v
बाडमेर बोलरो-ट्रेलर मे भिंडत दूल्हा-दूल्हन सहित 11 मरे*
बाडमेर जिले के शेरगढ़ के सोईन्तरा गांव के निकट मेगा हाईवे पर आज सवेरे बोलेरो व ट्रेलर मे हुई भिडंत मे दूल्हा-दूल्हन सहित 11 जनो की मौत हो गई है तथा 3 जने घालय हो गए है । ये सभी मृतक बाडमेर जिले के कनाना गांव के माली समाज से एक ही परिवार के लोग थे। हादसे के समाचार के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया।।
सोईन्तरा के पास गवारिया होटल के पास मेघा हाईवे पर बोलेरो व ट्रेलर की भिडंत हो गई जिससे बोलेरो केम्पर में सवार 4 पुरुष 6 महिलाए 1 बच्चे की मौत हो गई है । सभी बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र के बताए जा रहे है.। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से निकाले जा रहे बोलेरो केम्पर में फसे शवो को । मृतको मे दूल्हा विक्रम - -दूल्हन सीता भी शामिल है । इनकी शादी 27 फरवरी को ही हुई थी और यह सभी
बाड़मेर के बालोतरा से जैसलमेर के रामदेवरा जा रहे थे ।।
बाडमेर बोलरो-ट्रेलर मे भिंडत दूल्हा-दूल्हन सहित 11 मरे*
बाडमेर जिले के शेरगढ़ के सोईन्तरा गांव के निकट मेगा हाईवे पर आज सवेरे बोलेरो व ट्रेलर मे हुई भिडंत मे दूल्हा-दूल्हन सहित 11 जनो की मौत हो गई है तथा 3 जने घालय हो गए है । ये सभी मृतक बाडमेर जिले के कनाना गांव के माली समाज से एक ही परिवार के लोग थे। हादसे के समाचार के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया।।
सोईन्तरा के पास गवारिया होटल के पास मेघा हाईवे पर बोलेरो व ट्रेलर की भिडंत हो गई जिससे बोलेरो केम्पर में सवार 4 पुरुष 6 महिलाए 1 बच्चे की मौत हो गई है । सभी बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र के बताए जा रहे है.। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से निकाले जा रहे बोलेरो केम्पर में फसे शवो को । मृतको मे दूल्हा विक्रम - -दूल्हन सीता भी शामिल है । इनकी शादी 27 फरवरी को ही हुई थी और यह सभी
बाड़मेर के बालोतरा से जैसलमेर के रामदेवरा जा रहे थे ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें