सोमवार, 6 अप्रैल 2020

बाड़मेर। होम आइसोलेषन किये गये व्यक्ति द्वारा नियमो का उल्लघंन करने पर मुकदमा दर्ज

बाड़मेर। होम आइसोलेषन किये गये व्यक्ति द्वारा नियमो का उल्लघंन करने पर मुकदमा दर्ज 
         
बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 06.04.2020 को कचंन राठौड़ उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिणधरी द्वारा जरिये ई मेल पुलिस थाना रागेष्वरी पर रिपोर्ट प्रेषित की कि चैनाराम पुत्र कुम्भाराम निवासी नेहरो की ढाणी जो दिनांक   29.03.2020 को होम क्वारंटीन किया गया था जो आज अपनी मनमर्जी से अपने निजी वाहन से मेहलु जाना ज्ञात हुआ है, जो होम आईसोलेशन के नियम के विपरित है एवं इससे आमजन को कोरोना के संक्रमण का खतरा है। वगैरा रिपोर्ट प्राप्त होने पर तुरन्त ही चैनाराम पुत्र कुम्भाराम निवासी नेहरो की ढ़ाणी के विरूद्व मुकदमा नम्बर 39/2020 धारा 271, 188 भादसं में दर्ज किया गया।
            प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी रागेष्वरी को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिसपर श्री भाखरराम उ.नि. मय पुलिस जाब्ता द्वारा तुरन्त नेहरो की ढाणी पहुंच जानकारी की गई तो चैनाराम घर पर ही उपस्थित मिला जिसपर मेडिकल टीम को मौके पर बुलाया जाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। आरोपी कहां-कहां गया है जिसके सम्बन्ध में प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
           पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु होम आईसोलेषन किये गये किसी भी व्यक्ति द्वारा नियमों की अवहेलना नही की जावें। संयम से काम लेते हुए नियमों का पालन करें। होम आइसोलेषन के नियमों की अवहेलना करने पर कानून सम्मत सख्त कार्यवाही की जायेगी।


बाड़मेर सोषल मीडिया पर फायरिंग करते का विडियो वायरल होने पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार

 बाड़मेर   सोषल मीडिया पर फायरिंग करते का विडियो वायरल होने पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार

         बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 06.04.2020 को एक विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक शख्स अपने हाथ में आम्र्स लिये हुऐ फायर करता हुआ दिखाई दे रहा हैं जो धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करना पाया जाने पर जानकारी करने पर उक्त विडियो पुलिस थाना षिव के हल्का क्षैत्र से सम्बन्धित पाये जाने पर थानाधिकारी पुलिस थाना षिव को जानकारी कर दोषी के विरूद्व तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिसपर थानाधिकारी श्री विक्रम सांदू नि.पु. द्वारा उक्त विडियो का अवलोकन कर जानकारी की गई तो उक्त विडियो में दिखाई दिये शख्स की पहचान मगाराम पुत्र श्री राऊराम जाति मेघवाल निवासी धारवी खुर्द पुलिस थाना शिव के रूप में हुई जो अपने हाथ में एक टोपीदार बंदुक लिये हुऐ रात्री के समय फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसपर थानाधिकारी षिव मय जाब्ता द्वारा मगाराम के रहवासी घर सरहद धारवी खुर्द पहुंचकर मगाराम को दस्तयाब कर उसकी निशांदेही में वायरल विडियो में दिखाई दे रहा हथियार (एक टोपीदार बंदुक) बिना लाईसेंस के बरामद किया जाकर अभियुक्त मगाराम को बाद पूछताछ के गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना षिव में मुलजिम के विरूद्व आम्र्स एक्ट में दर्ज कर अग्रीम अऩुसंधान  किया जा रहा है। अभियुक्त से पूछताछ जारी हैं।





शनिवार, 4 अप्रैल 2020

अलवर धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

अलवर धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

अलवर परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 240 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्त किया गयाए 54 वाहनों का चालान किया गया एवं  12  व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

================================
जिला पुलिस द्वारा गरीब व असहाय परिवारों को भोजन एवं खाध सामग्री का वितरण
             

 अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं गरीब व असहाय लोगों तथा चिकित्सालय में आये बीमार व्यक्तियों के परिजनों को भोजन एवं खाध सामग्री के किट वितरित किये गये । जिसमें थाना अरावली विहार में थानाधिकारी द्वारा करीब 250 भोजन पैकेट वितरित किये गये इसी प्रकार थाना राजगढ में 60 राशन किटए थाना बडौदामेव में प्रशासन के सहयोग से 750 मास्कए थाना एनईबी में 100 भोजन पैकेटए थाना खेडली में 250 भोजन पैकेटए थाना नारायणपुर में 600 भोजन पैकेट वितरित किये गये ।
                   

  

बाड़मेर लॉक डाउन की अवहेलना करते गिरफ्तार ,26 वाहन जब्त

बाड़मेर लॉक डाउन की अवहेलना करते  गिरफ्तार ,26 वाहन जब्त 

लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 132 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 23650 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
26 वाहनो को किया जब्त

              बाड़मेर  आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना कोतवाली व धोरीमन्ना द्वारा 6-6, सिवाना व गुडामालानी द्वारा 3-3, सदर व बीजराड द्वारा 2-2 तथा पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर, सेडवा, यातायात बाड़मेर व बालोतरा द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 26 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 132 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 23650 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 11 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
            लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर विभिन थाना क्षेत्रों में ग्यारह जनो को  धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया, 

=======================================

बड़मेर सोषल मीडिया पर कोरोना पोजीटिव की झूठी अफवाह फैलाने पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

बड़मेर सोषल मीडिया पर कोरोना पोजीटिव की झूठी अफवाह फैलाने पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
               

बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 03.04.2020 को पुलिस थाना गड़रारोड़ में जयसिधर गांव के देवीसिह उर्फ देवेन्द्रसिह जाति राजपुत द्वारा गांव छोटी खडीन के रहवासी सदिग्ध व्यक्ति के कोरोना पोजिटिव होने का स्टेटस अपने वाट्सअप पर लगाया जाकर भ्रामक अफवाह सोषल मीडिया पर फैलाई। उक्त वाटसअप स्टेटस की षिकायत मिलने पर तुरन्त ही श्री अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गडरारोड को इस सम्बन्ध में जांच करने के निर्देष दिये गये। थानाधिकारी गड़रारोड द्वारा जांच करने पर पाया गया कि उक्त सदिग्ध व्यक्ति का अभी तक कोरोना सम्बधित जांच भी नही की गयी है उसको घर पर ही होम आइसोलेसन में रखा गया था। इस प्रकार देवीसिह उर्फ देवेन्द्रसिह जाति राजपुत निवासी जयसिधर गांव द्वारा कोराना माहमारी के समय भ्रामक व गलत अफवाह फेैलाकर आम जन मे भय कारित करने पर आज दिनांक 04.04.20 को धारा 151/107 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
                पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि इस कठिन दौर में किसी प्रकार की गलत व भ्रामक अफवाह सोषल मीडिया या अन्य किसी भी साधन के माध्यम से नही फैलायी जावें। ऐसी गलत व भ्रामक अफवाह फैलाने पर पुलिस द्वारा कानून सम्मत सख्त कार्यवाही की जायेगी।

         ====================================   

जैसलमेर - राशन सामग्री वितरण में अनियमितता मिली,325 किलोग्राम गेहूं का गबन सामने आया, तेजरावा के डीलर को निलंबित कर एफआईआर दर्ज

जैसलमेर - राशन सामग्री वितरण में अनियमितता मिली,325 किलोग्राम गेहूं का गबन सामने आया,
तेजरावा के डीलर को निलंबित कर एफआईआर दर्ज



जैसलमेर 04 अप्रेल/लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र परिवारों को खाद्यान्न प्राप्त करने में सुविधा व सोसियल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं को बिना बायोमेट्रिक सत्यापन के राशन सामग्री उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया।



इस प्रावधान का जिसका भगवान सिंह द्वारा नाजायज फायदा उठाकर बाड़मेर जिले के सुरा एवं मीठड़ा गांव के 12 उपभोक्ताओं का गेहूं पॉस मशीन के माध्यम से उठा लिया। इस प्रकरण की संबंधित उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा जिला रसद कार्यालय बाड़मेर में शिकायत प्रस्तुत करने पर जिला रसद अधिकारी बाड़मेर द्वारा प्रकरण से जिला कलक्टर, जैसलमेर को कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया।



जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि जैसलमेर जिले की फतेहगढ तहसील के ग्राम तेजरावा के उचित मूल्य विक्रेता भगवान सिंह द्वारा फर्जी तरीके से ट्रांजेक्शन करने की सूचना जिला रसद अधिकारी बाड़मेर एवं प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम को वाट्सएप पर मिलने पर इसकी तुरंत जांच करवाई गई।



प्रकरण की जांच प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम द्वारा दिनांक 31 मार्च को मौके जाकर की गई। जांच में पाया कि उचित मूल्य विक्रेता द्वारा उक्त गेहूं का ट्रांजेक्शन कर दिया गया लेकिन संबंधित को उपलब्ध नहीं कराया गया। इस प्रकार 325 किलोग्राम गेहूं का गबन किया गया।

-------------------------------------------------

जैसलमेर, लॉक डाउन की स्थिति में जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने में जैसलमेर आगे ही आगे,

जैसलमेर,  लॉक डाउन की स्थिति में जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने में जैसलमेर आगे ही आगे,

प्रशासन द्वारा भोजन सामग्री पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर जारी,4 हजार 590 परिवारों को चिह्नित किया

सर्वोच्च प्राथमिकता यही - कोई भूखा न रहे

जैसलमेर, 4  अप्रेल/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती उपायों के अन्तर्गत लॉक डाउन की स्थिति के बीच जिला प्रशासन निराश्रितों और जरूरतमन्दों को रोजमर्रा के भोजन की व्यवस्था मुहैया कराने के काम में युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण के कारण घोषित लॉकडाउन से प्रभावित असहाय, जरूरतमन्द परिवारों का जिला प्रशासन द्वारा कराए गए सर्वे में सामने आए सभी परिवारों को सूखा राशन किट वितरित किया जा रहा है ताकि इस आपदा के समय कोई भी असहाय व्यक्ति भूखा न रहे। सर्वे में चिह्नित सभी परिवारों को प्रति 2 सदस्य पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 1 सूखा राशन किट वितरित किया जा रहा है।


जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कराए गए सर्वे में ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 4 हजार 590 परिवारों को चिह्नित किया गया। इन परिवारों के कुल 17 हजार 668 सदस्यों के लिए आगामी एक सप्ताह के लिए 8 हजार 834 सूखा राशन किट की आवश्यकता का आकलन किया गया है और उसी के अनुरूप राशन किट वितरण का कार्य व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है।इनमें जैसलमेर ब्लॉक के 871 परिवारों के 3432 सदस्यों के लिए 1 हजार 716 राशन किट, सम ब्लॉक के 1 हजार 588 परिवारों के 5 हजार 944 सदस्यों के लिए 2 हजार 972 राशन किट तथा सांकड़ा ब्लॉक के 2 हजार 131 परिवारों के 8 हजार 292 सदस्यों के लिए 4 हजार 146 राशन किट की व्यवस्था कर इनका वितरण किया जा रहा है।राशन किट वितरण का कार्य हर हाल में आज  पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को दिए गए हैं और यह कहा गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण गंभीरता के साथ यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी जरूरतमन्द असहाय व्यक्ति उनके क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान भूखा न रहे।

जिले में ढाई हजार राशन किट का वितरण कार्य शुक्रवार को पूर्ण कर लिया गया है जबकि शेष 6 हजार राशन किट का वितरण कार्य आज  को पूर्ण हो जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय राशन किट का वितरण अनिवार्य रूप से  8-9 अप्रेल को किया जाएगा।जिला कलक्टर ने बताया कि इनके अलावा शहरी क्षेत्रों जैसलमेर एवं पोकरण शहर तथा रामदेवरा में लॉकडाउन प्रभावित लगभग 6 हजार लोगों को रोजाना गर्म भोजन दिया जा रहा है।
------------------------------------

जैसलमेर स्वच्छता सैनिक श्रीमती कांता देवी का सम्मान कर अनुकरणीय पहल की जैसाण वसीयोंने

जैसलमेर   स्वच्छता सैनिक श्रीमती कांता देवी का सम्मान कर अनुकरणीय पहल की जैसाण वसीयोंने ,
जैसलमेर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग हमारे स्वच्छता सैनिक और सैनिटाइजेशन टीम नगर   परिषद के सदस्य शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने और स्वच्छता सेवाएं निर्बाध रूप से प्रदान करने के लिए जुटे हुए हैं। स्वच्छता सैनिकों की कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए जैसलमेर शहर के वार्ड 12  के नागरिक अपने-अपने तरीके से इन कर्मवीरों का धन्यवाद कर रहे हैं।पार्षद नारायण सिंह हज़ूरी ने बताया की शहर के वार्ड नंबर 12 में शनिवार प्रातः सफाई सैनिक श्रीमती कांता देवी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया l  सम्मान समारोह में सोशल डिस्टेंस  का पूरा ध्यान रखा गया l छड़ीदार पाड़ा  नुक्कड़ में वहां के नागरिकों द्वारा दीनदयाल तवर वरिष्ठ नागरिक पत्रकार की अध्यक्षता में सफाई व्यवस्था हेतु इस  कोराना काल में असाधारण कार्य करने पर वार्ड नंबर 12 की सफाई कर्मचारी श्रीमती कांता देवी को सफाई सैनिक के रूप में सम्मानित किया गया l उन्हें माला पहनाकर श्रीफल भैंट किया, स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया  तथा महिलाओं द्वारा शॉल एवं ड्रेसें  देकर सम्मानित किया गया l समारोह में श्रीमती अमका देवी, दुर्गा देवी, रामेश्वरी पुरोहित, सीमा ओझा, परमेश्वरी देवी, जसोदा देवी, मालती तवर, रेखा तवर, मीना तवर, प्रिया पुरोहित, सीमा भाटी आदि ने भाग लिया लिया lशनिवार को स्वच्छता सैनिक  श्रीमती कांता देवी जैसे ही छड़ीदार मोहल्ले में पहुंची , नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।  नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा की गई और तालियां बजाकर स्वच्छता महिला सैनिक का आभार जताया। स्वच्छता सैनिकों द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने और स्वच्छता सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार स्ट्रीट लाइट, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज और सफाई जैसी आवश्यक सेवाएं बिना किसी अवरोध के प्रदान की जा रही हैं।

===============================

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

बाड़मेर, कोरोना से निपटने को व्यापक इंतजाम,जरूरतमंद को त्वरित राहतःमीणा

 बाड़मेर, कोरोना से निपटने को व्यापक इंतजाम,जरूरतमंद को त्वरित राहतःमीणा




बाड़मेर,03 अप्रैल। कोरोना से निपटने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। लाॅक डाउन के निर्देशांे की समुचित पालना करवाई जा रही है। एहतियात के तौर पर कई आवश्यक कदम उठाने के साथ जरूरतमंदांे को त्वरित राहत पहुंचाई जा रही है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूर या अन्य कोई भूखा नहीं सोए,इसके लिए समुचित व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंद एवं निराश्रित व्यक्तियों को भोजन के लिए सूखी राशन सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कोई भी भामाशाह एवं समाजसेवी राशन सामग्री के सूखे पैकेट देना चाहे तो वो नगर परिषद आयुक्त या रसद अधिकारी से संपर्क कर सकते है। राज्य सरकार आमजन के साथ है और किसी भी सामग्री की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियांे को अप्रैल एवं मई माह का गेहूं निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। इसके तहत अत्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताआंे को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम एवं अन्य श्रेणी के उपभोक्ताआंे को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति गेहूं का वितरण किया जाना है। जिला कलक्टर मीणा के मुताबिक उचित मूल्य दुकानदारांे को निर्देशित किया गया है कि गेहूं वितरण करते समय भीड़ एकत्रित नहीं होने दें। गेहूं का वितरण करते समय राशन डीलर तथा उपभोक्ता के मध्य एक मीटर की दूरी रखी जाए। उन्हांेने बताया कि उचित मूल्य दुकान खुलने का समय प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे एवं दोपहर 2 से सांय 7 बजे तक रहेगा। इस दौरान 1 से 2 बजे तक विश्राम काल रहेगा। उचित मूल्य की दुकानें पूरे माह खुली रहेगी। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दो माह की पेंशन भी एक साथ लाभार्थियांे के खाते मंे जमा कराई गई है। उनके मुताबिक उचित मूल्य दुकानों पर केवल खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को ही राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। अन्य नोन एनएफएसए राशन कार्ड धारियों को उचित मूल्य दुकानों से राशन सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों के अलावा अन्य राशन कार्डधारी कोराना वायरस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अनावश्यक रूप से उचित मूल्य दुकानों पर भीड़ एकत्रित नहीं करें। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को पूरे माह उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशन सामग्री वितरण करवाई जाएगी।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के ऐसे खाताधारक, जिनकी खाता संख्या के अंतिम अंक 0 और 1 है, ऐसे लाभार्थी 3 अप्रैल, जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 2 और 3 है, वे 4 अप्रैल,जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 4 और 5 है, वे 7 अप्रैल को, जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 6 और 7 है, वे 8 अप्रैल को तथा जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 8 और 9 है, वे 9 अप्रैल को अपने बैंक से पैसों की निकासी कर सकते हैं। इसी तरह 9 अप्रैल के बाद राशि निकासी के लिए लाभार्थी किसी भी तारीख को सामान्य बैंकिंग अवधि के अनुसार शाखा या बीसी से संपर्क कर सकते हैं। उनके मुताबिक लाॅक डाउन के दौरान आटा, दाल, तेल एवं अन्य खाद्यान्न की वस्तुओं के थोेक विक्रेता एवं सप्लायर्स को नियमित रूप से अपनी दुकानें, मिल्स एवं गोदाम को खोलने के निर्देश दिए है। आमजन दैनिक खाद्य आपूर्ति की वस्तुएं थोक विक्रेता, मालिक एवं सप्लायर्स नियमित रूप से अपनी दुकानें, मिल्स एवं गोदाम से क्रय विक्रय एवं वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। आदेश की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ आपदा प्राधिकरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। किराणा एवं अन्य आवश्यक वस्तुआंे की दुकानांे पर रेट लिस्ट चस्पा करवाई गई है। बाड़मेर समेत बड़े कस्बांे मंे दूरभाष पर आॅर्डर के बाद किराणा व्यापारियांे की ओर से उनके घर पर सामग्री पहुंचाई जा रही है। उन्हांेने बताया कि केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना के समस्त उपभोक्ताआंे के लिए अगले तीन माह तक मुफ्त रिफिल की घोषणा की है। इसके तहत 01 अप्रैल से 30 जून 2020 तक लाभार्थी 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर मुफ्त पाने के हकदार है। अप्रैल 2020 की रिफिल लागत का पूर्ण खुदरा मूल्य अग्रिम रूप से उज्जवला लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। मुफ्त एलपीजी गैस खरीदने के लिए ग्राहक इस राशि का इस्तेमाल कर सकते है। पीएमयूवाई ग्राहक प्रति माह एक सिलेंडर का हकदार है। उनके मुताबिक लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है। रिफिल की बुकिंग आईवीआरएस या पंजीकृत मोबाईल नंबर के माध्यम से की जा सकती है। ग्राहकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं, जरूरत के मुताबिक गैस की बुकिंग करें। जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि किसी भी प्रकार की सूचना देने के साथ जानकारी लेने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर संपर्क किया जा सकता है। आपातकालीन स्थिति मंे वाहन परिवहन की अनुमति के लिए आॅनलाइन संबंधित उपखंड अधिकारी अथवा संबंधित थानाधिकारी स्तर पर भी पास के लिए आवेदन किया जा सकता है। खाद्य सामग्री एवं पशुआंे एवं पक्षियांे के आहार परिवहन वाले वाहनांे की आवाजाही पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। उन्हांेने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों की पालना करें। कोरोना के खिलाफ लडाई घर पर रहने से ही जीती जा सकती है। उन्हांेने बताया कि ग्रामीण इलाकांे मंे ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कनिष्ठ सहायक, शिक्षक एवं अन्य माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ घर मंे रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है। आमजन धैर्य रखंे, घबराएं नहीं। सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए अपने घरों में रहते हुए अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखे।



कोरोना से निपटने को व्यापक इंतजाम,जरूरतमंद को त्वरित राहतःमीणा

बाड़मेर,03 अप्रैल। बाड़मेर जिला प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए यु़द्ध स्तर पर जुटा है। एहतियात के तौर पर कई आवश्यक कदम उठाने के साथ जरूरतमंदांे को त्वरित राहत पहुंचाई जा रही है। आमजन की सहुलियत एवं शंका समाधान के लिए जिला कलक्टर विश्राम मीणा से विशेष बातचीत।
प्रश्न-जिला प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए क्या आवश्यक कदम उठाए है।
उतर-कोरोना से निपटने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन,चिकित्सा विभाग पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। लाॅक डाउन के निर्देशांे की समुचित पालना करवाई जा रही है। गुजरात एवं अन्य जिलांे से लगती हुई सीमाएं सील कर दी गई है। जरूरंतमंदांे को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन एवं भामाशाहांे की ओर से राशन सामग्री एवं भोजन पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है।
प्रश्न-जरूरतमंदांे को राहत पहुंचाने के लिए क्या कदम उठाए गए है।
उत्तर-लॉकडाउन के चलते कोई भी गरीब,असहाय, दिहाड़ी मजदूर या अन्य कोई भूखा नहीं सोए, इसके लिए समुचित व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंद एवं निराश्रित व्यक्तियों को भोजन के लिए सूखी राशन सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कोई भी भामाशाह एवं समाजसेवी राशन सामग्री के सूखे पैकेट देना चाहे तो वो नगर परिषद आयुक्त या रसद अधिकारी से संपर्क कर सकते है। राज्य सरकार आमजन के साथ है और किसी भी सामग्री की कमी नहीं आने दी जाएगी।
प्रश्न-राशन सामग्री वितरित करने के लिए क्या व्यवस्था की गई है।
उतर-खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियांे को अप्रैल एवं मई माह का गेहूं निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। इसके तहत अत्योदय, बीपीएल,स्टेट बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताआंे को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम एवं अन्य श्रेणी के उपभोक्ताआंे को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति गेहूं का वितरण किया जा रहा है। उचित मूल्य दुकानदारांे को निर्देशित किया गया है कि वे गेहूं वितरण करते समय भीड़ एकत्रित नहीं होने दें। गेहूं का वितरण करते समय राशन डीलर तथा उपभोक्ता के मध्य एक मीटर की दूरी रखी जाए। उन्हांेने बताया कि उचित मूल्य दुकान खुलने का समय प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे एवं दोपहर 2 से सांय 7 बजे तक रहेगा। पात्र लाभार्थियों को पूरे माह उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशन सामग्री वितरण करवाई जाएगी। इस दौरान 1 से 2 बजे तक विश्राम काल रहेगा। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दो माह की पेंशन भी एक साथ लाभार्थियांे के खाते मंे जमा कराई गई है।
प्रश्न-राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए कौन-कौन व्यक्ति पात्र है।
उतर-उचित मूल्य दुकानों पर केवल खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को ही राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। अन्य नोन एनएफएसए राशन कार्ड धारियों को उचित मूल्य दुकानों से राशन सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों के अलावा अन्य राशन कार्डधारी कोराना वायरस के मद्देनजर अनावश्यक रूप से उचित मूल्य दुकानों पर भीड़ एकत्रित नहीं करें। 
प्रश्न-प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खातांे से राशि की निकासी के लिए क्या व्यवस्था की गई है।
उतर-प्रधानमंत्री जनधन योजना के ऐसे खाताधारक, जिनकी खाता संख्या के अंतिम अंक 0 और 1 है, ऐसे लाभार्थी 3 अप्रैल, जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 2 और 3 है, वे 4 अप्रैल,जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 4 और 5 है, वे 7 अप्रैल को, जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 6 और 7 है, वे 8 अप्रैल को तथा जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 8 और 9 है, वे 9 अप्रैल को अपने बैंक से पैसों की निकासी कर सकते हैं। इसी तरह 9 अप्रैल के बाद राशि निकासी के लिए लाभार्थी किसी भी तारीख को सामान्य बैंकिंग अवधि के अनुसार शाखा या बीसी से संपर्क कर सकते हैं।
प्रश्न-लाॅक डाउन के दौरान खाद्य वस्तुआंे की आपूर्ति के लिए क्या व्यवस्था की गई है।
उतर-लाॅक डाउन के दौरान आटा, दाल, तेल एवं अन्य खाद्यान्न की वस्तुओं के थोेक विक्रेता एवं सप्लायर्स को नियमित रूप से अपनी दुकानें, मिल्स एवं गोदाम को खोलने के निर्देश दिए गए है। उनको निर्देशित किया गया है कि आमजन को दैनिक खाद्य आपूर्ति की वस्तुएं थोक विक्रेता, मालिक एवं सप्लायर्स नियमित रूप से अपनी दुकानें, मिल्स एवं गोदाम से क्रय विक्रय एवं वितरण करना सुनिश्चित करें। आदेश की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ आपदा प्राधिकरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। किराणा एवं अन्य आवश्यक वस्तुआंे की दुकानांे पर रेट लिस्ट चस्पा करवाई गई है। बाड़मेर समेत बड़े कस्बांे मंे दूरभाष पर आॅर्डर के बाद किराणा व्यापारियांे की ओर से उनके घर पर सामग्री पहुंचाई जा रही है।
प्रश्न-उज्जवला योजना के लाभार्थियांे के लिए गैस बुकिंग संबंधित क्या व्यवस्था की गई है।
उतर-केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना के समस्त उपभोक्ताआंे के लिए अगले तीन माह तक मुफ्त रिफिल की घोषणा की है। इसके तहत 01 अप्रैल से 30 जून 2020 तक लाभार्थी 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर मुफ्त पाने के हकदार होंगे। अप्रैल 2020 की रिफिल लागत का पूर्ण खुदरा मूल्य अग्रिम रूप से उज्जवला लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। मुफ्त एलपीजी गैस खरीदने के लिए ग्राहक इस राशि का इस्तेमाल कर सकते है। पीएमयूवाई ग्राहक प्रति माह एक सिलेंडर का हकदार है। लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है। रिफिल की बुकिंग आईवीआरएस या पंजीकृत मोबाईल नंबर के माध्यम से की जा सकती है। ग्राहकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं, जरूरत के मुताबिक गैस की बुकिंग करें।
प्रश्न-किसी भी प्रकार की जानकारी लेने अथवा सूचना देने के लिए कहां संपर्क किया जा सकता है।
उतर-जिला मुख्यालय पर किसी भी प्रकार की सूचना देने के साथ जानकारी लेने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रश्न-आपातकालीन स्थिति मंे वाहन परिवहन की अनुमति के लिए पास जारी करवाने की क्या प्रकिया निर्धारित की गई है।
उतर-आपातकालीन स्थिति मंे वाहन परिवहन की अनुमति के लिए आॅनलाइन संबंधित उपखंड अधिकारी अथवा संबंधित थानाधिकारी स्तर पर भी पास के लिए आवेदन किया जा सकता है। खाद्य सामग्री एवं पशुआंे एवं पक्षियांे के आहार परिवहन वाले वाहनांे की आवाजाही पर किसी प्रकार की रोक नहीं है।
प्रश्न-आप आमजन से क्या अपील करना चाहेंगे।
उतर-कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों की पालना करें। कोरोना के खिलाफ लडाई घर पर रहने से ही जीती जा सकती है। ग्रामीण इलाकांे मंे ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कनिष्ठ सहायक, शिक्षक एवं अन्य माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ घर मंे रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है। आमजन धैर्य रखंे,घबराएं नहीं। सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए अपने घरों में रहते हुए अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखे।

जैसलमेर - जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा - लॉक डाउन की सख्ती से कराएं पालना, कोई न कर सके जिले की सीमा में प्रवेश

जैसलमेर - जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश,

कहा - लॉक डाउन की सख्ती से कराएं पालना, कोई न कर सके जिले की सीमा में प्रवेश




जैसलमेर, 3 अप्रेल/जिला कलक्टर नमित मेहता ने लॉक डाउन की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि इस मामले में हर स्तर पर सख्त रहने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने जिले के उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि वे सख्ती बरतें और यह सुनिश्चित करें कि बाहर का एक भी व्यक्ति जैसलमेर जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाए।

जिला कलक्टर ने शुक्रवार रात समीक्षा बैठक में इस आशय के कड़े निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने जिले की अब तक की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि हर निर्देश का पूरा-पूरा पालन करें, सख्ती बरतें, कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ाई अमल में लाएं।

जिला कलक्टर ने जिले के कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र जिले में संचालित ऎहतियाती उपायों के बारे में फीड बेक लिया। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे की जानकारी ली और इस कार्य को पूरी गति के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने जरूरतमन्दों को भोजन सामग्री वितरण गतिविधियों की समीक्षा करते हुए बताया कि जिले में सर्वे के अनुसार सामने आए 8 हजार जरूरतमन्द व निराश्रित लोगों में से ढाई हजार से अधिक को सप्ताह भर की भोजन सामग्री पहुंचाने का काम शुक्रवार तक कर लिया गया है जबकि शेष को भोजन सामग्री वितरण का कार्य शनिवार तक पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने जानकारी दी कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित 59 हजार 730 लोगों की पेंशन उनके खातों में जमा कर दी गई है। इनमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि शामिल है।

---000---

जैसलमेर, सूचना पाते ही श्रमिकों को मुहैया कराई खाद्य सामग्री

जैसलमेर,   सूचना पाते ही श्रमिकों को मुहैया कराई खाद्य सामग्री





जैसलमेर, 3 अप्रेल/जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमन्द गरीबों के
लिए लोक डाउन की स्थिति में भोजन सामग्री मुहैया कराने का काम सरकारी
मशीनरी द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है। विकास अधिकारी
हीरालाल कलबी ने बताया कि बीती रात टेलीफोनिक सूचना प्राप्त होते ही
बासनपीर ग्राम पंचायत अन्तर्गत बंबरों की ढांणी में मध्यप्रदेश मूल के 48
श्रमिकों के लिए मौके पर ही खाद्य सामग्री का प्रबन्ध किया गया। इसी
प्रकार चाँधन में भी जरूरतमन्दों को सूखी भोजन सामग्री के पैकेट्स प्रदान
किए गए।

---000---

जैसलमेर - सर्वे टीमें रखेंगी पैनी नज़र, मोबाइन नम्बरों का डाटा भी बनेगा

जैसलमेर, 3 अप्रेेल/जैसलमेर जिले में द्वितीय चरण के अन्तर्गत घर-घर जाकर
की जा रही सर्वे के अन्तर्गत इस बार हर परिवार की सेहत के बारे मेंं
सर्वे टीम सम्पूर्ण विवरण लेगी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि
घर-घर सर्वे के लिए पहुंचने वाली सभी टीमों को सख्त हिदायत दी गई है कि
वे हर घर के किसी न किसी एक सदस्य का मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से लें।
खासर उन घरों पर विशेष ध्यान दें जहां होम कोरोन्टाईड व्यक्ति रखे हों या
खांसी, बुखार, जुकाम आदि के लोग पाए गए हों।

---000---

बिना अनुमति कोई भी नहीं आ सकता जैसलमेर जिले की सीमा में

जैसलमेर, 3 अप्रेेल /उपखण्ड अधिकारियों की अनुमति के बिना बाहरी जिलों से
 कोई भी व्यक्ति जैसलमेर जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता। जिला
कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस बारे में सभी उपखण्ड अधिकारियों सख्त
निर्देश दिए हुए हैं और कहा गया है कि इनकी कठोरता से पालना सुनिश्चित
करें।

उन्होंने बताया कि अत्यन्त आवश्यक परिस्थितियों में अपरिहार्य जरूरत के
लिए ही कोई भी व्यक्ति उपखण्ड अधिकारी की स्वीकृति से जैसलमेर जिले की
सीमा में प्रवेश कर सकता है अथवा जिले की सीमा से बाहर जा सकता है।

जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन में ईरान से लाएं गए तीन और भारतीय नागरिकों की कोरेंना रिपोर्ट आज आई पॉजिटिव




जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन में ईरान से लाएं गए तीन और भारतीय नागरिकों
की कोरेंना रिपोर्ट आज आई पॉजिटिव

जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन में इरान से एयर लिफ्ट करके लाए गए भारतीय
नागरिकों में तीन और व्यक्तियों की शुक्रवार को कोरेना पॉजिटिव की
रिपोर्ट आई है
इन तीनों भारतीय नागरिकों को जोधपुर लिफ्ट किया गया है इनको मिलाकर
जैसलमेर में से लाये गए भारतीय नागरिकों में कोरेंना पोजेटिव की संख्या
बढकर 12 हो गई है तथा जोधपुर में पोजेटिव पाए गए 10 ईरानी नागरिको को
मिलाकर कुल 22 ईरान से लाये गए भारतीय नागरिक कोरेंना पोजेटिव निकले हैं

जैसलमेर की रामदेवरा में तीन तीन चिंकारा हिरणों का हुआ शिकार*



जैसलमेर की रामदेवरा में तीन तीन चिंकारा हिरणों का हुआ शिकार*

एक शिकारी गिरफ्तार दो फरार


फायर करके तीन हिरणों को मारा गया

वन विभाग कर रहा हैकार्यवाही*


जैसलमेर जिले के रामदेवरा गांव में आज तीन चिंकारा हिरण का शिकार हुआ है

वन विभाग व वन्यजीव प्रेमीयों की कार्यवाही में तीन चिंकारा हिरणों के
अवशेष व पकाया हुआ मांस बरामद हुआ है

लम्बे समय से शिकार करने में सक्रीय शिकारी करनाराम भील (रामदेवरा)
गिरफ्तार व मनया नामक शिकारी मौके से भाग निकला।वन विभाग कर रहा है
कार्यवाही।।

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देषन में अनूठी पहल

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देषन में अनूठी पहल

यातायात पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के माॅडल को यातायात कर्मियो को पहनाकर पोकरण, रामदेवरा व लाठी में घूमकर घरों से ना निकालने की अपील

रामदेवरा व लाठी में प्रवासी श्रमिकों के बीच जाकर भी की समझाईष


जैसलमेर आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिले को लाॅकडाउन किया गया है। उसके तहत शहर जैसलमेर में भी लाॅकडाउन होने के कारण आमजन को घरो में रहने की अपील करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्धू द्वारा अनूठी पहल करते हुए हेलमेट का उपयोग करते हुए उसके कोरोना माॅडल तैयार किये गये। जिसको अतिरिक् पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देषन में कस्बा पोकरण में थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्रकुमार मय प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर निपु कपूराराम मय सउनि निष्चल केवलिया व प्रभारी यातायात शाखा पोकरण सवाईसिंह के नेतृत्व में हैड कानि. हरभज, सुमारखाॅ तथा कानि हापाराम  द्वारा धारण कर कस्बा पोकरण में गाॅधी चैक, जयनारायण व्यास सर्किल से मदरसा तक घूमकर आमजन में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए स्वयं के घरो में रहने तथा लाॅकडाउन की पालना करने, आवष्यकता होने पर घरो से निकलने एवं वाहनों को उपयोग कम करने की अपील की गई तथा आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के लिए घरो में जाने से पहले स्वयं के हाथ धोने, दूकानों एवं मेडिकल में जाने पर सोषल डिस्टेन्सिंग की पालना करने की समझाईष की गई। इसके साथ-साथ आमजन से अपील की गई कि वह घरो से कम से कम निकले। 



रामदेवरा व लाठी में प्रवासी श्रमिकों के बीच जाकर भी की समझाईष



इसके साथ-साथ जिले के पुलिस थाना रामदेवरा एवं लाठी में वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा दलपतसिंह, प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर निपु कपूराराम मय सउनि निष्चल केवलिया व प्रभारी यातायात शाखा पोकरण सवाईसिंह एवं हैड कानि प्रवीणसिंह पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में पुलिस थाना रामदेवरा के क्षेत्र में आये प्रवासी श्रमिकोे के बीच कोरोना वायरस के माॅडल दिखाकर श्रमिकों को कोरोना के संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई तथा इससे अपने को बचाने लिए सोषल डिस्टेन्सिंग एवं अपने हाथों को हर समय साफ रखने की जानकारी दी गई।

    इसी कडी में थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाष के साथ टीम द्वारा पुलिस थाना लाठी के क्षेत्र में स्थित विधालय में प्रवासी श्रमिकों के बीच पहॅूच कर कोरोना के संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई तथा इससे अपने को बचाने लिए सोषल डिस्टेन्सिंग के बारे में जानकारी दी गई।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा जिलेवासियों से अपील की है कि सम्पूर्ण विष्व में कोरोना वायरस ने एक महामारी का रूप ले लिया है। जिसके बचाव का बस एक ही तरिका है वह है सम्पूर्ण लाॅकडाउन इसके अलावा ना कोई बचाव है ओर ना ही कोई ईलाज इसलिए आप समस्त लोग अपने घरो में रहे, सोषल डिस्टेन्सिंग की पालना करे। बाहर आवष्यक कार्यो के अलावा ना निकले। आवष्यक सामान अपने नजदीकी किराना की दूकानो से ले तथा वाहनों को उपयोग कम से कम करे। अपकी सावधानी से ही आपका बचाव है। इसलिए हर समय सावधानी बर्ते तथा अपना एवं अपने परिवार का ख्याल रखे। प्रषासन एवं पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं की पालना करे।



बाड़मेर लॉक डाउन की अवहेलना में १५ जने गिरफ्तार ,४४ वाहन जब्त

 बाड़मेर  लॉक डाउन की अवहेलना में १५ जने गिरफ्तार ,४४ वाहन जब्त 

लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 105 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 23100 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
44 वाहनो को किया जब्त

            बाड़मेर आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना धोरीमन्ना द्वारा 10, सिवाना द्वारा 7, पचपदरा व यातायात बाडमेर द्वारा 6-6, सदर द्वारा 4, नागाणा द्वारा 3, गिराब, कल्याणपुर द्वारा 2-2, बीजराड, सेडवा व गुडामालानी, कोतवाली द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 44 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 105 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 23100 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 15 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
            लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर 15  जनो  को धारा 151 सीआरपीसी के तहत विभिन थाना क्षेत्रो से गिरफ्तार किया गया, 

============================