों की अवहेलना करने पर कानून सम्मत सख्त कार्यवाही की जायेगी।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बाडमेर कोरोना वारियर *सुख का पता नही लोगो के दुख का साथी है विधायक मेवाराम जैन* *जब जब जिले में आपदा आई मददगार बनकर सेवा की*

कोरोना वारियर

*सुख का पता नही लोगो के दुख का साथी है विधायक मेवाराम जैन*

*जब जब जिले में आपदा आई मददगार बनकर सेवा की*

*  चन्दन सिंह भाटी*

*बाडमेर पूरा देश ही नही विश्व आज कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा
है।।इस संकटकाल में लोगो के बीच सेवाभावी लोग अपनेपन और मददगार के रूप
में खड़े है।।बाडमेर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए
लॉक डाउन के दौरान वैसे तो बहुत से लोग सेवाभावी के रूप में सामने आए मगर
एक शख्श को जिले में जब जब आपदा आई लोगो का मददगार बनते
देखा।।जनप्रतिनिधि जिले में बहुत से विधायक, सांसद,मंत्री,केंद्रीय
मंत्री,जिला प्रमुख,आदि आदि।।इस कोरोना संकटकाल में इनका योगदान जनता तय
कर सकती है।इसके विपरीत बाडमेर विधायक मेवाराम जैन हमेशा आपदा के वक़्त
बाडमेर की जनता के साथ मददगार के रूप में खड़े रहे।।में उनके गुणगान नहीं
कर रहा।।उनकी अच्छाईयों की बात कर रहा हूँ।।एक इंसान के रूप में मेवाराम
जैन श्रेष्ठ है।।उनमें मानवता कूट कूट भरी है।इंसानियत के देवता है
।जरूरतमंद लोगों के लिए लाठी के सहारे जैसे हैं।।भीषण अकाल के वक़्त उनके
द्वारा जिले के लोगो के लिए वरदान बने।प्राणी मित्र संस्था के माध्यम से
पशु शिविरों का संचालन कर जिले भर कर पशु पालकों को राहत प्रदान
की।।लाखों गायों के रक्षक बने।।बाडमेर में आई बाढ़ के दौरान भी मेवाराम
जैन ने लोगो के साथ कंधे से कंधा मिला दुख में उनके आंखों के आंसू
पोंछे।।कवास, मलवा,सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री से
लेकर उनके लिए आवश्यक मदद की।मेवाराम जैन बाडमेर की जनता के लिए हमेशा
वरदान साबित हुए।।लोगो के सुख दुख में परिवार के सदस्य की तरह शरीक होकर
अपनेपन का अहसास दिलाते है।।राजनीति के क्षेत्र में चाहे वो कुछ भी हो
मगर एक इंसान के रूप में मानवता उनमें कूट कूट कर भरी है। कोरोना वायरस
के चलते लॉक डाउन के पहले दिन से जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा
मिलाकर न केवल सहयोग कर रहे थे हल्की भामाशाहों को भी सहयोग के लिए
प्रेरित कर लोगो के मददगार बने।।बाडमेर जिला प्रशासन को मेवाराम जैन के
सहयोग का बड़ा सहारा मिला कोरोना संक्रमण से मुकाबला करने तथा लॉक डाउन के
दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन और खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने
में।।यही सच है कि विधायक मेवाराम जैन बाडमेर की जनता पर जब जब आपदा आई
मेवाराम जैन सच्चे सेवक के रूप में उनके साथ खड़े रहकर अपना मानव धर्म
निभाया।।*

बाड़मेर मेरा परिवार हैं,इनसे अपणायत हैं,इनके सुख दुःख में काम आना मेरा
फर्ज हैं,जनता के दुःख में हमेशा उनके साथ खड़ा हूँ,जनता को किसी की तकलीफ
न हो मेरा कर्तव्य हैं ,मानवता के नाते लोगो  की बिना किसी राजनितिक
भेदभाव के सेवा करता आया हूँ ,चाहे अकाल हो या बाढ़  आपदा अपनों के साथ
खड़ा मिलूंगा ,मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

बाडमेर, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के पूरे बन्दोबस्त तबलीगी जमातीयों की प्रतिदिन स्क्रीनिग

 बाडमेर, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के पूरे बन्दोबस्त
तबलीगी जमातीयों की प्रतिदिन स्क्रीनिग

बाडमेर, 01 अप्रेल। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी पहलुओं पर पूर्ण सजगता के साथ एहतियातन उपाय किये जा रहे है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के 12 लोगों की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इनकी पहचान कर  इन्हें शिव में पुरी तरह से आइसोलेट कर दिया हैं। इन सभी की प्रतिदिन चिकित्सा  दल द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही हैं।उन्होंने बताया कि ये सभी जमाती पूरी तरह स्वस्थ्य है तथा इनमे कोरोना वायरस के सक्रमण के कोई संकेत नहीं और न ही इन्हें कोरोना के संदिग्ध माना गया हैं।         मीणा ने बताया कि जिले के शिव क्षेत्र में होने की जानकारी सामने आने पर जिला प्रशासन इन्हें शिव क्षेत्र के बरियाड़ा की गोमटियों की ढाणी में स्थित मदरसे में आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक की जॉच रिपोर्ट में स्थिति सामान्य पायी गई है। गौरतलब है कि ये 12 लोग 25 फरवरी को दिल्ली से जैसलमेर आए और 19 मार्च को बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र में प्रवेश किया तथा इन्हें 23 मार्च को जैसलमेर के रास्ते दिल्ली जाना था। लेकिन 22 मार्च को लॉकडाउन होने से यहीं फस गये। दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में आयोजित कार्यक्रम से पूर्व ही ये सभी वहा से रवाना हो चुके थे इसलिए इन्होंने उस कार्यक्रम में भाग नही लिया था।
जिला कलेक्टर ने बताया कि एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा इन सभी जमातीयो द्वारा की गई यात्रा एवं इनके सम्पर्क में आए लोगो की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
-0-

अप्रेल माह का गेहॅू एक सप्ताह में होगा वितरित
निशुल्क गेंहू की कीमत लेने पर होगी कड़ी कार्यवाही
बाड़मेर, 1 अप्रैल। जिले में कोरोना वायरस से बचाव को लोक डाउन के कारण जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने एक सप्ताह में राशन के गेंहू का उठाव तथा वितरण सुनिश्चित करने को कहा हैं।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर रखते हुए खाद्य विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को अप्रेल तथा मई माह में निःशुल्क गेहॅू वितरित करने के निर्देश दिए है। उन्होने जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को अप्रेल माह का गेहॅू इसी सप्ताह में ही उठाव कर वितरित करने के निर्देश प्रदान किए है।
जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार की घोषणा की अनुपालन में इस निशुल्क गेंहू की कीमत लेने की किसी भी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी हैं।
-0-

सामाजिक सुरक्षा पेंशन तीन दिन में खातों में देने के निर्देश
बाड़मेर, 1 अप्रैल। जिले में कोरोना से आहतों को राहत पहुंचाने के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन का तीन दिन में भुगतान किया जाएगा।
 जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को इस विपदा की घडी में राहत प्रदान करते हुए तीन दिन में पेंशन राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि विधवा, वृद्धजन, विशेषयोग्यजन, पालनहार आदि विभिन्न सामाजिक  सुरक्षा पेंशन योजनाओं का अप्रैल माह का भुगतान लाभर्थियों के खाते में तीन दिन में कर दिया जाएगा।
-0-

चिकित्सा कार्मिकों के मोबाईल बन्द होने पर होगी कठोर कार्यवाही
बाडमेर 01 अप्रेल। जिले में कोरोना की आपदा एवं लोक डाउन की विशेष परिस्थिति में किसी भी चिकित्साकर्मी का मोबाईल बन्द पाए जाने पर उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षार्थ चिकित्सा सेवाओं से जुडे सभी कार्मिकों को अपने मोबाइल फोन चालू रखने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए चिकित्सा विभाग की अहम भूमिका है, ऐसे में उन्होने चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, एएनएम, जीएनएम सहित समस्त चिकित्सा कर्मियों को अपने मोबाइल फोन कार्यशील रखने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि किसी भी चिकित्सा कर्मी का मोबाइल फोन बन्द पाये जाने पर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन कानून के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
-0-

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए नजदीकी डिस्पेंसरी मे उपचार कराने की अपील
बाडमेर 01 अप्रेल। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षार्थ आमजन से सामान्य तकलीफ यथा सामान्य सर्दी जुकाम इत्यादि की स्थिति में नजदीकी डिस्पेंसरी से उपचार कराने की हिदायत दी है ताकि जिला चिकित्सालय में अत्यधिक भीड़ न हो सके।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिसटेसिंग ही कारगर उपाय है। उन्होने सामान्य चिकित्सकीय तकलीफों के लिए जिला मुख्यालय पर जूना केराडू मार्ग, गांधी चौक, विष्णू कालोनी, महावीर नगर तथा पुलिस लाईन स्थित डिस्पेंसरी से उपचार कराने की अपील की है।
-0-

नियोक्ताओं को अपने श्रमिकों को कार्यमुक्त नहीं करने के निर्देश
पूर्ण परिश्रमिक के साथ नियत तिथि पर वेतन अनिवार्य
बाड़मेर, 1 अप्रेल। जिले में इण्डस्ट्री, दुकान या वाणिज्यिक संस्थान के नियोजक्ताओं को लॉकडाउन की अवधि में किसी भी श्रमिक को नियोजन से कार्यमुक्त नहीं किये जाने तथा बिना किसी कटौती के पारिश्रमिक, वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने श्रमिकों के हितार्थ जिले में विभिन्न संस्थाओं जैसे इण्डस्ट्री, दुकान या वाणिज्यिक संस्थान इत्यादि में कार्यरत श्रमिकों को उनके नियोक्ताओं द्वारा लॉकडाउन के दौरान काम से कार्यमुक्त नहीं किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी नियोक्ता अपने यहां कार्यरत किसी भी श्रमिक के वेतन में कोई कटोती नहीं करते हुए उसे नियत तिथि पर वेतन का भुगतान किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने मकान मालिकों को इस दौरान किसी भी श्रमिक से मकान खाली नहीं करवाने की हिदायत दी है। उन्होने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की अनुपालना में समस्त उपखण्ड अधिकारियों, सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा एवं कारखाना बायलर्स बालोतरा के निरीक्षक को उक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

बाडमेर*भामाशाह कानोड़ की पहल पर सिणधरी का सेनेटाईजेसन*

बाडमेर*भामाशाह कानोड़ की पहल पर सिणधरी का सेनेटाईजेसन*

*बाडमेर विकट परिस्थितियों में कोरोना वायरस के संक्रमण का डर  खत्म करने और लोक डाउन की पालना के लिए भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ की पहल पर सिणधरी कस्बे और आसपास इलाको को सेनेटाइज करने का कार्य शुरू ही गया।।उप खण्ड अहिकारी श्रीमती कंचन राठौड़ की पहल पर भामाशाह किशोर सिंह आगे आए।।आज सम्पूर्ण सिणधरी गांव सेनेटाइज किया जा रहा हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिणधरी में चल रहा हैं सेनेटाइजर कार्य। धन्यवाद सिणधरी प्रशासन एवम ग्राम पंचायत सिणधरी चारणान एवम चोसीर।।*

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

बाडमेर, खाद्य सामग्री के निःशुल्क वितरण एवं चिन्हित परिवारों की सूची का प्रतिपरीक्षण करने हेतु बीएलओ नियुक्त

बाडमेर,   खाद्य सामग्री के निःशुल्क वितरण एवं चिन्हित परिवारों की सूची का प्रतिपरीक्षण करने हेतु बीएलओ नियुक्त


बाडमेर, 27 मार्च। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति में कमजोर तबके, निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क ड्राई राशन सामग्री उपलब्ध कराने तथा वार्डवार सर्वे पश्चात् चिन्हीकरण परिवारों की सूची का प्रतिपरीक्षण करवाने हेतु वार्ड के संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को इमदाद हेतु लगाया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में कमजोर तबके, निराश्रित एवं जरूरतमंदों को निःशुल्क ड्राई राशन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु नगर परिषद आयुक्त द्वारा वार्ड वार सर्वे करवाकर सूची उपलब्ध कराई गई है। उन्होने बताया वार्ड के संबंधित बूथ लेवल अधिकारी उक्त सूची का प्रतिपरीक्षण करने एवं खाद्य सामग्री के वितरण में आवश्यक मदद एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को अविलम्ब अधिशाषी अभियन्ता नगर परिषद बाडमेर को अपनी उपस्थिति देने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उक्त कार्य के सम्पादन मे संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के परिचय पत्र को अनुमति पत्र समझा जाएगा।
-0-

कोरोना के खिलाफ सहायता में सहयोग का सिलसिला जारी
बाड़मेर, 27 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी के खिलाफ जंग में सहायता के लिए जिले के कई भामाशाह, दानवीर एवं स्वयं सेवी संस्थाएं आगे आ रही है।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि गुरूवार को श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास आसोतरा द्वारा पांच लाख पचास हजार रूपये एवं ओम प्रकाश प्लांट इंजिनियर, जसोल जल प्रदूषण नियंत्रण एवं निवारण ट्रस्ट जसोल द्वारा पांच हजार रूपये के चैक मुख्यमंत्री कोविड-19 आपदा कोष हेतु उपलब्ध कराए गए है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना महाबारी से बचाव के दौरान जरूरतमंदों की सहायतार्थ सहयोग का सिलसिला जारी है। अब तक 29 लाख निब्बे हजार रूपये की सहायता राशि के चैक प्राप्त हो चुके है।
-0-

आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रशासन तत्पर,
दिक्कतों के समाधान को पुख्ता प्रबन्ध
बाडमेर, 27 मार्च। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान आमजन को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि जिले में प्रशासन द्वारा आम तौर पर लोगों को होने वाली दिक्कतों संबंधी प्रश्नों के संबंध में निम्नानुसार व्यवस्थाएं की गई है-
प्रश्न 1. लॉक डाउन की वजह से मेरी मजदूरी समाप्त होने से एवं पैसे नहीं होने की वजह से मुझे खाने का तैयार पैकेट चाहिए।
उतरः इस हेतु नगर परिषद क्षेत्र में संबंधित आयुक्त नगर परिषद तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रश्न 2. मुझे अत्यावश्यक कार्य से बाड़मेर से बाहर यात्रा करनी है, अनुमति कहां से व कैसे मिलेगी?
उतरः सार्वजनिक यात्री वाहनों के संचालन की अनुमति के लिए नगर परिषद क्षेत्र हेतु संबंधित जिला परिवहन अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। वाहन पास हेतु आप अपने स्तर पर ही ऑनलाईन लिंक https://covidbarmer. 000webhostapp.com/  से आवेदन कर सकते है।
प्रश्न 3. मेरे घर मे/पडौस में किसी व्यक्ति ने कोरोना प्रभावित क्षेत्र की यात्रा की है एवं 15 मार्च के बाद यहां लौटे है, अथवा मेरे घर या पडौस में किसी को बुखार, सर्दी, खांसी व श्वास संबंधी समस्या है, तो कहां सूचित/सम्पर्क करे?
उतरः इस स्थिति में जिला कन्ट्रोल रूम 02982-222226 अथवा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बाडमेर के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982- 230462 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रश्न 4. मेरे घर में कोई सदस्य बीमा है, लॉक् डाउन की वजह से बाहर नहीं जा पा रहे है, दवाई कैसे प्राप्त करें ?
उतरः लॉक डाउन के दौरान दवाई की दुकाने प्रभावित नहीं है। डाक्टर की पर्ची पुलिस कार्मिकों को दिखाकर अपने नजदीकी मेडीकल स्टोर से दवाई प्राप्त की जा सकती है।
प्रश्न 5. मैं प्रशासन को इस संकट के समय आर्थिक सहायता करना चाहता हॅू। इसके लिए ऑनलाईन भुगतान/चैक द्वारा सहायता करना चाहता हॅू। खाता संख्या/कहां सम्पर्क करें?
उतरः राज्य सरकार ने कोरोना आपदा में जनसहयोग प्राप्त करने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष शुरू किया है। एसबीआई की जयपुर शासन सचिवालय शाखा में इसके लिए खुलवाए गए खाते की संख्या 39233225397 है तथा आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0031031 है। 
प्रश्न 6. मैं तैयार खाद्य सामग्री/सूखा राशन देकर सहयोग करना चाहता हॅू, कहां सम्पर्क करे ?
उतरः इस हेतु जिला रसद अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02982-220164 से सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही संबंधित नगर परिषद/विकास अधिकारी कार्यालय में सहयोग दिया जा सकता है।
प्रश्न 7. मेरे पडोस में कुछ लोगों द्वारा लॉकडाउन की पालना नहीं की जा रही है। लोग घर से बाहर अकारण एकत्र हो रहे है, अनावश्यक दुकाने खुली है, कहां शिकायत करें ?
उतरः इस स्थिति में पुलिस कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 2982-221822 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
प्रश्न 8. एलपीजी आपूर्ति डोर टू डोर नहीं की जा रही है अथवा आवश्यक सामग्री की निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बिक्री (कालाबाजारी) की जा रही है। कहां शिकायत करें ?
उतरः इस हेतु जिला रसद अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02982-220164 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
-0-

मुख्यमंत्री गहलोत की अपील
कोविड-19 कोष में करे सहयोग

बाड़मेर, 27 मार्च। राज्य सरकार ने कोरोना आपदा में जनसहयोग प्राप्त करने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष शुरू किया है। एसबीआई की जयपुर शासन सचिवालय शाखा में इसके लिए खुलवाए गए खाते की संख्या 39233225397 है तथा आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0031031 है।         
    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपील की है कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दान-दाता, भामाशाह एवं आमजन इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग कर सकते हैं।
-0-

किसानों को बड़ी राहत कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किया निर्णय
खरीफ सहकारी फसली ऋण जमा होंगे अब 30 जून तक

बाड़मेर, 27 मार्च। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के किसानों को राहत देते हुए खरीफ-2019 के सहकारी अल्पकालीन फसली ऋणों की वसूली अवधि 31 मार्च से 30 जून अथवा खरीफ फसली ऋण लेने की तिथि से एक वर्ष, जो भी पहले हो तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आंजना ने बताया कि काश्तकारों को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सहकारी बैंकों से फसली ऋण प्राप्त करने वाले किसानों के ऋण वसूली की तिथि बढ़ाने का निर्णय किया है ताकि वे शून्य प्रतिशत ब्याज सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते किसानों को ऋण जमा कराने में हो रही परेशानी से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को अवगत कराया था और श्री गहलोत ने किसानों के हित में त्वरित निर्णय लेने के लिए निर्देश दिए थे।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य में केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सदस्य काश्तकारों को अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण वितरित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि खरीफ में लिए गए फसली सहकारी ऋणों का चुकारा 31 मार्च तक करना होता है।
आंजना ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार ने 31 मार्च की तय देय तिथि को आगे बढ़ाते हुए अब ऋणी काश्तकारों को खरीफ फसली सहकारी ऋण 30 जून या जिस दिन ऋण लिया है उससे एक वर्ष की अवधि, इसमें से जो भी पहले हो तक जमा कराने की छूट प्रदान की है। उन्होंने बताया कि इससे राज्य में केन्द्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से वर्ष 2019 में खरीफ फसल के लिए ऋण लेने वाले लाखों किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
-0-

लॉक डाउन में नियमित विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति पर विशेष फोकस
उच्च स्तर से हो रही सतत् मॉनिटरिंग
उपभोक्ता सेवाओं के लिए बनाए कंट्रोल रूम
बाड़मेर, 27 मार्च। कोराना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए घोषित ‘लॉकडाउन‘ की अवधि में जिले की जनता को पेयजल और विद्युत की निर्बाध आपूर्ति के लिए जलदाय और ऊर्जा विभाग के स्तर पर व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।
     जिले के प्रभारी और जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि नियमित पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की उच्च स्तर से मॉनिटरिंग के लिए दैनिक रिपोर्ट ली जा रही है तथा इसकी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
  डॉ. कल्ला ने बिजली और पानी की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए फील्ड में कार्य कर रहे जलदाय विभाग और विद्युत कम्पनियों के अधिकारियों, कर्मचारियों और सभी तकनीकी एवं संविदा कार्मिकों के जज्बे की सराहना की है। साथ ही आमजन से आग्रह किया है कि लॉकडाऊन के सम्बंध में जारी सरकार के सभी निर्देर्शों का पूर्णतः पालन करते हुए कोरोना को हराने की इस मुहिम में अपनी भागीदारी जिम्मेदारी के साथ निभाएं। उन्होंने बताया कि फील्ड में सभी कार्मिक कोरोना से बचाव के लिए मास्क सहित आवश्यक संसाधनों के साथ कार्य करे और उन्हें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए इसके लिए भी अधिकारियों को पाबंद किया गया है।
    जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने बताया कि जनता को राहत प्रदान करने के लिए जोधपुर डिस्कॉम्स के तहत जिन उपभोक्ताओं के बिलों की देय तिथि 21 मार्च के बाद है, उनको आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। वहीं जलदाय विभाग में भी मार्च 2020 के जल राजस्व बिलों की देय तिथि को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस सम्बंध में विभाग के सभी खण्ड एवं उपखण्ड कार्यालयों को देय तिथि में शिथिलता देते हुए आगामी तिथियों का निर्धारण करने के लिए अधिकृत किया गया है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में घर-घर वसूली और नीलामी कार्यक्रम भी स्थगित किए गए हैं।
  डॉ. कल्ला ने बताया कि लॉक डाउन में लोगों को निर्बाध रूप से स्वच्छ पेयजल की सप्लाई में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, इसके लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में राज्य स्तर के साथ ही सभी जिलों में ‘कंट्रोल रूम‘ बनाए गए है, वहीं जोधपुर  डिस्कॉम्स के तहत भी विद्युत आपूर्ति की निगरानी के लिए इसी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। ये सभी कंट्रोल रूम 24 घंटे लगातार (24 गुणा 7) उपभोक्ताओं की सेवा में कार्यरत हैं। पेयजल या विद्युत आपूर्ति के सम्बंध में किसी भी प्रकार की समस्या और शिकायत होने पर यहां सम्पर्क किया जा सकता है।
नियंत्रण कक्ष (पानी)
बाड़मेरः 02982-220253, जैसलमेरः02992-252321
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्षः 0141- 2222585
जोधपुर विद्युत वितरण निगम
उपभोक्ता केंद्रीय कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 18001806045 एवं 1912,
फोन नंबर 0291-2741912, 2970136, मोबाइन नं. 9414084682, 9414084369
एवं व्हाट्सएप नंबर 9413359064 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
-0-

बाडमेर केयर्न की साइटों पर लॉक डाउन की उड़ती धज्जियां,ऐसे तो कैसे रुकेगा कोरोना*

 बाडमेर  केयर्न की साइटों पर लॉक डाउन की उड़ती धज्जियां,ऐसे तो कैसे रुकेगा कोरोना*




बाडमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार से लेकर जिला
स्तर तक युद्ध स्तर पर सब प्रयास कर रहे है।।बाडमेर  प्रशासन लॉक डाउन की
पालना करने में जी जान से जुटा है।मगर तेल गेस की खोज में जुटी केयर्न की
विभिन साइटों पर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही। कम्पनी सी एस आर में
संस्थाओं के साथ लोगो को जगरुके करने का दावा कर रही है मगर खुद कम्पनी
कोरोना संक्रमण को लेकर कितनी लापरवाह है यह तस्वीरों में सामने आ रहा
है।कैयर्न इंडिया द्वारा एम्  टी साइट पर तेल उत्पादन का कार्य किया जा
रहा हैं जहाँ बड़ी तादाद में कार्मिक लगे हैं ,इन कार्मिको के लिए स्थायी
तौर पर कंटेनर भोजनशाला के रूप में लगे हैं ,इन भोजनशालाओ में कम्पनी
द्वारा सोसल डेस्टिनेंस का ख्याल नहीं रखा जा रहा हे जबकि जिला प्रशासन
इन कंपनियों को पहले ही आगाह कर चूका हैं ,केयर्न में कार्यरत एक
इंजीनियर कोरोना संक्रमण का संदिग्ध के रूप में चिन्हित हो चूका हैं जिसे
आईसोलेशन में भेजा गया था ,इसके बावजूद कंपनी कोई एहतियात नहीं बरत रही
,कंपनी की साइटों पर भोजनशलाओं में बड़ी तादाद में कार्मिक एकत्रित होकर
भोजन करते हैं ,इस तरह जिला प्रशासन की मेहनत पर पानी फेरने का कार्य कर
रही है कम्पनी।

कैयर्न एनर्जी  वरिष्ठ लाइजनिंग अफसर अयोध्या प्रशाद गौड़ ने बताया की
कंपनी द्वारा साइटों पर कार्मिको के लिए भोजन अवकाश के समय में बढ़ोतरी कर
रखी हैं ,जिस साइट पर  डिस्टेटिंग  अवहेलना हुई वह साइट विल्सन कम्पनी की
हैं ,कैयर्न पुरे मामले का  पता कर रही हैं,आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई
जाएगी।

जिला कलेक्टर अंशदीप ने इस सन्दर्भ में बताया की कम्पनी लोगो को सोसल
डिस्टेटिंग के प्रति जागरूक कर रही हैं ,अगर खुद कम्पनी इसकी अवहेलना कर
रही हैं तो यह दुर्भागयपूर्ण हैंपूरा मामला जाँच करवा रहा हूँ

मंगलवार, 24 मार्च 2020

बाडमेर, लॉक डाउन की पालना के लिए सख्त हुआ प्रशासन , अनावश्यक कार्य से बाहर घूम रहे रहे 5 लोगों पर हुई कार्यवाही

  बाडमेर, लॉक डाउन की पालना के लिए सख्त हुआ प्रशासन ,  अनावश्यक कार्य से बाहर घूम रहे रहे 5 लोगों पर हुई कार्यवाही



बाडमेर लोक डाउन की पालना  में पुलिस और जिला प्रशासन  मंगलवार को सख्त हो गया , सड़को पर अनावश्यक वाहनों के चलन को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही कर जनता को कड़ा संदेश दे रहे  । उप खण्ड अधिकारी नीरज मिश्रा  के साथ  डिप्टी पुष्पेंद्र सिंह, शहर कोतवाल रामप्रताप सिंह समेत कई आलाअधिकारी  कार्यवाही को दे रहे है अंजाम ।।जिला प्रशासन अलर्ट मॉड पर। पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने के खिलाफ पुलिस प्रशासन हुआ सख्ती बेवजह सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई शुरू ,अनावश्यक कार्य से बाहर घूम रहे रहे 5 लोगों पर हुई कार्यवाही  शहर के   सुभाष चौक पर अनावश्यक कार्य से घूम रहे 5 लोगों को दबोचा साथ ही युवकों के पास मिली बाइक एवं स्कूटर को भी किया जब्त।बाड़मेर SDM के नेतृत्व में हुई कार्यवाही धारा 151 के अंतर्गत सभी युवकों को किया गिरफ्तार।बालोतरा सहित उप खंड मुख्यालयों पर भी पुलिस  सख्त ,सडको पर अनावश्यक घूम रहे वाहन चालकों को मैं समाज का दुश्मन ,घर में नहीं रहूँगा के स्लाइड पकड़वा फोटो खींच वायरल कर रहे हैं वहीँ बड़े वाहनों के मोटर अधिनियम में भारी भरकम  चालान काट रहे ,बारमेर शहर के चपे चपे पर पुलिसकर्मी नियुक्त  किये गए हैं ,कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ लॉक डाउन की पालना कराने में जुटे जुटे हैं।




रविवार, 22 मार्च 2020

बाडमेर ,रेल से कटकर अधेड़ की मौत

बाडमेर  ,रेल से कटकर अधेड़ की मौत

बाडमेर सीमावर्ती जिले बाडमेर के बाडमेर बालोतरा के बीच आज सुबह रेल से कट कर एक अधेड़ की मौत हो गई।।जानकारी के अनुसार तिलवाड़ा और गोल रेलवे स्टेशन के बीच एक अधेड़ रेल की चपेट में आ गत जससे मौके पर उसकी मौत हो गई।।मृतक की शिनाख्त सकाराम पुत्र तगाराम माली निवासी सिवाना के रूप में हुई।पुलिस ने मौके पर पहुंच शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।परिजनों को सूचना देने पर परिजन पहुंचे मौके पे।

बाडमेर सड़क हादसे में चार की मौत,आधा दर्जन घायल

बाडमेर सड़क हादसे में चार की मौत,आधा दर्जन घायल


*बाडमेर : सीमावर्ती बाडमेर जिले की सिणधरी बाडमेर रोड पर स्थित टाकुबेरी गांव के समीप आज बोलेरो वाहन पलट जाने से चार जनों की मौत हो गई।तेज रफ्तार बोलेरो ने खाई पलटी हादसे में चार लोगों की हुई मौत। जबकिआधा दर्जन बोलेरो सवार घायल हो गए।।घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर।घायलों को बाडमेर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

बाडमेर 38 संदिग्धों में से 18 का आइसोलेशन पूर्ण ,20 अभी भी आइसोलेटेड

बाडमेर 38 संदिग्धों में से 18 का आइसोलेशन पूर्ण ,20 अभी भी आइसोलेटेड

कोरोना से नहीं डरे, स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद - डाॅ. कमलेश चैधरी

बाडमेर कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के मध्येनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है। जिला प्रशासन एवं सभी विभागों से सामजस्य स्थापित कर चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने बताया कि जिले में विदेशों से आये 38 बाड़मेर निवासी लोगों को गृह आईशोलेसन पर रखा गया है। जिसम सें लगभग 18 लोगों का 28 दिनों का गृह आईशोलेसन पूरा हो गया है, एवं वे पूर्णतया स्वस्थ है। बाकी 20 लोगों के गृह आईशोलेसन मंे होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रतिदिन उनकी देखभाल की जा रही है और अब तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये गये है।
साथ ही टीम द्वारा उनको घर पर ही रहने तथा समुदाय में न जाने की सलाह दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने भी अपील की है कि गृह आईशोलेसन में रह रहे लोग अपने घर से बाहर न निकले एवं आम जन से निवेदन है कि अगर कोई गृह आईशोलेसन मरीज है घर से बाहर पाया जाता है तो विभाग के कन्ट्रोल रुम नं. 230462 पर सूचना दे ताकि समय रहते विभाग द्वारा कार्यवाही की जा सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने लोगों को सावचेत रहने एवं कोरोना संक्रमण से नहीं घबराने की अपील करते हुये कहां कि खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर जांच करावें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में सम्पूर्ण लाॅजिस्टिक (मास्क, सेनेटाईजर, सोडियम हाइपोक्लोराईट साॅल्यूशन आदि) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सार्वजनिक स्थानों जैसे मंदिर, सामुदायिक भवन आदि का समय≤ पर साफ-सफाई करते रहे।
 साथ ही बताया कि मास्क केवल कोरोना संक्रमण, खांसी, जुकाम आदि लक्षण होने पर एवं उनकी देखभाल करने वाले के लिये ही आवश्यक है। अतः आमजन को मास्क लगाने की जरुरत नहीं है। साथ ही सभी से साबुन सेे समय≤ पर हाथ धोने एवं साफ-सफाई को विशेष ध्यान रखे। डाॅ. कमलेश चैधरी ने आशा जताई कि आमजन कोरोना संक्रमण से लड़ने में चिकित्सा विभाग को पूर्ण सहयोग करेगा 

शनिवार, 14 मार्च 2020

बाडमेर बोलरो-ट्रेलर मे भिंडत दूल्हा-दूल्हन सहित 11 मरे*

v
 बाडमेर   बोलरो-ट्रेलर मे भिंडत दूल्हा-दूल्हन सहित 11 मरे*

बाडमेर  जिले के   शेरगढ़ के  सोईन्तरा गांव के निकट मेगा हाईवे पर  आज सवेरे बोलेरो व ट्रेलर मे हुई भिडंत मे दूल्हा-दूल्हन सहित 11 जनो की मौत हो गई है तथा 3 जने घालय हो गए है । ये सभी मृतक बाडमेर जिले के कनाना गांव के माली समाज से एक ही परिवार के लोग थे। हादसे के समाचार के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया।।

सोईन्तरा के पास गवारिया होटल के पास मेघा हाईवे पर बोलेरो व ट्रेलर की भिडंत हो गई जिससे बोलेरो केम्पर में सवार 4 पुरुष 6 महिलाए 1 बच्चे की मौत हो गई है । सभी बाड़मेर जिले के  बालोतरा क्षेत्र के बताए जा रहे है.। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और  क्रेन की सहायता से निकाले जा रहे बोलेरो केम्पर में फसे शवो को । मृतको मे दूल्हा विक्रम - -दूल्हन सीता  भी शामिल है  । इनकी शादी 27 फरवरी को ही हुई थी और यह सभी
बाड़मेर के बालोतरा से जैसलमेर के रामदेवरा जा रहे थे ।।

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

बाडमेर ,हिरासत में मौत* *पुलिस ने अवैध हिरासत में रखा,गलती हुई पुलिस से* सर्किट हाउस में पीड़ित पक्ष के साथ वार्ता जारी,

बाडमेर ,हिरासत में मौत*

*पुलिस ने अवैध हिरासत में रखा,गलती हुई पुलिस से*

सर्किट हाउस में पीड़ित पक्ष के साथ वार्ता जारी,

*बाडमेर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बाडमेर में गुरुवार को ग्रामीण थाना में हिरासत में दलित युवक की मौत पर बोले कि पुलिस ने अवैध हिरासत में युवक को रखा,निश्चित रूप से पुलिस से गलती हुई।उन्होंने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि मामले की जांच सी आई डी सी बी के पास है जल्द न्यायिक जांच होगी।।प्रकरण जांच अधीन है इसपे ज्यादा बोलना उचित नही ,मगर जांच में दोषी पाए जाने वालों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा।।उन्होंने बताया कि पुलिस सदैव जनमित्र रही है।।गलतियां होती है।मगर जानबूझ के जो गलतियां करते है उन्हें बख्सा नहीं जाएगा।।उन्होंने कहा कि पुलिस तंत्र में सुधार की प्रक्रिया जारी है।।उस मामले में परिजनों के साथ न्याय होगा।।उन्होंने बताया की मृतक के परिजन सरकारी नॉकरी और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।।जब तक जांच नही होती इसमे कुछ कहना जल्द बाज़ी होगी।।उन्होंने कहा कि बाडमेर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।।ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो प्रयास किया जाएगा।।इधर पीड़ित पक्ष के साथ दूसरे दौर की वार्ता सर्किट हाउस बाडमेर में चल रही है।समाचार लिखे जाने तक कोई नतीजा वार्ता का निहि आया।

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

बाडमेर,सूचना केन्द्र में मीडिया सेन्टर का शुभारम्भ मीडिया सेन्टर के जरिये त्वरित समाचारों का संप्रेषण होगा-अंशदीप

बाडमेर,सूचना केन्द्र में मीडिया सेन्टर का शुभारम्भ
मीडिया सेन्टर के जरिये त्वरित समाचारों का संप्रेषण होगा-अंशदीप

बाडमेर, 27 फरवरी। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में जिला कलक्टर अंशदीप द्वारा गुरूवार को फीता काटकर मीडिया सेन्टर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल, जन सम्पर्क उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि मीडिया सेन्टर की स्थापना से एक ही स्थान से सुगम एवं त्वरित समाचारों का संप्रेषण हो सकेगा। उन्होने कहा कि मीडिया सेन्टर के जरिये प्रशासन एवं मीडिया कर्मियों के मध्य बेहतरीन समन्वय स्थापित होगें। साथ ही मीडिया कर्मियों को कार्य सम्पादन में सुविधा होगी।
-0-

कियोस्क धारकों को ऑनलाईन भुगतान पर उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर इन्द्राज के निर्देश

बाडमेर, 27 फरवरी। जिले के समस्त कियोस्क धारकों को किसी भी प्रकार के आवेदन की ऑनलाईन एन्ट्री करते समय एवं बिजली पानी इत्यादि बिलों के भुगतान करने पर उसमें उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर आवश्यक रूप से इन्द्राज करने तथा बिजली पानी बिलों का भुगतान पर कम्प्यूटर जनरेट प्रिन्टेड रसीद दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
जिला ई मित्र सोसायटी उप निदेशक एवं सचिव मोहनकुमार सिंह चौधरी ने बताया कि विभाग के ध्यान में लाया गया है कि कुछ कियोस्क धारकों द्वारा ई मित्र सेवा के लिए प्राप्त आवेदनों की ऑनलाईन एन्ट्री करते समय एवं बिजली पानी इत्यादि बिलों के भुगतान पर उसमें उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर का इन्द्राज नहीं किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं के मोबाइल पर आवेदन प्राप्ति एवं बिल भुगतान राशि का सन्देश नहीं पहुंचता है। साथ ही कियोस्क धारकों द्वारा बिजली पानी इत्यादि बिलों के भुगतान के पश्चात् कम्प्यूटराईज्ड प्रिन्टेट रसीद न देकर बिलों पर रबड़ स्टाम्प सील लगाकर दिये जा रहे है। उन्होने समस्त कियोस्क धारकों को निर्देशित किया है कि किसी भी प्रकार के आवेदन की ऑनलाईन एन्ट्री करने एवं बिजली पानी इत्यादि बिलों के भुगतान पर उसमें उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर आवश्यक रूप से इन्द्राज किया जाए। साथ ही बिजली पानी बिलों के भुगतान पर रबड़ स्टाम्प सील का प्रयोग न कर कम्प्यूटराईज्ड प्रिन्टेड रसीद दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश एवं बालश्रम की रोकथाम
को विशेष अभियान ऑपरेशन आशा प्रथम 1 मार्च से
बाडमेर, 27 फरवरी। गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश, बालश्रम की रोकथाम तथा बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर समाज में उनकी पुनर्स्थापना के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार विशेष अभियान ऑपरेशन आशा प्रथम 1 मार्च से 31 मार्च 2020 तक संचालित किया जाएगा।
जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने अभियान के दौरान जिले में बालश्रम में लिप्त बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए थानावार टीमों का गठन करने तथा रेस्क्यू टीमों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, सामाजिक कल्याण, बाल कल्याण समिति के सदस्यों एवं एनजीओं के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर साप्ताहिक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए है।
-0-

अग्नि पीड़ितो को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

बाडमेर, 27 फरवरी। जिले में उपखण्ड अधिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने बताया कि चौहटन तहसील क्षेत्र में देवाणियों का तला कापराउ निवासी रामाराम पुत्र गुलाराम मेगवाल को 7900रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र में चम्पाभाखरी करना निवासी देराजराम पुत्र मोडाराम जाट को 4100रूपये, आडेल निवासी रामाराम पुत्र केसाराम ढाढी को 14100रूपये, गिडा तहसील क्षेत्र में उतरणी चिडिया निवासी हुकमाराम पुत्र खेताराम जाट को 12000रूपये, बाडमेर तहसील क्षेत्र में दौलत नगर शिवकर निवासी लाभूराम पुत्र शेराराम भील को 10000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में बच्छवाल निवासी भूराराम पुत्र चिमनाराम रबारी को 20200रूपये, रामपुरा निवासी भुराराम पुत्र प्रहलादराम भील को 20200रूपये, रामसर तहसील क्षेत्र में गंगानियों का पार निवासी रसूल खान पुत्र इमाम खान मुसलमान को 8200रूपये, गिडियाला तला निवासी खेताराम पुत्र विशनाराम जाट को 12000रूपये, बूठिया निवासी मालणाराम पुत्र पीराराम मेघवाल को 4100रूपये, मानणियों की बस्ती गंगाला निवासी हुकमाराम पुत्र भारथाराम जाट को 12000रूपये तथा गंगाला निवासी धर्माराम पुत्र भारथाराम जाट को 11100रूपये की आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

बाडमेर, विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक आयोजित

बाडमेर, विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक आयोजित


बाडमेर, 27 फरवरी। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरूवार सायं जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अंशदीप ने विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों की संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की तथा लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा के चतुर्थ चरण में हितबद्ध पक्षकारों की तामीरों के अवार्ड के भुगतान के संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको ने बताया कि भूमि अवाप्ति अधिकारी उपखण्ड अधिकारी बालोतरा द्वारा हितबद्ध पक्षकारों को 23.57 लाख रूपये के अवार्ड का भुगतान किया जा चुका है एवं 10 लाख के अवार्ड भुगतान की कार्यवाही की जा रही है, इस पर जिला कलक्टर ने जिन प्रकरणों में सहमति हो चुकी है, उन्हें एक सप्ताह में भुगतान करने के क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको को निर्देश दिए। लघु उद्योग भारती के श्रवण कुमार एवं बाड़मेर लघु उद्योग संघ सचिव बाबूलाल धारीवाल द्वारा रीको औद्योगिक क्षेत्र बाडमेर में रोड, नाली आदि की मरम्मत एवं सफाई करवाने तथा अतिक्रमण हटाने के अनुरोध पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी बाडमेर एवं तहसीलदार बाडमेर को उद्यमियों के साथ मौका निरीक्षण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही सहायक प्रबन्धक रीकों को सडक मरम्मत का कार्य एक माह में प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गुडामालानी में औद्योगिक प्रयोजनार्थ आवंटित भुखण्डों के संबंध में उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक को लीज डीड दस्तावेज भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में टेक्सटाईल हेण्डप्रिन्ट एसोसियेशन बालोतरा के अध्यक्ष गनी मोहम्मद द्वारा विद्युत समस्या के निराकरण एवं स्टॉफ लगाने के संबंध में जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता को अर्द्ध शासकीय पत्र लिखने के निर्देश दिए। 
बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको विनित गुप्ता, सहायक प्रबन्धक रीको लालाराम, अधीक्षण अभियन्ता डिस्कॉम एम.एल. जाट, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सोनाराम, टेक्सटाइल हेण्डप्रिन्ट एसोसियेशन बालोतरा के अध्यक्ष गनी मोहम्मद सूमरो, लघु उद्योग भारती के श्रवण कुमार, बाडमेर लघु उद्योग संघ सचिव बाबूलाल धारीवाल, मनोनीत सदस्य ओमप्रकाश मेहता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

निजी विद्यालयों में स्थापित परीक्षा केन्द्रों के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त
बाड़मेर, 27 फरवरी। जिले में उच्च माध्यमिक परीक्षाएं 5 मार्च से तथा माध्यमिक परीक्षाएं 12 मार्च से प्रारम्भ हाने जा रही है। इस दौरान निजी विद्यालयों में स्थापित परीक्षा केन्द्रों के लिए जिला कलक्टर अंशदीप ने आदेश जारी कर माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए है।
आदेश के अनुसार परीक्षा केन्द्र नवकार विद्या मंदिर उमावि बालोतरा के लिए नगर परिषद बालोतरा के सहायक अभियंता संदीप वर्मा को माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वर्द्धमान आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बालोतरा के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड प्रथम बालोतरा के सहायक अभियन्ता रामेश्वर गर्ग, मदर टेरेसा पब्लिक उमावि बालोतरा के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी बालोतरा शेर खां तथा मौलान अबुल कलाम आजाद उमावि बालोतरा के लिए पीएचईडी उपखण्ड बालोतरा के सहायक अभियन्ता दीपक कुमार सिंह को माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
आदेश के अनुसार उक्त माइक्रो ऑब्जर्वर परीक्षा प्रारम्भ होने से समाप्ति तक परीक्षा की गतिविधियों का निरीक्षण कर गोपनीय रूप से रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बाड़मेर तथा अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भिजवायेंगे। इनके द्वारा परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण भी बनाये जा सकेंगे। आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बाड़मेर को उक्त माइक्रो ऑब्जर्वर की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश व सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।
-0-

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाएं
ध्वनि विस्तारक यन्त्र प्रतिबंधित
बाड़मेर, 27 फरवरी। जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाएं मार्च 2020 से आरम्भ होने जा रही हैं। उक्त परीक्षाओं की तैयारियों के लिए अध्यनरत छात्रगणों के लिए जिला कलक्टर अंशदीप ने आदेश जारी स्थापित परीक्षा केन्द्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारण यंत्रों पर प्रतिबंध लगाया है।
आदेशानुसार जिले में बोर्ड परीक्षाओं तथा महाविद्यालय की परीक्षाओं के दौरान छात्रों के अध्ययन में व्यवधान उत्पन्न न हो सके इसके लिए जिला कलक्टर ने राजस्थान कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1963 की धारा 5 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए बोर्ड तथा महाविद्यालय के परीक्षा केन्द्रों के आस-पास किसी भी ध्वनि विस्तारक यंत्र यथा लाउड स्पीकर, एम्पलीफायर, ग्रामोफोन इत्यादि से कोलाहल उत्पन्न करने पर प्रतिबंध लगाया है। यदि कोई व्यक्ति या समूह ऐसा करता पाया जाता हैं तो राजस्थान कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1963 के अन्तर्गत अपराधी माना जावेगा।
विशेष आयोजनों व परिस्थितियों में उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व थानाधिकारी से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर आदेशित शर्तों पर धीमी गति से उक्त यंत्रों का उपयोग किया जा सकेगा। लेकिन सांय 8 से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
-0-

समदडी में गौरव सैनानियो के लिये समस्या समाधान शिविर आज
बाड़मेर, 27 फरवरी। गौरव सैनानियों एवं उनके आश्रितों के लिये पंचायत समिति परिसर समदडी में  28 फरवरी को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि उक्त शिविर में पूर्व सैनिकों की पेन्शन समस्या समाधान, राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा जारी नये आदेशों की जानकारी देना, पूर्व सैेनिकों के बच्चों के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र बनाना, पीपीओं में पत्नि का नामाकंन, पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति योजना आदि कार्य सम्पादित किये जावेगे। उन्होने बताया कि शिविर में सभी गौरव सैनानियों एवं उनके आश्रितों को अपनी डिसचार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं दो माह की बैंक से पेंशन पे स्लीप साथ लाना आवश्यक है ।
-0-