सोमवार, 31 अक्टूबर 2011

बेंक से के लोकर से तीन किलो सोना चोरी

बेंक से के लोकर से तीन किलो सोना चोरी

 बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सिवाना कसबे में स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर के एक लोकर से तीन किलो सोना चोरी हो गया जिसका सिवाना ठाणे में मामला दर्ज किया गया हें पुलिस सूत्रों के अनुसार सिवाना की स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर बेंक के चम्पालाल नमक ग्राहक का एक करोड़ की कीमत का लोकर नंबर ५११ से दिन में की अज्ञात व्यक्ति ने तीन किलो सोना चुरा लिया .दिन भर बेंक की गहमगहमी में बेंक प्रबंधन को इस चोरी का पता ही नहीं चल शाम को जब लोकर संभाले तब इस लोकर का दरवाजा खुला पाया गया तब  मालिक चम्पालाल को बुलाया गया तस्दीक में तीन किलो सोना चोरी होना पाया गया बेंक प्रबंधन तथा लोकर मालिक चम्पालाल ने सिवाना ठाणे में मामला दर्ज कराया बेंक में सी सी टी यी कमरे लगे थे बेंक प्रबंधन ने कैमरे के फूटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिए हें पुलिस जाँच में जुटी हें 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें