शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

बाडमेर प्रधानाचार्य द्वारा लाॅकडाउन का उल्लघंन करने, एएनएम व हल्का पटवारी के साथ दुव्र्यवहार कर मेडिकल चैकअप नही करवाने के सम्बन्ध प्रकरण दर्ज

   बाडमेर प्रधानाचार्य द्वारा लाॅकडाउन का उल्लघंन करने, एएनएम व हल्का पटवारी के साथ दुव्र्यवहार कर मेडिकल चैकअप नही करवाने के सम्बन्ध प्रकरण दर्ज


राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय कितनोरिया के प्रधानाचार्य द्वारा लाॅकडाउन का उल्लघंन करने, एएनएम व हल्का पटवारी के साथ दुव्र्यवहार कर मेडिकल चैकअप नही करवाने के सम्बन्ध मंे पुलिस थाना धोरीमन्ना पर प्रकरण दर्ज
            बाडमेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 10.04.2020 को पुलिस थाना धोरीमन्ना पर प्रार्थी श्री बाबुलाल पुत्र लुम्भाराम हाल पटवारी कितनोरिया तहसील सेडवा ने रिपोर्ट पेष की कि राजकीय उच्च माघ्यमिक विधालय कितनोरिया के प्रधानाचार्य अब्दुलरहमान पुत्र मोहम्मखां निवासी जयपुर जो दिनाक 05.04.2020 को रात्री में धारा 144 सीआरपीसी लागु होने व लाॅकडाउन का उल्लघन कर जयपुर से कितनोरिया आया व बिना किसी को सूचना दिये कितनोरिया में रह रहा है। इस बात की सूचना प्राप्त होने पर बाबुलाल पटवारी व श्रीमती बाली चैधरी एएनएम कितनोरिया राजकीय उच्च माघ्यमिक कितनोरिया पहुचे जहा पर प्रधानाचार्य अब्दुलरहमान विधालय में उपस्थित मिले जिनको मेडिकल चैकअप के लिए कहा गया इस पर प्रधानाचार्य अब्दुलरहमान ने हमारे साथ दुव्र्यवहार किया व हमे देख लेने की धमकी दी तथा मोके पर आई एम्बुलेंस में बैठने से इन्कार किया और मेडिकल स्क्रीनिग करवाने से मना कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 79/2020 धारा 186, 188, 269, 270, 353 भा.द.स. व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत पुलिस थाना धोरीमन्ना में दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री हरचन्दराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना द्वारा शुरू किया गया।
            पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि कोरोना सक्रंमण की रोकथाम हेतु बाहर से आये व्यक्ति मेडिकल टीम, प्रषासन व पुलिस को सही जानकारी देकर अपना मेडिकल स्क्रीनिंग करवाने में सहयोग प्रदान करें साथ ही सोषल डिस्टेसिंग बनाये रखकर होम क्वारटाइन के नियमों की पालना करें। प्रषासन एवं मेडिकल टीम को सही जानकारी नही देने, सहयोग नही करने व नियमों की अवहेलना करने पर कानून सम्मत सख्त कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें