सोमवार, 31 अक्टूबर 2011

सरकारी दफ्तर में देह व्यापार, 8 गिरफ्तार

सरकारी दफ्तर में देह व्यापार, 8 गिरफ्तार

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर के बालागंज मोहल्ले में स्थित जिला सहकारी कार्यालय में पुलिस ने दो कर्मचारियों और दो महिलाओं सहित आठ लोगों को देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालागंज मोहल्ले में कल रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला सहाकारी कार्यालय में छापे की कार्रवाई करके महिलाओं रीना राजपूत, रजिया जमील के साथ दो कर्मचारियों लेखापाल दिनेश जोशी और भृत्य चांदमल सौधिया सहित आठ लोगों को आपत्तिजन स्थितियों में गिरफ्तार किया। पुलिस ने यहां से शराब की बोतले और अन्य सामग्री भी जप्त की।

बालोतरा में बस-ट्रक भिड़न्त, 5 मरे

बालोतरा में बस-ट्रक भिड़न्त, 5 मरे

बाड़मेर। बालोतरा के पास सोमवार देर शाम कालूडी में हुई ट्रक-बस भिड़न्त में 5 लोगों की मौत हो गई तथा 15 से ज्यादा घायल हो गए। बस में 50 लोग सवार थे। हालांकि प्रशासन ने फिलहाल 5 मौतों की पुष्टि की है। मृतकों में बच्चे व महिलाओं की संख्या अधिक बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हुई। इसके बाद हर तरफ चीत्कार मच गई। दुर्घटना में बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई तथा कई लोग बस में ही फंस गए। उन्हें बमुकिल निकाला गया।

सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बालोतरा से 15 किमी दूर यह हादसा हुआ है। जिसमें 5 सवारियों की मौत हो चुकी है, बाकि घायलों का उपचार चल रहा है।

दुर्घटना में खेमाराम (32) पुत्र लूणाराम निवासी श्रवणनाडी चीबी गिड़ा, सोहन (45) पुत्र जोगाराम निवासी धोरीमन्ना, मांगीलाल (50) पुत्र शिवलाल निवासी बालोतरा, कमलेश (25) पुत्र धींगड़मल निवासी पचपदरा, सूरजाराम (30) पुत्र लूणाराम निवासी ढांढ़णिया की मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

हादसे में मगराज पुत्र रावताराम निवासी बालोतरा, जितेंद्र पुत्र मीना निवासी गुड़ामालानी, ताहिरा बानो पत्नी रजाक निवासी जोधपुर, इंसाफ पुत्र गोमा निवासी बीकानेर, खेराजराम पुत्र अचलाराम निवासी खोखा बागोड़ा, रामपुरी पुत्र गंगापुरी निवासी खेमा गुड़ामालानी व उसकी पत्नी श्रीमती सोहता, जमना पुत्री डालूराम निवारी नेहरों की ढाणी सिणधरी, केहराराम पुत्र भैराराम निवासी डाबल, रजनीकांता पत्नी आशीष निवासी जोधपुर, दिनेश (30) पुत्र राजेंद्र निवासी गांधीपुरा बालोतरा आदि घायल हो गए। इन्हें राजकीय नाहटा अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया।

रेप के बाद महिला के हाथ की नसें काटी

रेप के बाद महिला के हाथ की नसें काटी
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के नवाबाद क्षेत्र में दो युवकों ने गत दिनों एक महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उसके हाथ की नसें काट दी।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि अखिलेश और बंटी नामक दो युवकों ने 27 अक्टूबर की रात एक महिला के साथ बलात्कार किया और फिर उसके हाथ की नसें भी काट दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

बेंक से के लोकर से तीन किलो सोना चोरी

बेंक से के लोकर से तीन किलो सोना चोरी

 बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सिवाना कसबे में स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर के एक लोकर से तीन किलो सोना चोरी हो गया जिसका सिवाना ठाणे में मामला दर्ज किया गया हें पुलिस सूत्रों के अनुसार सिवाना की स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर बेंक के चम्पालाल नमक ग्राहक का एक करोड़ की कीमत का लोकर नंबर ५११ से दिन में की अज्ञात व्यक्ति ने तीन किलो सोना चुरा लिया .दिन भर बेंक की गहमगहमी में बेंक प्रबंधन को इस चोरी का पता ही नहीं चल शाम को जब लोकर संभाले तब इस लोकर का दरवाजा खुला पाया गया तब  मालिक चम्पालाल को बुलाया गया तस्दीक में तीन किलो सोना चोरी होना पाया गया बेंक प्रबंधन तथा लोकर मालिक चम्पालाल ने सिवाना ठाणे में मामला दर्ज कराया बेंक में सी सी टी यी कमरे लगे थे बेंक प्रबंधन ने कैमरे के फूटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिए हें पुलिस जाँच में जुटी हें 

दुष्कर्म में सहयोगी साध्वी ने सरेंडर किया

पाली। गुजरात के पावागढ़ इलाके की नाबालिग जैन साध्वी के बहुचर्चित मामले में फरार चल रही आरोपी जैन साध्वी निर्मलप्रभा ने सोमवार को खिंवाड़ा थाने में सरेंडर कर दिया। जमानत आवेदन को कोर्ट ने खारिज करते हुए उसे 11 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो की अब भी तलाश है। इस ारोपी साध्वी को पकडऩे के लिए कई मर्तबा पुलिस गुजरात जाकर आई, लेकिन उसने हर बार पुलिस को गच्चा दे दिया था।

चेलों से कराया था सामूहिक दुष्कर्म


गुजरात के पंचमहल जिले के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के कोटी फलिया निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने गत 17 अप्रैल को पावागढ़ थाना क्षेत्र में अपने साथ हुए दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि जैन साध्वी निर्मलप्रभा ने उसे साध्वी की दीक्षा दिलाई और अपने साथ साथ पाली जिले के खिंवाड़ा व फालना के जैन उपासरे में ले गई।

आरोप है कि साध्वी के इशारे पर आरोपी महेंद्र जैन निवासी खिंवाड़ा, अशोक जैन निवासी सांडेराव, फालना निवासी महेंद्र जैन, साध्वी के ड्राइवर पप्पूराम समेत पांच लोगों ने खिंवाड़ा व फालना के जैन उपासरे में उससे बारी-बारी से दुष्कर्म किया। साध्वी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने किशोरी को इस घटनाक्रम के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

बालोतरा में बस-ट्रक भिड़न्त, 11 मरे

बालोतरा में बस-ट्रक भिड़न्त, 11 मरे

बाड़मेर। बालोतरा के पास सोमवार देर शाम कालूडी में हुई ट्रक-बस भिड़न्त में 11 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई तथा 25 से ज्यादा घायल हो गए। बस में 50 लोग सवार थे। हालांकि प्रशासन ने फिलहाल 5 मौतों की पुष्टि की है। मृतकों में बच्चे व महिलाओं की संख्या अधिक बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हुई। इसके बाद हर तरफ चीत्कार मच गई। दुर्घटना में बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई तथा कई लोग बस में ही फंस गए। उन्हें बमुकिल निकाला गया। घायलों को बालोतरा के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चिकित्सालय में संसाधनों के अभाव में अफरातफरी का माहौल हो गया। ऎसे में कुछ गंभीर घायलों को जोधपुर भी भेजा गया है।

सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बालोतरा से 15 किमी दूर यह हादसा हुआ है। जिसमें 5 सवारियों की मौत हो चुकी है, बाकि घायलों का उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और कलक्टर भी मौके पर रवाना हो गए है।
--

रोहट एसडीएम व रीडर रिश्वत लेते धरे गए

Chunaram Vishnoi Ras Sdm

पाली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पाली जिले के रोहट एसडीएम चूनाराम व उनके रीडर मोहम्मद उमर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि जाखण निवासी भंवरसिंह ने 21 अक्टूबर को शिकायत की थी कि उसके रिश्तेदारों ओमाराम, रपू देवी, समूड़ीदेवी व बींजाराम की कृषि भूमि नीमली पटेलान में आई हुई है। इस भूमि का आवासीय भू रूपांतरण करने के लिए एसडीएम के रीडर उमर से मिला था। रीडर ने इस काम के लिए 60 हजार रुपए की मांग की। शिकायत का सत्यापन कराने के दौरान उमर 30 हजार रुपए में यह काम कराने को तैयार हो गया।

ब्यूरो ने सोमवार को उन्हें रंगे-हाथों पकडऩे की योजना बनाई जिसके मुताबिक परिवादी को 30 हजार रुपए देकर एसडीएम कोर्ट भेजा। रीडर उमर कोर्ट के बाहर ही खड़ा इंतजार कर रहा था। उमर ने रिश्वत राशि ले ली, जिसे ब्यूरो टीम ने उससे जब्त कर लिया। इसके बाद ब्यूरो टीम ने रीडर उमर व एसडीएम चूनाराम को गिरफ्तार कर लिया।

दस बरस बाद खुले हिंदू मंदिर के द्वार ...... देख लो सुंदर तस्वीरें









इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित एक ऎतिहासिक हिंदू मंदिर के पट खुलवाने के लिए लंबे वक्त से अदालत में लड़ाई लड़ रही एक महिला की कोशिशें आखिरकर रंग लाई है और इस मंदिर के द्वार दस वर्षो के बाद फिर से खोले गए है।

पाकिस्तान के एक अखबार में सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पेशावर के गोर खुतरी इलाके में रहने वाले हिंदू संप्रदाय के लिए यह खबर दिवाली के तोहफे की तरह आई और उन्होंने मंदिर में ही पूजा अर्चना कर दिवाली का त्यौहार मनाया।

मंदिर के पुजारी की पत्नी फूलवती ने पेशावर उच्च न्यायालय में इस मंदिर को दोबारा खोले जाने के लिए याचिका दायर की थी। पेशावर उच्च न्यायालय ने इस मंदिर को दोबारा खोले जाने का आदेश तो दे दिया है लेकिन इसकी देख रेख का अधिकार पाकिस्तान के पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पास ही रहेगा।

कसाईयों की भीड़ मुझे जिंदा जलाने वाली थी : पुलिसकर्मी

अहमदाबाद। शहर के जुहापुरा इलाके में कसाईयों के चंगुल से बछड़ों को छुड़ाने गए पुलिसकर्मियों पर कसाईयों ने हमला बोल दिया था। इस हमले में घायल एक पुलिसकर्मी ने बताया है कि टाटा सूमो को आग लगाने के बाद कसाईयों का टोला उसे इसी जलते वाहन में फेंकने वाला था लेकिन अन्य कुछ लोगों ने उसे वहां से निकाल लिया था। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी इकबाल और उसके 6 शार्गिदों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 200 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।



अहमदाबाद में कसाईयों ने किया पुलिस पर हमला, पुलिस वाहन भी फूंका
अहमदाबाद। गौ-हत्या प्रतिबंध लगने के कारण एक बछड़े को कसाईयों के चंगुल से बचाने गई पुलिस पर कसाईयों ने जबर्दस्त हमला कर दिया। शनिवार शाम 7.00 बजे हुई इस वारदात के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस पर हमला करने के साथ ही कसाईयों ने पुलिस वाहन टाटा सूमो को भी आग के हवाले कर दिया।

जुहापुरा संकतलित नगर ए वार्ड के पास स्थित बाजार में रविवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी कि कसाईयों के पास एक बछड़ा है। इसी बछड़े को पुलिस कसाईयों से मुक्त कराने पहुंची थी, लेकिन पुलिस और कसाईयों के बीच झड़प हो गई और पत्थरबाजी शुरू हो गई।

कसाईयों के हमले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल जयदीप सिंह घायल हो गया है। कसाईयों की भीड़ ने पुलिस के वाहन टाटा सूमो को भी आग लगा दी। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

साधू को मिला गणित का सबसे बड़ा अवार्ड

साधू को मिला गणित का सबसे बड़ा अवार्ड

कोलकाता। रामकृष्ण मिशन विवेकानंद यूनिवर्सिटी के साधू महान महाराज को गणित के लिए देश के सबसे बड़े शांति स्वरूप भटनागर अवार्ड से नवाजा गया है। गणित के विद्वान महान महाराज पिछले दो दशक से हाइपरबोलिक ज्यामिती और टोपोलोजी पर काम कर रहे हैं।

45 वर्षीय महाराज फर्राटेदार अंग्रेजी, हिंदी और बंगाली बोलते हैं। महान मित्र में जन्मे महाराज ने सेंट जेवियर्स से स्कूली शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियर की पढ़ाई की। लेकिन जल्द ही उन्हें महसूस हुआ कि वे इस क्षेत्र से खुश नहीं है।

एमएसी करने के बाद वे यूनिवर्सिटी और केलिफॉर्निया गए। वहां से आने के बाद वे मठवासी हो गए और सन्यासी बन गए।

सिपाही ने कांग्रेस नेत्री को जड़ा जोरदार थप्पड़ लेकिन...

पुष्कर/ अजमेर.ब्रह्मा मंदिर के प्रवेश द्वार पर रविवार को अलवर की एक कांग्रेस नेत्री ने एक सिपाही को थप्पड़ मार दिया। दोपहर को मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार लगी थी। अलवर जिले के ग्राम मसताबाद निवासी रुक्मणी देवी कतार तोड़ मंदिर में प्रवेश करने लगी।

तैनात सिपाही बिरदी चंद ने उसे रोका तो वह कांग्रेस नेत्री होने का दावा करते हुए बिफर गई और सिपाही को थप्पड़ मार दिया। सिपाही ने भी उसे तमाचा जड़ दिया।

पुलिस महिला को थाने ले आई। महिला के परिजनों ने माफी मांग मामला निबटाया। उन्होंने बताया कि महिला ने 1988 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। उसमें हार से उसका दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ है।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे 31 अक्टूबर

यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं की धड़पकड़ होगी

बाडमेर, 31 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने नगर में आमजन को परोानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं की धडपकड के लिए अभियान चलाने के निर्दो दिए है। उन्होंने अभियान के दोैरान नगर को आवारा पाुओ से पूर्णत मुक्त करने को कहा है।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने सोमवार को नगर पालिका की समीक्षा बैठक में इस अभियान के लिए पुख्ता तैयारी के निर्दो दिए तथा हिदायत दी की अभियान के बाद में नगर में एक भी आवारा पाु पाए जाने पर नगर पालिका कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। साथ ही आवारा पाुओं की धड़पकड़ का कार्य नियमित रूप से जारी रखने तथा पकड़े गए पाुओ का पुनः आगमन नही होना सुनिचत करने को कहा है।

जिला कलेक्टर ने नगर में अभियान चलाकर पुख्ता सफाई कर भाहर को साफ सुथरा तथा सुन्दर बनाने के निर्दो दिए। उन्होने बाजार, चौराहो तथा नगर के प्रमुख स्थानो पर कचरा पात्र रखने तथा इनमे से प्रतिदिन कचरा उठाने के निर्दो दिए। उन्होने नगर पालिका बाडमेर में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए पिचहतर नये सफाई कर्मचारियों की 8 नवम्बर तक भर्ती करने के निर्देश दिए। उन्होने नगर पालिका के कार्यो तथा प्रगति की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यो की गति युद्धस्तर पर बाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए ।

डॉ. प्रधान ने सफाई तथा सार्वजनिक प्रकाश का कार्य बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होने सफाई के लिए वार्ड वाईज प्रभारी नियुक्त किए जाकर प्रतिदिन मोनिटरिंग के निर्दो दिए तथा सार्वजनिक प्रका व्यवस्था को भी ठीक करने को कहा। उन्होने विवेकानन्द चौराहे से सर्किट हाउस तक रोड लाईटों को चालू करने को कहा। उन्होने पोलिथीन तथा प्लास्टिक गुटखा पाउच के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने तथा पोलिथीन की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने शहर में नया बस स्टेण्ड बनाने के लिए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने रोडवेज आगार में स्थित भूमि तथा नजदीक के कृषि मंडी की भूमि पर पर प्रस्तावित नये बस स्टैन्ड का कार्य भाीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। साथ ही 15 दिसम्बर तक निर्माणाधीन सडक कार्यो को पूर्ण करने के निर्दो दिए। भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण तथा जिला कारागृह के स्थानानान्तरण के कार्यो पर चर्चा की गई। बैठक मे जिला कलेक्टर ने नगरपालिका के कार्यो की गत सप्ताह की प्रगति की समीक्षा की तथा उन्होने प्रत्येक सोमवार को गत सप्ताह की प्रगति रिपोर्ट लाने तथा बैठक में लिए गयें निर्णयो की अनुपालना तथा कार्यवाही रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही विभिन्न कार्यो के प्रभारी अधिकारियों को भी अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक सोमवार को लाने की हिदायत दी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित , नगर पालिका बाडमेर अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन, आयुक्त राकेश चौधरी, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, जनसम्पर्क अधिकारी, श्रवण चौधरी ,वाणिज्य कर अधिकारी अखेदान, अधिशी अभियन्ता गिरीा माथुर, सुमनो माथुर, अमृत देवपाल के अलावा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

2-



डोली में प्रदूशित पानी की निकासी में तेजी लाने के निर्दो

बाडमेर, 31 अक्टूबर। राश्ट्रीय राजमार्ग 112 पर स्थित डोली कस्बे में प्रदूशित पानी की निकासी का कार्य तेजी से करने तथा राश्ट्रीय राजमार्ग को भाीध्र मरम्मत करवाने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्दो दिए है, ताकि यातायात सुगम होने के साथ साथ ग्रामीणों को भी राहत मिल सकें।

वह सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा तथा आपदा प्रबन्धन बैठक के दौरान कार्यो की समीक्षा कर रही थी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने डोली पंचायत क्षेत्र में टैंकरों के जरिये पेयजल परिवहन के निर्दो देते हुए कहा कि समय पर जलापूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि विकट समय में लोगों को पेयजल के लिए तरसना नहीं पड़े। उन्होने ग्रामीणों की सुविधा के लिए टैंकरों की संख्या दुगनी करते हुए तीन से बाकर छः करने को कहा ताकि ग्रामीणों को भाुद्ध पेयजल मुहैया हो सकें। उन्होने डोली में अन्य राहत कार्यो की भी समीक्षा की तथा संबंधित विभागों को दिए गए निर्दों को कडाई से पालना करने की हिदायत दी। उन्होने डोली में नियमित रूप से चिकित्सकों के दल भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण के निर्दो दिए ताकि प्रदूशित पानी से त्वचा संबंधी बीमारियां नहीं उत्पन्न हो पाए।

जिला कलेक्टर ने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्कॉम से पेयजल स्त्रोतों पर नियमित विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्वीकृत टयुबवेल तथा हैण्डपम्प खुदाई के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी।

डॉ. प्रधान ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि मरीजों की औसतन संख्या को देखते हुए मुफ्त दवाई वितरण के लिए पर्याप्त संख्या में राजकीय अस्पतालों में काउण्टर स्थापित किए जाए तथा जिन सामुदायिक अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यह व्यवस्था नहीं है, वहां समय रहते इन्तजाम कर लिए जाए। उन्होने ड्रग वेयर हाउस तथा ड्रग वितरण केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां रखने तथा स्टॉक खत्म होने से पूर्व ही दवाईयों की आपूर्ति सुनिचत करने को कहा। उन्होने मौसमी बीमारियों की भी समीक्षा की तथा मलेरिया के मामलों के पश्चात डीडीटी तथा पायरेथम सर्वे के निर्देश दिए। बैठक में पाु चिकित्सा इन्तजामों की भी समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर ने जिले में बिजली आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्दो दिए कि पेयजल स्त्रोतों को विद्युत कटौती से मुक्त रखा जावें तथा किसानों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित घण्टों के अनुसार नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति की जाए ताकि रबी की फसल प्रभावित नहीं हो सकें। उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की समीक्षा की तथा िकायतों के उचित निराकरण के निर्दो दिए। बैठक में न्यूनतम मूल्यों पर बाजरा खरीद के कार्यो की भी समीक्षा की गई तथा आवयक इन्तजाम समय रहते करने के निर्दो दिए।

इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के कार्यो में व्यापक सुधार की आवयकता जताई तथा मांग एवं मापदण्डों के अनुरूप बिजली के कनेकन मुहैया कराने को कहा। बैठक में जिला कलेक्टर ने नरेगा, एमपी, एमएलए स्थानीय क्षेत्र कार्यक्रम, बीएडीपी आदि कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कृशि, पाु पालन, सडक तथा बिजली विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, नगर पालिका आयुक्त राको चौधरी, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती विनिता सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी,अधीक्षण अभियन्ता राको कुमार व प्रेमजीत धोबी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

3-

पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पूण्यतिथि पर अखण्डता की भापथ

बाडमेर, 31 अक्टूबर । पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की पूण्यतिथि के मौके पर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दो की अखण्डता तथा एकता के लिए कार्य करने की भापथ ली।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान के नेतृत्व में सोमवार प्रातः 10.30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी की पूण्यतिथि के मौके पर कार्मिकों ने दो की एकता तथा अखण्डता अक्षुण्ण रखने तथा इसके लिए कृत संकल्पित रहने की भापथ ली तथा दो की एकता के लिए सदैव कार्य करने की भावना व्यक्त की। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, नगर पालिका आयुक्त राको चौधरी, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, श्रीमती विनिता सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा, कोशाधिकारी सवाईलाल गर्ग, समेत अधिकारी एवं बडी संख्या में कार्मिक उपस्थित थे।

0-

बायतु में गौरव सैनानी रैली

गौरव सैनानियों के कल्याणार्थ तत्पर

रहने का आहवानब्रिगेडियर आलोक


बाडमेर, 31 अक्टूबर। भारतीय थल सेना की 11 डिवीजन के तत्वावधान में रविवार को बायतु में गौरव सैनानी रैली का आयोजन किया गया। रैली में भाहीदों की वीरागनाओं एवं आश्रितों के अलावा बडी संख्या में सैन्य अधिकारियों, सेवा निवृत अधिकारियों, जेसीओ व जवानों तथा गौरव सैनानियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर 85 आमर्ड ब्रिगेड के कमाण्डर ब्रिगेडियर आलोकराज ने गौरव सैनानियों के कल्याणार्थ हर समय तत्पर रहने का आहवान किया। रैली में कई अभिलेख कार्यालयों एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा गौरव सैनानियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान भाहीदों की वीरनारियों व आश्रितों को नकद राि सम्मान स्वरूप भेट की गई। इस मौके पर भाहीद खेताराम की वीरागना श्रीमती मीरा, भाहीद मूलाराम चौधरी की वीरांगना श्रीमती कमला, भाहीद पहाडसिंह भाटी की माता श्रीमती चन्द्र कंवर, भाहीद उगमसिंह राठौड की वीरांगना श्रीमती किरण तथा भाहीद धनसिंह की वीरांगना श्रीमती मोहन कंवर का सम्मान किया गया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर प्रेमसिंह भाटी ने गौरव सैनानियों को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। समाजसेवी नारायणसिंह उज्जवल द्वारा पोंन संबंधी नवीन आदों व उनकी कि्रयान्विति की जानकारी दी गई। इसके अलावा पूर्व सैनिक परिशद अध्यक्ष कैप्टन हीरसिंह भाटी व सीमान्त पूर्व सैनिक बहुउद्दोीय सहकारी समिति के अध्यक्ष कैप्टन खीमाराम चौधरी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं से अवगत कराया।

0-

बैठक 3 नवम्बर को

भूमि दर निर्धारण के संबंध में सुझाव आमंत्रित

बाडमेर, 31 अक्टूबर। जिले में जमीन जायदादों की बाजार दर निर्धारण किये जाने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में गुरूवार को दोपहर तीन बजे आयोजित की जाएगी।

उप पंजीयक बाडमेर बद्रीनारायण विनोई ने बताया कि उक्त डीएलसी बैठक के लिए संबंधित उप पंजीयकों द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिये गये है। उन्होने बताया कि कोई भी आमजन भूमि दरों के उचित निर्धारण के संबंध मे अपने सुझाव एवं प्रस्ताव बैठक से पहले संबंधित उप पंजीयक के कार्यालय मे प्रस्तुत कर सकते है।

देखिये जीवन ज्योत अस्पताल में घिनोनी हरकत ....मंदिर जैसे अस्पताल को वेश्यालय बना डाला .


देखिये जीवन ज्योत अस्पताल में घिनोनी हरकत 

मंदिर जैसे अस्पताल को वेश्यालय बना डाला ....

बाड़मेर भारत में आज भी डोक्टर को भगवन और अस्पताल को मंदिर का दर्जा दिया जाता हें मगर बाड़मेर में एक निजी चिकित्सालय में घटित घटनाओ ने इस मंदिर को वेश्यालय में तब्दील कर दिया बाड़मेर का जीवन ज्योत अस्पताल जन्हा कन्या भ्रूण हत्या जैसे घिनोने काम पहले से होते आये हें मगर पैसे के दम पर संचालको ने इस अस्पताल को सरकारी जांचो से दूर रखा .मगर पाप का घड़ा तो आखिर फूटता ही हें गत दिनों इस अस्पताल में बनी अश्लील मोबइल क्लिप बाज़ार में आ गई एईसी गन्दी क्लिपे अस्पाल में बनी सबसे शर्मनाक हें की अस्पताल के एक भागिदार ने अस्पताल की नर्सो को  इन क्लिपो में इस्तेमाल किया अस्पताल में इस तरह के घिनोने कृत्यों ने आम आदमी के मन में निजी चिकित्सालयों की छवि को बोगाद के रख दिया कहने को पुलिस ने कार्यवाही कर सप्तल को सीज कर दिया मगर जल्दी पैसो और राजनीती दबाव में खुल जायेगा एक क्लिप इस अस्पताल की दाल रहा हूँ हालाँकि अश्लील हरकते जरूर कैद हें मगर अश्लील नहीं हें यह क्लिप अस्पताल के ओप्रेसन थियेटर में संचालक ने बनाई आप भी देखिये 

यूपी में महिला ने गला घोंटकर पति की हत्या की

मुजफ्फरनगर।। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले में एक महिला ने नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न करने को लेकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (सिटी) के. बी. सिंह ने बताया कि शुक्रताल गांव में जब रणधीर सिंह घर में सोया था तब उसकी पत्नी ने उसकी हत्या कर दी।

हत्या के थोड़ी ही देर बाद रणधीर की पत्नी ने अपना अपराध कबूल लिया। गला घोंटने के लिए जिस स्कार्फ का इस्तेमाल किया गया था उसे बरामद कर लिया गया है। महिला को शनिवार को 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया।

सैफ अली को मिली नवाब की पदवी

सैफ अली को मिली नवाब की पदवी

गुड़गांव। पटौदी के पूर्व नवाब एवं पूर्व क्रिकेट कप्तान मरहूम मंसूर अली खान का फातिया चहलुम तथा रस्म पगड़ी सोमवार को इब्राहिम पैलेस में की गई। समारोह में पटौदी के बेटे बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को नवाब का औहदा देकर पगड़ी पहनाई गई। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 1971 में एक कानून के तहत नवाब की पदवी समाप्त कर दी थी।


सूत्रों के मुताबिक करीब एक घंटे चले समारोह में सैफ को 52 रियासतों की तरफ से 12 पगडियां पहनाई गई। रस्म पगड़ी के बाद वहीं पर अल्हानाम भोज का भी आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि नवाब मंसूर अली खान का निधन फेफड़ों की बीमारी के चलते 22 सितम्बर को हो गया था तथा उन्हें 23 सितम्बर को पटौदी के इब्राहिम पैलेस में दफनाया गया था। 31 अक्टूबर को उनके चहलुम की तिथि निर्घारित की गई है। पहले इसके लिए 30 अक्टूबर की तिथि निर्घारित की गई थी परन्तु किन्ही अपरिहार्य कारणों के चलते यह तिथि बदलकर 31 अक्टूबर कर दी गई थी।

नवाब के इस चहलुम में जहां मुस्लिम समाज के लोग उनकी समाधि के निकट बैठकर फतिया पढ़ उनके जन्नतनशीं होने की कामना की वहां हिन्दु समुदाय के लोग उनके समाधि स्थल पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें अपनी अन्तिम श्रद्धांजलि दी। इस आयोजन में नवाब परिवार के रिश्तेदारों तथा करीबी मित्रों के अतिरिक्त पूर्व रियासत पटौदी के सभी 52 गांवों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।

धरती पर आया सात अरबवां बच्‍चा: भारत, फिलीपींस सहित कई देशों में जश्‍न

लंदन. दुनिया के कई हिस्सों में रविवार आधी रात से लेकर सोमवार तक जन्मे बच्चों को प्रतीक के तौर पर दुनिया का सात अरबवां बच्चा माना जा रहा है। इसमें भारत के साथ-साथ फिलीपींस में भी जन्मी बच्ची शामिल है। इन बच्चों के जन्म का जश्न कई देशों में मनाया जा रहा है।

लखनऊ के बाहरी इलाके में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मी बेबी नरगिस

सोमवार की सुबह 7.20 बजे लखनऊ के बाहरी इलाके में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नरगिस नाम की बच्ची का जन्म हुआ। नरगिस को भारत में सात अरबवां बच्चा माना जा रहा है। यह दावा प्लान इंडिया नाम के एनजीओ की कार्यकारी निदेशक भाग्येश्वरी ने किया है। बेबी नरगिस के माता-पिता विनीता और अजय हैं।

वहीं, फिलीपींस की राजधानी मनीला में बेबी डेनिका मे कमाचो का जन्म आधी रात से ठीक दो मिनट पहले हुआ। डॉक्टरों का कहना है कि कमाचो का जन्म तकनीकी तौर पर रविवार को हुआ है, लेकिन यह आधी रात से इतना करीब है कि इसका जन्म सोमवार माना जा सकता है।

प्रतीकात्मक तौर पर 7- अरबवें बच्चे के रूप में जन्मे नवजातों को दुनिया में कई जगहों पर सम्मानित भी किया जा रहा है। जांबिया में इस मौके पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। वहीं, वियतनाम में कॉन्सर्ट आयोजित किया जा रहा है। रूस में सरकारी एजेंसियां इस मौके पर जन्मे बच्चों को उपहार दे रही हैं। जबकि आइवरी कोस्ट में कॉमेडी शो आयोजित किया जा रहा है।

चूंकि, हर सेकेंड दुनिया के किसी न किसी हिस्से में बच्चे जन्म ले रहे हैं। ऐसे में जनसंख्या विशेषज्ञ इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि वह बच्चा निश्चित रूप से कौन है जिसे सात अरबवां बच्चा माना जाए। लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार का दिन सात अरबवें बच्चे के जन्म के लिए तय किया है। इसका मतलब है कि सोमवार को जन्मे बच्चों को सात अरबवां बच्चा माना जा रहा है।

संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ ने घोषणा कर दी है कि दुनिया की आबादी सात अरब हो गई है। संयुक्त राष्ट्र ने यह भी कहा है कि विश्व की जनसंख्या सन 2100 तक 10 अरब तक पहुंच सकती है। इस दौरान जन्मदर में अनुमान से अलग, जरा भी वृद्धि हुई तो यह 15 अरब तक हो जाएगी।

31 अक्टूबर को सात अरबवें बच्चे के जन्म लेने से पहले जारी 126 पेज की द स्टेट ऑफ वर्ल्‍ड पॉपुलेशन 2011 रिपोर्ट में यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड (यूएनएफपीए) ने चेताया है कि भविष्य में दुनिया की बढ़ती जनसंख्या गरीबी को कम करना और पर्यावरण की सुरक्षा एक चुनौती होगी।

यूएनएफपीए के कार्यकारी निदेशक बी ऑसोतिमेहिन ने कहा कि विश्व समुदाय को सात अरबवें बच्चे के जन्म के अवसर पर युवाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए निवेश बढ़ाना चाहिए। इस दिशा में अभी उठाया गया कदम भविष्य में स्वास्थ्य, स्थिरता और समृद्धि की स्थिति या असमानता, आर्थिक संकट और पर्यावरण के संकट की स्थिति को निर्धारित करेगा।


सन् 1000 में दुनिया की आबादी करीब 40 करोड़ थी। साल 1800 में आबादी एक अरब हुई। पिछले 40 साल में दुनिया की आबादी 350 करोड़ से करीब 700 करोड़ हो गई है। दुनिया में हर सेकंड पांच बच्‍चों का जन्‍म होता है और दो व्‍यक्ति की मौत होती है।

31 अक्‍टूबर, 2011 को 350000 बच्‍चों का जन्‍म होना है। इनमें करीब 75000 भारत में होंगे। सबसे ज्‍यादा आबादी वाले देश चीन में इस तारीख को 46000 और नाइजीरिया में 17000 बच्‍चे जन्‍म लेंगे।

देखिए समय के साथ किस रफ्तार से बढ़ती गई आबादी

100 करोड़ - 1804
200 करोड़ - 1927 (123 साल में जनसंख्या १०० करोड़ बढ़ी)
300 करोड़- 1959 (32 साल में जनसंख्या १०० करोड़ बढ़ी)
400 करोड़- 1974 (16 साल में जनसंख्या १०० करोड़ बढ़ी)
500 करोड़- 1987 ( 13 साल में जनसंख्या १०० करोड़ बढ़ी)
600 करोड़- 1999 ( 12 साल में जनसंख्या १०० करोड़ बढ़ी)
700 करोड़- 2011 ( 12 साल में जनसंख्या १०० करोड़ बढ़ी)

जेल में सिपाहियों ने मधु कोड़ा को पीटा

जेल में सिपाहियों ने मधु कोड़ा को पीटा

रांची। रांची की बिरसा मुण्डा जेल में बंद झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की सिपाहियों ने धुनाई कर दी। सूत्रों के मुताबिक कोड़ा से मिलने कुछ लोग आए हुए थे। जेल प्रशासन को मिलने वालों की संख्या को लेकर एतराज था। जब जेल प्रशासन ने आगंतुकों को कोड़ा से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया तो कोड़ा और उनके समर्थक आगंतुकों से मिलने के लिए जेल के जनरल वार्ड में चले गए।

जेल अधिकारियों के मुताबिक मुण्डा और उनके समर्थक अन्य कैदियों से मिलने लगे। कैदियों को तीतर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस दौरान कोड़ा के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। लाठीचार्ज में कोड़ा से मिलने आए लोग भी घायल हो गए। 4000 करोड़ के हवाला कारोबार में आरोपी कोड़ा नवंबर 2009 से जेल में हैं। कोड़ा और अन्य चार पूर्व मंत्रियों को वीआईपी सेल में रखा गया है।

राजस्थान में अब मच्छरों पर सैटेलाइट से नजर रखी जाएगी

राजस्थान में अब मच्छरों पर सैटेलाइट से नजर रखी जाएगी। इससे मलेरिया और डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का पता चल सकेगा। इन रोगों से बढ़ती मौतों के बाद राष्ट्रीय स्तर के दो संस्थान सर्वे करके केन्द्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे।

इण्डियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर) ने इस मेगा प्रोजेक्ट का खाका तैयार कर लिया है। राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान की मदद से सैटेलाइट से देश के मलेरिया और डेंगू प्रभावित प्रदेशों का सर्वे होगा। इसके लिए जियोग्राफिकल इंफारमेशन सिस्टम (जीआईएस) तैयार होगा। जीआईएस के जरिए तमिलनाडु, कर्नाटक, पांडिचेरी व केरल में तकनीक का प्रयोग हुआ है। दिल्ली और असम के बाद इसकी शुरूआत राजस्थान में होगी। इसमें प्रदेश के जलभराव क्षेत्रों में मच्छरों की ब्रीडिंग की मैपिंग की जाएगी।

राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों के मुताबिक जीआईएस की रिमोट सेंसिंग तकनीक से न केवल डेंगू, बल्कि मच्छर जनित अन्य रोगों चिकनगुनिया, मलेरिया आदि के बारे में जानकारी मिलेगी। सैटेलाइट इमेज की मदद से इन रोगों से सम्बन्घित प्रभावित जगहों पर ही बचाव कार्य करने से मानव श्रम की बचत होगी। वैज्ञानिक बताते हैं कि इसरो ने ब्रीडिंग वाली जगहों की सैटेलाइट तस्वीरें देने वाला सॉफ्टवेयर तैयार किया। यह सॉफ्टवेयर मच्छरों की ब्रीडिंग के स्थानों की तस्वीर लेगा।

सैटेलाइट में 22 पटि्टयां पूरी होने के बाद फिर वह उसी जगह का चित्र खींचता है, जहां पहली बार खींचा। ऎसे में मच्छरों के विकास का पता चल जाता है। सैटेलाइट इमेज में जलभराव काले रंग का दिखेगा और मच्छरों के ब्रीडिंग वाली जगहों का रंग बदला हुआ दिखेगा। फिलहाल सैटेलाइट तकनीक से यह काम असम में चल रहा है।

33 हजार फीट की ऊंचाई पर जिस्म की प्यास बुझाने के लिए कुछ ऐसा किया मोहतरमा ने



कामुकता अगर हद से बाहर हो जाए तो यह घातक भी हो सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ, वर्जिन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से लंदन की फ्लाइट के दौरान नशे में धुत एक महिला एग्जीक्यूटिव ने कामुकता के कारण बवाल मचा दिया। युवती क्रू मेंबर पर झपट पड़ी और सेक्स करने की डिमांड करने लगी।

सेक्स के लिए पागल इस युवती को अपनी यह हरकत काफी भारी पड़ी है। अदालत ने युवती की इस हरकत को संगीन जुर्म माना है और इसके लिए उसे 10 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है।

बकौल डेली मेल, दक्षिण अफ्रीका की 25 वर्षीय कैथरीन गोल्डबर्ग अपने रिश्तेदारों से मिलकर वर्जिन ऐटलैंटिक एयरलाइंस की फ्लाइट A340- 600 से लंदन लौट रही थी। प्लेन जब करीब 33 हजार फीट की ऊंचाई पर था, तो कैथरीन ने शराब पी और नशे में धुत होकर एक पुरुष क्रू मेंबर पर झपट पड़ी और जबरन सेक्स करने को कहने लगी।

युवती की इस हरकत से सकपकाए क्रू मेंबर ने उसे किसी तरह काबू किया। युवती को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया है। फिलहाल कैथरीन को अगले महीने क्राउन कोर्ट में सुनवाई तक के लिए बेल पर छोड़ा गया है।

कांग्रेसी नेताओं के पीछे पड़ा भंवरी का 'भूत'!



जोधपुर.भंवरी अपहरण मामले में सीबीआई ने कांग्रेस के नेताओं से पूछताछ आरंभ कर दी है। रविवार को पीसीसी के पूर्व सदस्य परसराम विश्नोई को सर्किट हाउस बुला कर दो घंटे तक पूछताछ की। परसराम लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई के भाई तथा बिलाड़ा की प्रधान कुसुम विश्नोई के पति हैं। सीबीआई ने इस मामले में सरेंडर करने वाले मुख्य सूत्रधार शहाबुद्दीन से दिल्ली मुख्यालय में गहन पूछताछ की थी।

सूत्रों के अनुसार इंटेरोगेशन और लाई डिटेक्टर टेस्ट में उसने कांग्रेस के तीन नेताओं के नाम बताए थे। परसराम से पूछताछ के दौरान भी वह मौजूद था। शहाबुद्दीन ने बताया कि भंवरी पिछले काफी समय से लूणी विधायक मलखानसिंह के लिए परेशानी बनी हुई थी। विधायक का भाई परसराम और पीएचईडी ठेकेदार सोहनलाल इस परेशानी को खत्म करना चाहते थे। भंवरी के मोबाइल की कॉल डिटेल में भी परसराम के दो मोबाइल नंबरों पर अगस्त माह और 1 सितंबर तक कुल 22 कॉल मिली थी।

अपहरण के दिन भी शाम करीब चार बजे भंवरी और परसराम की मोबाइल पर दो बार बातें हुई थी। इन तथ्यों की पुष्टि करने के लिए सीबीआई ने रविवार को परसराम विश्नोई को पूछताछ के लिए सर्किट हाउस बुलाया। वहां उससे शाम करीब साढ़े चार बजे तक पूछताछ की गई। इसके बाद परसराम सीधे अपने भाई विधायक मलखानसिंह के घर चले गए।

,आज कोर्ट में पेश करेंगे


शहाबुद्दीन ने 22 अक्टूबर को सीबीआई की विशेष अदालत में समर्पण किया था। पहले उसे दो दिन के रिमांड पर भेजा गया। 25 अक्टूबर को उसे 31 अक्टूबर तक के रिमांड पर लिया गया। सीबीआई उसे उसी दिन फ्लाइट से दिल्ली मुख्यालय ले गई और तीन दिन तक गहन पूछताछ की।


पूछताछ में कई राज उगलवाने के बाद शनिवार शाम को उसे जोधपुर लाया गया। कोर्ट ने हर 48 घंटे बाद उसका मेडिकल कराने के आदेश दे रखे थे, इसलिए रविवार को उसे एमजीएच लाया गया और मेडिकल जांच कराई गई। सीबीआई सोमवार को उसे फिर से कोर्ट में पेश कर कुछ दिन और रिमांड मांग सकती है।


भंवरी के परिजनों से फिर पूछताछ

सीबीआई की एक टीम भंवरी के परिजनों से पूछताछ करने रविवार को फिर से बोरुंदा गई। करीब चार घंटे तक भंवरी के पति अमरचंद, सास और जयपुर में पढ़ने वाली बेटी से पूछताछ की गई। बेटी की शिक्षा और उसके खर्च के संबंध में जानकारी ली तथा भंवरी के संपर्क में रहे नेताओं, आरोपी सोहनलाल, सहीराम व शहाबुद्दीन के बारे में और पिछले एक साल में हुई घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की गई।

अब इनकी बारी?

मलखानसिंह विश्नोई

भंवरी की पोस्टिंग और तबादलों में इनका दखल रहा है। सोहनलाल उनका फुफेरा भाई है। मलखान की पुत्री के विवाह में भंवरी का हंगामा और फिर एसपी से शिकायत की चर्चाओं के चलते इनसे पूछताछ हो सकती है।

महिपाल मदेरणा

भंवरी के अपहरण के पीछे कथित सीडी को कारण माना जा रहा है। चर्चा है कि इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा भी दिखाई दे रहे हैं। आरोपी सहीराम विश्नोई उनका नजदीकी है। शहाबुद्दीन की पुत्री के विवाह में मदेरणा के परिजन शामिल हुए थे।

सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे सोमवार. ३१ अक्टूबर, २०११

वारदात के बीस घंटे बाद आरोपी दंपती गिरफ्तार

सिरोही शहर के कुम्हारवाड़ा मोहल्ले में देसी घी बेचने के लिए आए दंपती ने एक अधेड़ महिला को कैमिकल सूंघाकर बेहोश कर दिया तथा कमरे में रखी अलमारी के सेफ में रखे 50 हजार रुपए नकद तथा सोने की कंठी ले कर फरार हो गए। रविवार को पीडि़त महिला ने ठग दंपती को गोयली चौराहे के पास टेंपो में जाते हुए पकड़ लिया।

कुम्हारवाड़ा निवासी दरिया पत्नी लक्ष्मण राम प्रजापत के घर शनिवार की शाम 7 बजे एक महिला व आदमी देसी घी बेचने के लिए आए। दरिया ने उससे 250 रुपए किलो के भाव से देसी घी खरीदा। पैसे देने के लिए उसने कमरे में रखी आलमारी से पैसे लाकर दिए। इस पर घी बेचने आई महिला ने उसे सात रुपए किलो के भाव का अच्छी क्वालिटी का देसी घी बताते हुए हाथ पर कोई केमिकल लगा उसे सूंघा दिया। कैमिकल सूंघते ही दरिया बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। इसी दौरान ठग दंपती ने घर की अलमारी खोल उसमें रखे पचास हजार रुपए तथा सोने के जेवरात लेकर घर से फरार हो गए। करीब डेढ़ घंटे के बाद महिला को होश आने पर अलमारी खुली देखी तो उसे लूट की वारदात का पता चला। उसने वारदात की जानकारी उसके भाईयों को दी। महिला ने उसके भाईयों के साथ कोतवाली थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई। रविवार की सुबह से ही दरिया ने भाई के साथ शहर के कच्ची बस्ती क्षेत्र में जाकर घी बेचने वाली महिला और आदमी की तलाश शुरू की। गोयली चौराहे पर दरिया की निगाह अचानक टेंपो में बैठी महिला और आदमी पर पड़ी तो उसने झपटते हुए महिला का हाथ पकड़ उसे नीचे उतारते हुए कहा कि इसी ने उसके जेवरात चुराए हैं। इस पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच उसके साथ बैठा आदमी वाहन से कूद पैवेलियन होते हुए फरार हो गया।

महिला के कहने पर कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलवाया गया। इस बीच महिला ने उसे गोयली चौराहे पर ही दस हजार रुपए लौटाते हुए कहा कि वो उसे लौटाने के लिए ही आ रही थी। लेकिन कोतवाली पुलिस रुपए सहित उसके साथ का सारा सामान लेकर कोतवाली थाने ले गई। वारदात को अंजाम देने वाली महिला के पकडऩे की सूचना मिलते ही पुलिस उपअधीक्षक कोतवाली थाने पहुंचे। पूछताछ में महिला ने अपना नाम भावनगर गुजरात निवासी माला पत्नी राम कोली बताया। कुछ देर बाद राम कोली भी थाने पहुंच गया। दरिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सड़क हादसे में पांच घायल

आबूरोड  राजमार्ग पर जीवन बीमा निगम के पास रविवार की सुबह कार दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एलआई सी कार्यालय के पास चालक का कार से नियंत्रण हट गया। इससे अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा बिजली के पोल को तोड़ती हुई आगे जाकर पलट गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें बैठे मयूर त्रिवेदी, राजेश पटेल, दक्षा, रेशमा व दीप घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह मय जाब्ता ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की।


नदी किनारे मिला युवक का शव

आबूरोड शहर में अस्पताल मोर्चरी के पीछे नदी किनारे एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास करने पर युवक के पालनपुर गुजरात से आने की जानकारी मिली है। पुलिस के अनुसार मोर्चरी के पास युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर शहर पुलिस थाने के सीआई हरिकिशन गौड़ ने मय जाब्ता मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया। पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया। पहचान नहीं होने पर अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया। पुलिस को शव के पास से पालनपुर निवासी किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर मिलने पर उससे संपर्क किया। पुलिस से हुई बातचीत के युवक ने शव की शिनाख्त के लिए पालनपुर रवाना हो गया। पुलिस ने बताया कि युवक की आयु करीब 30 वर्ष, रंग गेहुंआ व कद सामान्य है। युवक ने काली पेंट, काला कोट व सफेद टीशर्ट पहनी रखी है।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

खरल ओटवाला गांव के बरुआला कृषि बेरे पर शनिवार रात को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार शबाराम (20) पुत्र मछराराम भील शनिवार सवेरे कृषि बेरे से गांव की ओर मजदूरी के लिए निकला था। देर शाम को घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन शबाराम नहीं मिला।

दूसरे दिन रविवार सवेरे एक व्यक्ति पांचाराम सुथार शौच जाने के लिए बरुआला कृषि बेरे के निकट से गुजर रहा था। इस दौरान उसने शबाराम को कृषि बेरे की बाड़ के पास स्थित इमली के पेड़ से रस्सी से लटका हुआ दिखाई दिया।









वारदात के बीस घंटे बाद आरोपी दंपती गिरफ्तार

वारदात के बीस घंटे बाद आरोपी दंपती गिरफ्तार

सिरोही शहर के कुम्हारवाड़ा मोहल्ले में देसी घी बेचने के लिए आए दंपती ने एक अधेड़ महिला को कैमिकल सूंघाकर बेहोश कर दिया तथा कमरे में रखी अलमारी के सेफ में रखे 50 हजार रुपए नकद तथा सोने की कंठी ले कर फरार हो गए। रविवार को पीडि़त महिला ने ठग दंपती को गोयली चौराहे के पास टेंपो में जाते हुए पकड़ लिया।

कुम्हारवाड़ा निवासी दरिया पत्नी लक्ष्मण राम प्रजापत के घर शनिवार की शाम 7 बजे एक महिला व आदमी देसी घी बेचने के लिए आए। दरिया ने उससे 250 रुपए किलो के भाव से देसी घी खरीदा। पैसे देने के लिए उसने कमरे में रखी आलमारी से पैसे लाकर दिए। इस पर घी बेचने आई महिला ने उसे सात रुपए किलो के भाव का अच्छी क्वालिटी का देसी घी बताते हुए हाथ पर कोई केमिकल लगा उसे सूंघा दिया। कैमिकल सूंघते ही दरिया बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। इसी दौरान ठग दंपती ने घर की अलमारी खोल उसमें रखे पचास हजार रुपए तथा सोने के जेवरात लेकर घर से फरार हो गए। करीब डेढ़ घंटे के बाद महिला को होश आने पर अलमारी खुली देखी तो उसे लूट की वारदात का पता चला। उसने वारदात की जानकारी उसके भाईयों को दी। महिला ने उसके भाईयों के साथ कोतवाली थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई। रविवार की सुबह से ही दरिया ने भाई के साथ शहर के कच्ची बस्ती क्षेत्र में जाकर घी बेचने वाली महिला और आदमी की तलाश शुरू की। गोयली चौराहे पर दरिया की निगाह अचानक टेंपो में बैठी महिला और आदमी पर पड़ी तो उसने झपटते हुए महिला का हाथ पकड़ उसे नीचे उतारते हुए कहा कि इसी ने उसके जेवरात चुराए हैं। इस पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच उसके साथ बैठा आदमी वाहन से कूद पैवेलियन होते हुए फरार हो गया।

महिला के कहने पर कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलवाया गया। इस बीच महिला ने उसे गोयली चौराहे पर ही दस हजार रुपए लौटाते हुए कहा कि वो उसे लौटाने के लिए ही आ रही थी। लेकिन कोतवाली पुलिस रुपए सहित उसके साथ का सारा सामान लेकर कोतवाली थाने ले गई। वारदात को अंजाम देने वाली महिला के पकडऩे की सूचना मिलते ही पुलिस उपअधीक्षक कोतवाली थाने पहुंचे। पूछताछ में महिला ने अपना नाम भावनगर गुजरात निवासी माला पत्नी राम कोली बताया। कुछ देर बाद राम कोली भी थाने पहुंच गया। दरिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सड़क हादसे में पांच घायल 
आबूरोड
 राजमार्ग पर जीवन बीमा निगम के पास रविवार की सुबह कार दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एलआई सी कार्यालय के पास चालक का कार से नियंत्रण हट गया। इससे अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा बिजली के पोल को तोड़ती हुई आगे जाकर पलट गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें बैठे मयूर त्रिवेदी, राजेश पटेल, दक्षा, रेशमा व दीप घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह मय जाब्ता ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की। 

नदी किनारे मिला युवक का शव 
आबूरोड
 शहर में अस्पताल मोर्चरी के पीछे नदी किनारे एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास करने पर युवक के पालनपुर गुजरात से आने की जानकारी मिली है। पुलिस के अनुसार मोर्चरी के पास युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर शहर पुलिस थाने के सीआई हरिकिशन गौड़ ने मय जाब्ता मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया। पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया। पहचान नहीं होने पर अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया। पुलिस को शव के पास से पालनपुर निवासी किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर मिलने पर उससे संपर्क किया। पुलिस से हुई बातचीत के युवक ने शव की शिनाख्त के लिए पालनपुर रवाना हो गया। पुलिस ने बताया कि युवक की आयु करीब 30 वर्ष, रंग गेहुंआ व कद सामान्य है। युवक ने काली पेंट, काला कोट व सफेद टीशर्ट पहनी रखी है।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 
खरलत्न ओटवाला गांव के बरुआला कृषि बेरे पर शनिवार रात को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार शबाराम (20) पुत्र मछराराम भील शनिवार सवेरे कृषि बेरे से गांव की ओर मजदूरी के लिए निकला था। देर शाम को घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन शबाराम नहीं मिला।

दूसरे दिन रविवार सवेरे एक व्यक्ति पांचाराम सुथार शौच जाने के लिए बरुआला कृषि बेरे के निकट से गुजर रहा था। इस दौरान उसने शबाराम को कृषि बेरे की बाड़ के पास स्थित इमली के पेड़ से रस्सी से लटका हुआ दिखाई दिया। 

वारदात के बीस घंटे बाद आरोपी दंपती गिरफ्तार

वारदात के बीस घंटे बाद आरोपी दंपती गिरफ्तार

सिरोही शहर के कुम्हारवाड़ा मोहल्ले में देसी घी बेचने के लिए आए दंपती ने एक अधेड़ महिला को कैमिकल सूंघाकर बेहोश कर दिया तथा कमरे में रखी अलमारी के सेफ में रखे 50 हजार रुपए नकद तथा सोने की कंठी ले कर फरार हो गए। रविवार को पीडि़त महिला ने ठग दंपती को गोयली चौराहे के पास टेंपो में जाते हुए पकड़ लिया।

कुम्हारवाड़ा निवासी दरिया पत्नी लक्ष्मण राम प्रजापत के घर शनिवार की शाम 7 बजे एक महिला व आदमी देसी घी बेचने के लिए आए। दरिया ने उससे 250 रुपए किलो के भाव से देसी घी खरीदा। पैसे देने के लिए उसने कमरे में रखी आलमारी से पैसे लाकर दिए। इस पर घी बेचने आई महिला ने उसे सात रुपए किलो के भाव का अच्छी क्वालिटी का देसी घी बताते हुए हाथ पर कोई केमिकल लगा उसे सूंघा दिया। कैमिकल सूंघते ही दरिया बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। इसी दौरान ठग दंपती ने घर की अलमारी खोल उसमें रखे पचास हजार रुपए तथा सोने के जेवरात लेकर घर से फरार हो गए। करीब डेढ़ घंटे के बाद महिला को होश आने पर अलमारी खुली देखी तो उसे लूट की वारदात का पता चला। उसने वारदात की जानकारी उसके भाईयों को दी। महिला ने उसके भाईयों के साथ कोतवाली थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई। रविवार की सुबह से ही दरिया ने भाई के साथ शहर के कच्ची बस्ती क्षेत्र में जाकर घी बेचने वाली महिला और आदमी की तलाश शुरू की। गोयली चौराहे पर दरिया की निगाह अचानक टेंपो में बैठी महिला और आदमी पर पड़ी तो उसने झपटते हुए महिला का हाथ पकड़ उसे नीचे उतारते हुए कहा कि इसी ने उसके जेवरात चुराए हैं। इस पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच उसके साथ बैठा आदमी वाहन से कूद पैवेलियन होते हुए फरार हो गया।

महिला के कहने पर कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलवाया गया। इस बीच महिला ने उसे गोयली चौराहे पर ही दस हजार रुपए लौटाते हुए कहा कि वो उसे लौटाने के लिए ही आ रही थी। लेकिन कोतवाली पुलिस रुपए सहित उसके साथ का सारा सामान लेकर कोतवाली थाने ले गई। वारदात को अंजाम देने वाली महिला के पकडऩे की सूचना मिलते ही पुलिस उपअधीक्षक कोतवाली थाने पहुंचे। पूछताछ में महिला ने अपना नाम भावनगर गुजरात निवासी माला पत्नी राम कोली बताया। कुछ देर बाद राम कोली भी थाने पहुंच गया। दरिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सड़क हादसे में पांच घायल 
आबूरोडत्न राजमार्ग पर जीवन बीमा निगम के पास रविवार की सुबह कार दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एलआई सी कार्यालय के पास चालक का कार से नियंत्रण हट गया। इससे अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा बिजली के पोल को तोड़ती हुई आगे जाकर पलट गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें बैठे मयूर त्रिवेदी, राजेश पटेल, दक्षा, रेशमा व दीप घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह मय जाब्ता ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की। 

1500 साधकों की क्षमता वाली विशाल यज्ञशाला भी पडऩे लगी छोटी

1500 साधकों की क्षमता वाली विशाल यज्ञशाला भी पडऩे लगी छोटी

जालोर नंदगांव में चल रहे श्री भारतीय गोकल्याण महोत्सव में आध्यात्म और सुस्वास्थ्य का अलौकिक संगम हो रहा है। श्रद्धालु प्रतिदिन हजारों गोमाताओं की पांच किलोमीटर लंबी गो परिक्रमा और यज्ञ में आहुतियां देकर आध्यात्म लाभ अर्जित कर रहे हैं।

बालव्यास राधाकृष्ण महाराज के सानिध्य में श्रद्धालुओं को पंचामृत एवं पंचगव्य का पान कराकर गो परिक्रमा प्रारंभ हुई। वेदविद पंडित गंगाधर पाठक के आचार्यत्व में सुबह 8 बजे से साढ़े 3 बजे तक तथा साढ़े 3 बजे से शाम 6 बजे तक विशाल यज्ञशाला में आहुतियां दी गई। राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, गुजरात, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, गोवा आदि कई स्थानों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु नंदगांव पहुंच रहे हैं।

इससे 1500 साधकों की क्षमता वाली विशाल यज्ञशाला भी छोटी लगने लगी है। रविवार को भी यज्ञशाला में खड़ी गोवत्सों सहित 55 गोमाताओं, मुख्य गोमाता समृद्धि मैया, नंदियों व वृशभों का पूजन हुआ।

यज्ञशाला के सामने सत्संग मंच से संबोधित करते हुए रविवार को गोधाम पथमेड़ा के प्रधान संरक्षक एवं संस्थापक स्वामी दत्तशरणानंद महाराज ने कहा कि संसार में गाय ही एक मात्र ऐसा प्राणी है जो सबको देती ही देती है।

देने वाले को ही देवत्व की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि गोमाता के पंचगव्य में ऐसी शक्ति होती है जो पंचतत्वों में व्याप्त प्रदूषण को दूर कर सकती है। उन्होंंने बताया कि आज आकाश, वायु, पृथ्वी, अग्नि और जल ये पंच महाभूत विषैले हो चुके हैं। जिन्हें मात्र पंचगव्य से ही शुद्ध किया जा सकता है। आयोजन के संयोजक मलूकपीठाधीश्वर महंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि संसार में जितने भी दूध देने वाले प्राणी हैं उन्हें क्षीरसागर से गोमाता ही दूध प्रदान करती है। गोमाता का दूध अमृत के समान है और तेज व आयु प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि गोधाम पथमेड़ा में लाखों गोवंश को पाला जा रहा है। जिसके परिणाम से ही सुरभि महामंत्र अनुष्ठान संभव हो पाया है। इस अवसर पर बालव्यास, राधाकृष्ण महाराज, महंत दिनेश गिरी महाराज, ज्ञानानंद महाराज सहित कई संत मौजूद थे। इनके अलावा सिणधरी के रघुनाथ भारती महाराज, कबीर आश्रम के निर्मलदास महाराज, अवधूत महाराज, नेमीनाथ महाराज, सुमन सुलभ महाराज, गोविंदवल्लभ महाराज, दीनदयाल महाराज, अशोज महाराज, रामरतन महाराज समेत कई साधु संत सभी अनुष्ठानों व धार्मिक गतिविधियों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।

जैसलमेर , आज की ताजा खबर. बाड़मेर.जैसलमेर

चूंधी में झिलमिलाई दीप मालिका

जैसलमेर  जैसलमेर प्रवासी माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा शनिवार को चूंधी गणेश मंदिर में भव्य दीपमाला का आयोजन किया गया। पूरे मंदिर परिसर को डेढ़ हजार से अधिक दीपों से सजाया गया। मंडल के सदस्य मनोज, दीपक सांवल ने बताया कि प्रवासी नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित इस दीपमाला में मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया। शाम को आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु चूंधी गणेश मंदिर में दीपमाला के दर्शनार्थ पहुंचे। नवयुवक मंडल द्वारा निज मंदिर के साथ ही चूंधी में स्थित शिव मंदिर एवं मठ को भी दीपों से सजाया गया। शाम के समय बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दीप मालिका के दर्शनार्थ पहुंचे।


मुंबई से आया विद्यार्थियों का दल

शैक्षणिक भ्रमण के लिए पसंद बन रहा जैसाण

जैसलमेर  स्वर्णनगरी इन दिनों कई विद्यालयों की बच्चे भ्रमण पर आ रहे हैं। आए दिन शहर का भ्रमण करने कई स्कूली बच्चों के ग्रुप पहुंच रहे हैं। जैसलमेर एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के साथ एजुकेशनल डेस्टिनेशन के रूप में दिनों दिन उभर रहा है।

रविवार को मुंबई के तैय्यबा स्कूल के बच्चों का एक ग्रुप शैक्षणिक भ्रमण पर स्वर्णनगरी पहुंचा। इस ग्रुप में 55 विद्यार्थी एवं पांच फैकल्टी शामिल है। सात दिनों के राजस्थान टूर्स पर आया यह ग्रुप जैसलमेर, जोधपुर तथा जयपुर का भ्रमण करने के पश्चात मुंबई के लिए रवाना होगा। यहां की ऐतिहासिक इमारतें, सोनार दुर्ग, स्थापत्य कला एवं सम के रेतीले धोरों को देखने आए दिन देश की विभिन्न स्कूलों के ग्रुप पहुंच रहे हैं।

स्वर्णनगरी देख हुए अभिभूत

टूर्स एस्कॉर्ट रजी शेख ने बताया कि जैसलमेर का सोनार दुर्ग एवं यहां की हवेलियां काफी आकर्षक है। साथ ही यहां की स्थापत्य कला बेजोड़ है। यहां आकार स्कूली बालिकाओं को काफी सीखने को मिला है। दल में शामिल बालिकाओं ने बताया कि स्वर्णनगरी की स्थापत्य कला अविस्मरणीय है। यहां का दुर्ग, जैन मंदिर, पटवा हवेली, गड़सीसर सरोवर आदि स्थापत्य कला एवं पत्थरों पर की गई बारीक नक्काशी काफी आकर्षक है। पटवा हवेली, नथमल हवेली की कारीगरी काबिले तारीफ है।

बढ़ रहे हैं एजुकेशनल टूर

भ्रमण के लिहाज से स्वर्णनगरी देशी व विदेशी सैलानियों का भा रहा है। अब यहां पर एजुकेशनल टूर्स भी बढ़ रहे हैं। आए देश के किसी ने किसी कोने से स्कूली बच्चें शैक्षणिक भ्रमण पर यहां पहुंच रहे है। देश के कई नामी गिरामी आर्किटेक्चर कॉलेज, आट्र्स कॉलेज आदि के विद्यार्थियों के ग्रुप आए दिन जैसलमेर का भ्रमण करने पहुंचते हैं। यहां की स्थापत्य कला, भव्य इमारतें, कलात्मक झाली झरोखे एवं नगर स्थापत्य कला के विश्लेषण के लिए भी कई बार विद्यार्थी जैसलमेर आते है।

तामलोर मोट्यार परिषद के जिला पाटवी नियुक्त

तामलोर मोट्यार परिषद के जिला पाटवी नियुक्त


बाड़मेर  अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के सह संगठन बाड़मेर जिला मोट्यार परिषद का रविवार को जिला पाटवी रिड़मलसिंह दांता की अध्यक्षता में गठन किया गया। जिसमें रघुवीर सिंह तामलोर को मोट्यार परिषद का जिला पाटवी नियुक्त किया गया। जिला संयोजक चंदन सिंह भाटी ने बताया कार्यकारिणी में पृथ्वी सिंह पंवार, सुरेंद्र चारण, शोभसिंह, उंडखा, दिनेश गौड़, डोली विश्नोई, जितेंद्र संखलेचा को उपाध्यक्ष बनाया गया। इसी तरह खेतेश कोचरा, छोटू सिंह रेडाणा, दुर्गादास राठौड़, प्रियंका मालू, दरिया चौधरी, शिव प्रताप सिंह चौहटन को महासचिव, रहुफ राजा, महिपाल सिंह गोरडिय़ा, राज कुमार प्रजापत, फरसाराम सोनी, दीपिका चौधरी, रोहित खत्री सचिव, हिंदू सिंह सोढ़ा, अशोक सिंह राजपुरोहित, राण सिंह आगोर, तरुण मुखी, शिवराज सिंह राजोर, जितेंद्र जाटव संगठन सचिव, मुकेश भील, फिरोज खान, स्वरूप सोलंकी, मयंक शर्मा, राजेंद्र गोदारा, रोहित शर्मा, रमेश सोनी, श्रवण चारण, अभिषेक जाजू सह सचिव एवं सुनील सेवकाणी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया। भाटी ने बताया संघर्ष समिति प्रदेश व्यापी म्हारी जबान रो ताळो खोलो के तहत पोस्टकार्ड अभियान को पूरे जिले में संचालित कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद को राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल कर मान्यता देने का आग्रह करेंगे। जल्द ही संघर्ष समिति के शिक्षक चिंतन परिषद तथा महिला परिषद का गठन कर आंदोलन को गति देंगे। बैठक में इंद्र प्रकाश पुरोहित, प्रकाश जोशी, सुल्तान सिंह रेडाणा, रहमान, दुर्जन सिंह, सांग सिंह लूणू, विजय कुमार सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

गवाह के साथ मारपीट, मामला दर्ज

गवाह के साथ मारपीट, मामला दर्ज


गंभीर हालत में घायल को जोधपुर रेफर किया

शिव  आपसी रंजिश के चलते उपसरपंच के गवाह के साथ मारपीट करने का मामला गवाह के पिता ने दर्ज कराया है। मारपीट में गवाह के हाथ-पैर टूट गए। जिसे राजकीय अस्पताल बाड़मेर लाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार मूंढ़णों की ढाणी उंडू निवासी नवलाराम पुत्र मंगनाराम जाट ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका बेटा पुरखाराम पूर्व में उपसरपंच जयसिंह के खिलाफ बाबूलाल मेघवाल की ओर से एससी-एसटी एक्ट में दर्ज कराए मुकदमे में गवाह है।आरोप है कि इसी रंजिश के चलते उपसरपंच ने २९ अक्टूबर की रात दो बजे भंवरसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत निवासी उंडू और ड्राइवर जानू खां पुत्र लागू खां के साथ बोलेरो में सवार होकर उसके घर पहुंचे। पहले उन्होंने घर की लाइट काट, फिर दरवाजे की चिटखनी तोड़कर घर में अनधिकृत रूप से प्रवेश किया। इसके बाद आरोपियों ने पुरखाराम पर हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में पुरखाराम के हाथ-पैर टूट गए। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद उसे बाड़मेर स्थित राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जोधपुर रेफर कर दिया। जोधपुर में महात्मा गांधी अस्पताल में पुरखाराम का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पीएमएल(नवाज़) के नेता को जिंदा जलाया गया



राणा शौक़त ज़िला कुसूर के इलाक़े छाँगा-माँगा क्षेत्र में पार्टी के उपाध्यक्ष थेपाकिस्तान के पंजाब राज्य के कुसूर ज़िला में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) पार्टी के एक नेता राणा शौक़त को ज़िंदा जला कर मार दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में एफ़आईआर दर्ज करके जाँच शुरु कर दी है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) पार्टी के नेता और पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा इक़बाल अहमद ख़ान ने बीबीसी को बताया है कि राणा शौक़त को ज़िंदा आग लगाने की घटना शनिवार की रात को उनके घर पर घटी है. उनका कहना था,'' राणा शौक़त के पहले हाथ-पाँव बांध दिए गए थे और उसके बाद उन्हें आग लगा दी गई.'' राणा शौक़त ज़िला कुसूर के इलाक़े छाँगा-माँगा क्षेत्र में पार्टी के उपाध्यक्ष थे और पजांब विधानसभा के अध्यक्ष राणा इक़बाल के क़रीबी रिश्तेदार थे. तमाम पहलूओं की जाँच
राणा इक़बाल ने बताया कि छाँगा-माँगा की पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर किया है और मामले की जाँच शुरु कर दी है. उनका कहना था कि इस घटना के तमाम पहलूओं की जाँच की जा रही है और इससे पहले कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. मृत के परिवारवालों का कहना है कि उन्हें इतवार की सुबह राणा शौक़त का जला हुआ शव उनके कमरे से मिला. पुलिस ने मृत के बेटे राणा शफ़क़त की अपील पर अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है. पजांब सरकार के प्रवक्ता और सिनेटर परवेज़ रशीद ने शौक़त की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा है कि इस घटना की पूरी जाँच के नतीजे सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उनका कहना था कि जाँच के बिना इस बारे में कोई राय देना सही नहीं होगा. राणा शौक़त की मौत के शोक में दुकाने बंद वहाँ दुकाने बंद रही.

इंदिरा गांधी की शहादत को राष्‍ट्र कभी नहीं भुला पाएगा.

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत को राष्‍ट्र कभी नहीं भुला पाएगा. 31 अक्‍तूबर, 1984 ही वह तारीख थी, जब इंदिरा गांधी देश की एकता और अखंडता के लिए कुर्बान हो गईं.
31 अक्तूबर 1984, को बुधवार का दिन. अक्तूबर की आखिरी सुबह. मौसम पूरी तरह करवट ले चुका है. ठंड दिल्ली में दस्तक दे चुकी है. गुनगुनी धूप के बीच हल्की सर्द हवा चल रही है. एक सफदरजंग बंगले के लॉन में चारों तरफ लगे नीम और इमली के पेड़ों के साथ फूल भी खिलखिला रहे हैं.

1, सफदरजंग के परिसर के अंदर ही दो बंगले हैं. एक बंगले में प्रधानमंत्री का दफ्तर और लोगों से मिलने-जुलने के लिए कई कमरे हैं, जबकि दूसरा बंगला प्रधानमंत्री का प्राइवेट क्वार्टर है, जिसमें इंदिरा गांधी अपने बेटे राजीव गांधी, बहू सोनिया गांधी और पोते-पोती राहुल और प्रियंका के साथ रहती हैं.





इस वक्त बंगले में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनकी बड़ी बहू सोनिया गांधी ही मौजूद हैं. राजीव गांधी जनवरी 1985 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए हुए हैं, जबकि इंदिरा गांधी के दोनों पोते-पोती प्रियंका और राहुल गांधी सुबह-सुबह ही स्कूल के लिए निकल चुके हैं.

प्रियंका और राहुल को गले लगा कर स्कूल भेजने के बाद इंदिरा गांधी कुछ देर लॉन मे ही टहलती हैं. 66 साल की उम्र होने के बावजूद वो ना सिर्फ पूरी तरह फिट हैं बल्कि पांचवीं बार देश की प्रधानमंत्री बनने की तैयारी मे जुटी हैं.

इंदिरा गांधी अकसर देर रात रात काम किया करती थीं और सुबह चार बजे उठ भी जाती थीं. वो अकसर कहा करती थीं कि चार घंटे की नींद भी बहुत होती है, पर 31 अक्तूबर को सुबह वो थोड़ी देर से सोकर उठीं. दरअसल वो उड़ीसा की थका देने वाली चुनावी रैली से एक दिन पहले ही लौटी थीं.

मार्निंग वॉक और रुटीन योगा के बाद इंदिरा गांधी अब अपने दफ्तर जाने के लिए तैयार होने लगीं. ये सुबह उनके लिए खास है. बाहर कम्पाउंड में ही बने उनके दफ्तर में एक ब्रिटिश पत्रकार पीटर उस्तिनोव उनका इंतज़ार कर रहा है. दरअसल पीटर इंदिरा गांधी के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री बना रहा है. और इसी डॉक्यूमेंट्री के लिए वो इंदिरा गांधी का इंटरव्यू करने जा रहा था. पीटर एक दिन पहले ही इंदिरा गांधी के साथ उड़ीसा दौरे में दो दिन बिताने के बाद दिल्ली लौटा है.



चूंकि इंटरव्यू का वक्त्त तय है और इंटरव्यू एक डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा, लिहजा ब्रिटिश पत्रकार की गुजारिश पर इंदिरा गंधी अपने दफ्तर में ही मेकअप करवाने लगती हैं.

अभी इंदिरा गांधी मेकअप ही करवा रही थीं कि तभी उनके निजी सचिव आरके धवन दफ्तर पहुंचे. उन्हें भी इस इंटरव्यू के बारे में पहले से पता था. कुछ ही देर में इंदिरा गांधी का मेकप पूरा हो गया. इसके बाद वो आरके धवन को साथ लेकर दफ्तर से बाहर निकली पड़ीं.

9 बजकर 27 मिनट पर इंदिरा गांधी अपने बंगले से एक अकबर रोड़ पर बने अपने दफ्तर की तरफ बढ़ना शुरू करती हैं. एक घंटे का इंटरव्‍यू यहीं रिकार्ड होना है. इंदिरा आगे-आगे चल रही हैं, जबकि उनसे दो-तीन कदम पीछे भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के सुरक्षा गार्ड और आरके धवन चल रहे हैं. सफदरजंग बंगले से एक अकबर रोड दफ्तर जाने के लिए सिर्फ एक गेट पार करना होता है और इंदिरा गांधी अब उसी गेट की तरफ बढ़ रही हैं.

इंदिरा अब धीरे-धीरे गेट के करीब होती जा रही हैं. उनकी रफ्तार से रफ्तार मिलाते हुए सुरक्षा गार्ड और धवन अब भी पीछे-पीछे चल रहे हैं. अब तक सब कुछ शांत और खामोश है और सब कुछ वैसा ही हो रहा है जैसा प्रधानमंत्री दफ्तर के रुटीन और वक्त के हिसाब से होना चाहिए.

9 बजकर 28 मिनट पर इंदिरा गांधी गेट के बिल्कुल करीब पहुंचती हैं. उन्हें करीब आता देख खास गेट पर तैनात दोनों सुरक्षा गार्ड सतवंत सिंह और बेअंत सिंह फौरन अलर्ट हो जाते हैं. इंदिरा गांधी की सुरक्षा में फिलहाल यही दोनों अकेले सिख गार्ड हैं. दरअसल 6 जून 1984 को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद इंदिरा गांधी की सुरक्षा में तैनात सभी सिख गार्डस हटा लिए गए थे. ऐसा खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद किया गया था, लेकिन जब इंदिरा गांधी को ये बात पता चली तो उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया और सभी सिख गार्डस को वापस बुला लिया.


गेट पर तैनात गार्ड बेअंत सिंह को इंदिरा गांधी दस साल से जानती हैं. ये उनका फेवरिट गार्ड है, जबकि बेअंत सिंह से कुछ कदम की दूरी पर खड़ा सतंवत सिंह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सिर्फ पांच महीने पहले ही आया है.

सिर्फ दो महीने पहले ही किसी ने सतवंत सिंह और बेअंत सिंह को प्रधानमंत्री निवास में देख कर इंदिरा गांधी से ये पूछा था कि गोल्डन टेंपल में आर्मी भेजने के उनके विवादास्पद फैसले के बाद भी क्या वो अपने सिख सुरक्षा गार्ड पर भरोसा करती हैं? तब इंदिरा गांधी ने बेअंत सिंह की तरफ देखने के बाद ये जवाब दिया था कि जब तक मेरे पास ऐसे सिख हैं तब तक मुझे डरने की जरूरत नहीं है.

वही बेअंत सिंह सतवंत सिंह के साथ गेट पर ड्यूटी दे रहा था. गेट की तरफ बढ़ती इंदिरा गांधी को करीब आते देख दोनों की सांसे अचानक तेज़ हो जाती हैं.

9 बज कर 29 मिनट पर नारंगी रंग की प्रिंट साड़ी पहनीं इंदिरा गांधी अब गेट से मुश्किल से सात फीट की दूरी पर हैं. तभी इंदिरा गांधी की नजर दोनों गार्ड की नजरों से टकराती है. नज़रें मिलते ही सतवंत और बेअंत सिंह उन्हें नमस्ते कहता है. इंदिरा गांधी भी मुस्कुराते हुए दोनों को जवाब देती हैं...नमस्ते. ये उनके मुंह से निकला आखिरी शब्द था.

9 बज कर 30 मिनट पर इधऱ इंदिरा ने दोनों की नमस्ते का जवाब दिया, उधऱ उसी पल बेअंत सिंह ने पलक झपकते ही अपनी कमर पर लगे प्वाइंट 38 बोर का सर्विस रिवॉल्वर निकाला और बेहद करीब से एक के बाद एक तीन गोलियां दाग दीं.



गोली लगते ही इंदिरा गांधी वहीं ज़मीन पर गिर पड़ीं, पर इससे पहले कि उनके साथ चल रहे सुरक्षा गार्ड या आरके धवन कुछ सोच भी पाते कि तभी सतवंत सिंह ने अपनी स्टेनगन का मुंह जमीन पर लहूलुहान गिरी इंदिरा गांधी की तरफ घुमाया और मैग्जीन में जमा 27 की 27 गोलियां खाली कर दीं.

इस तरह देश की एक महान नेता हमेशा के लिए इहलोक को त्‍यागकर परलोक सिधार गईं. देश आज भी इंदिरा गांधी के कृतित्‍व के प्रति ऋणी है.





अनोखा हैं गुफा वाला नौ नाथ द्वार

अनोखा हैं गुफा वाला नौ नाथ द्वार
अलवर। अलवर जिले की सीमा के समीप ही फिरोजपुर झिरका स्थित नौ नाथ द्वार मंदिर के नाम से प्रसिद्ध शिवालय द्वापरकालीन है। सुरम्य पहाड़ों के बीच स्थित इस मंदिर के पास से पूरे साल जलधारा बहती है। इस शिवालय में श्रावण मास व महाशिवरात्रि सहित प्रमुख त्योहारों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।

गुफा में हैं शिव परिवार
यह शिवालय पहाड़ पर बनी गुफा में बना हुआ है। जिसमें नौ शिवलिंग तथा शिव परिवार मौजूद है। शिव मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल तथा मंत्री गिर्राज प्रसाद ने बताया कि पाण्डव जब अज्ञातवास में थे तब उन्होंने इस गुफा में भगवान शिव की तपस्या की थी। उस समय यहां एक शिवलिंग था।

बाद में यहां और शिवलिंग निकलते गए तथा आज इस शिवालय में नौ शिवलिंग मौजूद हैं। गुफा का द्वार साढ़े 5 फीट का है। शिवालय के अन्दर एक-दो व्यक्तियों के बैठने लायक जगह ही है। शिवालय के ऊपर एक अन्य गुफा में हनुमान जी विराजमान हैं। शिवालय 105 फीट ऊंचा है। यहां पहुंचने के लिए एक सौ से अधिक सीढियां पार करनी पड़ती है।

मंदिर निर्माण कराया तहसीलदार ने
समिति अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि द्वापर कालीन शिव गुफा का वर्ष 1776 में तत्कालीन तहसीलदार पं. जीवन लाल शर्मा को पहाड़ी रास्ते से गुजरते समय पता चला। जहां उनके द्वारा पूजन व आराधना के बाद संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होने पर मंदिर का निर्माण कराया गया। इसके बाद समिति ने 1970 में मंदिर का विस्तार कराया।

पहले शीश झुकता है माता के
मंदिर की परिधि में बने द्वार के बाद पहला पड़ाव दर्शन में मां वैष्णव का मंदिर भक्तों की ओर से बनवाया गया है। इसके बाद चौक में स्थापित नंदी बाबा की करीब दस फीट ऊंची व आकर्षक प्रतिमा। प्राचीन शिवालय के बांई तरफ हनुमान जी का मंदिर बनवाया गया। हनुमान मंदिर शिवालय से भी करीब पचास सीढ़ी ऊपर है।

शिवालय व हनुमान मंदिर के बीच कृत्रिम रूप से बनाया झरना, वहां विराजित शिव प्रतिमा के सिर से निकलती गंगा की धार सभी श्रद्धालुओंं को आकर्षित करती है। शिव मंदिर विकास समिति की ओर से दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने तथा भण्डारे आदि के लिए सभी सुविधाएं मंदिर की ओर से प्रदान की गई हैं। श्रावण मास, महाशिवरात्रि सहित अनेक बड़े त्योहारों तथा मन्नत पूरी होने पर भण्डारे किए जाते हैं।

रविवार, 30 अक्टूबर 2011

अन्ना परखेंगे राखी की अश्लीलता को !

अन्ना परखेंगे राखी की अश्लीलता को !

मुंबई। आईटम गर्ल राखी सावंत ने सुर्खियों में आने के लिए एक बार फिर अन्ना हजारे का सहारा लिया है। राखी सावंत ने अपने गाने "जवानी की बैंक" में अश्लीलता के आंकलन के लिए अन्ना को जज बनाने को कहा है।

ड्रामा क्वीन राखी चाहती हैं कि 72 वर्षीय गांधीवादी नेता अन्ना बताएं की उन पर फिल्माए गए इस गाने को सेंसर किया जाना चाहिए। राखी का मानना है कि सेंसर बोर्ड बेवजह उन्हें परेशान कर रहा है। राखी ने कहा कि "मैं खान, कपूर या बच्चन नहीं हूं, इंडस्ट्री में मेरा कोई गोडफादर नहीं है इसलिए सेंसर मुझे निशाना बना रहा है।

32 वर्षीय राखी ने कहा कि अन्ना भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं और यह भी एक प्रकार का भ्रष्टाचार है। मुझे फिल्मों में लीड रोल नहीं मिला इसलिए मैं आइटम नंबर करती हूं। अब, करीना और केटरीना आइटम नंबर करेंगी तो हमारे लिए क्या बचेगा।

अरे ये डायन है... और गर्भवती को मारे लात और घूंसे

कोडरमा । डायन बिसाही के आरोप में कोडरमा थानांतर्गत मेघातरी निवासी एक गर्भवती महिला के साथ गांव के ही कुछ महिलाओं ने मारपीट की।



इस संबंध में पीडि़त महिला निर्मला देवी ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि जब वह अपने घर के बगल के रास्ते से गुजर रही थी, उसी दौरान गांव के भोंदा राजवंशी की बेटी बिमला देवी, कारी देवी, सुनीता कुमारी और ममता कुमारी ने डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए उससे मारपीट शुरू कर दी। वह गर्भवती है बावजूद उसके पेट पर लात और घूंसों से वार किया गया। मारपीट के दौरान उसका नाक का वेसरा भी छीन लिया।

लुट गई नेपाली युवक की इज्जत,


जालंधर. फोकल प्वाइंट में शुक्रवार शाम अपनी बहन घर तिलक लगवाने जा रहे एक नेपाली युवक को रास्ते में हो रहा विवाद रोकना महंगा पड़ गया।

झगड़ा कर रहे चार युवकों ने नेपाली युवक को उठाया और एक कमरे में ले गए, जहां बारी-बारी सभी ने उसके साथ कुकर्म किया। करीब दो घंटे तक कुकर्म करने के बाद उसे गाड़ी में डालकर गदईपुर के पास फैंक गए। पीड़ित युवक ने आपबीती पुलिस को बताई, जिसके बाद उसका सिविल अस्पताल से मेडिकल करवाया गया।

मॉडल टाउन के रहने वाले पीड़ित राजू (बदला नाम) ने बताया कि शुक्रवार शाम काम खत्म करने के बाद वह फोकल प्वाइंट में अपनी बहन घर तिलक लगवाने जा रहा था। रास्ते में कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे थे। उसने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो युवकों ने उसके साथ ही मारपीट शुरू कर दी और उसे उठाकर पास ही के कमरे में ले जाकर साथ कुकर्म किया

नीरा ने जनसंपर्क का काम छोड़ा


2जी स्पेक्ट्रम मामले में नाम आने के बाद से वे ख़बरों में बनी हुई है वैश्नवी ग्रुप की मालिक और प्रोमोटर नीरा राडिया का कहना है कि वे जनसंपर्क का काम छोड़ रही है. कॉर्पोरेट दलाल नीरा राडिया की कंपनी टाटा समूह और मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के लिए जनसंपर्क का काम किया करती थी. एक वक्तव्य में नीरा राडिया ने कहा है, "मैंने अपने परिवार और स्वास्थ को प्राथमिकता देने के लिए ये फ़ैसला किया है मैं अब ये जनसंपर्क का काम छोड़ रही हूँ."अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा है कि ये फैसला मेरे लिए दुखदायी है और मैंने बहुत सोच समझ कर और मशवरे के बाद ये फ़ैसला लिया है. नीरा राडिया के इस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा का कहना था, ''टाटा समूह उनके फ़ैसले का आदर करता है. उन्होंने वैश्नवी को एक बड़ी कंपनी में तब्दील किया और अपने परिवार के एवज में क्लाइंट को तरजीह देती थी.'' उनका कहना था वैश्नवी टाटा समूह के लिए जनसंपर्क का काम साल 2001 से कर रही है और टाटा को एक ब्रैंड के तौर पर स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है. विवादों से घिरी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक प्रवक्ता का कहना था, हमें दुख है कि नीरा राडिया इस काम से अलग हो रही है.पिछले तीन सालों में हमने राडिया और उनकी टीम के साथ पेशवर और अच्छे संबंधो आनंद लिया है. नीरा राडिया की विभिन्न लोगों से हुई फ़ोन बातचीत की रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद से ही वे ख़बरों में बनी हुई थी. 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में नाम आने के बाद से नीरा राडिया चर्चा में आ गई थी इसमें देश के बड़े उद्योगपति रतन टाटा से फ़ोन पर की गई बातचीत भी शामिल है. 2जी स्पेक्ट्र्म घोटाले के मामले में संसद की लोकलेखा समिति ने शीर्ष उद्योगपति रतन टाटा और कॉर्पोरेट दलाल नीरा राडिया से पूछताछ भी कर चुकी है. फ़ोन पर की गई बातचीत के विवरण प्रकाशित कर चुकी पत्रिका 'आउटलुक' ने कहा था कि उसे नीरा राडिया की बातचीत के 800 नए टेप मिले हैं. पत्रिका का कहना है कि इन नए टेप से नीरा राडिया के कामकाज के तरीक़ों पर नई जानकारी मिलती है. नीरा राडिया देश के दो बड़े उद्योगपतियों रतन टाटा और मुकेश अंबानी की कंपनियों के लिए जनसंपर्क का काम करती रही हैं लेकिन टेप आने के बाद कहा जा रहा है कि वे दरअसल इन कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट दलाल का काम करती थीं.

राजस्थान में एक और ए एन एम कांड से फेली सनसनी


राजस्थान में एक और ए एन एम कांड से फेली सनसनी 
बाड़मेर राजस्थान में एक और ए एन एम के अश्लील सीडी और योन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है राजस्थान के बाड़मेर कि एक निजी अस्पताल में काम करने वाली ए एन एम ने बाड़मेर के जीवन ज्योत संचालक के खिलाफ बलात्कार योन शोषण का मामला दर्ज़ करवाया है इस महिला नर्स ने संचालक प्रकाश दर्जी पर जबरन बलात्कार , अश्लील सी डी बनाने और उसको सार्वजनिक करके कई अन्य लोगो के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया हैं ! मामला सामने आने के बाद बाड़मेर में सनसनी फेल गई है मामला दर्ज होने के बाद से संचालक प्रकाश दर्जी फरार हो गए है पुलिस ने निजी अस्पताल को सीज कर जाच शरू कर दी है
राजस्थान में इन दिनों ए एन एम से सम्बंधित मामले ज्यादा चर्चा में है ! जोधपुर की भवरी ए एन एम कांड के बाद अब राजस्थान के बाड़मेर में भी एक ए एन एम बलत्कार योन शोषण,नोकरी से निकलने के धमकी देकर बाड़मेर के जीवन ज्योत संचालक प्रकाश दर्जी ने उसका योन शोषण किया और उसकी विडियो किलीप बनाई और फिर कई अन्य लोगो के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया हैं मामले के उजागर होने के बाद बाड़मेर शहर के लोगो में यह चर्चा का विषय बन गया है बाड़मेर के एक निजी चिकित्सालय जीवन ज्योत हॉस्पिटल में कार्यरत ए एन एम ने होस्पिटल के संचालक
प्रकाश दर्जी पर बलात्कार , यौन शोषण , मोबाइल से अश्लील क्लिप बनाने और उसको ब्लेकमेल करके कई अन्य लोगो के साथ हमबिस्तर करने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज़ करवाया हैं ! हैं वही पुलिस थाने में मामला दर्ज़ होने के बाद आरोपी प्रकाश दर्जी फरार हैं ए एन एम ओए उसका परिवार इस मामले के बाद इतना सदमे में है कि किसी से बात करने को तयार नहीं है लोगो में इस मामले के बाद खासा आक्रोश हैं ! लड़की के परिजन और आम जनता में भी अब आक्रोश बढ़ गया हैं ! पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी लूण सिंह के अनुसार महिला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 376 के तहत बलात्कार और अन्य धाराओं में महिला अशिष्ट रूपेण अधिनियम , सुचना एवं प्रोद्योगिकी एक्ट के तहत आईटी एक्ट का मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी हैं ! पुलिस के अनुसार अस्पताल में काम करने वाली ए एन एम ने आरोप लगाया है कि संचालक प्रकाश दर्जी पर जबरन बलात्कार , अश्लील सी डी बनाने और उसको सार्वजनिक करके कई अन्य लोगो के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया हैं नोकरी से निकलने कि धमकी देकर अस्पताल संचालक ने योन शोषण किया और विडियो किलीप बन दी पुलिस के अनुसार ए एन एम ने सबुत के तोर पर विडियो किलीप की चीप पेश की है
पुलिस ने इस मामले में अस्पताल को सीज कर दिया है लेकिन आरोपी अस्पतालका संचालक चार दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है अगर स्थानीय लोगो के माने तो संचालक की गिरफ्तार होने के बाद इस प्रकरण से जुड़े कई और बड़े लोगो के नाम का खुलासा हो सकता है सवाल सबसे बड़ा यह है कि ए एन एम भवरी के मामले में भवरी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है और न ही भवरी के परिवार को अब तक न्याय नहीं मिला है और आरोपी नेता बेखोफ घूम रहे है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में ए एन एम को न्याय मिलाता है या नहीं

शाम ए दोस्ताना सुरमई संगीत संध्या में फनकारों ने बिखेरी स्वर लहरियां



शाम ए दोस्ताना सुरमई संगीत संध्या में फनकारों ने बिखेरी स्वर लहरियां
त्रिमूर्ति कला केन्द्र व फ्रेंड्स ग्रुप के तत्वावधान में पहली बार आयोजित कार्यक्रम में देर रात्री तक बही सुरों की सरिता

30 अक्टुबर

आसमान में चमक रहे है बनकर जो तारे, मरकर भी जो मर नहीं पाये ऐसे फनकारों की याद में शनिवार की रात्री को पोकरण विधायक शालेमोहम्मद के मुख्य आतिथ्य व पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान वहीदुल्ला मेहर की अध्यक्षता में त्रिमूर्ति कला केन्द्र जैसलमेर व े्रंड्स ग्रुप पोकरण के संयुक्त तत्वावधान में महादेव होटल के पास शाम ए दोस्ताना कार्यक्रम के तहत भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया। त्रिमूर्ति कला केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित सुरमई संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं समारोह के विशिष्ठ अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गचिया व रमेश माली द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

सुरमई संध्या का शुभारंभ भगवान कृष्ण के कलयुगी अवतार बाबा रामदेव के भजन आओ सब ध्यान लगाएं बाबा के गुण गाएं, लीलाधर दैया द्वारा प्रस्तुत कर किया गया। पोकरण में पहली बार आयोजित हुई इस सुरमई संगीत संध्या में जैसलमेर व पोकरण के नवयुवक कलाकारों द्वारा अपनी वाणी से मोहम्मद रफीक, मुकेश, किशारदा, यशुदास, नितिन मुकेश, मन्नाडे के गाए नगमों को प्रस्तुत कर ऐसा समां बांधा कि दर्शक देर रात्री तक भारी संख्या में उपिस्थत रहे।

जे पी व्यास व लीलाधर ने अपने याराना अंदाज में किशार कुमार द्वारा गाए एवं अमिताभ बच्चन व अमजदखान पर फिल्माये भोले हो भोले मेरे यार को मनाले की प्रस्तुति दी तो दर्शक मन्त्र मुग्ध हो गए। सबसे छोटे कलाकार दुष्यंत श्रीपत ने तेरे मस्म मसत दो नैन पर वहां उपिस्थत युवाओं की धड़कनों को तेज किया।

आवाज के धनी मोहम्मद रफी की दर्द भरे अंदाज का स्थानीय कलाकार बृजेश गुचिया की प्रस्तुति ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नही पर इनामों की झड़ी लग गई। सबसे रंगीन अंदाज के युवा कलाकार सिकन्दर शेख ने कुमार सानू की आवाज में आवाज मिलाते हुए किसी से तुम प्यार करो की प्रस्तुति दी। ईमरान हसन जाने हम सड़क के लोगो से, लीलाधर दैया मेरे देश की धरती, मूकेश शर्मा ने होठों से छू लों तुम की प्रस्तुति दी। दुष्यंत श्रीपत व सिकन्दर शेख ने देश भक्ति गीत कर चले हम फिदा जाने तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, बृजेश गुचिया छलकाए जाम आईये आपकी आंखों के नाम, ईमरान हसन मैं जहां रहूं मैं कहीं भी रहुं, जे पी व्यास, लीलाधर व ईमरान हसन संदेशे आते है मुझे तड़पाते है की प्रस्तुति दी।

इसी प्रकार विक्रम पुरोहित ने दादा फिल्म में यशुदास द्वारा गाए दर्द भरे नगमें दिल के टुकडे टुकड़े करे मुस्कुराते चल दिए की प्रस्तुति दी। महेन्द्र जोशी ने मैं ईक राजा हूं, शिब्बू ने मोहम्मद रफी के गाए बदन पे सितारे लपेटे हुए, मुरली मनोहर मंजूल ने जगजीतिंसह की गजल होश वालों को खबर क्या, मनोज छंगाणी तेरे मन की गंगा और मेरे मन की जमुना की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में त्रिमूर्ति कला केन्द्र के अध्यक्ष गोपाल श्रीपत, फ्रेंड्स ग्रुप के रजनीस कल्ला व अन्य आयोजनकर्ताओं ने समारोह के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में ीहर म्युजिक साउंड व अनुप महेन्द्र के डायरेक्शन में स्वर और संगीत का बहुत सुन्दर मेल प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए जोधपुर के महशूर कलाकार अरूण भाटी ने उद्घोषक की भूमिका निभाई। पोकरण में पहली बार कार्यक्रम का आयोजन करने पर मुख्य अतिथि विधायक शालेमोहम्मद ने त्रिमूर्ति कला केन्द्र व फ्रेंड्स ग्रुप पोकरण का धन्यवाद ज्ञापित किया।

शनिवार को आयोजित संगीत संध्या के दौरान स्थानीय निवासी मनोहर शर्मा केशर पीड़ीत के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा मंच से करते ही मुख्य अतिथि विधायक, रमेश माली, गोपाल श्रीपत सहित अन्य लोगों ने उसे ईलाज के लिए धनराशि दी। कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पोकरण थानाधिकारी सुरेश कुमार मय जाब्ता कार्यक्रम के प्रारंभ से अंत तक वहां बैठकर शांति व्यवस्था बनाए रखी।

फोटो कैप्शनः

1. पोकरण में शनिवार की रात्री को त्रिमूर्ति कला केन्द्र व फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा आयोजित शाम ए दोस्ताना कार्यक्रम में फिल्मी नगमों की प्रस्तुतियां देते कलाकार

2. कार्यक्रम के दौरान उपिस्थत जन समूह व दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का शुाभारंभ व बाबा रामदेव के भजनों की सी डी का लोकार्पण करते अतिथि एवं केशर पीड़ीत को आर्थिक सहायता देते लीलाधर दैया

भंवरी प्रकरण में सनसनीखेज खुलासा किया सहाबुद्दीन ने

भंवरी प्रकरण में सनसनीखेज खुलासा किया सहाबुद्दीन ने


शहाबुद्दीन ने उगले कई राज


जोधपुर। भंवरीदेवी मामले में रिमाण्ड पर चल रहे मुख्य सूत्रधार शहाबुद्दीन ने लाइ डिटेक्टर टेस्ट के माध्यम से हुई पूछताछ में सीबीआई के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में कई राज उगले हैं। सूत्रों के अनुसार उसने कांग्रेस के तीन नेताओं के नाम लिए हैं। इनमें एक विधायक का नाम भी शामिल है। हालांकि इनके नाम पता नहीं चल सके। इधर, सीबीआई मुख्यालय की ओर से आधिकारिक रूप से कहा गया है कि शहाबुद्दीन का कोई लाइ डिटेक्टर टेस्ट नहीं किया गया है।

शहाबुद्दीन को गत 25 अक्टूबर को हवाई मार्ग से सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया था। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार दिन भर शहाबुद्दीन का लाइ डिटेक्टर टेस्ट हुआ। जिसमें उसने कांग्रेस के तीन नेताओं के नाम बताए हैं। उसने बार-बार एक विधायक का नाम लिया। सीबीआई शहाबुद्दीन द्वारा बताए गए तीनों नेताओं से भी पूछताछ कर सकती है।

विधायक के भाई ने दिलाई थी फर्जी सिम


पूछताछ में शहाबुद्दीन ने बताया कि भंवरीदेवी मामले में उसने जो मोबाइल उपयोग किया था, वो किसी दूसरे के नाम है। साजिश में शामिल अन्य लोगों ने कई फर्जी नाम से सिम ले रखी थीं। सभी सिम विधायक के भाई ने उपलब्ध करवाई थीं।


फिर शहाबुद्दीन के घर पहुंची सीबीआई

पीपाड़ शहर. सीबीआई की एक अन्य टीम शनिवार शाम शहाबुद्दीन के घर पहुंची और शहाबुद्दीन की पत्नी, परिवार के अन्य सदस्यों व वर्कशॉप में काम करने वाले उसके सालों से अलग-अलग बातचीत की। वर्कशॉप का नक्शा भी तैयार किया। सीबीआई ने वहां कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। जिनमें वर्कशॉप में बनने वाले उपकरणों के खरीदारों सम्बन्धी दस्तावेज भी शामिल हैं। शहाबुद्दीन द्वारा गाडियों की खरीद-फरोख्त सम्बन्धी रिकॉर्ड भी कब्जे में लिए हैं।


हार्ड डिस्क व फोटो जब्त


पीपाड़ शहर. सीबीआई टीम ने तलाशी के दौरान शहाबुद्दीन के घर में मिले कम्प्यूटर की जांच भी की। कथित सीडी की तलाश में उसके सीपीयू आदि खंगाले गए। आखिरकार सीबीआई ने जांच के लिए कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क तथा बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा के साथ खिंचवाए गए कुछ फोटो कब्जे में लिए।


सिर्फ पूछताछ की है...



सीबीआई भंवरीदेवी मामले में शहाबुद्दीन को यहां लाई थी। उसका कोई लाइ डिटेक्टर टेस्ट नहीं हुआ है। उसे पूछताछ के लिए लाए थे। पूछताछ के बाद शहाबुद्दीन को वापस जोधपुर भेज दिया है।


धारणी मिश्रा, प्रवक्ता सीबीआई, नई दिल्ली


हो सकता है नारको टेस्ट


अब तक की पूछताछ में शहाबुद्दीन से सीबीआई को काफी महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। भविष्य में नारको टेस्ट की भी संभावना है। जिसके लिए अदालत से अनुमति ली जाएगी। संभावना है कि सीबीआई की टीम शहाबुद्दीन को रविवार को जोधपुर लेकर आएगी। सात दिन की रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को उसे फिर से सीबीआई मामलात की अदालत में पेश किया जाएगा।