सोमवार, 31 अक्टूबर 2011

गवाह के साथ मारपीट, मामला दर्ज

गवाह के साथ मारपीट, मामला दर्ज


गंभीर हालत में घायल को जोधपुर रेफर किया

शिव  आपसी रंजिश के चलते उपसरपंच के गवाह के साथ मारपीट करने का मामला गवाह के पिता ने दर्ज कराया है। मारपीट में गवाह के हाथ-पैर टूट गए। जिसे राजकीय अस्पताल बाड़मेर लाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार मूंढ़णों की ढाणी उंडू निवासी नवलाराम पुत्र मंगनाराम जाट ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका बेटा पुरखाराम पूर्व में उपसरपंच जयसिंह के खिलाफ बाबूलाल मेघवाल की ओर से एससी-एसटी एक्ट में दर्ज कराए मुकदमे में गवाह है।आरोप है कि इसी रंजिश के चलते उपसरपंच ने २९ अक्टूबर की रात दो बजे भंवरसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत निवासी उंडू और ड्राइवर जानू खां पुत्र लागू खां के साथ बोलेरो में सवार होकर उसके घर पहुंचे। पहले उन्होंने घर की लाइट काट, फिर दरवाजे की चिटखनी तोड़कर घर में अनधिकृत रूप से प्रवेश किया। इसके बाद आरोपियों ने पुरखाराम पर हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में पुरखाराम के हाथ-पैर टूट गए। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद उसे बाड़मेर स्थित राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जोधपुर रेफर कर दिया। जोधपुर में महात्मा गांधी अस्पताल में पुरखाराम का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें