मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

बाड़मेर, कोरोना से जंगःमहिला प्रशासनिक अधिकारियों ने संभाली कमान -संवेदनशील इलाकांे का जिम्मा संभाला,लगातार 18 से घंटे तक डयूटी।

बाड़मेर,  कोरोना से जंगःमहिला प्रशासनिक अधिकारियों ने संभाली कमान
-संवेदनशील इलाकांे का जिम्मा संभाला,लगातार 18 से घंटे तक डयूटी।



बाड़मेर,28 अप्रैल। गुजरात एवं अन्य जिलांे से कोई कोरोना संदिग्ध बाड़मेर जिले की सीमा मंे प्रवेश नहीं कर जाए। इसकी मोनिटरिंग का जिम्मा महिला प्रशासनिक अधिकारियांे ने संभाल रखा है। जिला कलक्टर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ नियमित रूप से संपर्क मंे रहने के साथ लगातार 18 से 20 घंटे डयूटी दे रही है। करीब दो माह से इनका अपने परिवार से सिर्फ मोबाइल पर संपर्क हो पा रहा है।
पूरी दुनिया इन दिनांे कोरोना वायरस से जूझ रही है। इससे निपटने के लिए हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। सरहदी बाड़मेर जिले मंे धोरीमन्ना एवं सिणधरी, गुड़ामालानी, बालोतरा, सिवाना, बायतू एवं चौहटन उपखंड बाहरी लोगांे के प्रवेश के लिहाज से काफी  संवेदनशील है। इनमंे से धोरीमन्ना एवं सिणधरी उपखंड मुख्यालय तथा सिणधरी तहसील का जिम्मा महिला  प्रशासनिक अधिकारियांे ने संभाल रखा है।

धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान
-चार वर्ष से बेटे से होली के बाद नहीं मिली, क्रिटिकल इलाके की जिम्मेदारी।


धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान महज चार माह के कार्यकाल के बावजूद कोरोना से जंग मंे जुटी हुई है। गुजरात,महाराष्ट्र,दक्षिण भारत से आने वाले अधिकतर लोग धोरीमन्ना के रास्ते बाड़मेर जिले मंे प्रवेश करते है। चिकित्सकीय सुविधाआंे के लिए अधिकांश लोग गुजरात के अस्पतालांे की सेवाएं लेते है। ऐसे मंे प्रोबेशन पीरियड के साथ जिले के सबसे क्रिटिकल इलाके मंे उपखंड अधिकारी के तौर पर इनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो गई है। उपखंड अधिकारी चौहान होली के बाद से अभी तक तक अपने परिवार से मिलने नहीं जा पाई है। उनके चार वर्ष का छोटा बेटा है। चौहान बताती है कि इस समय उनके लिए कर्तव्य से बढ़कर कुछ नहीं है। अपने परिवार से वीडियो कॉल के जरिए बात हो पाती है। चूंकि धोरीमन्ना काफी  संवेदनशील है, ऐसे मंे सदैव डयूटी पर जाने एवं मोनिटरिंग के लिए तैयार रहना पड़ता है। जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर की ओर से समय-समय पर मार्गदर्शन के साथ निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले एक माह मंे कई प्रकार की चुनौतियांे के बावजूद लॉक डाउन का प्रभावी तरीके से पालन करवाया गया है। इस समय इनकी डयूटी  विशेष तौर से गांधव चेक पोस्ट पर है। इनका प्रयास है कि कोई भी संक्रमित व्यक्ति बाड़मेर जिले मंे  प्रवेश  नहीं कर पाए। इसके लिए वे लगातार मोनिटरिंग के साथ टीम वर्क के जरिए कार्मिकांे का हौसला अफजाई करती रहती है।

सिणधरी उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़
-पांच वर्षीय बेटी पूछती है कब आओगे,लगातार 18 से 20 घंटे काम।


सिणधरी उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़ लॉक डाउन एवं उपखंड अधिकारी के दायित्व के चलते पिछले 50 दिनांे से अपने परिवार से नहीं मिल पाई है। उनका परिवार जैसलमेर मंे रहता है। उनके 11 एवं 5 वर्षीय दो बच्चे है। इन दिनांे कोरोना की रोकथाम एवं लॉक डाउन की पालना करवाने के अलावा अन्य कार्याें को संपादित करने के लिए 18 से 20 घंटे की सेवाएं देनी पड़ रही है। कोरोना संक्रमण अथवा लॉक डाउन के संबंध मंे नियमित रूप से मोनिटरिंग के साथ शेल्टर होम एवं प्रवासी तथा बेघर लोगांे के लिए व्यवस्था तथा ग्राम स्तरीय सतर्कता टीमांे के जरिए सर्वे, स्क्रीनिंग, होम क्वारेंटाइन की पालना सरीखे कई कार्य इनके मार्गदर्शन मंे संपादित किए जा रहे है।
इसके अलावा बतौर कार्यपालक मजिस्टेªट इनकी भूमिका बढ़ जाती है। वे बताती है कि अक्सर उनकी पांच वर्षीय बेटी फोन पर पूछती है कि आप घर कब आओगी। जब भी बच्चांे से वीडियो कॉल पर बात होती है,तो उस समय आंखे नम हो जाती है। उनकी सास अक्सर बीमार रहती है। बावजूद इसके सास, ससुर, पति उनको स्वयं को सुरक्षित रखते हुए मजबूती से अपने कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित करते है। वे बताती है कि इन दिनांे खाना भी स्वयं बनाना पड़ता है। कई बार खाने के लिए समय भी नहीं मिल पाता। कई बार लगातार फील्ड मंे रहते है तो कई बार कानून व्यवस्था,मोबाइल पर मिले निर्देशों की पालना मंे जन समस्या के निराकरण मंे। लेकिन अभी उनकी पहली प्राथमिकता यही है कि बाड़मेर कोरोना से सुरक्षित रहे। वे लोगांे से अपील करती है कि आप परिवार के साथ अपने घर पर सुरक्षित रहते हुए कोरोना से बचे।

सिणधरी तहसीलदार ममता लहुआ
-कोरोना की रोकथाम के लिए सदैव तत्पर,मोनिटरिंग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी।


 सिणधरी तहसीलदार ममता लहुआ प्रभावी मोनिटरिंग के जरिए कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयासरत है। आमतौर पर 16 से 18 घंटे तक सेवाएं दे रही है। यह स्थानीय स्तर पर पारिवारिक जिम्मेदारी का निवर्हन करने के साथ प्राथमिकता से राजकीय कार्य संपादित कर रही है।
जिला प्रशासन की ओर से मिले निर्देशों की पालना मंे ग्राम स्तरीय टीमांे के जरिए मोनिटरिंग, होम क्वारेंटाइन के आदेशों की पालना, व्हाटसअप एवं मोबाइल पर अधीनस्थ कार्मिकांे को समय-समय पर आवश्यक निर्देश देने के साथ फील्ड मंे रहकर कोरोना रोकथाम इंतजाम सुनिष्चित करना, इसकी दिनचर्या का अहम हिस्सा है। ये बताती है कि उनका प्रयास है कि बाड़मेर जिले मंे कोरोना संक्रमित  प्रवेश नहीं करें। इसके लिए कार्मिकांे को गंभीरता से डयूटी करने के लिए प्रोत्साहित एवं निर्देशित करती है। चेक पोस्ट के नियमित निरीक्षण के साथ फील्ड विजिट के दौरान आमजन को लॉक डाउन एडवायजरी की पालना के लिए प्रोत्साहित करती है। वे बताती है कि इन दिनांे तसल्ली से परिजनांे से बात करने एवं खाने का समय नहीं मिल पाता। लेकिन मौजूदा समय मंे जब पूरा देश कोरोना से जंग मंे जुटा है, ऐसे मंे उनकी यह उनकी भी प्राथमिकता है। उनके मुताबिक उनके पति, सास और परिवार के लोग कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित करते रहते है। इसकी बदौलत वे इस महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व को निभा पा रही है।

बाड़मेर ,एक ही परिवार की चार बहिने कोरोना फाइटर बनकर कर रही देश सेवा

बाड़मेर ,एक ही परिवार की चार बहिने कोरोना फाइटर बनकर कर रही देश सेवा




बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के धोरीमन्ना उपखण्ड क्षेत्र में एक ही परिवार
की चार बहिने कोरोना जैसी महामारी में कोरोना फाईटर बनकर देश मे सेवा दे
रही हैं। धोरीमन्ना कस्बे में रहने वाले सुजानाराम खिलेरी ने कृषि कार्य
करते हुए पुत्रो को शिक्षित कर अपने पूरे परिवार को विभिन्न विभागों में
राजकीय सेवा में जाने के काबिल बना दिया। आज उनका पूरा परिवार उनके बताये
मार्ग दर्शन पर चलकर अपना फर्ज अदा कर रहे हैं। उनके परिवार से उनकी चार
पुत्रिया विभिन्न विभागों में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना योद्धा के रूप
में सेवा देकर अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उनकी सबसे बड़ी पुत्री
रामकिशोरी भांडु कल्ला जोधपुर में पटवारी के रूप में पदस्थापित हैं
वर्तमान में कोरोनो हॉस्पिटल बोरानाडा जोधपुर में प्रशासनिक शाखा में
कंट्रोल रूम में सेवा दे रही हैं दिल्ली एम्स में स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर के
रूप में कार्यरत उनकी दूसरी पुत्री सरस्वती कोरोना हॉस्पिटल राजेन्द्र
पार्क नई दिल्ली में कोरोनो वारियर्स बन कर सेवा दे रही हैं तीसरी पुत्री
डॉ इंदुबाला उम्मेद हॉस्पिटल जोधपुर में कोरोना फाइटर बन कर मानव सेवा
में लगी हुई हैं वही एमडीएम हॉस्पिटल जोधपुर में आयुर्वेद चिकित्सक सबसे
छोटी पुत्री डॉ मधुबाला जोधपुर में कोरोना हॉटस्पॉट एरिया नागोरी गेट
इलाके में कोरोनो फाइटर बन कर क्षेत्र में सर्वे कार्य कर रही हैं सभी
बहने करीबन एक माह से घर से दूर रहकर अपने अपने कार्यक्षेत्र में ही रहकर
अपने कर्तव्य पालन में लगी हुई हैं आपस मे व परिजनों से सिर्फ फोन पर ही
बात कर पाती हैं इन चारो बहनों का कहना कि माता पिता ने हमे पढ़ा लिखा कर
काबिल बनाया अब मानव सेवा कर अपना फर्ज अदा कर रही हैं
सुजानाराम के दोनो पुत्र भी प्रशासनिक सेवा में पदस्थापित हैं उनके बड़ा
पुत्र भजनलाल आरएएस एवं छोटा पुत्र कृष्णकुमार आईपीएस हैं किसान परिवार
के पुत्र पुत्रियो ने पढ़लिख कर परिवार गांव व समाज का नाम रोशन किया हैं
अपने परिवार को कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं देते देखकर सुजानाराम
खिलेरी बहुत ही प्रसन्न है। और उनका कहना है कि यह उनके लिए गौरव की बात
है कि ऐसी महामारी में कोरोना के खात्मे के लिए पूरा देश जंग लड़ रहा है,
जिसमें परिवार के सदस्यों को अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते देख वह
अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सुजानाराम की पत्नी गंगा देवी
संतानों को कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं देते देख गर्व से कहती है की
अपनी संतानों को करोना योद्धा के रूप में सेवा देने का मौका मिला ये
हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है। कोरोना महामारी को चलते पूरा देश लॉक
डाउन चल रहा है में सभी से अपील करती हूं कि सभी अपने घर मे रहें
सुरक्षित रहे। इस महामारी के दौर में हमें जनता की सेवा करने का मौका
मिला इससे में बहुत खुश हूं और जो भी इस महामारी में सेवा दे रहे है जनता
उनका सम्मान करें और प्रशासन का साथ दे

कोरोना वारियर्स* जैसलमेर *कोरोना जंग का सबसे महत्वपूर्व किरदार,डेढ़ माह से आइसोलेशन वार्ड में निभा रहे 24 घण्टे अपना कर्तव्य*

कोरोना वारियर्स*

जैसलमेर   *कोरोना जंग का सबसे महत्वपूर्व किरदार,डेढ़ माह से आइसोलेशन वार्ड में
निभा  रहे 24 घण्टे अपना कर्तव्य*

*डॉ रेवन्त राम पंवार,न घर ,न बच्चे सिर्फ आइसोलेट मरीजों की सेवा कर
अपना धर्म निभा रहे*
डॉ रेवन्त राम पंवार

*जैसलमेर 

धरती का भगवान चिकित्सक को यूंही नही कहा जाता।।आम आदमी का
विश्वास और आस्था जुड़ी होती है चिकित्सक के प्रति।।जेसलमेर में ऐसा
किरदार सामने आया जो 10 मार्च से आइसोलेशन वार्ड में अपनी ड्यूटी बिना
किसी थकावट के कर रहे है।।फिजिशियन डॉ रेवन्त राम पंवार।।।पंवार जेसलमेर
के एकमात्र फिजिशियन है जिन पर जनता भरोसा करती है।इस बार कोरोना संक्रमण
काल मे डॉ पंवार असली नायक के रूप में उभर कर सामने आए है।हालांकि जवाहर
चिकित्सालय में और भी चिकित्सक है मगर कोरोना जंग में डॉ पंवार ने जिस
तरह जंग लड़ी वो काबिले तारीफ है।यहां तक कि उनके विरोधी भी उनकी मरीजों
के प्रति निष्ठा,लग्न और कर्तव्य परायणता को नमन करते नजर आते
है।।राजस्थान में इटली के नागरिक का जब पहला केस सामने आया और उनकी
ट्रेवल हिस्ट्री में जेसलमेर का नाम भी शुमार था।।उसी दिन चिकित्सा विभाग
और जिला प्रशासन अलर्ट हुआ।।पहला कार्य आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था।।इटली
के नागरिक और उनके ग्रुप के संपर्क में आये लोगो को प्रथम बार आइसोलेट
किया।उसी दिन से डॉ पंवार की सेवाएं इसी वार्ड में शुरू होती है।।कार्य
की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अपने परिवार को गांव भेज दिया।।ताकि
उनके कर्तव्य की राह में कोई बाधा न हो ।

16 घंटे लगातार बिना पानी पिये, बिना टॉयलेट जाए, प्लास्टिक का PPE किट
पहने बिना AC के गर्मी में (AC नहीं चलते क्योंकि कोरोना फैल सकता है) N
95 मास्क लगाए जिसमें सांस लेने में भी दिक्कत होती है, जब डॉक्टर अपनी
ड्यूटी पूरी करके पी पी ई किट उतारता है तक एक चिकित्सक और
स्वास्थ्यकर्मियों की क्या हालत होती होगी यह हम जान सकते है।।ऊपर से
इंफेक्शन का खतरा हर तरफ होता है, अगर सामने वाला मामूली जुकाम में भी
छींक दे , डॉक्टर के तो सब तरफ कोरोना के मरीज होते हैं, उनके मुँह से
सैंपल लेने होते हैं,अपनी जिन्दगि दांव पे लगा के दुस्सरो को जिंदगी देने
के कारण ही डॉ को धरती का भगवान कहते है।जैसलमेर में पिछले डेढ़ माह से
जवाहर चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ रेवंतराम पंवार ऐसे ही आईसोलेसन
वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे है।।डॉ रेवंतराम अब तक आइसोलेशन वार्ड में
करीब तीन  सौ से अधिक संदिग्द मरीजों के सेम्पल लेने से लेकर उनकी
देखभाल और उपचार कर चुके है अभी भी प्रतिदिन संदिग्धो की जांच का जिम्मा
उनके पास है।।

18 सालों से जेसलमेर की सेवा में,कोई चिकित्सक यहां रहना नही चाहते

*डॉ पंवार की पहली पोस्टिंग वर्ष 2000 में जालोर जिले में हुई।उसके बाद
2003 से डॉ पंवार लगातार जेसलमेर के जवाहर चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे
रहे है।।जबकि जेसलमेर कोई भी चिकित्सक टिकता नही।।अस्पताल चिकित्सको की
कमी से झुंझ रहा था उस दौर में डॉ पंवार ने कमान संभाली।।18 सालों से
अपनी सेवाएं देकर  लोगो का दिल जीत लिया।।

डॉ रेवंतराम पंवार  जवाहर  अस्पताल के सबसे अनुभवी चिकित्सक हे ,कोरोना
संक्रमण को रोकने के लिए उनका योगदान अतुल्य ,जिस तरह वो सेवाएं दिन रत
दे रहे हैं, मुश्किल होता हैं ,मगर डॉ पंवार ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी
निभाई हैं ,उनकी सेवाओं के कारन  जैसलमेर कोरोना मुक्त हैं ,बी एल बुनकर
, चिकित्सा अधिकारी ,जवाहर अस्पताल जैसलमेर

जोधपुर थानाधिकारी की गोली से पुलिस कमांडो की मौत

जोधपुर थानाधिकारी की गोली से पुलिस कमांडो की मौत





पुलिस ने पहले कमांडों की खुद के वैपन से गोली लगना बताया

बाद में घरवालों के विरोध जताने पर माना गोली थानाधिकारी के वैपन से लगी

तस्करों का पीछा करते समय हुआ हादसा,

जोधपुर। तस्करों का पीछा करते समय ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम के कमांडो
अशोक विश्नोई की बोरूंदा थानाधिकारी के वैपन से गोली लगने से मौत हो गई।
पुलिस टीम पाली जिले के रायपुर थाने इलाके क बर चैराहे पर एक दुकान पर
अपनी गाड़ी के टायर का पंक्चर निकलवा रही थी। इसी दौरान टीम में बोरूंदा
थानाधिकारी ओमप्रकाश कसानिया के वैपन का अचानक ट्रिगर दब गया ओर गोली पास
में खडे कमांडो अशोक विश्नोई को गोली लग गई जो उसके चेहरे को भेदती हुई
गोली आरपार हो गई। गंभीर रूप से घायल होने पर तत्काल बिलाड़ा अस्पताल फिर
मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। पहले
पुलिस अधिकारियों ने पहले गोली अशोक विश्नोई की वैंपन से निकलने से होना
बताया था लेकिन साथ वाले कमांडोज ने उसके घरवालों को सच्चाई बता दी। इस
पर घरवालों ने शव लेने से इंकार कर मार्चरी के बाहर धरना देकर बैठ गए।
उनके विरोध जताने पर वहां पहुंचे एसपी राहुल बारहठ ने इस बात को स्वीकार
किया कि जवान की मौत थानाधिकारी की पिस्तौल से भूलवंश गोली लगने से हुई
है। समाचार लिखे जाने तक विरोध जताने वालों से समझाइश जारी थी लेकिन
घरवालों की मांग शहीद का दर्जा दिया जाए और लापरवाही बरतने वाले
थानाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कांस्टेबल की
मृत्यु का समाचार प्राप्त होते ही पुलिस विभाग में शोक छा गया।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि मादक पदार्थों एवं अवैध
हथियारों की तस्करी रोकने के लिए जिला स्पेशल टीम एवं कमांडो को लगाया
गया है। मंगलवार अलसुबह बिलाड़ा एवं बोरूंदा पुलिस की तरफ से मार्ग पर
नाकाबंदी करवाई थी। तब एक गाड़ी को रूकने का इशारा किया गया लेकिन वह
नाकाबंदी से भाग निकली। इस पर पुलिस की स्पेशल टीम एवं कमांडो पीछे लग
गए। तब तस्करों ने फायरिंग भी की। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
आगे जाकर गाड़ी को पकडने के साथ उसमें काफी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त
किया गया। इस दौरान एक अन्य वाहन में सवार तस्करों का पुलिस की टीमों की
तरफ से पीछा किया गया। तस्कर अपनी गाड़ी को लेकर बिलाड़ा-बर रोड की तरफ
लेकर गए। इनका काफी पीछा किया गया लेकिन वे बाद में भागने में सफल हो गए।
लौटते वक्त पुलिस की टीम एवं कमांडो की एक गाड़ी बर रोड पर पंक्चर हो गई।
तब एक दुकान पर पंचर निकालने के लिए खड़े गए। कमांडो भोजासर के केलनसर
निवासी अशोक विश्नोई को अचानक गोली लग गई। तब पुलिस अधिकारियों ने उसके
वैपन का अचानक ट्रिगर दबने से गोली लगने की कहानी बयान की। हादसे में
गंभीर रूप से घायल होने पर पहले बिलाड़ा फिर जोधपुर रैफर किया गया लेकिन
उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर खुद पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, डिप्टी एसपी बिलाड़ा हेमंत कुमार आदि
अस्पताल पहुंचे। इस बीच अस्पताल में मूतक के घरवाले भी पहुंच गए और उन्हे
टीम में शामिल कमाडोज से गोली बोरूंदा थानाधिकारी की गोली से लगने की
जानकारी मिलने पर वे विरोध पर उतर आए। उन्होने शव लेने से इंकार करते हुए
जवान को शहीद का दर्जा देने और लापरवाही बरतने वाले थानाधिकारी  के खिलाफ
मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड गए। एसपी राहुल बारहठ ने रिपोर्ट देने पर
मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिया। वहीं राहुल बारहठ ने बोरूंदा थानाधिकारी
के वैपन को अनलोड करते समय गलती से चली गोली जवान को लगने की बात की
पुष्टि की है।
राहुल बारहट,पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने  महानगर टाइम्स को बताया की
हमारे द्वारा कमांडो अशोक विश्नोई के परिजनों को बताया गया था की गोली एस
आई की बंदूक से चली जो उसके सर के लगी ,परिजन जो रिपोर्ट देंगे उसी आधार
पर कार्यवाही की जाएगी

बाडमेर ग्राम पंचायत सिंगोड़िया बायतु में ग्राम रोजगार सहायक की मनमानी ग्रामीण परेशान*

बाडमेर ग्राम पंचायत सिंगोड़िया बायतु में ग्राम रोजगार सहायक की मनमानी ग्रामीण परेशान*

 बाडमेर ग्राम पंचायत  सिंगोड़िया में स्वीकृत व्यक्तिगत टांको पर टाँका लाभान्वित परिवार के सदस्यों और अन्य सार्वजनिक स्वीकृत कार्यो पर  रोजगार के इच्छुक लोगों को कार्य पर नही लगाया जा रहा है ।  ग्राम पंचायत सिंगोड़िया के रोजगार सहायक गजेंद्र बेनीवाल  द्वारा  महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यो पर रोजगार के इच्छुक व्यक्तियों के आवेदन नही लिए जा रहे है एंव न ही व्यक्तिगत कार्यो पर संबंधित लाभार्थियो को कार्य पर लगाया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत सिंगोड़िया में व्यक्तिगत लाभ के भी करीबन 125 कार्य स्वीकृत है एंव 10 से 15 कार्य सार्वजनिक निर्माण के कच्चे कार्य   स्वीकृत होने के बावजूद रोजगार सहायक द्वारा ग्रामीणों से जॉबकार्ड आधे दाम पर देने की शर्त पर ही  नरेगा में रोजगार हेतु आवेदन लिए जा कर ही घर बैठे रोजगार देने की शर्त लगा रखी है। जबकि ग्रामीण कार्यस्थल पर कार्य करने के इच्छुक है और जॉब कार्ड आधे दाम पर रोजगार सहायक को नही देने पर अड़े हुवे है । रोजगार सहायक के अड़ियल रवैये के कारण Covid -19 जैसी महामारी में सिंगोड़िया के ग्रामीणों के सामने रोजगार का संकट गहरा गया है।

*सिंगोड़िया के ग्रामीणों को नरेगा के तहत कार्यस्थल पर कार्य करने के इच्छुक लोगों को रोजगार देने के साथ ऐसे रोजगार सहायक के खिलाफ प्रशासन अनुबंध की शर्तों के तहत तत्काल अनुबंध समाप्त करने की कार्यवाही करे।*

*हनुमान बेनीवाल पूर्व सरपंच सिंगोड़िया (बायतु)*

अलवर नकबजनी की बारदात करने वाले 7 शातिर नकबजन गिरफ्तार


---------------------------------------------------------------------------
अलवर  नकबजनी की बारदात करने वाले 7 शातिर नकबजन गिरफ्तार 

अलवर शहर मे हो रही नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हेतु श्री परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानुसार श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर एंव श्री नरेश शर्मा पुलिस उप अधीक्षक उत्तर शहर अलवर के नेतृत्व मे पुलिस थाना एनईबी के थानाधिकारी विनोद सामरिया पु0नि0 के सुपरविजन मे थाना एनईबी स्टाफ  व डीएसटी टीम का  गठन किया गयाः.
 

घटना का संक्षिप्त विवरण...  दिनांक 21.04.2020 को श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र श्री मगलरामशर्मा जाति ब्राह्मणउम्र 51 साल निवासी म०न० बी 157 मान सरोबर कोलोनी हिन्दपब्लिक स्कुलके पास काला कुआ अलवर थाना अराबली विहार हाल सहायक निदेशक आर्थिक साख्यिकी विभाग अलवर एक  रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि कार्यालय सहायक निदेशक आर्थिक एव साख्यिकी विभाग ए अलवर वर्तमान मे अपने नव निर्मित कार्यालयभ वन सुर्यनगर पशु चिकित्सालय के पास सामुदायिक भवन के सामने अलवर मे संचालित है राज्य सरकार के आदेशानुसार कोरोना बायरस के संक्रमण के कारण निम्न हस्ताक्षर कर्ता कार्यालय अन्तिम कार्य दिवस दिनाक 20.3.2020 से बन्द है राज्य सरकार के नवीन आदेशानुसार दिनाक 20.4.2020 से राजकीय कार्यालय खोले जाने के फलस्वरुप आगामी कार्यदिवस को कार्यालय के 1ध् 3स्टाफके कार्यालय मे आने से पुर्व कार्यालय के सैनेटाईजेशन मास्क सैनेटाईजर्स व कार्यालयकी साफ सफाई इत्यादी की व्यवस्था हेतू दिनाक 19.4.2020 को निम्न हस्ताक्षरकर्ता कार्यालय मे साय 7बजे आने पर देखा कि कार्यालयभ वन के प्रवेश द्वार का ताला बदला हुआ एव लोक किया हुआ पाया गया एव निम्न हस्ताक्षरकर्ता को कार्यालय मे चोरी होने की शंका होने पर कार्यालय के कार्मिक श्री संजीब कुमार सक्सेना सहा०साख्यिकी अधिकारी एव श्री रंगलाल मीना परिसंघठक को फोन कर कार्यालय मे बुलाया गया एव मोके पर कार्यालय के कक्ष स०.4 की साई़ड की खिडकी के टुटे हुए शीशे की दराज से मोबाईल टार्च की रोशनी कर देखने पर पाया कि स्टाफ रन्प कक्ष 4 के कार्मिको की टेविलो से समस्त कम्पटुर उपरकरण ;क्म्ैज्ञज्व्च्द्धगायब है चोरो द्वारा कार्यालय के मुख्य द्वारा का ताला बदल कर लगाने एऴ मुख्य द्वार तारा बन्द होने के कारण कक्ष सख्या 04 के अतिरिक्त कार्यालय के अनय् कक्षो मे चोरी गये सामान का अनुमान नही लगाया जा सका तदुउपरान्त मेरे द्वारा श्रीमान ;थानाएऩई बी द्ध को दिनाक 19.4.2020को साय 9ण्00 बजे करीब चोरी की घटना के सम्बन्ध मे व्यक्तिगत तोर से थाने जाकर अबगत कराया गया उक्त प्रकऱण मे चोरी द्वारा बदल कर लगाये ताले को दिनाक 20.4.2020 को श्रीमान के थाने एन ईबी के पुलिस जाच दल के समक्ष तोडा गया उसके उपरान्त प्राथमिकी के साथ संलग्न सुची अुनसार कार्यालय मे आई टी उपकरण चोरी होना कार्यालय मे वर्तमान मे किसी भी कार्मिक की टेविल पर संलग्न सुची अनुसार कम्पयुटरध्प्र्निटर इत्यादि आई टी उपकरण नही होने के कारण अथवा चोरी होने के कारण राजकार्य पुर्व रुप से अवरुध हो गया जिस मे कार्यालय से  4टावल ए11 दो की बोर्ड ए12ण् तीन माउस अत उपरोक्त अनुसार निम्नानुासर कार्यालय से चोरी हुए है 10 डेसटोप कम्युटर 7 सीपीयू व्छम् छथ्ै100ज्भ्न्डठप् डच्त्ैैप्व्छ ए हार्डडीक्स ए  1 यू पी एस माई्कोटेक ए एक प्ररिन्टर 1136 एन एफ पी एक डेस्टोप ईमित्र वाले का चार तोलिये दो की बोर्ड  कम्पयुटर ए तीन  कम्युटर माउस  चोरी हो गये थे । आदि पर मुकदमा  नम्बर  184ध्20 धारा 457.380 आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान श्री महावीर प्रसाद एएसआई के सुपुर्द की गई। 

2ण् दिनांक 23.04.2020 को श्री महेन्द्रसिह सोलकी पुत्र श्री छुट्नलाल उम्र 44 साल जाति खटीक निवासी बी 384 वैशाली नगर जिला अलवर इस आश्य की पेश की कि मेरा मकान बी 384 वैशाली नगर अलवर मे है मेरे मकान मे रात दिनाक20ए21.4.2020 को समय करीब 2बजे के बाद अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की गई है जिसमे मेरा  आधार कार्ड एपेन कार्ड ए दो ए टी एमएदो मोबाईल जिनके सिम  न० 9828087313तथा9057094220 है तथा 15000ध्रुपये चोरी हो गये है  एक मोबाईल न० 9549806312 श्रीमान जी से निवेदन है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही  करने की कृपा करै जिनके  आई एम ई आई न० 911634551590841 तथा वीवो वी 17 प्रिरो 864050049058191   864050049058183  है आदि पर मुकदम नम्बर 186ध्20 धारा 457. 380 आईपीसी  दर्ज कर अनुसंधान श्री भूषण कुमरा एएसआई के सुपुर्द की गई। 

 3ण्  दिनांक 24.04.2020 को श्री विरेन्द्रसिह शेखावत पुत्र शंकर सिह शेखावत ग्राम पोस्ट वोराज वाय फुलेरा तहसील मोजमाबाद जिला जयपुर  हाल म०न० बी 279 वैशाली नगर नगर अलवर किराये दार अलवर जरिये ईमेल प्राप्त थाना हुई कि  जुन 2019 से बी 279 वैशाली नगर खण्डेलवाल इस्टीटयुट के सामने डाण् सियाराम मीना जी के मकान मे किराये  पर रह रहा हू दिनाक 21.3.2020को मे निवास स्थान वोराज आ गया था लोक डाउन की बजह से मे अपने गाव मे ही हू दिनाक 22.4.2020को मेरे कमरे से चोरी हो गई  जिसकी सुचना मुजे डालचन्द जी ने  फोन द्वारा दी  जो कि मेरे पास वाले कमरे मे ही रहते है वो भी अपने गाव गयेहुए है चोर चोरी करके मेरा निचे लिखा सामान ले गये है ;1द्ध मेरी मोटर साईकिल होडा साईन  त्श्र14क्थ्9852 ;2द्धमोबाईल जिवनी का ;ळप्व्छम् म्स्प्त्म्म्8द्ध ;3द्ध सोने की अगुठी  एक चादी की अगुठी  एक  ;4द्ध चादी की चैन जसिमे हनुमान जी का लोकेट लगा हूआ है;5द्ध कम्पयुटर की एल डी स्क्रिन ;6द्ध कपडे ए फर्शए पैसे ए वैगए चशमे  ;7द्ध आधारकार्ड व ड्राईविगं लाईसैन्स चोरी हो गये जिस पर मु0न0 189ध्20 धारा 380 आईपीसी मे दर्ज कर तफ्तीस श्री शहजाद खां एएसआई के सुपुर्द की गई।  



 धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

           अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 192 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्तए 162 वाहनों का चालान किया गया एवं 41 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।



बाड़मेर, लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 11 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

  बाड़मेर, लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 11 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 129 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 13950 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
7 वाहनो को किया जब्त
 बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर यातायात शाखा बाड़मेर द्वारा 3, पुलिस थाना कोतवाली, गिडा, षिव, धोरीमन्ना द्वारा 1-1 वाहन सीज किया गया  है। इस प्रकार जिले में आज कुल 7 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 129 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 13950 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।
लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 11 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
             लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर निम्न गैर सायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-
  पुलिस थाना गिडा:- 1. पर्बतसिंह पुत्र मोहनसिंह जाति राजपूत निवासी मेघावास 2. भवानीसिंह पुत्र सवाईसिंह जाति राजपूत निवासी बस्तवा 3. खेताराम पुत्र हिमताराम जाति जाट निवासी परेउ व 4. ठाकराराम पुत्र जेहाराम जाति जाट निवासी कोलू।
  पुलिस थाना बीजराड:- 1. परमानन्द पुत्र लूणाराम जाति मेगवाल निवासी मिठडाउ 2. रमेष कुमार पुत्र लूणाराम मेगवाल निवासी मिठडाउ 3. भारताराम पुत्र राजूराम मेगवाल निवासी मिठडाउ व 4. गौतम पुत्र ईज्जताराम जाति गुरू निवासी मिठडाउ
पुलिस थाना षिव:- 1. नेमगिरी पुत्र कालूगिरी 2. जगदीषगिरी पुत्र कालूगिरी व 3. मूलगिरी पुत्र कालूगिरी जातियान स्वामी निवासीयान देवका।
 
  
 




बाड़मेर छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्रसिंह द्वारा बिना स्वीकृति के जिले कीे सीमा में प्रवेष करने पर मुक़दमा दर्ज

 बाड़मेर  छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्रसिंह द्वारा बिना स्वीकृति के  जिले कीे सीमा में प्रवेष करने पर मुक़दमा दर्ज 

            बाड़मेर लॉक डाउन के दौरान बिना प्रशासनिक स्वीकृति के जिले में प्रवेश करना जोधपुर विश्वविद्यालय के छात्र संगफ अध्यक्ष को भारी पड़ा। जैसलमेर सीमा से बारमेर में अनधिकृत प्रवेश करने पर बाड़मेर पुलिस ने अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया ,आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 28.04.2020 को श्री रामसिंह़ तहसीलदार षिव द्वारा पुलिस थाना षिव पर रिपोर्ट प्रेषित की कि चैक पोस्ट राजबेरा तहसील शिव के ड्यूटीरत कार्मिकों के द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 26.04.2020 को जयनारायण व्यास विष्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्रसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपूत निवासी दूधोङा तहसील गडरारोड जो कि बिना किसी परमिशन के अनाधिकृत रूप से जोधपुर से राजबेरा होते हुऐ बाङमेर जिले की सीमा में प्रवेश किया है। उक्त रविन्द्रसिंह के द्वारा बिना किसी परमिशन या अनुज्ञा के बाङमेर जिले में प्रवेश करने के कारण महामारी कोविड 2019 को रोकथाम में भारी अङचन आयी तथा धारा 144 का उल्लंघन किया है। वगैरा रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर धारा 188, 269 भादसं व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान श्री श्यामसिंह उ.नि. पुलिस थाना षिव द्वारा किया जा रहा है।
           जिला पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु एक जिम्मेवार नागरिक होते हुए पुलिस, प्रषासन एवं स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करे। अति-आवष्यक होने पर नियमानुसार ई-पास प्राप्त कर यात्रा करे। बिना अनुमति के अनाधिकृत रूप से आवागमन नही करे तथा लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी की पालना सुनिष्चित करें।   ----------------------------------------------------------------------------

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

जैसलमेर, दहाड़ी मजदूरों से नियम विरुद्ध किराया वसूलने व अभद्र व्यवहार करने वाले बस चालक एवं परिचालक के खिलाफ कार्यवाही

लॉक डाउन के दौरान जिला पुलिस की कार्यवाही
पुलिस थाना नाचना द्वारा दहाड़ी मजदूरों से नियम विरुद्ध किराया वसूलने व अभद्र व्यवहार करने वाले बस चालक एवं परिचालक के खिलाफ कार्यवाही

                       जैसलमेर कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने एवं बचाव के लिए जिलें का लॉकडाउन किया गया। जिसके बाद सम्पूर्ण जिलें में जिला पुलिस अधीक्षक डॉण् किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसारए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा के निर्देशन में जिलें के सम्पर्णू थाना क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना करवाने हेतु जाब्ता व नाके लगाये हुए है। आदेशो की पालना में जिले के समस्त थानों द्वारा शख्ताई से नाके लगाये जाकर चैकिंग की जा रही थी।
                 इसी दौरान राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रशासन द्वारा राजस्थान राज्य के दहाड़ी मजदूरों को अपने.अपने जिलों पहुॅचाने हेतु रोड़वेज व प्राइवैट बसों की व्यवस्था की गई है। दिनांक 24ण्04ण्2020 को प्रशासन व वृताधिकारी वृत नाचना हुकमाराम विश्नोई व थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ माणकराम विष्नोई निपुण् के निर्देशन में 02  पीण्टीण्एमण् से बस नंण् आरण्जेण् 19 पीबी 6802 में दहाड़ी मजदूरों को गंगानगर छोड़ने के लिए मजदूरों की डॉक्टरों से स्क्रीनिंग करवाकर 65 सवारियों भरी गई। दहाड़ी मजदूरों को अपने.अपने जिलों में छोड़ने के लिए राज्य सरकार व प्रशासन द्वारा 500 रूपये प्रति सवारी किराया तय किया गया है। सक्षम अधिकारीयों की अनुमति से अनुमति प्रमाण.पत्र मय सवारियों की सूची देकर बस को 02 पीण्टीण्एमण् से गंगानगर के लिए रवाना किया गया। रास्ते में बस चालक मोहम्मद रमजान व परिचालक रफीक खॉ द्वारा बस में बैठी सवारियों से साथ अभद्र व्यवहार किया और बस किराया 500 रूपये प्रति सवारी की जगह 700 रूपये सवारी के हिसाब से किराया लेना बताया। जिस पर दहाड़ी मजदूरों द्वारा हॉ भर ली। थोड़ी दूर जाने के बाद बस चालक व परिचालक द्वारा बस खराब होने का कहकर सवारियों से किराया 1000ध्. रूपये प्रति सवारी के हिसाब से किराया वसूलना शुरू कर दिया। जिस पर उक्त सूचना मोहनगढ़ थानाधिकारी को ज्ञात इुई। जिन्होंने जरिये मोबाईल श्री रमेश कुमार ढ़ाका निपुण् थानाधिकारी नाचना को बताया जिस पर वक्त 11ण्30 पीएम पर उक्त बस को नाचना फॉटा पर पुलिस जाब्ता द्वारा नाकाबन्दी कर रूकवाया गया। बस में बैठी सवारियों से किराया के बारे में पुॅछने पर बताया कि 500 रूपये प्रति सवारी किराया तय किया गया था मगर 1000ध्. रूपये प्रति सवारी के हिसाब से वसूल रहे है। जिस पर बस चालक मोहम्मद रजमान खॉ पुत्र श्री अता मोहम्मद जाति मुसलमानए उम्र 40 सालए निवासी गोमठ पुलिस थाना पोकरण व परिचालक रफीक खॉ पुत्र उमरदीन जाति मुसलमान उम्र 22 सालए निवासी भणियाणा पुलिस थाना भणियाणा जिला जैसलमेर को धारा 151 सीण्आरण्पीण्सीण् के तहत गिरफतार किया गया। दहाड़ी मजदूरों को सुरक्षित कृषि मंडी नाचना में छोड़ा गया। कागजातों के अभाव में बस को 207 एमण्वीण् एक्ट में डिटेन कर थाना परिसर में खड़ी करवाई गयी। दहाड़ी मजदूरों को अन्य बस से अपने जिलों में भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है। 

जैसलमेर,पुलिस थाना पोकरण द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन कर बिना मास्क एवं अनुमति घूमते तथा बिना अनुमति दुकान खोलने पर 02 गिरफतार

लॉक डाउन के दौरान जिला पुलिस की कार्यवाही
पुलिस थाना पोकरण द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन कर बिना मास्क एवं अनुमति घूमते तथा बिना अनुमति दुकान खोलने पर 02 गिरफतार

                   जैसलमेर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेशो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशो की पालना में आज दिनांक 25ण्04ण्2020 को पुलिस थाना पोकरण व कर्फ्यु डयुटी मे लगे कान्तासिह निपु मय जाब्ता द्वारा धारा 144 सीआरपीसी मे लॉकडाउन व कर्फ्यु की पालना मे डयुटी के दौरान बिना मास्कएबिना अनुमति के कस्बा मे घुमते 01ण् जसाराम पुत्र मांगीलाल जाति गवारिया उम्र 27 साल निवासी रेल्वे कॉलोनी पोकरण जिला जैसलमेर तथा बिना अनुमति के अपनी दुकान खोलने वाले जेठमल पुत्र वल्लभदास जाति माहेष्वरी उम्र 40 साल निवासी वार्ड नम्बर 09 पोकरण 02ण् सुभाष पुत्र वल्लभदास जाति माहेष्वरी उम्र 36 साल निवासी वार्ड नम्बर 09 पोकरण को धारा 107ए151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।
..............................................................................................

जैसलमेर,पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन कर बिना परमिशन धूम्रपान की वस्तुएं बेचने एवं खरीदने के जुर्म में 02 गिरफ्तार

लॉक डाउन के दौरान जिला पुलिस की कार्यवाही
पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन कर बिना परमिशन धूम्रपान की वस्तुएं बेचने एवं खरीदने के जुर्म में 02 गिरफ्तार

                       
 
                    जैसलमेर आज दिनांक 25ण्04ण्2020 को कोरोना महामारी सक्रमंण के रोकथाम हेतु लॉकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के पालना हेतु हल्का गस्त हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ मानकराम के निर्देशन में हैड कानि हुकमाराम मय जाब्ता कानि सत्यवीर सिंहए राजेन्द्र कुमार  चौधरी चौराहा पहुंचे पर बाबूराम पुत्र नाथारामए जाति जाटए उम्र 23 सालए पैशा दुकानदारीए निवासी माचरों का तलाए बिंजराडए पुलिस थाना बिंजराडए बाडमेर हाल श्री मोहनगढए पुलिस थाना श्री मोहनगढए जिला जैसलमेर विभिन्न प्रकार की बीडीए सिगरेटए पानमसालाए जर्दाए तम्बाकु व चुना बेचता हुआ पाया गया जिसके कब्जा से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार की बीडीए सिगरेटए पानमसालाए जर्दाए तम्बाकु व चुना जब्त किया गया जाकर थाना मोहनगढ़ में प्रकरण दर्ज किया जाकर धुम्रपान सामग्री बेचने वाले बाबूराम व खरीदने वाले  विकास उर्फ मुकेश पुत्र जगदीशए जाति जाटए उम्र 23 सालए निवासी खिंयो वाली ढाबए पुलिस थाना फाजिल्काए जिला फाजिल्काए पंजाब हाल 5 एमटूएमए मण्डाउए पुलिस थाना श्री मोहनगढए जिला जैसलमेर को शांति भंग के आरोप में हस्बफदा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।
..................................................................................



जैसलमेर पुलिस थाना सांगड क्षेत्र में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने आरोपी सलाखों के पीछे

पुलिस थाना सांगड क्षेत्र में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने  आरोपी  सलाखों के पीछे
जिला महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ द्वारा कार्यवाही



घटनाक्रम
               जैसलमेर दिनांक 24ण्04ण्2020 को सांगड़ थाना पर एक प्रथम सूचना रिपोर्ट प्रस्तुत हुई कि दिनांक 24 04 2020 को शाम के समय मण्डाई गांव की अपने घर से एक बच्ची रोड़ किनारे अपनी बकरियां लेने जा रही थीए जिसे एक युवक ने अकेली देखकर मोटर साईकिल पर बिठायाए करीब 02 किमी जाने के बाद मोटर साईकिल धीमी होने पर बच्ची मोटर साईकिल से कूद कर साईड में स्थित ट्यूवबैल की तारबंदी फांद कर भाग जाने पर वह व्यक्ति उस ट्यूवबैल पर पीछे गयाए व वहीं पर एक अन्य बच्ची जो टांका पर पानी भर रही थीए जिसको पकड़ कर छेड़छाड़ करना शुरू कियाए बच्चीयों द्वारा हल्ला करने पर वह वहां से भाग गयाए जिसे भागता देख राह चलते लोगों ने पकड़ लिया। वगैरा पर छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट व एक अन्य प्रकरण दर्ज कर  जिला पुलिस अधीक्षकए जैसलमेर के निर्देशानुसार अनुसंधान मुकेश चावड़ा आर ण्पी ण्एस पुलिस उप अधीक्षकए महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ जैसलमेर को सुपुर्द किया गया।

कार्यवाही पुलिस
                प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ0 किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार राकेश बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में मुकेश चावड़ा आरण्पीण्एसण्ए महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ जैसलमेर व उगमराज सोनी थानाधिकारी सांगड़ए हैड कानि स्वरूपसिंह थाना सांगड़ व महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ से हेड कानि माधोसिंहए विमला महिला कानि0ए नरेन्द्रसिंह कानि0 व बाबूलाल चालक हैड द्वारा प्रकरण में अविलम्ब मौका पर पहुंच कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी जैठेन्द्र पुत्र कस्तुराराम जाति प्रजापत निवासी बरियाड़ा पुलिस थाना शिवए जिला बाड़मेर को एक प्रकरण में आज दिनांक 25ण्04ण्2020 को गिरफतार किया गया हैं।

................................................................................

बाड़मेर,राजस्व मंत्री चौधरी के प्रयासों से बाहरी राज्यों में फंसे मजदूरों की अब हो सकेगी घर वापसी

बाड़मेर,राजस्व मंत्री चौधरी के प्रयासों से बाहरी राज्यों में फंसे मजदूरों की अब हो सकेगी घर वापसी


बाड़मेर, 25 अप्रैल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन में राजस्थान के अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को अपने गृह जिले तक लाने के लिए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयास अब रंग लाने लगे है। विभिन्न राज्यों में फंसे बाड़मेर जिले के मजदूरों को अपने घर तक आने के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्थानीय जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इन प्रवासी राजस्थानियों का दर्द समझते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कई बार पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आमजन से कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए अधिकाधिक सहयोग एवं लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए प्रवासी राजस्थानी अन्य राज्यों में फंसे हुए है, उनके गृह जिले तक पहुंचाने की व्यवस्था करवाने की अपील की।
चौधरी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोराना की वजह से लॉकडाउन में देश के विभिन्न राज्यों में फंसे बाड़मेर के मजदूरो को बाड़मेर लाने के लिए राज्य की जवाबदेही सरकार लगातार प्रयासरत हैं उम्मीद हैं बहुत जल्द प्रवासी मजदूरो की घर वापसी का निर्णय होगा इसलिए जिले के सभी जागरूक नागरिकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील हैं की अपनी अपनी ग्राम पंचायत के जो श्रमिक राज्य से बाहर हैं उनकी सम्पूर्ण जानकारी स्थानीय प्रशासन को प्रदान करे ताकि जिले के सभी प्रवासी मजदूरों को अपने अपने घर पहुँचाने की समुचित व्यवस्था की सके। मंत्री हरीश चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर अलग अलग राज्यों में फंसे राजस्थान के मजदूरों को अपने घर वापसी करने की अपील की जिसके बाद उन्होंने सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया था, अब सीएम अशोक गहलोत व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों से इन मजदूरों को अब घर वापसी का मौका मिलेगा।

बाड़मेर, प्रशासन बना रहा कार्ययोजना कोटा के बाद अब जयपुर एवं सीकर के छात्र भी घर लौटेंगे

बाड़मेर, प्रशासन बना रहा कार्ययोजना
कोटा के बाद अब जयपुर एवं सीकर के छात्र भी घर लौटेंगे


बाड़मेर, 25 अप्रैल। कोरोना संक्रमण से हॉट स्पॉट बने कोटा से जिले के छात्रों की वापसी के बाद जिला प्रशासन अब राजधानी जयपुर तथा सीकर में भी कोचिंग कर रहे विद्यार्थियों को वापस लाने की तैयारी कर रहा है। जिला प्रशासन ने छात्रों की संख्या अनुमानित कर विस्तृत कार्ययोजना बना रहा है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि प्रदेश की राजधानी जयपुर कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है, जहां पर जिले के छात्र बड़ी संख्या में कोचिंग कर प्रशासनिक सेवाओं एवं अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे है। इसी तरह सीकर में भी जिले के काफी छात्र मेडिकल तथा इंजीनियरिंग प्रवेश परिक्षाओं की तैयारी कर रहे है। चूंकि वर्तमान में कोरोना
वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन चल रहा है एवं कोचिंग संस्थान बंद है। इन दोनों नगरों में फंसे बाड़मेर जिले के कोचिंग छात्रों को चरणबद्ध रूप से वापस लाया जाएगा। इसलिए जिन अभिभावको के बच्चे जयपुर एवं सीकर में अध्ययनरत है, वे जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को इसकी सूचना दे। तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वारा उक्त छात्रों की संकलित सूची तैयार कर छात्रों की संख्या अनुमानित की जाएगी।  जिन्हे बस द्वारा जयपुर तथा सीकर से बाड़मेर लाया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के मोबाईल नम्बर 9413421278 तथा उनके कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02982-230228 पर इस संबंध में सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

बाड़मेर, राज्य सरकार द्वारा पुनः संशोधित गाईडलाईन मास्क व सोशल डिस्टेंस के साथ सीमित प्रतिबंधों को छोड छूट बढाई

बाड़मेर, राज्य सरकार द्वारा पुनः संशोधित गाईडलाईन
मास्क व सोशल डिस्टेंस के साथ सीमित प्रतिबंधों को छोड छूट बढाई


 बाड़मेर, 25 अप्रैल। राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण एवं बचाव को लेकर लॉकडाउन की अवधि आगामी 3 मई 2020 के दौरान मास्क की अनिवार्यता तथा सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए संशोधित लॉकडाउन में सीमित प्रतिबंधों को छोड़कर छूट वाली गतिविधियों का दायरा बढाया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी संशोधित गाईडलाईन के अनुसार जिले के नगरीय क्षेत्रों में नगर परिषद क्षेत्र बाड़मेर तथा बालोतरा में पूर्व में अनुमति वाली दुकानों तथा स्टोर के अतिरिक्त तीन अन्य प्रकार की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। इनमें पंखे तथा कूलर की दुकानें, मोबाईल रिचार्ज दुकानें तथा विधार्थियों से संबंधित पाठ्यपुस्तकों की दुकानों को खोला जा सकेगा। नगरीय क्षेत्रों में सिंगल ब्राण्ड तथा मल्टी ब्राण्ड वाले मॉल के भी खोलने पर प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह पास-पास स्थित कटला बाजार या मार्केट कॉम्पलेक्स यथा पालिका बाजार आदि नहीं खोले जा सकेंगे।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में सीमित प्रतिबंधों वाली दुकानों को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान खोले जा सकेंगे।
प्रतिबंधित श्रेणी
जिले में प्रतिबंधित श्रेणी में नाई की दुकान एवं पार्लर, चाय की थडी एवं दुकान, हलवाई एवं कचौरी, समोसे एवं मिठाई की दुकान, ठेले वाले खोमचे, पानी पुडी, चाट आदि फास्ट फूड की सभी दुकानें बंद रहेगी। ये दुकानें जिले में नगरीय तथा ग्रामीण सभी क्षेत्रों में बंद रहेंगी तथा इन्हे किसी भी प्रकार से नहीं खोला जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के सभी क्षेत्रों में दुकानदारों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना पडेगा एवं ग्राहकों को भी दुकान पर खरीददारी जाते वक्त मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा। दुकानदार अपने यहां बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामग्री नहीं बेचेंगे एवं सोशल डिस्टेंस की पालना करवाएंगे। इसके लिए वे अपनी दुकानों के आगे 6-6 फीट की दूरी पर गोले अथवा चिन्ह अंकित करेंगे।
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में बिना मास्क के बाजार निकलने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसमें उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज करना तथा गिरफ्तारी भी शामिल है।  

बाड़मेर,53 गाड़ी चारे की और हुई घोषणा ,विधायक मेवाराम जैन की अपील पर आगे आ रहे दानदाता

बाड़मेर  नंदी गौशाला की सहायतार्थ हर वर्ग खुलकर कर रहा है सहयोग
53 गाड़ी चारे की और हुई घोषणा ,विधायक मेवाराम जैन की अपील पर  आगे आ रहे दानदाता

बाड़मेर 25 अप्रैल 2020
बाड़मेर जिले की सबसे बड़ी नंदी गौशाला के सहायतार्थ शहर का हर वर्ग खुलकर सहयोग कर रहा है ।बाडमेर शहर की विभिन्न मोहल्लों में निराश्रित गौवंश जिसको नगर परिषद द्वारा पकड़कर इस नंदी गोशाला में ले जाया गया है अभी तक करीबन 2000 गोवंश का इस नंदी गोशाला में पालन हो रहा है इस हेतु चारे की बड़ी मात्रा में खपत हो रही है इस हेतु बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बाड़मेर के लोगो से नंदीगोशाला में चारा उपलब्ध कराने हेतु दानदाताओं से सहयोग की अपील की थी जिस पर बाड़मेर के हर वर्ग खुलकर सहयोग कर रहा है अब तक 115 चारे की गाड़ी की घोषणा नंदीगोशाला हेतु हो गई है इस हेतु आज 53 गाड़ी चारे की घोषणा हुई है आज दानदाता देवाराम सांजटा,मांगीलाल जाट,कैलाश चौधरी,पुखराज सेठिया,जेपी सुथार,अपोलो एनटी हॉस्पिटल से डॉ किशन कुमावत,(सुरेश छंगाणी,अशोक जांगिड़,मुकनाराम हेमन्त खत्री,जगदीश सोनी ने संयुक्त रूप से),अचलाराम सियोल गालाबेरी ने दो दो गाड़ी चारे एवम डॉ रमेश चौधरी,खेराजराम मेघवाल,नवनीत सुखानी,नखतकरण,प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ बाड़मेर,हरिसिंह महेचा,लिछमनाराम कुमावत,राजेन्द्रसिंह,रवि सेवकानी,लकी लेबोरेट्री, डॉ पूनमाराम ,डॉ चंद्रप्रकाश ,डॉ मोतीलाल खत्री,सुरेश यादव,रामलाल जैन,कर्नल शारदा,अश्विन जैन,मुकेश जैन,पोकरराम चौधरी,दिलीप गागरिया,दिनेश सिंधी,महावीर लूणिया, एडवोकेट राजेश बिश्नोई,एडवोकेट मनोज पारीक,सुरेश सिंघवी,गिरीश खत्री,धीरज खत्री,डॉ विष्णुराम बिश्नोई,कैलाश धारीवाल,दिनेश संखलेचा,गौतमचंद सिंघवी,डॉ भीमराज सिंघवी,पार्षद छगनलाल माली,एडवोकेट गणपत गुप्ता,मदनलाल चंडक,सम्पतराज बोहरा,छगनलाल बोथरा ने एक एक गाड़ी चारा नंदी गौशाला में देने की घोषणा की ।

बाड़मेर, भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी जारी

बाड़मेर,  भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान 
मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी जारी



भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को सफाई क्षेत्र के कोरोना वॉरियर्स का भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी व नेता प्रतिपक्ष पृथ्वीराज चंडक के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल द्वारा सम्मान व बहुमान किया गया।
नगर परिषद उपनेता प्रतिपक्ष हरीश सोनी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना महामारी घोषित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू के साथ ही लॉकडाउन घोषित किया गया था। उसके बाद से ही विपरीत हालातों में भी शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से रखते हुए नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा इस महामारी दौरान भी सेवा का भाव मन मे रखते हुए कोरोना वॉरियर्स भूमिका बखूबी निभाते हुए शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रखी।  जिसके चलते इन कोरोना वॉरियर्स का हौसला अफजाई करने के लिए आज नगर परिषद आयुक्त, सफाई निरीक्षक एवं सफाई कर्मचारी प्रतिनिधि जमादारों को माला व साफा पहनाकर समानित किया गया तथा जमादारों को उनके क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए मास्क का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में पार्षद कमला देवी, दरिया चौधरी, उषा भार्गव, प्रकाश खत्री, सुनील सिंघवी, रमेश सिंह ईन्दा, खेतपुरी, कैलाश आचार्य, लक्ष्मण जीनगर, बांकाराम चौधरी, ओमप्रकाश जाटोल, नरपतसिंह धारा, लक्ष्मण सियाग, दुर्गेश माली, धर्मेंद्र फुलवरिया ने सहयोग किया।

बाड़मेर, कोटपा एक्ट के तहत कारवाई,भारी मात्रा मंे गुटखा जब्त

 बाड़मेर, कोटपा एक्ट के तहत कारवाई,भारी मात्रा मंे गुटखा जब्त



बाड़मेर,25 अप्रैल। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार को उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र के निर्देषन मंे गुटखा एवं तंबाकू विक्रेताआंे पर कार्रवाई की गई।
उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रीको इंडस्ट्रियल के गोदावरी ट्रेडर्स पर छापेमारी की कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध  गुटखा  जब्त  किया गया। साथ ही विक्रेताओं के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान चिकित्सा विभाग एवं सेल टैक्स की टीम को मौके पर बुलाया गया। चिकित्सा विभाग की टीम मंे डॉ सत्ता राम भाखर के नेतृत्व में नवरत्न सोनी, प्रवीण रहे। इधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुटखा एवं तंबाकू विक्रेताओं पर जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है शनिवार को बाड़मेर शहर के कार्रवाई करने वाली टीम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी ने जानकारी दी कि जिले में अवैध गुटखा एवं तंबाकू विक्रेताओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। जिले के अन्य स्थानों पर भी आज कार्यवाही जारी रही। समदड़ी क्षेत्र में डॉ दोंगयाल के नेतृत्व में गुटखा एवं तंबाकू विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई।

जैसलमेर - सिविल डिफेंस फायर वाहन ने दो जगह आग पर पाया काबू

जैसलमेर - सिविल डिफेंस फायर वाहन ने दो जगह आग पर पाया काबू

जैसलमेर, 25 अप्रेल/ सिविल डिफेंस फायर वाहन ने दो स्थानों पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। शनिवार को प्रातः 4 बजे जैसलमेर जिले के सम के पास नीबा गांव में चारा गाड़ी में आग लग जाने की सूचना पाते ही सिविल डिफेंस का फायर वाहन मौके पर पहुंचा और वाहनचालक गायड़सिंह, फायरमैन श्रवण सिंह, देवीसिंह ने आग बुझायी।

यह जानकारी देते हुए सिविल डिफेंस के सेक्टर वार्डन गजेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि  इसी प्रकार प्रातः 11 बजे जैसलमेर शहर की आर.पी. कॉलोनी में कबाड़ी की दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस का फायर वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया।

कोरोना वारियर्स *बाडमेर प्रशासनिक मोर्चे पर कोरोना से जंग लड़ रहे सब कुछ भुलाकर युवा आर ए एस रतनू*


कोरोना वारियर्स

*बाडमेर प्रशासनिक मोर्चे पर कोरोना से जंग लड़ रहे सब कुछ भुलाकर युवा आर
ए एस रतनू*
मोहनदान रतनू

*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए
लॉक डाउन अवधि के दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने जो ज़ज़्बा और
हौसला दिखाया वो लोगो के दिलो में बस गया।।बाडमेर जिले के  आर ए एस
अधिकारी रात दिन एक कर जनसेवा में जुटे है।इस दौरान इनको सिवाय
कर्तव्यबोध के कुछ और नही सूझता।घर परिवार से दूर रहकर जरूरतमंद लोगों के
लिए व्यवस्थाओं में जुटे है तो कोरोना संदिग्धो के लिए कवरेन्टीन
व्यवस्था,प्रवासियों के लिए भोजन आवास की व्यवस्था,प्रतिदिन चेक पोस्टों
की सघन जांच।।साथ ही साथ प्रशासनिक कार्यो को अंजाम देना।।आइए रूबरू
करवाते है हमारे होनहार और निष्ठावान अधिकारी से।।

मोहनदान रतनू,मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाडमेर

कुशल प्रशासक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले युवा आर ए एस मोहनदान
रतनू मुख्य कार्यकारी जिला परिषद बाडमेर के पद पर कार्यरत है।।अपनी साफ
और सहज कार्यशैली के चलते जिला कलेक्टरों के विश्वशनीय साथी बने।आपको
जिले के कवरेन्टीन सेंट्रो की व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्रामीण क्षेत्रो
में दी गई थी।जिसे बखूबी निभाकर समय पर सेंट्रो में व्यवस्थाएं कर राहत
प्रदान की।लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रो में जरूरतमंद परिवारों का
सर्वे कर उनकी सूचियां बनाने के साथ प्रत्येक परिवार के पास फ़ूड किट
पहुंचने की जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाई।।रतनू 22 मार्च जनता कर्फ्यू
के दिन से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन प्रभावी तरीके से कर रहै
है।।ग्रामीण क्षेत्रो में कोई भी परिवार भूखा न रहे इसकी माकूल व्यवस्था
अपनी टीम के साथ कि।।कवरेन्टीन केंद्रों और होम आइसोलेशन की प्रभावी
मोनिटरिंग का ही कमाल है कि बाडमेर में कोरोना का कोई पॉजिटिव केस नहीं
आया।दो केस जो आये वप बाहरी जिलो से आयात थे।।रतनू की गंभीर कार्यशैली के
सभी आला अधिकारी और जन प्रतिनिधि कायल है।।लॉक डाउन के दौरान मनरेगा
योजना के तहत एक ही दिन में सभी ग्राम पंचायतों में व्यक्तिगत कार्य न
केबल स्वीकृत किये बल्कि उन्हें चालू करवा श्रमिक नियोजित कर राजस्थान
में टॉप का दूसरे जिले के रूप में नॉमित करवाया।पहले नम्बर पर भीलवाड़ा
है।।आज की तारीख में नरेगा कार्यो पर तरेपन हजार की लेबर कार्य कर रही
है। इन कार्यो पर सेनेटाइजर,मास्क की व्यवस्था के साथ साथ सोसल डिस्टसिंग
का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।।बाडमेर के होनहार ,योग्यतम अधिकारी रतनू ने
बताया कि कोरोना संकटकाल के समय जिला कलेक्टर और उच्च अद्धिकारियो द्वारा
दी गई जिम्मेदारी को निभाने का पूरा प्रयास किया।।उनका गृह जिले जेसलमेर
है घर कोड़ा गांव में है बुजुर्ग माता पिता को भी उनकी देखभाल की दरकार है
मगर महज नब्बे किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव नही गए अपना कर्तव्य बाडमेर
रहकर निभा रहे है।उनका मानना है यह चुनोती पूर्ण समय है बाडमेर की जनता
के लिए।।ऐसे में अपनी जिम्मेदारियों को प्राथमिकता से निभाना राज्य धर्म
है।।

कोरोना वारियर सच्चे जन सेवक के रूप में उभरे हरिवल्ल्भ कल्ला संकट की घडी में ,डेढ़ लाख लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था कर चुके ,कोई भूखा नहीं जाता


कोरोना वारियर 
सच्चे जन सेवक के रूप में उभरे हरिवल्ल्भ कल्ला संकट की घडी में ,डेढ़ लाख लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था कर चुके ,कोई भूखा नहीं जाता 
हरिवल्ल्भ कल्ला 

जैसलमेर पश्चिमी सरहदी  जैसलमेर में कोरोना संक्रमण को लेकर चल रहे लॉक डाउन में निस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा कर एक सच्चे सेवक के रूप में युवा सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला वास्तविक नायक के रूप में उभरे।  जैसलमेर की जनता  संकटकाल में जरूरतमंद  परिवारों की देखभाल करने पर आभार जताया ,कोरोना संकट की आहात को भांप कर नगर परिषद् जैसलमेर के युवा सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ने जरूरतमंद परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी खुद ने ली ,तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री जन रसोई का शुभारम्भ कर प्रति दिन लगभा आठ हजार लोगो को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करवा दी ,खुद की देखरेख में तीन स्थानों पर जन रसोइयां शुरू करवाकर भोजन तैयार करवाने में जुटे ,भामाशाहो को सहयोग के लिए मोटिवेट करने से शहर के कई भामाशाह जिनमे युवा ,बुजुर्ग ,महिलाऐं,और यहाँ तक की छोटे छोटे बच्चे भी अपनी गुलकेँ लेकर जन रसोई में सहयोग करने पहुँच रहे हैं ,हरिवल्ल्भ कल्ला एक सच्चे सेवा भावी नायक के रूप में लोगो के दिलो दिमाग पर छाये हुए हैः ,कला खुद सुबह सात बजे जन रसोई में पहुँच जाते हैं तथा खुद की देख रेख में करीब आठ  हज्जार लोगो के लिए भोजन तैयार करवाते हैं ,तथा तैयार भोजन वाहनों में डाल कर जरूरतमंद परिवारों के घर घर पहुंचते ये ,ये दोनों समय का भोजन उपलब्ध करवाते हैं , हरिवल्ल्भ कल्ला ने बताया की  लॉक डाउन के दौरान जन रसोई केन्द्रो का संचालन चुनौतीपूर्ण था ,इतने बड़े  खामे की व्यवस्था बिना आर्थिक सहयोग के सम्भव नहीं थी बावजूद इसके हमारी टीम के साथ जैसलमेर के भामाशाहों ने दिल खोलकर आर्थिक किया जिसमे व्यापारी ,महिलाऐं और खासकर बच्चों ने अपनी जेबखर्च बचत की गुल्लकें लाकर सौंप दी , जब इतने लोग सहयोग की भावना के साथ आपके साथ खड़े हो तो कोई कार्य असम्भव नहीं होता ,प्रतिदिन इन जन रसोइयों के माध्यम से लगभग आठ हजार  लोगो के भोजन की व्यवस्था दोनों समय कर  अपना मानव धर्म निभा  रहे हैं,कल्ला के साथी पूर्व सभापति अशोक तंवर उनके साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े हैं,तो उप सभापति खीम सिंह राठोड ,मेघराज सिंह भाटी ,ने कमान संभल रखी हैं , कल्ला ने अपने कार्यालय को ही स्थाई निवास बना रखा हैं जहाँ से जन रसोई की गतिविधयां संचालित हो रही हैं ,एक सभापति के साथ साथ अपने मानव होने का धर्म कल्ला बखूबी निभा रहे हैं ,जैसलमेर वासी कल्ला के प्रयासों को दिल से स्वीकार कर आभार जता रहे हैं ,

तैयार भोजन के आलावा फ़ूड कीटस भी जरूरतनमंद परिवारों को 

सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ने कच्ची बस्तियों सहित शहर के उन तमाम परिवारों को फ़ूड कीटस भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जो आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर थे ,इसके साथ विधवाओं ,विकलांगो और आशय लोगो को भी खुद और अपने पार्षदों के माध्यम से फ़ूड किट जिसमे आटा ,तेल ,शक़्कर ,चाय ,दाल ,रसोई मसाले एक एक सप्ताह के पेकिंग में उपलब्ध करा मानवीय संवेदनाओ का प[रिचय दिया।

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

जैसलमेर पुलिस थाना रामदेवरा द्वारा 02 टोपीदार बंदूक, 01 टोपीदार बंदूक की नाल एवं 02 धारदार तलवार बरामद, आम्र्स एक्ट के तहत 01 गिरफतार

जैसलमेर   पुलिस थाना रामदेवरा द्वारा 02 टोपीदार बंदूक, 01 टोपीदार बंदूक की नाल एवं 02 धारदार तलवार बरामद, आम्र्स एक्ट के तहत 01 गिरफतार



    जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरण कंग सिद्धू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा दलपतसिंह मय कानि. मांगीलाल विश्नोई, संजयसिंह विश्नोई जरिये सरकारी जीप चालक शंकरलाल के वास्ते कोरोना वायरस को लेकर लाॅकडाउन के दौरान संघन गश्त करने, धारा 144 सीआरपीसी की लोगो को पालना कराने व लोकल एंव स्पेशल एक्ट कार्यवाही हेतु थाना से रवाना होकर गश्त करते हुए कुण्डलियों की ढाणी नाचना रोड रामदेवरा पहुचा जहां पर जरिये खास मुखबीर सूचना मिली कि नरपतराम भील निवासी रामदेवरा जो अपने खेत मेे अवैध हथियार रखता है तथा शिकार भी करता है जो अभी हथियार लेकर खेत में बने छपरे में बैठा है।
    उक्त सुचना विश्वसनीय होने से रवाना होकर सरहद मावा में नरपतराम भील के खेत में बने छपरे के पास पहुचे तो नरपतराम भील पुलिस की गाडी व पुलिस जाब्ता को बावर्दी देखकर एक टोपीदार बन्दुक नुमा हथियार लेकर भागने लगा जिसको जाब्ता ने उक्त व्यक्ति को दस्तयाब कर उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम नरपतराम पुत्र अचलाराम जाति भील निवासी खेतपाल का थान स्कूल के पीछे रामदेवरा पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर होना बताया हाथ मे लिये हथियार को चैक किया तो टोपीदार बन्दुक होना पाया। जिसको अपने पास ओर हथियार होने के बारे में तस्सली पूर्वक पूछताछ की तो अपने खेत में बने कच्चे छपरे में एक टोपीदार बन्दुक, एक टोपीदार बन्दुक की नाल व दो तलवार होना बताया। जिस पर नरपतराम को हमरा लेकर उसके खेत में बने छपरे पर पहुचे तो छपरे के अन्दर से एक टोपीदार बन्दुक, एक टोपीदार बन्दुक की नाल व दो लोहे की तलवारें जिन पर काले म्यान चढे हुए पेश की। जिसको अपने पास हथियार रखने का वैध अनुज्ञापत्र व लाईंसेस के बारे मे पुछा तो नही होना बताया। जिस पर  02 टोपीदार बन्दूक, एक टोपीदार बन्दूक की नाल, 02 धारदार तलवार को जब्त कर कब्जा पुलिस ली जाकर मुलजिम नरपतराम को गिरफतार किया गया। पुछताछ हेतु मुलजिम नरपतराम को न्यायालय में पेश कर 03 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया है। अनुसंधान जारी है।

जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण द्वारा लॉकडाउन उललघंन करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण द्वारा लॉकडाउन उललघंन करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज


    जैसलमेर आज दिनांक 23.04.2020 को जरिये टेलिफोन सूचना अनुसार अर्जुन व्यास पुत्र मोहनलाल व्यास निवासी पोकरण ने दिनांक 20.04.2020 को कार्यालय उपखण्ड मजिस्ट्रेट पोकरण से अपने पिता मोहनलाल का डायलिसिस करवाने के लिये उक्त वाहन मय ड्राईवर ललित सैन के पोकरण से जैसलमेर की जाने की अनुमति प्राप्त की थी। परन्तू अर्जुन व्यास स्वयं जैसलमेर नही गया व अपने छोटे भाई नरेश को उक्त वाहन मे अपने पिता के साथ जैसलमेर भेजा था। ड्राईवर ललित सैन ने उक्त दो व्यक्तियों के अलावा अपने पड़ोसी श्रीमति पुष्पादेवी पत्नि गणपतलाल भार्गव निवासी पोकरण व उसके दो बेटों क्रमशः विकास व प्रकाश को भी किराये के लालच में ले गया था तथा उन्हे जैसलमेर छोड कर आ गया था। उक्त बात को और पुख्ता जांचने के लिये अर्जुन व्यास पुत्र मोहनलाल व्यास निवासी वार्ड 04 पोकरण को तलब कर पुछताछ की तो उसने कार्यालय उपखण्ड मजिस्ट्रेट पोकरण जिला जैसलमेर के आदेश का आदेष लाकर पेश किया जिसका अवलोकन किया गया तो उसमें अर्जुन व्यास मय वाहन चालक ललित सैन व अर्जुन के पिता मोहनलाल मय निजी वाहन से दिनांक 21.04.2020 को जैसलमेर जाने की अनुमति दी हुई है। उक्त अर्जुन व्यास से पुछताछ करने पर उसने बताया कि कल मैरे घर पर कोई काम होने से मै जैसलमेर नही गया था मैने मेरे छोटे भाई नरेश व्यास को पिताजी के साथ ललित सैन की गाडी में भेजा था। ललित सैन जाते हुए अपनी गाडी में चैथाराम भार्गव की बेटी पुष्पा व उसके दो बेटो को भी लेकर गया था।

कार्यवाही पुलिस
    इस प्रकार सम्पूर्ण भारत में कोराना (कोविड-19) वायरस जैसी गम्भीर संक्रामक बीमारी पर नियन्त्रण पाने के लिये लॉकडाउन होने व पोकरण नगरपालिका क्षेत्र में कफ्र्यु लगा हुआ होने के बावजूद भी ललित सैन पुत्र रेवन्ताराम जाति नाई उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड 02 पोकरण, अर्जुन व्यास पुत्र मोहनलाल व्यास, नरेश व्यास पुत्र मोहनलाल व्यास निवासी वार्ड 04 पोकरण पुष्पा पत्नि गणपतलाल पुत्री चोथाराम निवासी वार्ड 02 पोकरण ने यह जानते हुए कि लॉकडाउन व कफ्र्यु लगा हुआ है तथा बिना अनुमति घर से बाहर निकलना व अन्यत्र कही जाना अपराध की श्रेणी में आता है तथा इससे कोराना वायरस जैसी गम्भीर संक्रामक बीमारी का प्रसार हो सकता है। फिर भी उक्त चारों व्यक्तियों ने आपराधिक षडयन्त्र रचकर अलग व्यक्ति के नाम की जैसलमेर जाने की अनुमति लेकर अलग व्यक्ति को जैसलमेर भेजा व तीन व्यक्तियों की जैसलमेर जाने की अनुमति होने के बावजूद भी छः व्यक्तियों को जैसलमेर लेकर गये। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्धू के निर्देषानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार द्वारा ललित सैन, अर्जुन व्यास, नरेश व्यास व पुष्पा के विरूद्ध जुर्म धारा 188,269,270, 120बी भादस व 51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के वकू में पुलिस थाना पोकरण में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया तथा वाहन चालक ललित सैन पुत्र रेवन्ताराम जाति नाई वार्ड नम्बर 02 पोकरण को धारा 107,151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।

-------------------------------------------------------------------
01 को सोशल मिडियॉ पर टिप्‍पणी करना पडा भारी
    जैसलमेर    जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुष लगाने के लिए सम्पूर्ण जिले में लाॅकडाउन एवं 144 धारा लगाई गई है। जिसके तहत किसी भी सोषल मीडियाॅ प्लेटफाॅर्म पर किसी प्रकार की कोई भ्रामक टिप्पणी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के आदेषों की पालना में पुलिस थाना पोकरण के थाना क्षेत्र में छोगसिह पुत्र प्रभुसिह जाति राजपुत उम्र 33 साल निवासी सुन्दरनगर पोकरण द्वारा व्हाटसअप पर सम्प्रदाय विषेष के सम्बन्ध मे टिप्पणी करने पर थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार द्वारा धारा 107,151 सीआरपीसी मे कार्यवाही करते हुए गिरफतार किया गया।

----------------------------------------------------------------------------------------------



जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान बिना मास्‍क व अनुमति के घूमते पाये जाने पर 25 व्‍यकितयों को किया गिरफतार

बिना मास्‍क  एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं

जैसलमेर  जिला पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान बिना मास्‍क व अनुमति के घूमते पाये जाने पर 25 व्‍यकितयों को किया गिरफतार

पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 22 एवं पोकरण द्वारा 03 व्‍यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही

         जैसलमेर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेषो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में अतिरिक्‍त्‍ा  पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा  व व़ताधिकारी व़त जैसलमेर श्‍यामसुन्‍दर सिह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली  किशनसिह  के नेतृत्‍व में उनि भंवरलालए किशनाराम व हैड कानि अनोपाराम एंव मोबाईल पार्टी प्रभारी उनि घेवरराम मय जाब्‍ता द्वारा जैसलमेर शहर में गश्‍त कर शहर में बिना मास्‍क लगाये घूम रहे कुल 22 व्‍यक्‍तियों 01ण् भवानीशंकर पिता  लीलाधर खत्री उम्र 37 निवासी खत्रीपाडा जैसलमेरए 02ण्भाईखां पिता हसन खां जाति मुसलमान नि गजुआे की बस्‍ती दबडी पु॰ था॰ समए 03ण् बादो खां पिता खेरुखां  जाति मुसलमान नि कुडे की ढाणी पु॰था॰ रामगढए  04ण् अमिये खां  पिता खेरुखां  जाति मुसलमान नि कुडे की ढाणी पु॰था॰ रामगढए 05ण् जितु पिता छगनाराम जाति आेड निवासी राणीसर कालोनी पु॰ था॰ कोतवालीए  06ण् सिकन्‍दरखां पिता गाजी खा जाति मुसलमान नि टेकरा पु॰था॰ बाप जोधपुरए  07ण् बशीर पिता जुमा जाति मुसलमान निवासी निम्‍बा पु॰था॰ समए 08ण्दिलबरखां पिता सुमारखां जाति  मुसलमान निवासी निम्‍बा पु॰था॰ समए  09ण्कालुराम पिता देवाराम जाति मेघवाल निवासी जैसलमेरए 10ण् मनोज पिता चैनाराम जाति वाल्‍मिकी नि॰ पुलिस लाइन कच्‍ची बस्‍ती जैसलमेरए 11ण् घनश्‍यामदास पिता रमनलाल जाति सोनी  निवासी आरपी कालोनी जैसलमेरए  12ण् दलपतराम पिता हरचन्‍दराम जाति भील उम्र 24 निवासी थईयात् पु॰था॰ सदर जैसलमेरए 13ण्भजनराम पिता द्वारकाराम जाति भील उम्र 21 निवासी थईयात् पु॰था॰ सदर 14ण् प्रताप पिता बाबुराम  उम्र 20 निवासी थईयात् पु॰था॰ सदर जैसलमेरए15 प्रेम पुत्र श्री गोरखाराम जाति मेघवाल उम्र 35 साल पैषा मजदूरी निवासी खुईयालाए 16 योगेष पुत्र  रूपाराम जाती सैन उम्र 25 साल पेषा घर कार्य निवासी पुलिस लाईन कच्ची बस्तीए जैसलमेरए 17 तनवीर लोहिया पुत्र श्री पुखराज लोहिया उम्र 24 साल पेषा घर कार्य निवासी कमला नेहरू स्कूल के पास गफुर भटटाए जैसलमेरए 18 अविनेष भाटिया पुत्र कुंजबिहारी भाटीया उम्र 30 साल पेषा व्यापार निवासी भाटिया पाड़ाए 19 अनंत भाटिया  पुत्र श्री प्रदीपकुमार भाटिया उम्र 31 साल पैषा व्यापार निवासी भाटिया पाड़ा जैसलमेरए 20 कालू प्रजापत पुत्र श्री सांवलाराम जाति प्रजापत उम्र 39 साल पैषा मजदूरी निवासी ओसिया पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर हाल लोहार कॉलोनीए जैसलमेरए 21 भैरूसिह पुत्र श्री अखेसिह जाति हजुरी उम्र 39 साल पैषा मजदूरी निवासी छड़ीदार पाड़ा जैसलमेरए 22 सवाईराम पुत्र श्री बागाराम जाति माली उम्र 26 साल पैषा मजदूरी निवासी साजित पुलिस थाना सांगड़ को 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार कर कार्यवाही की गईा

पोकरण द्वारा 03 व्‍यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही

              इसी प्रकार आदेशों की पालना में पुलिस थाना पोकरण में लॉकडाउन डयुटी मे लगे कान्तासिह निपु मय सउनि बस्ताराम व जाब्ता द्वारा डयुटी के दौरान बिना मास्क एवं बिना अनुमति के कस्बा मे घुमते 03 व्‍यक्त्‍िा 01 धनश्‍याम पुत्र रमेश कुमार जाति छीपा उम्र 18 साल निवासी वार्ड नम्बर 14 पोकरणए 02 ओमप्रकाश पुत्र नारूमल जाति सिन्धी पतवाणी उम्र 30 साल निवासी महामन्दिर तीसरी पोल जोधपुर शहर व 03 मेघराज पुत्र नखताराम जाति माली उम्र 30 साल निवासी मदागण वास वार्ड नम्बर 14 पोकरण को धारा 107ए151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया जाकर कार्यवाही की गईा
     राजस्‍थान सरकार के आदेशानुसार कोरोना महामारी के संक्रमण पर अंकुश लगाने हेतु प्रत्‍येक नागरिक को मास्‍क पहनना अनिवार्य है कोई व्‍यक्ति बिना मास्‍क के मिलता है तो उसके खिलाफ सख्‍त कार्यवाही के आदेश हैा आदेशों की पालना में समस्‍त आमजन नियमों की पालना करे तथा बिना मास्‍क  एवं बिना अनुमति के अपने घर से बाहर ना निकले अगर कोई व्‍यक्त्‍िा बिना मास्‍क एवं अनुमति के मिला तो उसके खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कानूनी कार्यवाही अमल लाई जावेगी ा
...........................................................................................................

जैसलमेर, दो मासूम बालिकाएं बोरियों के नीचे दबी,दोनो की मौत*

जैसलमेर, दो मासूम बालिकाएं बोरियों के नीचे दबी,दोनो की मौत*


*जैसलमेर सरहदी जेसलमेर जिले के लाठी थाना क्षेत्र के डेलासर सरहद पर
स्थित एक कृषि कुए पर बोरियों के नीचे दबने से दो मासूम बालिकाओं की
दर्दनाक मौत हो  गई।।

लाठी थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि डेलासर सरहद पर देवी सिंह के कृषि कुए पे सरसो
की बोरिया पैक की हुई रखी थी।पास में दो मासूम बालिकाएं जिनकी उम्र क्रमश
बारह महीने और दो साल है बैठी थी कि अचानक बोरियों की धांग उन पर गिर
गई।।दोनो बालिकाएं बोरियों के नीचे दब गई।।घर वालो ने उन्हें बोरियों के
नीचे से निकाला तथा उन्हें लाठी अस्पताल लाये ,अस्पताल पहुंचने से पहले  दोनो बालिकाओ की मौत हो गई थी।।उन्होंने बताया कि घटना कीजानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे है।मौके पर परिजन है नही।।ग्रामीणों से
जानकारी जुटाई जा रही है।

==========================