सोमवार, 31 अक्टूबर 2011

दस बरस बाद खुले हिंदू मंदिर के द्वार ...... देख लो सुंदर तस्वीरें









इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित एक ऎतिहासिक हिंदू मंदिर के पट खुलवाने के लिए लंबे वक्त से अदालत में लड़ाई लड़ रही एक महिला की कोशिशें आखिरकर रंग लाई है और इस मंदिर के द्वार दस वर्षो के बाद फिर से खोले गए है।

पाकिस्तान के एक अखबार में सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पेशावर के गोर खुतरी इलाके में रहने वाले हिंदू संप्रदाय के लिए यह खबर दिवाली के तोहफे की तरह आई और उन्होंने मंदिर में ही पूजा अर्चना कर दिवाली का त्यौहार मनाया।

मंदिर के पुजारी की पत्नी फूलवती ने पेशावर उच्च न्यायालय में इस मंदिर को दोबारा खोले जाने के लिए याचिका दायर की थी। पेशावर उच्च न्यायालय ने इस मंदिर को दोबारा खोले जाने का आदेश तो दे दिया है लेकिन इसकी देख रेख का अधिकार पाकिस्तान के पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पास ही रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें