राजस्थान में एक और ए एन एम कांड से फेली सनसनी
बाड़मेर राजस्थान में एक और ए एन एम के अश्लील सीडी और योन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है राजस्थान के बाड़मेर कि एक निजी अस्पताल में काम करने वाली ए एन एम ने बाड़मेर के जीवन ज्योत संचालक के खिलाफ बलात्कार योन शोषण का मामला दर्ज़ करवाया है इस महिला नर्स ने संचालक प्रकाश दर्जी पर जबरन बलात्कार , अश्लील सी डी बनाने और उसको सार्वजनिक करके कई अन्य लोगो के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया हैं ! मामला सामने आने के बाद बाड़मेर में सनसनी फेल गई है मामला दर्ज होने के बाद से संचालक प्रकाश दर्जी फरार हो गए है पुलिस ने निजी अस्पताल को सीज कर जाच शरू कर दी है राजस्थान में इन दिनों ए एन एम से सम्बंधित मामले ज्यादा चर्चा में है ! जोधपुर की भवरी ए एन एम कांड के बाद अब राजस्थान के बाड़मेर में भी एक ए एन एम बलत्कार योन शोषण,नोकरी से निकलने के धमकी देकर बाड़मेर के जीवन ज्योत संचालक प्रकाश दर्जी ने उसका योन शोषण किया और उसकी विडियो किलीप बनाई और फिर कई अन्य लोगो के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया हैं मामले के उजागर होने के बाद बाड़मेर शहर के लोगो में यह चर्चा का विषय बन गया है बाड़मेर के एक निजी चिकित्सालय जीवन ज्योत हॉस्पिटल में कार्यरत ए एन एम ने होस्पिटल के संचालक
प्रकाश दर्जी पर बलात्कार , यौन शोषण , मोबाइल से अश्लील क्लिप बनाने और उसको ब्लेकमेल करके कई अन्य लोगो के साथ हमबिस्तर करने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज़ करवाया हैं ! हैं वही पुलिस थाने में मामला दर्ज़ होने के बाद आरोपी प्रकाश दर्जी फरार हैं ए एन एम ओए उसका परिवार इस मामले के बाद इतना सदमे में है कि किसी से बात करने को तयार नहीं है लोगो में इस मामले के बाद खासा आक्रोश हैं ! लड़की के परिजन और आम जनता में भी अब आक्रोश बढ़ गया हैं ! पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी लूण सिंह के अनुसार महिला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 376 के तहत बलात्कार और अन्य धाराओं में महिला अशिष्ट रूपेण अधिनियम , सुचना एवं प्रोद्योगिकी एक्ट के तहत आईटी एक्ट का मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी हैं ! पुलिस के अनुसार अस्पताल में काम करने वाली ए एन एम ने आरोप लगाया है कि संचालक प्रकाश दर्जी पर जबरन बलात्कार , अश्लील सी डी बनाने और उसको सार्वजनिक करके कई अन्य लोगो के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया हैं नोकरी से निकलने कि धमकी देकर अस्पताल संचालक ने योन शोषण किया और विडियो किलीप बन दी पुलिस के अनुसार ए एन एम ने सबुत के तोर पर विडियो किलीप की चीप पेश की है
पुलिस ने इस मामले में अस्पताल को सीज कर दिया है लेकिन आरोपी अस्पतालका संचालक चार दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है अगर स्थानीय लोगो के माने तो संचालक की गिरफ्तार होने के बाद इस प्रकरण से जुड़े कई और बड़े लोगो के नाम का खुलासा हो सकता है सवाल सबसे बड़ा यह है कि ए एन एम भवरी के मामले में भवरी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है और न ही भवरी के परिवार को अब तक न्याय नहीं मिला है और आरोपी नेता बेखोफ घूम रहे है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में ए एन एम को न्याय मिलाता है या नहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें