शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान बिना मास्‍क व अनुमति के घूमते पाये जाने पर 25 व्‍यकितयों को किया गिरफतार

बिना मास्‍क  एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं

जैसलमेर  जिला पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान बिना मास्‍क व अनुमति के घूमते पाये जाने पर 25 व्‍यकितयों को किया गिरफतार

पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 22 एवं पोकरण द्वारा 03 व्‍यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही

         जैसलमेर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेषो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में अतिरिक्‍त्‍ा  पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा  व व़ताधिकारी व़त जैसलमेर श्‍यामसुन्‍दर सिह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली  किशनसिह  के नेतृत्‍व में उनि भंवरलालए किशनाराम व हैड कानि अनोपाराम एंव मोबाईल पार्टी प्रभारी उनि घेवरराम मय जाब्‍ता द्वारा जैसलमेर शहर में गश्‍त कर शहर में बिना मास्‍क लगाये घूम रहे कुल 22 व्‍यक्‍तियों 01ण् भवानीशंकर पिता  लीलाधर खत्री उम्र 37 निवासी खत्रीपाडा जैसलमेरए 02ण्भाईखां पिता हसन खां जाति मुसलमान नि गजुआे की बस्‍ती दबडी पु॰ था॰ समए 03ण् बादो खां पिता खेरुखां  जाति मुसलमान नि कुडे की ढाणी पु॰था॰ रामगढए  04ण् अमिये खां  पिता खेरुखां  जाति मुसलमान नि कुडे की ढाणी पु॰था॰ रामगढए 05ण् जितु पिता छगनाराम जाति आेड निवासी राणीसर कालोनी पु॰ था॰ कोतवालीए  06ण् सिकन्‍दरखां पिता गाजी खा जाति मुसलमान नि टेकरा पु॰था॰ बाप जोधपुरए  07ण् बशीर पिता जुमा जाति मुसलमान निवासी निम्‍बा पु॰था॰ समए 08ण्दिलबरखां पिता सुमारखां जाति  मुसलमान निवासी निम्‍बा पु॰था॰ समए  09ण्कालुराम पिता देवाराम जाति मेघवाल निवासी जैसलमेरए 10ण् मनोज पिता चैनाराम जाति वाल्‍मिकी नि॰ पुलिस लाइन कच्‍ची बस्‍ती जैसलमेरए 11ण् घनश्‍यामदास पिता रमनलाल जाति सोनी  निवासी आरपी कालोनी जैसलमेरए  12ण् दलपतराम पिता हरचन्‍दराम जाति भील उम्र 24 निवासी थईयात् पु॰था॰ सदर जैसलमेरए 13ण्भजनराम पिता द्वारकाराम जाति भील उम्र 21 निवासी थईयात् पु॰था॰ सदर 14ण् प्रताप पिता बाबुराम  उम्र 20 निवासी थईयात् पु॰था॰ सदर जैसलमेरए15 प्रेम पुत्र श्री गोरखाराम जाति मेघवाल उम्र 35 साल पैषा मजदूरी निवासी खुईयालाए 16 योगेष पुत्र  रूपाराम जाती सैन उम्र 25 साल पेषा घर कार्य निवासी पुलिस लाईन कच्ची बस्तीए जैसलमेरए 17 तनवीर लोहिया पुत्र श्री पुखराज लोहिया उम्र 24 साल पेषा घर कार्य निवासी कमला नेहरू स्कूल के पास गफुर भटटाए जैसलमेरए 18 अविनेष भाटिया पुत्र कुंजबिहारी भाटीया उम्र 30 साल पेषा व्यापार निवासी भाटिया पाड़ाए 19 अनंत भाटिया  पुत्र श्री प्रदीपकुमार भाटिया उम्र 31 साल पैषा व्यापार निवासी भाटिया पाड़ा जैसलमेरए 20 कालू प्रजापत पुत्र श्री सांवलाराम जाति प्रजापत उम्र 39 साल पैषा मजदूरी निवासी ओसिया पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर हाल लोहार कॉलोनीए जैसलमेरए 21 भैरूसिह पुत्र श्री अखेसिह जाति हजुरी उम्र 39 साल पैषा मजदूरी निवासी छड़ीदार पाड़ा जैसलमेरए 22 सवाईराम पुत्र श्री बागाराम जाति माली उम्र 26 साल पैषा मजदूरी निवासी साजित पुलिस थाना सांगड़ को 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार कर कार्यवाही की गईा

पोकरण द्वारा 03 व्‍यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही

              इसी प्रकार आदेशों की पालना में पुलिस थाना पोकरण में लॉकडाउन डयुटी मे लगे कान्तासिह निपु मय सउनि बस्ताराम व जाब्ता द्वारा डयुटी के दौरान बिना मास्क एवं बिना अनुमति के कस्बा मे घुमते 03 व्‍यक्त्‍िा 01 धनश्‍याम पुत्र रमेश कुमार जाति छीपा उम्र 18 साल निवासी वार्ड नम्बर 14 पोकरणए 02 ओमप्रकाश पुत्र नारूमल जाति सिन्धी पतवाणी उम्र 30 साल निवासी महामन्दिर तीसरी पोल जोधपुर शहर व 03 मेघराज पुत्र नखताराम जाति माली उम्र 30 साल निवासी मदागण वास वार्ड नम्बर 14 पोकरण को धारा 107ए151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया जाकर कार्यवाही की गईा
     राजस्‍थान सरकार के आदेशानुसार कोरोना महामारी के संक्रमण पर अंकुश लगाने हेतु प्रत्‍येक नागरिक को मास्‍क पहनना अनिवार्य है कोई व्‍यक्ति बिना मास्‍क के मिलता है तो उसके खिलाफ सख्‍त कार्यवाही के आदेश हैा आदेशों की पालना में समस्‍त आमजन नियमों की पालना करे तथा बिना मास्‍क  एवं बिना अनुमति के अपने घर से बाहर ना निकले अगर कोई व्‍यक्त्‍िा बिना मास्‍क एवं अनुमति के मिला तो उसके खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कानूनी कार्यवाही अमल लाई जावेगी ा
...........................................................................................................

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें