गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

बाडमेर,सूचना केन्द्र में मीडिया सेन्टर का शुभारम्भ मीडिया सेन्टर के जरिये त्वरित समाचारों का संप्रेषण होगा-अंशदीप

बाडमेर,सूचना केन्द्र में मीडिया सेन्टर का शुभारम्भ
मीडिया सेन्टर के जरिये त्वरित समाचारों का संप्रेषण होगा-अंशदीप

बाडमेर, 27 फरवरी। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में जिला कलक्टर अंशदीप द्वारा गुरूवार को फीता काटकर मीडिया सेन्टर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल, जन सम्पर्क उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि मीडिया सेन्टर की स्थापना से एक ही स्थान से सुगम एवं त्वरित समाचारों का संप्रेषण हो सकेगा। उन्होने कहा कि मीडिया सेन्टर के जरिये प्रशासन एवं मीडिया कर्मियों के मध्य बेहतरीन समन्वय स्थापित होगें। साथ ही मीडिया कर्मियों को कार्य सम्पादन में सुविधा होगी।
-0-

कियोस्क धारकों को ऑनलाईन भुगतान पर उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर इन्द्राज के निर्देश

बाडमेर, 27 फरवरी। जिले के समस्त कियोस्क धारकों को किसी भी प्रकार के आवेदन की ऑनलाईन एन्ट्री करते समय एवं बिजली पानी इत्यादि बिलों के भुगतान करने पर उसमें उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर आवश्यक रूप से इन्द्राज करने तथा बिजली पानी बिलों का भुगतान पर कम्प्यूटर जनरेट प्रिन्टेड रसीद दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
जिला ई मित्र सोसायटी उप निदेशक एवं सचिव मोहनकुमार सिंह चौधरी ने बताया कि विभाग के ध्यान में लाया गया है कि कुछ कियोस्क धारकों द्वारा ई मित्र सेवा के लिए प्राप्त आवेदनों की ऑनलाईन एन्ट्री करते समय एवं बिजली पानी इत्यादि बिलों के भुगतान पर उसमें उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर का इन्द्राज नहीं किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं के मोबाइल पर आवेदन प्राप्ति एवं बिल भुगतान राशि का सन्देश नहीं पहुंचता है। साथ ही कियोस्क धारकों द्वारा बिजली पानी इत्यादि बिलों के भुगतान के पश्चात् कम्प्यूटराईज्ड प्रिन्टेट रसीद न देकर बिलों पर रबड़ स्टाम्प सील लगाकर दिये जा रहे है। उन्होने समस्त कियोस्क धारकों को निर्देशित किया है कि किसी भी प्रकार के आवेदन की ऑनलाईन एन्ट्री करने एवं बिजली पानी इत्यादि बिलों के भुगतान पर उसमें उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर आवश्यक रूप से इन्द्राज किया जाए। साथ ही बिजली पानी बिलों के भुगतान पर रबड़ स्टाम्प सील का प्रयोग न कर कम्प्यूटराईज्ड प्रिन्टेड रसीद दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश एवं बालश्रम की रोकथाम
को विशेष अभियान ऑपरेशन आशा प्रथम 1 मार्च से
बाडमेर, 27 फरवरी। गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश, बालश्रम की रोकथाम तथा बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर समाज में उनकी पुनर्स्थापना के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार विशेष अभियान ऑपरेशन आशा प्रथम 1 मार्च से 31 मार्च 2020 तक संचालित किया जाएगा।
जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने अभियान के दौरान जिले में बालश्रम में लिप्त बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए थानावार टीमों का गठन करने तथा रेस्क्यू टीमों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, सामाजिक कल्याण, बाल कल्याण समिति के सदस्यों एवं एनजीओं के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर साप्ताहिक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए है।
-0-

अग्नि पीड़ितो को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

बाडमेर, 27 फरवरी। जिले में उपखण्ड अधिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने बताया कि चौहटन तहसील क्षेत्र में देवाणियों का तला कापराउ निवासी रामाराम पुत्र गुलाराम मेगवाल को 7900रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र में चम्पाभाखरी करना निवासी देराजराम पुत्र मोडाराम जाट को 4100रूपये, आडेल निवासी रामाराम पुत्र केसाराम ढाढी को 14100रूपये, गिडा तहसील क्षेत्र में उतरणी चिडिया निवासी हुकमाराम पुत्र खेताराम जाट को 12000रूपये, बाडमेर तहसील क्षेत्र में दौलत नगर शिवकर निवासी लाभूराम पुत्र शेराराम भील को 10000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में बच्छवाल निवासी भूराराम पुत्र चिमनाराम रबारी को 20200रूपये, रामपुरा निवासी भुराराम पुत्र प्रहलादराम भील को 20200रूपये, रामसर तहसील क्षेत्र में गंगानियों का पार निवासी रसूल खान पुत्र इमाम खान मुसलमान को 8200रूपये, गिडियाला तला निवासी खेताराम पुत्र विशनाराम जाट को 12000रूपये, बूठिया निवासी मालणाराम पुत्र पीराराम मेघवाल को 4100रूपये, मानणियों की बस्ती गंगाला निवासी हुकमाराम पुत्र भारथाराम जाट को 12000रूपये तथा गंगाला निवासी धर्माराम पुत्र भारथाराम जाट को 11100रूपये की आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें