सोमवार, 31 अक्टूबर 2011

रोहट एसडीएम व रीडर रिश्वत लेते धरे गए

Chunaram Vishnoi Ras Sdm

पाली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पाली जिले के रोहट एसडीएम चूनाराम व उनके रीडर मोहम्मद उमर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि जाखण निवासी भंवरसिंह ने 21 अक्टूबर को शिकायत की थी कि उसके रिश्तेदारों ओमाराम, रपू देवी, समूड़ीदेवी व बींजाराम की कृषि भूमि नीमली पटेलान में आई हुई है। इस भूमि का आवासीय भू रूपांतरण करने के लिए एसडीएम के रीडर उमर से मिला था। रीडर ने इस काम के लिए 60 हजार रुपए की मांग की। शिकायत का सत्यापन कराने के दौरान उमर 30 हजार रुपए में यह काम कराने को तैयार हो गया।

ब्यूरो ने सोमवार को उन्हें रंगे-हाथों पकडऩे की योजना बनाई जिसके मुताबिक परिवादी को 30 हजार रुपए देकर एसडीएम कोर्ट भेजा। रीडर उमर कोर्ट के बाहर ही खड़ा इंतजार कर रहा था। उमर ने रिश्वत राशि ले ली, जिसे ब्यूरो टीम ने उससे जब्त कर लिया। इसके बाद ब्यूरो टीम ने रीडर उमर व एसडीएम चूनाराम को गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें