शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

जैसलमेर पुलिस थाना रामदेवरा द्वारा 02 टोपीदार बंदूक, 01 टोपीदार बंदूक की नाल एवं 02 धारदार तलवार बरामद, आम्र्स एक्ट के तहत 01 गिरफतार

जैसलमेर   पुलिस थाना रामदेवरा द्वारा 02 टोपीदार बंदूक, 01 टोपीदार बंदूक की नाल एवं 02 धारदार तलवार बरामद, आम्र्स एक्ट के तहत 01 गिरफतार



    जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरण कंग सिद्धू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा दलपतसिंह मय कानि. मांगीलाल विश्नोई, संजयसिंह विश्नोई जरिये सरकारी जीप चालक शंकरलाल के वास्ते कोरोना वायरस को लेकर लाॅकडाउन के दौरान संघन गश्त करने, धारा 144 सीआरपीसी की लोगो को पालना कराने व लोकल एंव स्पेशल एक्ट कार्यवाही हेतु थाना से रवाना होकर गश्त करते हुए कुण्डलियों की ढाणी नाचना रोड रामदेवरा पहुचा जहां पर जरिये खास मुखबीर सूचना मिली कि नरपतराम भील निवासी रामदेवरा जो अपने खेत मेे अवैध हथियार रखता है तथा शिकार भी करता है जो अभी हथियार लेकर खेत में बने छपरे में बैठा है।
    उक्त सुचना विश्वसनीय होने से रवाना होकर सरहद मावा में नरपतराम भील के खेत में बने छपरे के पास पहुचे तो नरपतराम भील पुलिस की गाडी व पुलिस जाब्ता को बावर्दी देखकर एक टोपीदार बन्दुक नुमा हथियार लेकर भागने लगा जिसको जाब्ता ने उक्त व्यक्ति को दस्तयाब कर उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम नरपतराम पुत्र अचलाराम जाति भील निवासी खेतपाल का थान स्कूल के पीछे रामदेवरा पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर होना बताया हाथ मे लिये हथियार को चैक किया तो टोपीदार बन्दुक होना पाया। जिसको अपने पास ओर हथियार होने के बारे में तस्सली पूर्वक पूछताछ की तो अपने खेत में बने कच्चे छपरे में एक टोपीदार बन्दुक, एक टोपीदार बन्दुक की नाल व दो तलवार होना बताया। जिस पर नरपतराम को हमरा लेकर उसके खेत में बने छपरे पर पहुचे तो छपरे के अन्दर से एक टोपीदार बन्दुक, एक टोपीदार बन्दुक की नाल व दो लोहे की तलवारें जिन पर काले म्यान चढे हुए पेश की। जिसको अपने पास हथियार रखने का वैध अनुज्ञापत्र व लाईंसेस के बारे मे पुछा तो नही होना बताया। जिस पर  02 टोपीदार बन्दूक, एक टोपीदार बन्दूक की नाल, 02 धारदार तलवार को जब्त कर कब्जा पुलिस ली जाकर मुलजिम नरपतराम को गिरफतार किया गया। पुछताछ हेतु मुलजिम नरपतराम को न्यायालय में पेश कर 03 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया है। अनुसंधान जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें