गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

बाडमेर,विपदा की घड़ी में डाक मण्डल घर-घर पहुंचा रहा है सहायता राशि 3212 लाभार्थियों को सितर लाख का डोर टू डोर भुगतान

बाडमेर,विपदा की घड़ी में डाक मण्डल घर-घर पहुंचा रहा है सहायता राशि
3212 लाभार्थियों को सितर लाख का डोर टू डोर भुगतान


बाडमेर, 16 अप्रेल। लॉकडाउन के दौरान लोगों को सहज एवं त्वरित जमा राशियों का भुगतान उपलब्ध कराने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने हेतु डाक मण्डल द्वारा विभिन्न योजनाओं में जमा राशियों को लाभार्थियों के घर घर तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण दायित्व निर्वहन किया जा रहा है।
अधीक्षक डाकघर बाडमेर खण्ड उदय शेजू ने बताया कि बाडमेर डाक मण्डल द्वारा विभिन्न योजनाओं यथा डी.बी.टी., जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कोविड-19 अनुग्रह राशि, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि की राशि इत्यादि में जमा राशि को इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के माध्यम से ए.ई.पी.एस. द्वारा डोर टू डोर भुगतान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि बाडमेर डाक मण्डल द्वारा 13 अप्रेल तक 3212 लाभार्थियों को कुल 69 लाख तेरानवे हजार चार सौ छप्पन रूपये का डोर टू डोर भुगतान किया जा चुका है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें