सोमवार, 31 अक्टूबर 2011

33 हजार फीट की ऊंचाई पर जिस्म की प्यास बुझाने के लिए कुछ ऐसा किया मोहतरमा ने



कामुकता अगर हद से बाहर हो जाए तो यह घातक भी हो सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ, वर्जिन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से लंदन की फ्लाइट के दौरान नशे में धुत एक महिला एग्जीक्यूटिव ने कामुकता के कारण बवाल मचा दिया। युवती क्रू मेंबर पर झपट पड़ी और सेक्स करने की डिमांड करने लगी।

सेक्स के लिए पागल इस युवती को अपनी यह हरकत काफी भारी पड़ी है। अदालत ने युवती की इस हरकत को संगीन जुर्म माना है और इसके लिए उसे 10 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है।

बकौल डेली मेल, दक्षिण अफ्रीका की 25 वर्षीय कैथरीन गोल्डबर्ग अपने रिश्तेदारों से मिलकर वर्जिन ऐटलैंटिक एयरलाइंस की फ्लाइट A340- 600 से लंदन लौट रही थी। प्लेन जब करीब 33 हजार फीट की ऊंचाई पर था, तो कैथरीन ने शराब पी और नशे में धुत होकर एक पुरुष क्रू मेंबर पर झपट पड़ी और जबरन सेक्स करने को कहने लगी।

युवती की इस हरकत से सकपकाए क्रू मेंबर ने उसे किसी तरह काबू किया। युवती को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया है। फिलहाल कैथरीन को अगले महीने क्राउन कोर्ट में सुनवाई तक के लिए बेल पर छोड़ा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें