देखिये जीवन ज्योत अस्पताल में घिनोनी हरकत
मंदिर जैसे अस्पताल को वेश्यालय बना डाला ....
बाड़मेर भारत में आज भी डोक्टर को भगवन और अस्पताल को मंदिर का दर्जा दिया जाता हें मगर बाड़मेर में एक निजी चिकित्सालय में घटित घटनाओ ने इस मंदिर को वेश्यालय में तब्दील कर दिया बाड़मेर का जीवन ज्योत अस्पताल जन्हा कन्या भ्रूण हत्या जैसे घिनोने काम पहले से होते आये हें मगर पैसे के दम पर संचालको ने इस अस्पताल को सरकारी जांचो से दूर रखा .मगर पाप का घड़ा तो आखिर फूटता ही हें गत दिनों इस अस्पताल में बनी अश्लील मोबइल क्लिप बाज़ार में आ गई एईसी गन्दी क्लिपे अस्पाल में बनी सबसे शर्मनाक हें की अस्पताल के एक भागिदार ने अस्पताल की नर्सो को इन क्लिपो में इस्तेमाल किया अस्पताल में इस तरह के घिनोने कृत्यों ने आम आदमी के मन में निजी चिकित्सालयों की छवि को बोगाद के रख दिया कहने को पुलिस ने कार्यवाही कर सप्तल को सीज कर दिया मगर जल्दी पैसो और राजनीती दबाव में खुल जायेगा एक क्लिप इस अस्पताल की दाल रहा हूँ हालाँकि अश्लील हरकते जरूर कैद हें मगर अश्लील नहीं हें यह क्लिप अस्पताल के ओप्रेसन थियेटर में संचालक ने बनाई आप भी देखिये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें