शनिवार, 25 अप्रैल 2020

जैसलमेर,पुलिस थाना पोकरण द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन कर बिना मास्क एवं अनुमति घूमते तथा बिना अनुमति दुकान खोलने पर 02 गिरफतार

लॉक डाउन के दौरान जिला पुलिस की कार्यवाही
पुलिस थाना पोकरण द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन कर बिना मास्क एवं अनुमति घूमते तथा बिना अनुमति दुकान खोलने पर 02 गिरफतार

                   जैसलमेर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेशो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशो की पालना में आज दिनांक 25ण्04ण्2020 को पुलिस थाना पोकरण व कर्फ्यु डयुटी मे लगे कान्तासिह निपु मय जाब्ता द्वारा धारा 144 सीआरपीसी मे लॉकडाउन व कर्फ्यु की पालना मे डयुटी के दौरान बिना मास्कएबिना अनुमति के कस्बा मे घुमते 01ण् जसाराम पुत्र मांगीलाल जाति गवारिया उम्र 27 साल निवासी रेल्वे कॉलोनी पोकरण जिला जैसलमेर तथा बिना अनुमति के अपनी दुकान खोलने वाले जेठमल पुत्र वल्लभदास जाति माहेष्वरी उम्र 40 साल निवासी वार्ड नम्बर 09 पोकरण 02ण् सुभाष पुत्र वल्लभदास जाति माहेष्वरी उम्र 36 साल निवासी वार्ड नम्बर 09 पोकरण को धारा 107ए151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।
..............................................................................................

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें