बुधवार, 26 अक्तूबर 2016

सरदारशहर पहले साथ शराब पी, फिर बेटे ने बाप को मार डाला

पहले साथ शराब पी, फिर बेटे ने बाप को मार डाला

पहले साथ शराब पी, फिर बेटे ने बाप को मार डाला 
सरदारशहर के मेहरासर गांव की घटना, आरोपी बेटा गिरफ्तार, नशे में दोनों के बीच हो गई थी कहासुनी 
सरदारशहर
भानीपुराथाना के मेहरासर उपाधियान गांव में सोमवार रात शराब पीने के बाद पिता-पुत्र में हुई कहासुनी के बाद बेटे ने अपने 60 वर्षीय पिता के सिर पर लाठी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने देर रात आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने इस वारदात को लेकर मंगलवार सुबह थाने में सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद एसएचओ राजवीरसिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। डीएसपी राजेंद्रसिंह ढिढ़ारिया ने भी मौका निरीक्षण किया। एसएचओ सिंह ने बताया कि देवीलाल मेघवाल निवासी मेहरासर उपाधियान उसके बेटे किशनलाल ने सोमवार रात आठ बजे एक साथ बैठ कर शराब पी। इसी दौरान दोनों की आपस में कहासुनी हो गई। कहासुनी होने पर किशनलाल ने अपने पिता देवीलाल के सिर पर लाठी से वार कर दिया। इससे उसके पिता देवीलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार देर रात आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। 

पोकरण व्हाट्सअप पर डॉक्टर ने दिया दिवाली का अश्लील संदेश, एपीओ फिर गिरफ्तार


व्हाट्सअप पर डॉक्टर ने दिया दिवाली का अश्लील संदेश, एपीओ फिर गिरफ्तार 
कार्यकर्ताओं ने दो घंटे तक किया विरोध प्रदर्शन 
सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज करने पर डॉक्टर के विरोध में सड़क पर उतरे लोग 
 पोकरण
दीपावलीपर्व पर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने पर पोकरण के राजकीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मोहम्मद याकूब को विरोध झेलने के बाद एपीओ किया गया फिर पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया व्हाट्स अप में पोकरण राजकीय अस्पताल का ग्रुप बना हुआ था। 24 अक्टूबर की रात को डॉ. मोहम्मद याकूब ने दीपावली पर्व को लेकर ग्रुप में दीपावली का शुभकामना संदेश पोस्ट किया जिसमें अश्लील भाषा का उपयोग किया गया था। ग्रुप के सभी सदस्यों ने इसकी निंदा की। देखते ही देखते डॉ. मोहम्मद याकूब द्वारा भेजा गया संदेश अन्य ग्रुपों में शेयर होने से काफी वायरल हो गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में सीमाजन कार्यालय में बैठक आयोजित की गई तथा इस मैसेज की कड़ी भर्त्सना की गई। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला तथा राजकीय अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध पर प्रशासन ने की कार्रवाई
डॉ.याकूब द्वारा भेजे गए अश्लील संदेश के विरोध में सड़कों पर उतरे लोगों की मांगों के अनुसार प्रशासन ने तुरंत से कार्रवाई की। कार्यकर्ताओं की मांग पर सीएमएचओ नेनाराम नायक ने डॉ. मोहम्मद याकूब को एपीओ कर मुख्यालय जैसलमेर किया। इसके साथ ही पुलिस ने डॉ. मोहम्मद याकूब को धारा 151 के तहत शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
पोकरण. अश्लील टिप्पणी के बाद विरोध में बैठे लोगों से चर्चा करते प्रशासनिक अधिकारी।
डॉ. याकूब द्वारा भेजे गए इस संदेश की लोगों ने जमकर निंदा की। लोगों ने पर्व को लेकर मजाक बनाने तथा उस पर इस तरह के अश्लील भाषा में संदेश भेजने को सांप्रदायिक सौहार्द्ध को ठेस पहुंचाना बताया। डॉ. याकूब को एपीओ करने तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय कार्यकर्ता लगभग दो घंटे तक जमकर विरोध प्रदर्शन करते रहे। दो घंटे बाद सीएमएचओ नैनाराम नायक, एसडीएम रविंद्र चौधरी, डिप्टी नानकसिंह, थानाधिकारी प्रमोद पांडेय तथा अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से डॉक्टर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान खेताराम लीलड़, बजरंग दल के संयोजक रावलसिंह केलावा, भाजयुमो के उपाध्यक्ष रमेश टावरी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं सहित कई लोग उपस्थित थे। 

बाड़मेर साइकिल पंचर ठीक करने की दुकान, करता था अफीम का कारोबार, गिरफ्तार

 
साइकिल पंचर ठीक करने की दुकान, करता था अफीम का कारोबार, गिरफ्तार 
 बाड़मेर
शहरके पीपली चौक में साइकिल रिपेयर करने की दुकान की आड़ में अफीम का कारोबार कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक वह साइकिल पंचर की दुकान की आड़ में अफीम बेचता था। मुखबीर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 700 ग्राम अफीम, 75 ग्राम अफीम का दूध एवं 1 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किए।
थानाधिकारी भंवरलाल सिरवी ने बताया कि पीपली चौक में लंबे समय से मादक पदार्थों को बेच तस्करी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सलीम पुत्र मोहम्मद अयूब साइकिल पंचर निकालने का काम करता है। साथ में चोरी-चुपके अफीम को भी बेचता है। मंगलवार को मुखबीर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच साइकिल दुकान पर बैठे सलीम पुत्र मोहम्मद तेली निवासी मेघवालों का वास ढाणी बाजार को दस्तयाब किया। दुकान की तलाशी लेने पर एक अलमारी में छुपा कर रखा अवैध बिना परमिट 1 किलो 700 ग्राम अफीम, 75 ग्राम अफीम का दूध एवं 1 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त पाया गया। इस पर अफीम डोडा पोस्त को जब्त कर आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

बाड़मेर लापता किशोर जसदेर के पास फंदे से झूलता मिला

लापता किशोर जसदेर के पास फंदे से झूलता मिला 
परिजनों ने जताई किशाेर की हत्या की आशंका 
 बाड़मेर
शहरके दानजी की होदी निवासी एक सोलह वर्षीय किशोर के घर से बिना बताए गायब होने पर गुमशुदगी को मामला सदर थाने में सोमवार दिन में दर्ज हुआ और रात 11 बजे जसदेर तालाब के पास युवक का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मंगलवार को सुबह युवक का शव फंदे से नीचे उतारा और शिनाख्त की। परिजनों के मुताबिक युवक घर से बिना बताए निकला था, लेकिन आत्महत्या करने के पीछे कोई बड़ी वजह सामने नहीं रही है। इस पर परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई, लेकिन पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी है।
थानाधिकारी जयराम चौधरी ने बताया कि मदनदान चारण निवासी दानजी की होदी ने सोमवार को थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसका 16 वर्षीय भतीजा मगदान पुत्र लाधुदान चारण रविवार शाम 4 बजे से घर से गायब है। घर से लापता होने के बाद उसकी कई जगह तलाश की गई, लेकिन नहीं मिला। इस पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। सोमवार रात 11 बजे सूचना मिली कि जसदेर तालाब के पीछे श्मशान घाट के पास एक युवक का शव फंदे से झूल रहा है। इस पर रात को पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात ज्यादा होने के कारण सुबह के समय युवक की शिनाख्त की। इस पर परिजनों को मौके पर बुलाया गया। युवक के पैर जमीन पर टिके हुए थे। परिजनों ने शक जताया कि युवक की हत्या की गई है। जबकि पुलिस का कहना है कि युवक ने सोमवार को दिन में फांसी लगाई है। आसपास उसके ही पैरों के निशान है। फांसी लगाए ज्यादा समय होने के कारण बबूल की टहनी झुक गई, वहीं रस्सी भी खिंचाव से बढ़ जाने के कारण पैर जमीन तक पहुंच गए।
बाडमेर. जसदेर के पास फंदे पर लटके किशोर को उतारने की कार्रवाई करती पुलिस। 

यहां शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी, इस एक वजह से ये बदल लेते हैं पार्टनर

यहां शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी, इस एक वजह से ये बदल लेते हैं पार्टनर


उदयपुर। राजस्थान में रहने वाले एक ट्राइब की परंपरा जान आप बेशक चौंक सकते हैं। इस ट्राइब के युवा पहले पसंद की लड़की के साथ लिव-इन में रहते हैं। बच्चे पैदा होने के बाद ही दोनों को शादी के बंधन में बंधने की अनुमति मिलती है। यदि दोनों के लिव-इन में रहने के बावजूद भी बच्चे नहीं हुए तो वे अलग-अलग हो जाते हैं। फिर किसी और के साथ लिव-इन में रह बच्चे पैदा करने की कोशिश करते हैं। जानिए इस परंपरा के पीछे की पूरी कहानी…

  यहां शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी, इस एक वजह से ये बदल लेते हैं पार्टनर


- राजस्थान के उदयपुर, सिरोही और पाली जिले में गरासिया जनजाति रहती है।

- इस जनजाति की अनोखी परंपरा आज के मॉडर्न सोसाइटी की लिव-इन से मिलती-जुलती है।

- यहां जवान होने के बाद लड़के-लड़कियां आपसी सहमति से एक दूसरे के साथ लिव-इन में रहते हैं।

- इसके बाद बच्चे पैदा हो जाने पर ये शादी करते हैं। अधिकांश बार बच्चे पैदा होने के बाद परिवार की जिम्मेदारियों के चलते ये शादी को टालते रहते हैं।

- कई बार 50 या इससे अधिक की उम्र में ये इस रिश्ते को अमली जामा पहनाते हैं।

- इस दौरान कई बार जवान बेटे और पोते भी इनकी बारात में शामिल होते हैं।

- हाल ही में एक 80 साल के बुजुर्ग पाबुरा ने अपनी 70 वर्षीय लिव-इन पार्टनर रुपली से शादी की है। इस शादी में पाबुरा के पड़पोते तक बारात में शामिल हुए थे।

ऐसे बनी लिव-इन की ये धारणा…

- सालों पहले गरासिया जनजाति के चार भाई कहीं और जाकर बस गए।

- इनमें से तीन ने शादी की और एक समाज की कुंवारी लड़की के साथ लिव-इन में रहने लगा।

- शादीशुदा तीनों भाइयों के कोई औलाद नहीं हुई बल्कि लिव-इन में रहने वाले भाई के बच्चे हुए और उसी से वंश आगे बढ़ा।

- बस इसी धारणा ने समाज के लोगों के जेहन में इस परंपरा को जन्म दिया।

- कहते हैं इन जनजाति में ये ट्रेडिशन 1 हजार साल पुराना है।

लिव-इन को कहते हैं दापा प्रथा

- राजस्थान और गुजरात में इस समाज का दो दिन का 'विवाह मेला' लगता है, जिसमें टीनएजर एक-दूसरे से मिलते हैं और भाग जाते हैं।

- भागकर वापस आने पर लड़के-लड़कियां बिना शादी के पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगते हैं।

- इस दौरान सामाजिक सहमति से लड़की वाले को कुछ पैसे लड़के वाले दे देते हैं।

- हालांकि, बच्चे पैदा होने के बाद वे अपनी सहूलियत से कभी भी शादी कर सकते हैं।

- इतना ही नहीं यदि औरत चाहे तो किसी और मेले में दूसरा लिव इन पार्टनर भी चुन सकती हैं।

- इसके लिए नए लिव इन पार्टनर को पहले पार्टनर की तुलना में ज्यादा पैसा देना होता है।

- कई लोगों की शादी तो बूढ़े होने पर उनके बच्चे करवाते हैं। इसके अलावा कई बार बच्चे अपने मां बाप के साथ मिलकर शादी करते हैं।

- इतना ही नहीं दूल्हे के घरवाले शादी का खर्चा उठाते हैं और शादी भी दूल्हे के ही घर में होती है

5 रानियां और 41 रखैलें, इस राजा ने नौकरानियों के साथ भी बनाए संबंध

5 रानियां और 41 रखैलें, इस राजा ने नौकरानियों के साथ भी बनाए संबंध


जनानी ड्योढ़ी में रानियां, पड़दायतें (रखैलें) और पासवाने-पातरें (नाचने गाने वाली) रहती थी। जनानी ड्योढ़ी जयपुर की स्थापना से चली आ रही थी और प्रत्येक शासक अपने हिसाब से विवाह करते और रानियों को रखते। पड़दायतें रानियों की कैटेगरी में नहीं आती थी, उनका वैदिक ढंग से विवाह भी नहीं होता था, लेकिन कुछ दस्तूर ऐसे निभाए जाते थे जिसमें उन्हें ‘पड़दायत’ का पद मिलता और जनानी ड्योढ़ी में थोड़ा सा सम्मान भी। इन पड़दायतों, पासवानों और पातरों का खर्च खुद महाराज उठाते थे। नौकरानियों को भी महाराज ने दिया ऊंचा दर्जा...
5 रानियां और 41 रखैलें, इस राजा ने नौकरानियों के साथ भी बनाए संबंध
- माधोसिंह ने अपने शासनकाल में जनानी ड्योढ़ी को बड़ा आबाद किया। उनकी पांच रानियों के अलावा 41 पड़दायतें या दूसरे शब्दों में रखैलें थी। इसके अलावा पातरों और बाइयों की भी टोली थी।

- जयपुर में पड़दायतें होती थी तो उदयपुर में सहेलियां रखने की प्रथा महाराणा संग्रामसिंह ने शुरू की और सुन्दर बाग सहेलियों की बाड़ी इन्हीं सहेलियों के नाम से है।

- महाराणा संग्रामसिंह पूरे ऐय्याश थे और कहते हैं कि उस जमाने में उनके यहां विदेशी सहेलियां रह कर गई थी।

- माधोसिंह के शारीरिक बनावट और डील-डौल के कई किस्से प्रचलित हैं। कहते हैं कि अपनी किशोरावस्था में राजतिलक के पूर्व किसी ऐसी दवा का उन्होंने सेवन कर लिया था जिससे उनकी सेक्स की इच्छा बढ़ी ही रहती थी।

- उनके पुंसत्व और रतिप्रियता के कारण ही कहते हैं जनानी ड्योढ़ी की रौनक बढ़ी और कई नौकरानी-बाइयां जो सेवा चाकरी के लिए लगाई गई पड़दायतों का दर्जा पाने में कामयाब हुई।

लड़का होने पर दी जाती थी जागीर

- यहां यह जान लेना जरूरी है कि पड़दायत वह होती थी जो रानियों के बाद की कैटेगरी में आती थी।

- यदि पड़दायतों से कोई लड़का होता तो उसे ‘लालजी’ कहकर बुलाया जाता और पांच हजार कम से कम की जागीर मिलती।

- रानियां जहां अपने पीहर के अनुसार राठौड़जी, सिसोदियाजी, जादौणजी या झालीजी कहलाती वहीं पड़दायतों के साथ ‘रायजी’ लगता।

- पोथी खाने में गोपाल नारायण बहुरा ने ऐसी पड़दायतों की सूची निकाली है जिसमें उनके नाम रूपरायजी, बसन्तीरायजी, तिछमीरायजी, विशाखरायजी, भरतरायजी, हीरारायजी आदि लिखा है जिन्हें बराबर खर्च राज से मिलता था।

- सर गोपीनाथ पुरोहित की डायरियों में इन पड़दायतों की भूमिओं के बारे में विस्तार से उन्होंने लिखा है।

PAK क्रिकेटर के साथ रिश्तों के चलते विवादों में रही मॉडल सेक्स रैकेट में अरेस्ट, रेस्क्यू होम भेजा तो वहां से भी भाग निकली

PAK क्रिकेटर के साथ रिश्तों के चलते विवादों में रही मॉडल सेक्स रैकेट में अरेस्ट, रेस्क्यू होम भेजा तो वहां से भी भाग निकलीPAK क्रिकेटर के साथ रिश्तों के चलते विवादों में रही मॉडल सेक्स रैकेट में अरेस्ट, रेस्क्यू होम भेजा तो वहां से भी भाग निकली
पुणे. एक हाईप्रोफाइनल मॉडल और एक्ट्रेस को पुणे पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में अरेस्ट किया। फाइव स्टार होटल से पकड़ी गई मॉडल को एक रेस्क्यू होम में रखा गया। वहां उसने इम्प्लॉइज के साथ मारपीट की और मौका देख फरार हो गई। ये मॉडल तब सुर्खियों में आई थी जब उसने दावा किया था कि उसके एक पाकिस्तानी क्रिकेटर से रिश्ते हैं। ऐसे पकड़ी गई मॉडल...

- पुलिस के मुताबिक, पुलिस को होटल में एक मॉडल द्वारा सेक्स रैकेट चलाने की जानकारी मिली थी।

- यह मॉडल दो दिन पहले पुणे आई थी। आरोप है कि होटल में कमरा किराए पर लेकर सेक्स रैकेट ऑपरेट कर रही थी।

- इसके बाद नकली ग्राहक के सहारे इसे ट्रैप किया गया। मंगलवार रात तकरीबन 2 बजे के आसपास पुणे पुलिस के सोशल सिक्युरिटी डिपार्टमेंट ने इसे अरेस्ट किया।

- पुलिस ने मॉडल के साथ असम के रहने वाले पवन बहादुर नाम के एक एजेंट को भी अरेस्ट किया है।

मारपीट कर फरार हुई

- पुलिस ने होटल से हिरासत में ली गई इस मॉडल को मोहम्मद वाड़ी इलाके में बने रेस्क्यू होम में रखा था।

- इस दौरान उसने रेस्क्यू होम के इम्प्लॉइज और महिलाओं के साथ मारपीट की और मौका देखकर फरार हो गई।

- पुलिस के मुताबिक, लड़की भोपाल की रहने वाली है और कुछ साल से मुंबई के मीरा-भाइंदर इलाके में रह रही थी।

पुलिस ने क्या कहा?

- मॉडल के रेस्क्यू होम से फरार होने की पुष्टि पुणे पुलिस के डीसीपी (क्राइम) पी.आर. पाटिल ने की।

- पाटिल के मुताबिक, "मॉडल को पुणे के एक फेमस 5 स्टार होटल के कमरा नंबर 309 से एक एजेंट के साथ गिरफ्तार किया गया था।’

- "मूल रूप से असम के रहने वाले इस एजेंट ने मॉडल के साथ 50 हजार में डील की थी। एजेंट को 16 हजार लेते हुए रंगे-हाथों पकड़ा गया है।’

- "हमें मॉडल के पास से एक आधार कार्ड और कुछ और कागजात भी बरामद हुए हैं।’

फिर खुल गए थाइलैंड के रेड लाइट एरिया और बार, काले कपड़ों में दिखीं वर्कर्स

फिर खुल गए थाइलैंड के रेड लाइट एरिया और बार, काले कपड़ों में दिखीं वर्कर्सफिर खुल गए थाइलैंड के रेड लाइट एरिया और बार, काले कपड़ों में दिखीं वर्कर्स
बैंकॉक.थाइलैंड के रेड डिस्ट्रिक्ट एरिया 10 दिनों बाद फिर खुल गए हैं। हालांकि, यहां की राजशाही के सम्मान में सेक्स वर्कर्स ने अब भी काले कपड़े ही पहन रखे हैं। 13 अक्टूबर को थाइलैंड के राजा भूमिबोल की मौत हो गई थी। इसके बाद एक महीने के शोक को देखते हुए माना जा रहा था कि बार और रेड लाइट एरियाज भी एक महीने बाद खुलेंगे। सेक्स वर्कर ने कहा, बिजनेस हो गया था ठप...

- बैंकॉक के नाना प्लाजा में मौजूद स्ट्रिप क्लब में गर्ल्स और लेडीब्वॉय लॉन्ग बूट और ब्लैक ड्रेस में दिखीं।

- हालांकि, सॉय काउब्वॉय की फोटोज में सेक्स वर्कर्स ब्लैक ड्रेस की जगह कलर्ड बिकिनी ड्रेस में दिख रही हैं।

- 26 साल की सेक्स वर्कर लेक ने कहा कि यहां अब भी सब कुछ बहुत शांत है। राजा की मौत से सभी दुखी हैं।

- हमें लेकिन पैसों के लिए काम करना पड़ रहा है, क्योंकि इसके अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं।

- 24 साल की ट्रांससेक्शुअल नोई ने कहा कि हमें अपने राजा और देश दोनों से प्यार है। सेना ये बात समझती है और उसी ने हमें काम पर लौटने की मंजूरी दी।

- नोई ने बताया कि 10 दिनों बाद सोमवार से बार खुल चुके हैं और सेक्स वर्कर अपने काम पर लौट आईं। अब उन्हें कस्टमर्स की तलाश है।

- बैंकॉक में भी कई बार और क्लब खुल गए हैं, लेकिन उनकी लाइट्स और म्यूजिक बहुत धीमा है। वहीं बार के अंदर की डांस की मंजूरी है।

- इसके साथ ही ये वेन्यू अब रात के 2 से 3 बजे तक खुले रहने के बजाय 12 बजे ही बंद हो जा रहे हैं।

9 साल की बच्ची से बारी-बारी किया था रेप, छोटी बहन को बना रखा था बंदी

9 साल की बच्ची से बारी-बारी किया था रेप, छोटी बहन को बना रखा था बंदी

9 साल की बच्ची से बारी-बारी किया था रेप, छोटी बहन को बना रखा था बंदी
लुधियाना।4 साल पहले पंजाब के माछीवाड़ा स्थित मैरिज पैलेस में दो नाबालिगों ने 9 साल की बच्ची का रेप किया था। सोमवार को एडिशनल सेशन जज मैडम संजीता की अदालत ने आरोपियों को दो साल कम्युनिटी सर्विस की सजा दी है। इसके लिए उन्हें कोई पैसे नहीं मिलेगा। निगरानी में रहेंगे दोनों...

- दोनों आरोपियों को हर दिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सिविल अस्पताल लुधियाना में पब्लिक की सेवा करेंगे।

- सिविल सर्जन और एसएमओ उनकी निगरानी रखेंगे।

- बता दें कि दोनों आरोपियों ने 9 साल की बच्ची से बारी बारी से रेप किया था।

- इस दौरान उन्होंने पीड़िता की छोटी बहन को बंधक बनाकर रखा था।

हाईकोर्ट में करेंगे अपील

- आरोपियों की तरफ से एडवोकेट मनु कुमार और प्रशांत पाठक ने कहा कि अदालत के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

- फूल चंद यूपी और रत्नेश बिहार का है। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक काम करने पर उन्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा।

- ऐसे में वह अपने घर से दूर यहां खर्च कैसे उठाएंगे। सजा के दौरान उन्हें रहने और खाने के लिए पैसे तो चाहिए।

- इससे अच्छा जहां के वह रहने वाले हैं, वही सिविल अस्पताल में वह कम्युनिटी सर्विस करें।

जिस बेड पर मारकर छिपाई थी लाश, हत्यारों ने उसी पर बैठकर किया नाश्ता

जिस बेड पर मारकर छिपाई थी लाश, हत्यारों ने उसी पर बैठकर किया नाश्ता
जिस बेड पर मारकर छिपाई थी लाश, हत्यारों ने उसी पर बैठकर किया नाश्ता

भोपाल/ग्वालियर.हत्यारों ने पहले मां को मारा और फिर बेटे की गर्दन काटकर हत्या कर दी। बाद में मां के शव को बेड के भीतर गद्दे में लपेटकर छिपा दिया और बेटे को किचेन में खाट बिछाकर लिटा दिया। मर्डर करने के बाद हत्यारों ने आराम से बैठकर उसी बेड पर नाश्ता किया, जिसमें मां की लाश को छिपाया था। इसके बाद घर की दीवारों पर खून से सने पंजों को निशान बना दिए। ताला तोड़कर मकान में घुसी पुलिस...

-आर्मी से रिटायर जयनारायण दुबे भिंड के चतुर्वेदी नगर में पत्नी शांति देवी दुबे और 45 वर्षीय बेटे मनोज दुबे के साथ रहती हैं। मनोज की मानसिक स्थिति थोड़ी कमजोर है।

-एक दिन पहले जयनारायण दुबे अपनी रिश्तेदारी में यूपी गए थे। मंगलवार की शाम को वे घर आए तो दरवाजा बंद था।

-उन्होंने दरवाजा खटखटाया। इसके बाद भी कोई उत्तर नहीं मिला।अंत में पड़ोसियों ने पुलिस को खबर की।

-पुलिस ने जांच में पाया कि अंदर से ताला लगा हुआ है। ताला तोड़ा गया तो अंदर कोई नहीं था।




मां-बेटे दोनों का किया मर्डर

-अंदर किचेन में देखा तो युवक मनोज दुबे खाट पर मृत पड़ा हुआ था और उसकी हत्या गर्दन काटकर की गई थी।

-बाहर दूसरे कमरे में एक बेड के ऊपर नाश्ते की प्लेटें रखी हुई थीं। जब पुलिस ने बेड की तलाशी ली तो उसमें गद्दे में लिपटी हुई मनोज की मां शांति देवी का शव मिला।

-मां-बेटे के शव देखकर पुलिस के होश उड़ गए, क्योंकि यह मर्डर कब हो गया, किसने किया, इसका पता तक नहीं चला।

बेड पर मिला नाश्ता

-पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पहले मां की हत्या की और शव को बेड में छिपा दिया। इसके बाद बेटे की हत्या करके शव को किचेन में डाल दिया।

-दोनों का मर्डर करने के बाद आराम से बैठकर उसी बेड पर नाश्ता किया, जिसमें शांति देवी की लाश छिपाई हुई थी।

-यही नहीं हत्यारों ने कमरे की दीवारों पर खून से सने हाथों के पंजे भी बना दिए। इसे देखकर पुलिस फोरेसिंक एक्सपर्ट से जांच कराई है।

-एडीशनल एसपी अमृतलाल मीणा के मुताबिक के मुताबिक इस मर्डर में किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ भी हो सकता है। कुछ लोगों पर शक है और जांच की जा रही है।

मंगलवार, 25 अक्तूबर 2016

पुष्कर मेले में इस बार अनेक रोचक एवं आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी - जिला कलक्टर



अजमेर पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने का प्रयास करें - संसदीय सचिव

मेले में इस बार अनेक रोचक एवं आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी - जिला कलक्टर

अजमेर, 24 अक्टूबर। संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा है कि इस बार अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में पर्यटकों को कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। उन्हें अधिक से अधिक सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा।

संसदीय सचिव सोमवार को पुष्कर के आरटीडीसी विश्राम गृह सरोवर में पुष्कर मेला आयोजन समन्वय उपसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष मेला अधिक आकर्षक हो इसके लिए सभी अधिकारी अपने -अपने जिम्मे का कार्य समय पर पूर्ण करें तथा आने वाले पर्यटकों को कोई कठिनाई ना हो इसका पूरा ध्यान रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि पुष्कर आने वाले मार्गों की तत्काल मरम्मत की जाए ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। वहीं पानी, बिजली, सफाई एवं पशुओं के लिए पानी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि इस बार मेले में अनेक नवाचार करते हुए मेले को रोचक आकर्षक एवं मनोरंजक बनाया जाएगा। जिसमें अनेक खेलकूद प्रतियोगिता एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए मेला संबंधी विभिन्न जानकारियां भी आमजन को समय-समय पर उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्रा के चारों ओर मुख्य मार्गों पर किसी प्रकार की अस्थायी स्टाॅल नहीं लगेगी साथ ही पुष्कर के मुख्य मार्गों पर व्यवसायी अपनी दुकान के बाहर अतिक्रमण नहीं कर सकेंगे। इसके लिए उन्होंने उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी को आवश्यक निगरानी करते रहने के निर्देश दिए।

साफ -सुथरी दुकाने एवं रेस्टोरेन्ट होंगे पुरस्कृत

जिला कलक्टर ने बताया कि मेला अवधि के दौरान साफ-सुथरी दुकानों एवं रेस्टोरेन्टों का गठित कमेटी द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर चयन किया जाएगा तथा सर्वेश्रेष्ठ साफ-सुथरी दुकानों एवं रेस्टोरेन्टोें को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें आॅनलाइन आवेदन भी प्राप्त किए गए है। आवेदन कई देशों से भी प्राप्त हुए है। अब तक कुल 186 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन प्रविष्टि का समय समाप्त हो गया है लेकिन मौके पर ही एक बूथ की स्थापना की जाएगी जहां फोटोग्राफर स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीयन करवा सकेगा। निर्णायक मण्डल द्वारा घोषित सर्वेश्रेष्ठ फोटोग्राफ के लिए 5 हजार डाॅलर का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।




रियायती दरों पर मिलेगा भोजन

रसद विभाग द्वारा मेला अवधि के दौरान 4 स्टाॅल लगायी जाएगी जिन पर तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। यह स्टाॅल बस स्टेशन, अम्बेड़कर सर्किल के साथ-साथ मेला क्षेत्रा में भी दो स्थानों पर लगायी जाएगी। पर्यटकों को यह फूड पैकेट 30 रूपए की दर पर उपलब्ध रहेगा। इस पैकेट में 10 पूड़ी, 100 ग्राम आलू सब्जी तथा हरी मिर्च शामिल होगी। इसके साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटक जो स्वपाकी व्रत का पालन करते है के लिए 10 रूपए प्रति घण्टा की दर से गैस से कूकिंग स्टाॅल की सुविधा भी उपलब्घ करायी जाएगी।

कानून व्यवस्था एवं यातायात की रहेगी पुख्ता व्यवस्था

जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसके लिए लगभग 1500 पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। जो वर्दी एवं सादा वस्त्रों में रहते हुए मेले पर नजर रखेंगे। इसके अलावा विभिन्न घाटों पर भी सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवक को भी लगाया जाएगा। मेला अवधि के दौरान शरारती तत्वों पर पूर्ण निगाह रहेगी तथा उन्हें पाबंद तथा न्यायिक अभिरक्षा में किए जाने जैसी कार्यवाही भी की जाएगी। यातायात के लिए नया बस स्टैण्ड, सावित्राी माता मन्दिर, गनाहेड़ा चैराहा तथा बूढ़ा पुष्कर रोड पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।




विकास प्रदर्शनी का होगा आयोजन

जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करती विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रदर्शनी स्थल पर ही अन्य निजी व्यवसायों को भी स्टाॅल का आंवटन पहले आओं पहले पाओं के आधार पर निर्धारित शुल्क लेकर किया जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा पुष्कर दर्शन के नाम से एक स्टाॅल भी लगायी जाएगी वहीं मेला संबंधी पूर्ण जानकारी का ब्रोशर भी प्रकाशित करवाया जाएगा। बाहर से आने वाले पर्यटकों को चूंगी नाके पर ही पासपोर्ट साईज का मेला संबधी सूचनात्मक जानकारी की सामग्री भी उपलब्ध करवायी जाएगी। उन्होंने बताया कि अजमेर एवं पुष्कर के पर्यटन महत्व को देखते हुए एडीए द्वारा शीघ्र ही मोबाइल एप भी लोंच किया जाएगा।




पेयजल, बिजली, सफाई की होगी पुख्ता व्यवस्था

जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान पर्यटकों को पेयजल की कोई कठिनाई ना हो इसके लिए जगह-जगह पेयजल के पोइन्ट स्थापित किए जाएंगे। पशुओं के लिए पानी की खेलियों का निर्माण होगा। वहीं पुष्कर सरोवर को पानी से भरा रखने के लिए बीसलपुर का पानी डालने की भी व्यवस्था की जाएगी। जगह-जगह पार्किंग स्थलों पर पेयजल की टंकियां रखवायी जाएगी। कहीं पानी व्यर्थ ना जाए इसके लिए पानी के पोइन्ट के साथ नल लगाएं जाएंगे। उन्होंने विद्युत विभाग को भी पुख्ता बिजली व्यवस्था रखने, किसी प्रकार की कोई कटौति नहीं करने के निर्देश दिए। मेला क्षेत्रा में एक हाई मास्क लाईट भी लगायी जाएगी ताकि पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो सके साथ ही रेलवे फाटक से तिलोरा रोड की तरफ पर्याप्त लाईटे लगाने के लिए एडीए को निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था के संबंध में नगर पालिका को पाबंद किया गया कि मेला क्षेत्रा में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था रखें तथा गंदगी ना होने दे।




मोबाइल टावरों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश

जिला कलक्टर ने बताया कि मेला क्षेत्रा में पर्यटकों की अधिक आवक को देखते हुए विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगाए गए अपने मोबाइल टावरों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश संबंधित कम्पनियों के प्रतिनिधियों को दिए। इसके साथ ही चयनित स्थलों पर मोबाइल चार्जिंग पोइन्ट भी लगाए जाएं तथा मेला मैदान में आॅन कोस्ट वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाए।




नियंत्राण कक्ष स्थापित होगा

जिला कलक्टर ने बताया कि मेला अवधि के दौरान नियंत्राण कक्ष की स्थापना की जाएगी। जहां से समय-समय पर महत्वपूर्ण निर्देश प्रसारित करने की व्यवस्था की जाएगी। नियंत्राण कक्ष के पास ही डेयरी बूथ और पेयजल का पोइन्ट भी लगाया जाएगा।




आवारा पशुओं पर रहेगा नियंत्राण

मेला क्षेत्रा में आवारा पशुओं एवं सुअरों को पकड़ने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया गया तथा इन पशुओं के अस्थायी बाड़ों जो अवैध रूप से है उन्हें थानाधिकारी की मदद से तोड़ने के निर्देश दिए। वहीं कांजी हाउस की क्षमता बढ़ाने के लिए नगर परिषद से कहा।




अनेक प्रतियोगिता एवं मनोरंजक कार्यक्रम होंगे प्रस्तुत

जिला कलक्टर ने बताया कि मेले में देशी एवं विदेशी पर्यटकों के मनोरंजन के लिए अनेक खेलकूद प्रतियोगिता एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रतिदिन प्रस्तुत होंगे। मेला मैदान के बाहर एवं भीतर 4 बीग स्क्रीन एलइडी भी लगायी जाएगी। मेले का शुभारम्भ 8 नवम्बर को झण्डारोहण के साथ होगा।

इस मौके पर नगर पालिका पुष्कर के अध्यक्ष श्री कमल पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अबु सुफियान चैहान एवं अरविंद कुमार सेंगवा, मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना, एडीए के सचिव श्री उज्ज्वल राठौड़, जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा, उपखण्ड अधिकारी जयनारायण एवं मनमोहन व्यास सहित पशु पालन, पर्यटन, पुलिस, नगर पालिका एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।




राज्य स्तरीय कला उत्सव में हुई रंगारंग प्रस्तुतियां

जीवंत हुई राजस्थानी लोक कलाएं

अजमेर, 24 अक्टूबर। राज्य स्तरीय कला उत्सव 2016 के अन्तर्गत सोमवार को जवाहर रंगमंच एवं सावित्राी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों में राजस्थान के समस्त जिलों की लोक कलाएं जीवंत हो उठी।

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के समन्वयक राम निवास गालव ने बताया कि उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत थे। समारोह की अध्यक्षता सहायक राज्य परियोजना निदेशक एम.पी गर्ग ने की। श्री गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि रमसा द्वारा इस तरह के कार्येक्रमों के आयोजन करने से राजस्थान की कला एवं संस्कृति का विकास होगा। जिलों के प्रमुख कलाकार एक स्थान पर एकत्रित होकर दूसरे जिलों की कलाओं से नई सीख लेकर नया सजृन करेंगे। जिलों के स्थानीय बोली एवं भाषा से संबद्ध कार्यक्रमों के द्वारा राजस्थान की सांस्कृतिक परम्पराएं सुदृढ़ होगी। लोक कलाकारों का उत्साह, उनका कला के प्रति समर्पण स्थानीय कला को नई ऊचाइंया प्रदान करेंगे। पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रमों से समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूकता प्रदान करेगा।

उन्होंने बताया कि कला उत्सव के प्रथम दिवस सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में 33, दृश्य कला प्रतियोगिता में 22 तथा गायन प्रतियोगिता में 24 जिले के कलाकार दलों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस उत्सव के दूसरे दिन प्रातः 9 बजे जवाहर रंगमंच में नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कला उत्सव का समापन समारोह सायं 4 बजे सम्पन्न होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. बी.एल. चैधरी, विशिष्ट अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा तथा अध्यक्ष जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया होंगे। कला उत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दलों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार की नगद राशि प्रदान की जाएगी। नगर निगम अजमेर के तत्वावधान में कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

बाड़मेर पुलिस अवैध 1 पिस्टल मय 4 जिन्दा कारतुस व 1 धारदार धारिया के साथ 4 मुलजिम गिरफ्तार



बाड़मेर पुलिस अवैध 1 पिस्टल मय 4 जिन्दा कारतुस व 1 धारदार धारिया के साथ 4 मुलजिम गिरफ्तार
पुलिस थाना पचपदरा:- दिनांक 23.10.2016 को वक्त 3.30 पीएम पर श्री जयकिषन सेानी उ.नि. थानाधिकारी को जरिए खास मुखबीर सेे सुचना मिली कि सरहद मोजा नेवाई मे मेगाहाईवे पर एक बौलेरो कैम्पर गाडी नम्बर आरजे 19 जीडी 4356 मे पहाडुखां पुत्र नूरेखां मुसलमान निवासी भिखोडाई पुलिस थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर जो आदतन चोर है जो अभी अपने तीन अन्य साथियो के साथ बैठा है जो मौजा देरासर पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण मे कोई लूट करने की तैयारी मे है जिनके पास हथियार भी हो सकते है वगैरा ईतला पर थानाधिकारी मय हैड कानि.गिरधारी लाल ,कानि.रमेष कुमार ,कृष्ण कुमार ,भागसिंह ,रूपाराम ,हनुमान राम, श्रवणराम,दुलाराम द्वारा दबिष देकर उक्त गाडी मे बैठे लूट की तैयारी कर रहे मुलजिम पहाडुखां पुत्र नूरे खां मुसलमान निवासी भिखोडाई पुलिस थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर, अली अकबर पुत्र अब्दुल गफार मुसलमान निवासी वाडिया मस्जिद के सामने बालोतरा,हासम खां पुत्र महबुब खां मुसलमान निवासी मिठौडा व बाबुखां पुत्र सोकत खां मुसलमान निवासी रोल साहबसर पुलिस थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर को गिरफतार कर मुलजिमानो के कब्जा से अवेैध पिस्टल मय 4 जिन्दा कारतूस व एक धार दार धारिया बरामद कर अपराध संख्या 214/2016 धारा 401भादस व 3/25, 4/25 आम्र्स एक्ट मे दर्ज किया गया है। मुलजिम पहाडुखां आले दर्जे का वाहन चोर है जो कई चोरी के व हत्या जेसे गंभीर अपराध कर चुका है। अगर समय रहते उक्त मुलजिमान को गिरफतार नही किया जाता तेा किसी संगीन वारदात को अंजाम देते। गिरफ्तार मुलजिमानों से गहन पुछताछ की जा रही है। जिनसे कई वारदाते खुलने की संभावना है।

अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद
पुलिस थाना रागैष्वरी:- श्री राजेष कुमार उ.नि. थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद नोखड़ा में मुलजिम हेमाराम पुत्र नत्थाराम जाति जाट निवासी जगराम का तला नोखड़ा के कब्जा से 22 पव्वे देषी शराब व 24 बोतल बीयर अवैध व बिना लाईसेंस के बरामद कर प्रकरण संख्या 100 दिनांक 23.10.16 धारा 14/57,19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना गिड़ा:- श्री गुमानाराम नि.पु.थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा सवाउ पदमसिंह में मुलजिम कवराजसिंह पुत्र बिजराजसिंह जाति राजपूत निवासी सवाउ मुलराज के कब्जा से 24 बोतल बुलेट बीयर व 12 केन बियर अवैध व बिना लाईसेंस के बरामद कर प्रकरण संख्या 144 दिनांक 23.10.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

जैसलमेर दीपावली के अवसर अस्थाई अग्निकोतुक विक्रेता अनुज्ञापत्रों के लिए आवेदक 26 अक्टूबर तक शुल्क अवष्य जमा कराएं



जैसलमेर दीपावली के अवसर अस्थाई अग्निकोतुक विक्रेता अनुज्ञापत्रों के लिए

आवेदक 26 अक्टूबर तक शुल्क अवष्य जमा कराएं




जैसलमेर 24 अक्टूबर । अतिरिक्त जिला मजिस्टेªेट कन्हैयालाल स्वामी ने एक सूचना जारी कर बताया कि जैसलमेर नगर के जिन-जिन आवेदकों के द्वारा आगामी दीपावली त्यौहार के अवसर पर अस्थायी अग्निकोतुक विक्रय के लिए अनुज्ञापत्रों के लिए जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर में आवेदन कर रखा है।

अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट श्री स्वामी ने द्वारा जारी सूचनानुसार उसमें से जिन आवेदकों को अनुज्ञप्ति दिए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया है। वे जिला कार्यालय के न्यायिक-अनुभाग के बाहर चष्पा की सूची में अपना नाम अवष्यक देख कर इस संबंध में निर्धारित शुल्क 26 अक्टूबर बुधवार तक आवष्यक रुप से राजकोष में (रोकड़पाल ) के यहां तत्काल जमा करवाया जाना सुनिष्चित करावें, ताकि उन्हें अस्थायी अनुज्ञप्ति समय पर जारी की जा सकें।

--000---

बाड़मेर, पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे रिक्त सीटांे के लिए आवेदन आमंत्रित



बाड़मेर, पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे रिक्त सीटांे के लिए आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर मंे प्रथम वर्ष मंे रिक्त 24 सीटांे पर प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी 26 अक्टूबर तक जमा करवा सकते है।

राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे प्रथम वर्ष मंे इलेक्ट्रोनिक्स की 16, केमिकल की 1, यांत्रिकी की 5 एवं विद्युत की 2 सीटांे पर प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी प्राविधिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान जोधपुर की प्रेस विज्ञप्ति 21 अक्टूबर 2016 के अनुसार अपने प्रवेश आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन पत्र मय 300 रूपए के साथ राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर के कार्यालय मंे 26 अक्टूबर को सांय 5 बजे तक जमा करवा सकते है। उन्हांेने बताया कि प्रवेश के लिए अभ्यर्थियांे को 27 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे अपने मूल दस्तावेजांे एवं निर्धारित फीस 12500 रूपए के साथ महाविद्यालय मंे उपस्थित होना होगा। प्रवेश विवरणिका एवं अन्य सूचनाआंे के लिए अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट http://dte.rajasthan.gov.in पर अवलोकन कर सकते है।

सोमवार, 24 अक्तूबर 2016

बाड़मेर,विशेष स्वच्छ नगर अभियान युवा आच्छो बाढ़ाणो अभियान से जुड़कर स्वच्छता की अलख जगाएंः दाधीच









बाड़मेर,विशेष स्वच्छ नगर अभियान

युवा आच्छो बाढ़ाणो अभियान से जुड़कर

स्वच्छता की अलख जगाएंः दाधीच


बाड़मेर, 24 अक्टूबर। विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का क्रम जारी है। अभियान के तहत गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर, जिला प्रशासन और नगर परिषद बाड़मेर के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्थान, किरण सेवा संस्थान, जय अंबे युवा गु्रप और हमीर पुरा मौहल्ला, विकास समिति के सहयोग से हमीरपुरा चौक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, तारातरा मठ के स्वामी नारायणपुरी,नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल, हरचंद माली, मोहनलाल जैन, प्रकाश माली, रमेशसिंह इंदा और महेश पनपालिया के आतिथ्य मंे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह मंे मौहल्ला द्वारा अतिथियांे का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। बड़ी तादाद मंे उपस्थित महिलाआंे ने जागरूकता अभियान को सार्थक कर दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि स्वच्छता जैसे मुददांे पर आधारित कार्यक्रमांे मंे महिलाआंे की बड़ी उपस्थिति इस अभियान को सार्थक कर रही है। उन्हांेने कहा कि महिलाएं अपना स्वच्छता संबंधित कार्य बखूबी करती है। पुरूषांे तथा युवाआंे को आगे आकर मौहल्ले मंे माह मंे दो बार श्रमदान का बीड़ा उठाना चाहिए। एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। स्वामी नारायणपुरी ने कहा कि हमीरपुरा मंे स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया जाकर पूरे मौहल्ले मंे सामूहिक रूप से गु्रप फोर पीपुल्स के साथ मिलकर इसे साकार करेगा। उन्हांेने उपस्थित बड़ी तादाद मंे जनता को महात्मा मोहनपुरी के नाम पर पोलीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। उन्हांेने कहा कि पोलीथिन का उपयोग अगर हम बंद कर दें तो गदंगी की आधी समस्या से यूं ही निजात मिल जाएगी। अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल ने परिषद द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान योजना, एनयूएलएम की पूर्ण जानकारी दी। उन्हांेने आमजनता की ओर से बताई गई समस्याआंे के समाधान का भरोसा दिलाया।

इस अवसर कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि आप मौहल्ले के लोग आगे आए,गु्रप आपके साथ मिलकर क्लीन बाड़मेर,ग्रीन बाड़मेर को चरितार्थ करेगा। प्रकाश माली ने कहा कि गु्रप हमारे सहयोग मंे आगे आए हम तन,मन,धन से साथ रहेंगे। महेश पनपालिया ने कहा कि महिलाआंे एवं पुरूषांे को समय को पहचानना होगा। आने वाले दिनांे मंे सफाईकर्मी नहीं मिलेंगे। रमेशसिंह इंदा ने कहा कि स्वच्छता जागरूकता को जिस तरह शहरवासियांे का समर्थन मिल रहा है इससे स्पष्ट है बाड़मेर के लोग नया करना चाहते है। मोहनलाल जैन ने हमीरपुरा की समस्याआंे को रखा तथा नगर परिषद से शीघ्र समाधान की मांग रखी तो वरिष्ठ नागरिक हरचंद माली ने नगर परिषद, गु्रप फोर पीपुल्स को स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने पर साधुवाद दिया। इस अवसर पर आदिल भाई, छगनसिंह चौहान, जय अंबे युवा गु्रप के जगदीश परमार, अमरसिंह चौधरी, ललित छाजेड़, हितेश मूंदड़ा, चंदू खत्री,राजाराम, धीरज गोठी, जय परमार, पार्षद दीपक माली, दिनेश जैन, ठाकराराम मेघवाल, दयालचंद माली सहित वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। नारी शक्ति के रूप मंे संतोष भार्गव ने आहवान किया कि नगर परिषद डस्टबीन उपलब्ध कराए, बाकी काम हम कर लेंगे। उन्हांेने मौहल्ले की समस्याआंे को सलीखे से देखा। कार्यक्रम के अंत मंे हरचंद माली ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया।

बाड़मेर जिले मंे आज से लागू होगी धारा 144



बाड़मेर जिले मंे आज से लागू होगी धारा 144
-दीपावली के अवसर पर बाड़मेर जिले मंे सांय 6 से रात्रि 10 बजे तक आतिशबाजी की जा सकेगी। रात्रि 10 बजे के पश्चात प्रातः 6 बजे तक आतिशबाजी नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का घातक रासायनिक पदार्थ, विस्फोटक पदार्थ एवं घातक तरल पदार्थ बोतल मंे लेकर विचरण नहीं कर सकेगा।

बाड़मेर, 24 अक्टूबर। दीपावली के पर्व पर जिले मंे कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं लोक शांति भंग होने की आशंका के मददेनजर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर शर्मा ने 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक की अवधि के लिए धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट सुधीर शर्मा की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक आगामी दीपावली के अवसर असामाजिक तत्वांे की ओर से बाड़मेर जिले मंे एलपीजी गोदाम, पेट्रोल पंप, भूमिगत केरोसीन डिपोज, पेट्रोल के भंडार एवं अन्य स्थानांे पर आगजनी एवं अन्य दुर्घटनाआंे की आशंका रहेगी। इस दौरान जन सामान्य द्वारा अग्निवाहक पटाखे, बारूद का प्रयोग एवं आतिशबाजी कर लोक शांति भंग करने की कार्यवाही की जाएगी। ऐसे मंे बाड़मेर जिले मंे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा जान माल की सुरक्षा किए जाने की दृष्टि से दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा के आदेश जारी किए गए है। इसके तहत दीपावली के अवसर पर बाड़मेर जिले मंे आतिशबाजी सांय 6 से रात्रि 10 बजे तक ही की जाएगी। रात्रि 10 बजे के पश्चात प्रातः 6 बजे तक पटाखे नहीं छोड़े जा सकेंगे एवं अन्य किसी तरह की आतिशबाजी करने पर रोक रहेगी।

आदेश के अनुसार जिले मंे कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानांे पर विचरण नहीं करेगा न ही ऐसे अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्रांे का किसी प्रकार से प्रदर्शन करेगा। लेकिन यह प्रतिबंध शस्त्र अनुज्ञापत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधित एवं थाने मंे जमा कराने के लिए विचरण करने वाले अनुज्ञाधारियांे पर लागू नहीं होगा। सिक्ख समुदाय के व्यक्तियांे को धार्मिक परंपरा के अनुसार नियमानुसार कृपाण रखने की छूट होगी। यह प्रतिबंध सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियांे पर जो कि कानून व्यवस्था के संबंध मंे हथियार रखने को अधिकृत किए गए है, उन पर लागू नहीं होगा।

जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति इस दौरान किसी भी प्रकार का घातक रासायनिक, विस्फोटक एवं घातक तरल पदार्थ बोतल मंे लेकर विचरण नहीं कर सकेगा। इसी तरह बाड़मेर जिले मंे भी कोई भी व्यक्ति इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रांे का उपयोग बिना संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति नहीं कर सकेगा। अग्निवाहक पटाखे यथा राकेट, चिडि़या, हवाई जहाज, सिटी पटाखे एवं सूतली बम का प्रयोग सार्वजनिक स्थलांे यथा घास डिपो, बस स्टेंड, सिनेमा, रेलवे स्टेशन, विद्यालयांे, पेट्रोल पंपांे, गैस गोदामांे, अस्पतालांे, पोस्ट आफिस एवं औद्योगिक क्षेत्र के 500 मीटर के दायर ेमंे नहीं किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट सुधीर शर्मा ने बताया कि इस आदेश की अहवेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्रावधानांे के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 25 अक्टूबर को सांय 6 बजे से लागू होकर 5 नवंबर को सांय 6 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक जो भी पूर्व हो प्रभावशील रहेगा।

दिशा की बैठक 27 को
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। डिस्ट्रिक डेवलोपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी दिशा की बैठक 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी दिशा की बैठक मंे विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करंेगे। उन्हांेने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 27 को
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 27 अक्टूबर को सांय 4 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि एवं महत्वपूर्ण निर्णयांे की अनुपालना तथा विभिन्न लंबित प्रकरणांे के बारे मंे विचार-विमर्श किया जाएगा।

बाडमेर पंचायतीराज कार्मिकांे के वेतन का आनलाइन भुगतान होगा



बाडमेर पंचायतीराज कार्मिकांे के वेतन का आनलाइन भुगतान होगा
बाडमेर,24 अक्टूबर। वित विभाग के निर्देशानुसार एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के अन्तर्गत पंचायतीराज कार्यालयांे एवं ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालयांे के पंचायतीराज कार्मिकांे के माह अक्टूबर के वेतन का भुगतान कोषालय के माध्यम से नवीन प्रक्रिया के तहत आनलाइन आहरित होगा। इसके लिए संबंधित लेखा कार्मिकांे को प्रशिक्षण दिया गया है।

कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि वित विभाग के निर्देशानुसार पंचायतीराज कार्मिकांे को चालू माह अक्टूबर 2016 के वेतन का भुगतान पीडी चैक के स्थान पर कोषालय के मार्फत आनलाइन बिल के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए सिस्टम पर पीआरआई पे मैनेजर मंे अपने विभाग के कार्मिकांे का मास्टर डाटा संबंधित कार्मिक की ओर से उलपब्ध कराई गई सूचना एवं कार्मिक के सेवा अभिलेख से सत्यापित कर इसकी पूर्ण शुद्वता सुनिश्चित करते हुए इन्द्राज करनी होगी। उन्हांेने बताया कि इसके लिए सिस्टम मंे एम्पलोई आईडी इंटर कर एसआईपीएफ पोर्टल पर उपलब्ध डाटा का उपयोग किया जा सकता है। कार्मिकांे के वेतन, कटौतियांे एवं बैंक खाते की पूर्ण शुद्वता सुनिश्चित करते हुए फीड करनी होगी। उन्हांेने बताया कि 25 अक्टूबर तक पीडी पास बुक का कोषालय से सत्यापन करवाकर विभगा के पीडी खाता मंे संवेतन के लिए उपलब्ध बजट राशि की सूचना से कोषालय एवं संबंधित उप कोषालय को पत्र के जरिए अवगत कराने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि गलत बैंक खाते मंे भुगतान जमा होने पर इसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित पीडी खाता प्रशासक, संचालक की होगी।

कटौती पत्रांे मंे सही सूचनाएं अंकित करने के निर्देश
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोकड़ मद पंचायतीराज कार्मिकांे के संवेतन बिल माह अक्टूबर देय नवंबर कोष कार्यालय से पारित किए जाएंगे।

राज्य बीमा एवं प्रानि विभाग के सहायक निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि कटौती पत्रांे मंे एनपीएस नंबर, एम्पलोई आईडी, राज्य बीमा पालिसी नंबर, जीपीएफ नंबर, डीडीओ रजिस्ट्रेशन नंबर सही अंकित करें। साथ ही एनपीएस के कटौती पत्र पर भी समस्त विवरण जांच करने संबंधित प्रमाण पत्र भी अंकित करने के निर्देश दिए गए है। इसमंे किसी भी प्रकार की ऋृटि होने पर वित्तीय दायित्व उत्पन्न होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी मय ब्याज संबंधित अधिकारी की होगी।

बाड़मेर पंचायत समिति के ग्रामसेवकांे की बैठक आज
बाडमेर, 24 अक्टूबर। बाड़मेर पंचायत समिति के समस्त ग्रामसेवकांे की बैठक मंगलवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार मंे आयोजित होगी।

बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि इसमंे समस्त ग्रामसेवकांे को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बकाया समायोजन के उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र, श्रमिकांे के आधार सहमति पत्र, विकास योजनाआंे की मासिक प्रगति रिपोर्ट, जीपीडीपी संपूर्ण कार्य योजना, एसबीएम प्रगति, भामाशाह सीडिंग प्रगति, आवास योजना की बकाया यूसी,सीसी सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

उन्हांेने बताया कि समस्त बकाया सूचनाआंे सहित उपस्थित नहीं होने वाले ग्रामसेवकांे के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बालोतरा में कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर आज
बाडमेर,24 अक्टूबर। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा विकास अधिकारी पंचायत समिति परिसर बालोतरा में मंगलवार को कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल योजना, प्लेटमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं तथा प्रशिक्षण की जानकारी दी जाकर आवेदन पत्र भरवाए जाएगें। शिविर में निजी क्षेत्र की कम्पनीयों के भाग लेने की संभावना है। इसके अतिरिक्त आरएसएलडीसी भी शिविर में अपनी स्टॉल लगाकर युवाओं को हूनर सीखने के लिए चयनित करेगी। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छूक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी एसं पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

मिड-डे-मील कुकिंग कन्वर्जन एवं कुक कम हेल्पर की राशि खातांे मंे जमा
बाडमेर,24 अक्टूबर। मिड-डे-मील कार्यक्रम अन्तर्गत कुकिंग कन्वर्जन एवं कुक कम हेल्पर की राशि एसएमसी के खातांे मंे जमा करा दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कैलाशचंद तिवाड़ी ने बताया कि मिड-डे-मील कार्यक्रम अन्तर्गत कुकिंग कन्वर्जन की राशि 16 करोड़ 25 लाख 53 हजार रूपए एवं कुक कम हेल्पर मद मंे 5 करोड़ 91 लाख 6 हजार रूपए जिला स्तर से एसएमसी के खातों मंे जमा करा दी गई है।

बाडमेर, शहर मंे तीन अनुज्ञापत्रधारी कर सकेंगे आतिशबाजी का होलसेल व्यापार



बाडमेर, शहर मंे तीन अनुज्ञापत्रधारी कर सकेंगे आतिशबाजी का होलसेल व्यापार
बाडमेर, 24 अक्टूबर। बाड़मेर शहर मंे तीन अनुज्ञापत्रधारी आतिशबाजी का होलसेल व्यापार कर सकेंगे। इनकी ओर से विस्फोटक नियम 2008 का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर शहर मंे दिनेश कुमार पुत्र सुर्यप्रकाश शर्मा संग्रहण विक्रय स्थल बापू कालोनी, मैसर्स करमचंद आसनदास स्टेशन रोड़ एवं मैसर्स रामदेव फैंसी स्टोर कृषि मंडी रोड़ बाड़मेर तीन होलसेल आतिशबाजी अनुज्ञापत्रधारी है। उन्हांेने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक, उपखंड मजिस्ट्रेट बाड़मेर एवं तहसीलदार बाड़मेर को इन होलसेल आतिशबाजी अनुज्ञापत्रधारियांे की दुकानांे का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। अनुज्ञापत्रधारियांे आतिशबाजी का होलसेल व्यापार कराने की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। यदि इनके द्वारा विस्फोटक नियम 2008 का उल्लंघन करना पाया गया तो इनके विरूद्व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अजमेर शहर में जलापूर्ति सुधारने के निर्देश साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न



अजमेर शहर में जलापूर्ति सुधारने के निर्देश

साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न


अजमेर, 24 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्य©हार¨ं क¨ देखते हुए शहर में जलापूर्ति सुचारू की जाए। अजमेर में प्रतिदिन पानी देने संबंधी योजना के तहत भी काम तेज किया जाए। उन्होंने पर्याप्त विद्युत आपू£त, म©समी बीमारिय¨ं की प्रभावी र¨कथाम तथा सफाई के लिए भी विशेष इन्तजाम करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने आज कलेक्ट्रेट म­ आय¨जित साप्ताहिक बैठक म­ विभिन्न विभागों से जुड़े कामकाज की समीक्षा की। उन्ह¨ंने कहा कि आगामी दिनों म­ लगातार त्य©हार ह®। ऐसे म­ आमजन की सहूलयित क¨ देखते हुए शहरी क्षेत्रा¨ं तथा गांव¨ं म­ भी बिजली की उपलब्धता पर्याप्त रख­। जलदाय विभाग जलापूर्ति पर्याप्त रख­। अजमेर म­ 24 घंट­ म­ जलापूर्ति के लिए य¨जना का काम तेज किया जाए। विभाग गांव¨ं और शहर¨ं म­ अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ कार्यवाही कर­। अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर­ कि पानी की टंकिय¨ं की नियमित सफाई ह¨ती रहे।

उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि म©समी बीमारियों की र¨कथाम के लिए पूरी गंभीरता से काम कर­। म©सम बदल रहा है, ऐसे म­ नए र¨ग फैल सकते ह®। विभाग पूर्व तैयारी रख­ ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा य¨जना म­ भर्ती ह¨ने वाले मरीज¨ं के क्लेम से संबधित कार्यवाही भी तत्परता से की जाए।

राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण जनता क¨ राहत देने के लिए शुरू किया गया पंंिडत दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर अभियान एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सभी उपखंड अधिकारी और संबंधित विभाग इसके क्रियान्वयन म­ गंभीरता बरत­।

उन्ह¨ंने नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण सहित जिले के सभी स्थानीय निकाय¨ं क¨ निर्देश दिए कि त्य©हार¨ं के द©रान शहरी क्षेत्रा¨ं म­ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी उपखंड अधिकारी व स्थानीय निकाय अतिक्रमण के विरुð सख्त कार्यवाही कर­। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




दीपावली पर रहेगी सफाई व रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था
अजमेर, 24 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने अजमेर नगर निगम सहित जिले के सभी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी त्यौहारों के मध्यनजर 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक उनसे संबंधित क्षेत्रों में सफाई एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखें। इन क्षेत्रों में 24 घण्टे अग्निशमन यंत्रा भी तैनात रहेंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि नगर निगम अजमेर, नगर परिषद ब्यावर एवं किशनगढ़, नगर पालिका विजयनगर, सरवाड़, केकड़ी एवं पुष्कर के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि दीपावली पर्व के मध्यनजर सफाई और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखें। उन्होंने 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक सम्पूर्ण रोशनी व्यवस्था रखने तथा इस अवधि के लिए सफाई व रोशनी आदि की समस्या निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए।



जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक 28 अक्टूबर को
अजमेर, 24 अक्टूबर। जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आगामी 28 अक्टूबर को जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलैट्रेट के सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।




संभाग स्तरीय शान्ति समिति की बैठक 26 अक्टूबर को
अजमेर, 24 अक्टूबर। संभाग स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आगामी 26 अक्टूबर को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागर में दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी।

जैसलमेर,दीपावली पर्व को ध्यान रखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें-जिला कलक्टर



जैसलमेर,दीपावली पर्व को ध्यान रखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें-जिला कलक्टर
मलेरिया रोग की रोकथाम के लिए प्रभावी ढंग से कीटनाषक स्प्रे एवं एण्टीलार्वा की गतिविधि करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 24 अक्टूबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था और अधिक बेहतर बनावें। उन्होंनंे शहर में पेयजल की आपूर्ति सुचारू कराने के साथ ही यह ध्यान रखें कि किसी भी सूरत में कोई भी नाला ओवरफ्लों होकर सडकों पर गंदा पानी नहीं बहें इसके लिए कर्मचारी तैनात रखें। उन्होंनंे शहर को पोलिथीन मुक्त बनाने के लिए विषेष अभियान चलाकर पोलिथीन जब्ती की कार्यवाही करावें।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली, चिकित्सा एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कन्हैयालाल स्वामी, उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति सुनिष्चित करें एवं साथ ही कहीं पर भी गंदे पानी की सप्लाई न हों इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्होंनें गांधी काॅलोनी में सुभाष मार्ग पर दो-तीन माह से पानी सप्लाई सुचारू नहीं हो रही है इसलिए इसकी जांच करके पानी आपूर्ति सुचारू करने के निर्देष दिए।

उन्होंनंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मलेरिया रोग की रोकथाम के लिए कीटनाषक स्प्रे सही ढंग से करावें वहीं एंटीलार्वा की गतिविधि भी सुचारू करें तथा शहरी क्षेत्रों में फोगिंग स्प्रे की कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंनें दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए श्रीजवाहिर चिकित्सालय एवं जिले में स्थित अन्य चिकित्सालयों में बर्न केसेज के प्रति विषेष उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करनें के निर्देष दिए एवं इसके लिए नीचे के स्टाॅफ को भी पांबद करने की हिदायत दी। उन्होंनंे खाद्य सेम्पल की जांच भी प्रभावी ढंग से करावें के निर्देष दिए। उन्होंनें जिला आयुर्वेद अधिकारी को निर्देष दिए कि वे सभी आयुर्वेद औषधालयों में मलेरिया रोधी काढा लोगों को पिलाने की व्यवस्था सुनिष्चित करावें।

उन्होंनें संयुक्त निदेषक पशुपालन को निर्देष दिए कि वे जिले में बर्ड फ्लू के प्रति विषेष सतर्कता बरतें एवं पाॅल्ट्री फाॅर्म एवं जहां पर मुर्गी बिक्री हो रही है ऐसी दुकानों की पशु चिकित्सा टीम को भेजकर जांच करावें एवं उपचार की समुचित व्यवस्था रखें।

जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाएं रखें वहीं अपने कनिष्ठ अभियंताओं को पाबंद कर दें कि वे बडे कस्बों में भी विद्युत आपूर्ति सुचारू रखें एवं मुख्यालय पधारें।

उन्होंनें अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए विषेष सजगता बरतेगें एवं अपने फील्ड स्टाॅफ को भी पाबंद करेगें। उन्होंनंे विषेष रूप से पानी बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से कराने के निर्देष दिए। उन्होंनंे यह भी हिदायत दी कि कोई भी अधिकारी उनकी बिना अनुमति के मुख्यालय परित्याग नहीं करेगें।

----000----

षिल्प ग्राम औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति एसआर से 10 दिवस में करावें-जिला कलक्टर
औद्योगिक सलाहकार समिति में जिले में औद्योगिक विकास पर विस्तार से समीक्षा

जैसलमेर, 24 अक्टूबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे षिल्पग्राम औद्योगिक क्षेत्र में 10 दिवस में एसआर से पानी आपूर्ति सुचारू रूप से चालू करावें वहीं रीकों एवं किषनघाट औद्योगिक क्षेत्र में भी पेयजल आपूर्ति सुधार के लिए रीको द्वारा आवंटित की गई धनराषि से अतिरिक्त मुख्य अभियंता स्तर से 15 दिवस में टेण्डर जारी करानंे की कार्यवाही शीघ्र करानें के निर्देष दिए। उन्होंनें औद्योगिक क्षेत्र रणधा एवं धनुवा में पेयजल की स्कीम स्वीकृत कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक मे समिति सदस्य जुगल बोहरा, गिरीष व्यास, राजेन्द्र अवस्थी, रमेष टावरी के साथ ही संबंधित विभागांे के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि वे षिल्पग्राम एवं किषनघाट औद्योगिक क्षेत्र में मार्च 2017 तक जी.एस.एस निर्माण की कार्यवाही पूरी करें एवं इसके लिए जी.एस.एस का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करावें।

बैठक के दौरान समिति सदस्य जुगल बोहरा एवं गिरीष व्यास ने औद्योगिक क्षेत्र जैसलमेर में क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत करानें, पानी निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम विकसित करनें, पुरानी पाईप लाईन की जगह नई पाईप लाईन लगानें एवं क्षतिग्रस्त पाईप लाईन की मरम्मत करानें, जैसलमेर-बाडमेर रोड पर वृहत् औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने की आवष्यकता जताई वहीं रमेष टावरी ने पोकरण औद्योगिक क्षेत्र मंे सडक निर्माण एवं रोडलाईट की व्यवस्था कराने की बात कहीं।

जिला कलक्टर ने रीको के सहायक क्षैत्रीय प्रबंधक को निर्देष दिए कि वे औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करावें। उन्होंनें जिले में औद्योगिक संगठनों से जुडें पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी क्षेत्र में संयुक्त रूप से भ्रमण कर उसके विकास को आयाम दें एवं पानी बिजली की व्यवस्था समय पर करावें।

बैठक में जिला उद्योग अधिकारी खेताराम ने एक-एक बिन्दु कों विस्तार से रखा। बैठक में अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी ने औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया। वहीं अधिषाषी अभियंता विद्युत ने बताया कि किषनघाट एंव षिल्पग्राम में जी.एस.एस निर्माण का कार्य चालू करा दिया जाएगा। बैठक में खनिज अभियंता मूलसिंह देवडा, श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण, लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवंरायत, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ए.के.सोनी, सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता भी उपस्थित थें।

----000----

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिषा) बैठक स्थगित-अब 3 नवंबर को होगी बैठक
जैसलमेर, 24 अक्टूबर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिषा) की बैठक बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे रखी गई बैठक अपिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि अब यह बैठक बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में 3 नवंबर को प्रातः11ः30 बजे कलेक्ट्रट सभागार में रखी गई है।

----000----



ग्राम पंचायत रूपसी में रात्रि चैपाल बुधवार को
जैसलमेर, 24 अक्टूबर। ग्राम पंचायत रूपसी में रात्रि चैपाल का आयोजन बुधवार, 26 अक्टूबर को होगा जिसमे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें एवं उनका निराकरण करेगंे। इस रात्रि चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेगें एवं वे विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देंगंे तथा विभागीय समस्याओं को सुनकर उस संबंध में की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराएगंे। ग्रामीणों से आहवान् है कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या मे पंहुचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएगें।

रविवार, 23 अक्तूबर 2016

बाड़मेर विशेष स्वच्छ नगर अभियान पहला सुख निरोगी काया ,इसके लिए स्वच्छता को आदत बनाना होगा। उज्जवल

विशेष स्वच्छ नगर अभियान

पहला सुख निरोगी काया ,इसके लिए स्वच्छता को आदत बनाना होगा। उज्जवल




बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा नगर परिषद बाड़मेर के तत्वाधान में धारा संसथान ,महिला मण्डल आगोर ,कृष्ना संस्थान ,किरण सेवा संसथान ,बेरियो का बॉस मोहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत बेरियो का बॉस में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ,पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल,आयुक्त श्रवण विश्नोई ,पार्षद रोचामल सिंधी,वार्ड के सर्वाधिक बुजुर्ग व्यक्ति मोब्बतराम   माली ,यातायात प्रभारी आनंद कुमार ,मेजर पर्वत सिंह ,वीणा पनपालिया ,महेश पनपालिया ,आदिल भाई ,रमेश सिंह इंदा की ख़ास आतिथ्य में आयोजित किया गया ,बड़ी तादाद में उपस्थित मोहल्लेवासियो ने अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया ,लोककलाकार जमाल खान ने गणेश वंदना और केसरिया बालम गाकर सबको भावविभोर कर दिया ,
 कार्यक्रम को ठेठ राजस्थानी भाषा में संबोधित करते हुए पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल ने कहा की “मनुष्य जाति के लिए साधारणतः स्वास्थ्य का पहला नियम यह है कि पहला सुख निरोगी काया निरोगी काया  है। निरोग शरीर में निर्विकार मन का वास होता है, यह एक स्वयं सिद्ध सत्य है। मन और शरीर के बीच अटूट सम्बन्ध है। अगर हमारे मन निर्विकार यानी निरोग हों, तो वे हर तरह से हिंसा से मुक्त हो जाए, फिर हमारे हाथों तंदुरूस्ती के नियमों का सहज भाव से पालन होने लगे और किसी तरह की खास कोशिश के बिना ही हमारे शरीर तन्दुरुस्त रहने लगे।”उन्होंने कहा की 2 अक्टूबर, 2014 को देश के प्रधानमंत्री ने जिस स्वच्छ भारत की परिकल्पना को देश के सामने रखा है, यह परिकल्पना वैसे नयी नहीं है लेकिन जिस अंदाज व मुस्तैदी के साथ इस बार भारत सरकार ने स्वच्छता के मसले को उठाया है, उसके परिणाम बहुत ही सार्थक दिख रहे हैं। उन्होंने कहा की हम अपनी मान्यताओ संस्कृति परम्पराओ को  आगे बढ़ जरूर रहे हैं मगर हमने नैतिकता खो दी ,हमारे संस्कार खो गए ,स्वच्छता हमारे संस्कारो में शामिल थी ,

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा की  साफ-सफाई मानव स्वास्थ्य पर सीध असर डालती है। जिन बीमारियों के मामले ज्यादातर सामने आते हैं और जिनसे ज्यादा मौतें होती हैं, अगर उनके आंकड़ों पर गौर करें तो कहा जा सकता है कि शरीर की तथा परिवेश की वह अचूक मांग है जिसके माध्यम से न सिर्फ स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है बल्कि बीमारियों से लड़ने पर देश भर में हो रहा अरबों का सालाना खर्च बचाया जा सकता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आनंद कुमार ने कहा की दुर्भाग्य पूर्ण हैं की हमे साफ़ सफाई के लिए अभियान चलने पद रहे हैं ,उन्होंने कहा की स्वच्छता हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व हैं ,जिसे हमे निभाकर देश के विकास में योगदान देना होगा ,पार्षद रोचामल ने वार्ड की समस्याओ और विकास कार्यो पर अपनी बात कही ,तो कार्यक्रम संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,महेश पनपालिया। वीणा पनपालिया ,आदिल भाई ,ने भी स्वच्छता पर अपनी बात राखी ,इस अवसर पर टीकमचंद राठी ,मुरलीधर वासु ,अमरचन्द सिंघल ,राजाराम ,छगन सिंह चौहान ,हितेश मूंदड़ा ,डॉ हरपाल सिंह राव ,जय परमार ,हितेश दवे ,धन्वंतरि दवे ,कालू माली ,जसपाल सिंह डाभी ,स्वरुप वासु ,रजनीश छंगाणी ,सहित मोजिज लोग उपस्थित थे ,बड़ी तादाद में महिलाए भी कार्यक्रम में मौजूद थी ,इस दौरान नन्ही बालिकाओ द्वारा समूह गान और बालको की तरफ से आकर्षक स्वच्छता नृत्य आयोजित कर वाह वाही लूटी। कार्यक्रम के अंत में रमेश सिंह इन्दा ने आभार व्यक्त किया ,कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया 

जैसलमेर रह रहे पाक नागरिक को पकड़ा

जैसलमेर रह रहे पाक नागरिक को पकड़ा


जैसलमेर. भारत के जोधपुर भ्रमण व अपने रिश्तेदारों से मिलने का वीजा लेकर भारत आए पाकिस्तान नागरिक को 25 महिने बाद सीआईडी इंटीलिजेंस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार जोधपुर तक का वीजा लेकर आए पाकिस्तान नागरिक अजबाराम भील को सीआईडी इंटिलिजेंस जोधपुर की सहायक उपनिरीक्षक भंवरलाल व हेडकांस्टेबल प्रतापसिंह ने रविवार को मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में रह रहे अजबाराम को गिरफ्तार किया।




जानकारी के अनुसार अजबाराम की वीजा अवधी पूरी होने व वीजा नियमों के उल्लंघन के संबंध में पुलिस अधीक्षक पंजीयक व विदेशी पंजीयक अधिकारी ने गत शनिवार को इस सबंध में वारंट जारी किया। वांरट में उन्होंने बताया कि अजबाराम ने बिना पूर्व अनुमति के वीजा नियमों का उल्लंघन कर बिना स्वीकृति के जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र की नेहड़ाई स्थित 30 आरडी में निवास कर रहा है।




इस पर इंटिलिजेंस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में अजबाराम ने बताया कि वह 20 सितंबर को वैद्य वीजा पर जोधपुर आया और पांच सात दिन जोधपुर रुका। इसके बाद वह अपने काका के यहां नेहड़ाई आ गया। जहां वह काश्तकारी का कार्य करने लगा। उसने नहरी क्षेत्र के में विभिन्न स्थानों पर मुरब्बों में काश्तकार के रुप में कार्य कर रहा है।




परिवार के साथ आया

इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान नागरिक अजबाराम अपनी बहन मोराबाई, बहनोई चूनाराम व पत्नी सबीरान के साथ जोधपुर आया था। वीजा नियमों का उल्लंघन करने पर सीआईडी इंटेलिजेंस भारतीय विदेशी विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 ए के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।

जयपुर.अजमेर जा रही रानीखेत एक्सप्रेस में पकड़ा 50 किलो गांजा, गिरोह को खोज रही पुलिस



जयपुर.अजमेर जा रही रानीखेत एक्सप्रेस में पकड़ा 50 किलो गांजा, गिरोह को खोज रही पुलिस
अजमेर जा रही रानीखेत एक्सप्रेस में पकड़ा 50 किलो गांजा, गिरोह को खोज रही पुलिस

रानीखेत एक्सप्रेस में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को तब बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब ट्रेन में एक मुसाफिर को 50 किलो गांजा ले जाते पकड़ लिया।




जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें अजमेर से होते हुए गुजर रही ट्रेन में एक व्यक्ति के संदिग्ध वस्तु के साथ सवार होने का इनपुट मिला। मौके पर व्यक्ति को हिरासत लेकर चेक किया गया। इस दौरान उसके पास से भारी मात्रा में नशे की सामग्री बरामद हुई।




बता दें कि गांजा नशेबाजी और सुलप्याई पीने के काम आता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। यहां से दूर-दूर के तंबाकू-प्रेमी गांजा खरीदकर ले जाते हैं। पुलिस को शक है कि जो व्यक्ति रानीखेत एक्सप्रेस में हत्थे चढ़ा है वह किसी गिरोह से तो जुड़ा नहीं है।




कहां ले जा रहा था यह नहीं बताया

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए गांजे की मात्रा 50 किलोग्राम के आसपास है। लेकिन वह ये माल वह कहां से लेकर आया था और कहां खपाने जा रहा था, यह जांच के बाद ही बताएंगे। सभी तथ्यों के आधार पर पता लगाने में जुटी है कि इस तरह के कार्यों में किसी गिरोह का तो हाथ नहीं है।

जिला चूरू अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त, दो गिरफ्तार



जिला चूरू  अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त, दो गिरफ्तार
चूरू पुलिस अधीक्षक जिला चूरू राहुल बारहट के निर्देषन में अनिलकुमार विष्नोई पु0नि0 थानाधिकारी थाना राजगढ जिला चुरू मय सज्जनकुमार हैड कानि0 121, बलवानसिहं कानि0 1280, प्रदीपकुमार कानि0 558, धर्मवीर कानि0 965 मय सरकारी गाडी चालक सत्यवीर के रवाना होकर सांखु तिराहा राजगढ पर पहुंच अवैध शराब सुरागरसी हेतु नाकाबंदी शुरू की गई।दौरानें नाकाबंदी वक्त 10.30 एएम पर एक दस चक्का ट्रक नं0 एच0पी0 74-7213 आया।जिसमेंचालक व एक अन्य व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिये।जिस पर उक्त वाहन को रूकवाया जाकर चालक सेनाम पता पूछा तो अपना नाम रजनीषकुमार पुत्र विधीचन्द जाति शर्मा उम्र 42 साल निवासी बलोखर पुलिस थाना भोरन्ज जिला हमीरपुर हिमाचलप्रदेष व दुसरे ने अपना नाम रमेषचन्द पुत्र हरनाम जाति चमार उम्र 41 निवासी कोटलु पुलिस थाना भोरन्ज हमीरपुर हिमाचलप्रदेष होनाबताया।चालक से वाहन में भरे माल बाबत पुछा तो कोई सन्तोषप्रद जबाब नहीं दिया गया।जिस पर वाहन में भरे माल कोचैक किया गया तो कुल 620 कार्टुन चण्डीगढ निर्मित अग्रेजी अवैध शराब होना पाया गया।चालक सेइतनी भारी मात्रा में शराब के परिवहन बाबत पुछा गया तो उक्त शराब चण्डीगढ से गुजरात ले जाना बताया।जिस परउक्त शराब को कब्जा पुलिस मंे लिया जाकर मुलजिमान को गिरफतार किया गया।फर्द पर मुकदमा नं0 434/2016 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 में दर्ज कर मुलजिमान से शराबकहां से लाना वा कहां को लेजानाबाबत अनुसंधान किया जा रहा है।

प्रेग्नेंट हुई प्रेमिका, तो प्रेमी ने पहले 25 KM चलाया पैदल, फिर दी ऐसी मौत

प्रेग्नेंट हुई प्रेमिका, तो प्रेमी ने पहले 25 KM चलाया पैदल, फिर दी ऐसी मौत


भोपाल/बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को इसलिए जान से मार डाला, क्योंकि वो प्रेग्नेंट हो गई थी। प्रेमिका शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन प्रेमी का मन बदल गया था। गला घोंटकर मारा, फिर तेजाब से चेहरा जलाया...

प्रेग्नेंट हुई प्रेमिका, तो प्रेमी ने पहले 25 KM चलाया पैदल, फिर दी ऐसी मौत



यह है मामला...
- पुलिस को साकादेही निवासी ललिता पिता रतिराम धुर्वे (30) का शव बुधवार को चिचोलाढाना में एक खेत में मिला था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शनिवार को जिला कोर्ट में पेश किया।

- SDOP एचएन मैहर और थाना प्रभारी बीएल उइके ने बताया ललिता के सलैया निवासी दिनेश विश्वकर्मा से लंबे समय से प्रेम संबंध थे। इस बीच वह गर्भवती हो गई।

- गर्भवती होने के बाद ललिता दिनेश से शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहता था।

- घटना के दिन आरोपी दिनेश ललिता को बैतूल से चिचोलाढाना तक बहला फुसलाकर 25 किमी तक पैदल लेकर आया। इसके बाद चिचोलाढाना से थोड़ा आगे खेत में ले जाकर गला दबाकर मार डाला। उसके बाद मुंह पत्थर से कुचल दिया।

- इसके बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर एसिड डाल दिया। इस बात का खुलासा पीएम रिपोर्ट में हुआ। मृतिका के पास से बिना सिम वाला मोबाइल बरामद हुआ है।

बाड़मेर। स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम आज हमीरपुरा में

बाड़मेर। स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम आज हमीरपुरा में
@ छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। ग्रुप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा जिला प्रशासन और नगर परिषद बाड़मेर , धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, किरण सेवा संस्था, कृष्णा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को वार्ड न 12 ओबीसी बैंक के पास हमीरपुरा में विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत विशाल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने के उददेश्य से लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशेष स्वच्छता पर लोक गीतो का कार्यक्रम में समावेश रहेगा। ग्रुप फॉर पीपुल्स संयोजक चंदनसिंह भाटी , रमेशसिंह इंदा एवम जय माँ अम्बे युवा ग्रुप अध्यक्ष जगदीश परमार,छगनसिंह चौहान के प्रयासो से इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन रविवार शाम 7 बजे किया जाएगा।

स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम के लिए चित्र परिणाम

लड़की ने सरेबाजार दौड़ा-दौड़कर पीटा लड़के को, चप्पल और लात-घूंसों से की धुनाई

लड़की ने सरेबाजार दौड़ा-दौड़कर पीटा लड़के को, चप्पल और लात-घूंसों से की धुनाई


छतरपुर/भोपाल: कहते जो प्यार करते हैं वो उसकी सरआम नुमाइश नहीं करते और न ही अपने प्यार को बदनाम करते हैं। लेकिन अगर कोई तीसरा आकर आपके प्यार में दखल देने लग जाए तो यह भी बर्दाश्त नहीं होता और अपना गुस्सा उतारने पर व्यक्ति कुछ भी करने को उतारू हो जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब एक लड़की चप्पल लेकर युवक के पीछे बीच सड़क भागी तो देखने वाले हैरान रह गए और एक ही पल में वहां काफी भीड़ इकट्ठी हो गई।




एक लड़की सरेआम लड़के को दौड़ा-दौड़ा कर चप्पलों और लातों से पीट रही थी। किसी तरह लड़का भाग कर एक घर में घुस गया लेकिन लड़की घर के अंदर घुस गई और वहां भी उसकी जमकर पिटाई की। दरअसल लड़की का किसी के साथ अफेयर चल रहा था और पिटने वाले लड़के ने इस बात की जानकारी लड़की के घरवालों को दे दी।




इस पर लड़की को काफी गुस्सा आया और वह काफी दिनों से लड़के को तलाश रही थी। जब लड़का उसके सामने आय़ा तो लड़की का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और लड़के को सरेबाजार ही पकड़ कर उसकी खूब धुनाई की। जब लड़की का गुस्सा शांत हुआ तो चुपचाप अपनी स्कूटी से चलती बनी। घटना छतरपुर शहर की पॉश कॉलोनी में हुई।

रिश्ते हुए तार-तार : बुआ का लड़का निकला हत्यारोपी

रिश्ते हुए तार-तार : बुआ का लड़का निकला हत्यारोपी

रिश्ते हुए तार-तार : बुआ का लड़का निकला हत्यारोपी
भवारना: बल्लाह में युवती की हत्या के आरोप में पुलिस द्वारा पकड़ गए आरोपी बलजिंद्र के बारे में और भी कई खुलासे हुए हैं। आरोपी व्यक्ति मृतक लड़की की सगी बुआ का लड़का है। रिश्तों को तार-तार कर इस व्यक्ति ने न केवल लड़की से दुराचार का प्रयास किया बल्कि उसका गला दबाकर कथित रूप से उसकी हत्या कर दी। रविवार को बल्लाह, खड़ौठ और पनापर टांडा गांवों के लगभग 100 लोग भवारना थाना में लड़की के परिवार के समर्थन में आए और न्याय की मांग की।




लड़की की माता ने बताया कि उसकी लड़की की हत्या के आरोपी व्यक्ति ने उनसे पहले भी जमीनी विवाद को लेकर लड़ाई-झगड़ा किया है। माना जा रहा है कि बदला लेने की फिराक में इस व्यक्ति ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पुलिस थाना आए लोगों में पनापर टांडा की महिला मंडल प्रधान और पंचायत के पूर्व प्रतिनिधियों ने पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।




बल्लाह के लोगों ने शक जाहिर किया कि इस हत्याकांड में और लोग भी शामिल हो सकते हैं, इसलिए पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच करे। मृतक लड़की सिलाई सीखने के लिए खड़ौठ से बल्लाह आती थी। पारिवारिक विवाद और मानसिक कुंठा से ग्रस्त इस व्यक्ति ने अपने सगे मामा की लड़की को दुराचार के इरादे से दबोच लिया और कथित रूप से गला दबा कर लड़की की हत्या कर दी।




पुलिस ने इस मामले में शनिवार को युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बलजिंद्र और राजकुमार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें 21 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर भवारना थाना भेज दिया। डीएसपी विकास धीमान ने बताया कि दोनों आरोपियों से घटना के संदर्भ में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

BF की डिमांड पूरी नहीं कर सकी गर्लफ्रेंड, फेसबुक लव का ऐसे हुआ अंत

BF की डिमांड पूरी नहीं कर सकी गर्लफ्रेंड, फेसबुक लव का ऐसे हुआ अंत

नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक ऐसी आधुनिक तकनीक है जिसके जरिए हम दूर बैठे किसी व्यक्ति को अपना दोस्त बना सकते हैं और आसानी से अपने मन की बात कह सकते हैं, लेकिन कई बार सोशल मीडिया पर दोस्ती करना मंहगा भी पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ ग्वालियर की लड़की के साथ, जिसने फेसबुक प्रोफाइल से प्रभावित होकर लड़के से दोस्ती तो कर ली अब इंसाफ के लिए भटक रही है।




लड़के ने भेजी लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट

जानकारी के अनुसार 17 साल की एक लड़की को कुछ महीने पहले करन नाम के लड़के ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। लड़के ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को मल्टीनेशनल कंपनी में ऑफिसर बताया था। इस बात से लड़की ने प्रभावित होकर उसकी दोस्ती स्वीकार कर ली। दोनों के बीच में बातचीत हुई और बात प्यार तक बढ़ गई। एक दिन करन ने लड़की को अपने घर पर बुलाया, जहां वह अकेला था। इसके बाद करन ने लड़की को बहला-फुसलाकर संबंध कायम किए। इतना ही नहीं धोखे से उसकी अश्लील फोटो भी खींच लिए। करन ने इन तस्वीरों के बल पर लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।




लड़की को की बदनाम करने की धमकी

लड़की के मना करने पर वह उसे धमकी देने लग पड़ा कि वह इन तस्वीरों को फेसबुक पर अपलोड कर देगा। जब लड़की ने करन पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने बदनाम करने की धमकी दी और कहा कि वह उसकी पोर्न क्लिप बनाकर अपलोड कर देगा। जब बात हद से बढ़ गई तो लड़की ने अपने परिवार वालों को इस सारे मामले के बारे में बताया। परिजनों ने तुरंत इस घटना की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने लड़के की फेसबुक खंगाली तो उसकी फ्रेंड लिस्ट में ज्यादातर टीनेजर लड़कियां ही मिलीं। पीड़ित लड़की के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर रेप सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जांच में यह बात भी सामने आई है कि करन कोई मल्टीनेशनल कंपनी में ऑफिसर नहीं था बल्कि वह एक बेरोजगार था, जो लड़कियों को जाल में फंसाकर सिर्फ मजे लूटता था।

सैक्स की भूखी हसीना करती थी ये रौंगटे खड़े करने वाला गंदा काम..!!

सैक्स की भूखी हसीना करती थी ये रौंगटे खड़े करने वाला गंदा काम..!!
सैक्स की भूखी हसीना करती थी ये रौंगटे खड़े करने वाला गंदा काम..!!

कैलिफोर्निया: इसमें कोई शक नहीं है कि लोग सैक्स के प्रति आकर्षित होते हैं और शारीरिक संतुष्टि के लिए वे कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन कुछ लोगों में सैक्स के प्रति ऐसी लत पैदा हो जाती है कि वे अपराध करने से भी नहीं चूकते हैं। आपने कभी मृत लोगों के साथ सैक्स करने की घटना के बारे में नहीं सुना होगा, वो भी एक खूबसूरत लड़की के द्वारा। जी, हां, ऐसे ही एक मामले में एक बेहद खूबसूरत लड़की फिलहाल अमरीका के कैलिफोर्निया राज्य में जेल में बंद है और जल्द ही कोर्ट में उसकी सजा का फैसला होने वाला है।

अमेरिकी पुलिस ने खूबसूरत जुआना को इन घिनौने काम के लिए गिरफ्तार किया था। पुलिस के सामने उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। जुआना का कहना है कि उसे लोगों को मारकर उनकी लाश के साथ सैक्स करने में मजा आता है। इतना ही नहीं, लोगों के मारने के बाद वह मृत शरीर से खून निकालकर नहाती भी थी और कभी-कभी उसे पी भी जाती है।

जुआना का जन्म मेक्सिको में हुआ था। बचपन से ही उसे शराब और धूम्रपान की लत लग गई थी। जुआना जब मात्र 15 साल की थी, तभी वह गर्भवती हो गई। जुआना से शारीरिक संबंध बनाने वाला पार्टनर उससे उम्र में करीब 20 साल बड़ा था। कम उम्र में भी जुआना मां भी बन गई, लेकिन बच्चे के पालन-पोषण के लिए उसके पास पैसा नहीं थी।

आर्थिक तंगी के चलते उसने वेश्यावृत्ति का पेशा अपना लिया। इसके अलावा वह नशीली दवाओं और ड्रग्स बेचने के गोरखधंधे में भी जुड़ गई। जुआना धीरे-धीरे अपराध के भंवरजाल में ऐसी फंसी कि उससे फिर निकल नहीं पाई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जुआना को सैक्स की ऐसी लत लग गई कि वह इसके लिए कई लोगों की हत्या कर चुकी है

दहेज के लिए विवाहिता को करते थे परेशान, नहीं मानी मांग तो...



अमृतसर(संजीव): दहेज की खातिर बहू को घर से निकालने के आरोप में थाना वूमैन सैल की पुलिस ने आशू शर्मा, विजय कुमार शर्मा व हिमांशू निवासी इलाहाबाद के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
  दहेज के लिए विवाहिता को करते थे परेशान, नहीं मानी मांग तो...

बलदेव राज ने बताया कि उसकी लड़की पूनम का विवाह नवम्बर 2012 में उक्त आरोपी आशू शर्मा के साथ सभी रीति-रिवाजों के साथ हुआ था। विवाह के उपरांत आरोपी उसे ओर दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे। जब उसने उनकी मांगों का विरोध किया तो उन्होंने उसे धक्के देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिगरेट ना मिलने पर गर्लफ्रेंड को 4 घंटे तक पीटा, किया एेसा बुरा हाल!

सिगरेट ना मिलने पर गर्लफ्रेंड को 4 घंटे तक पीटा, किया एेसा बुरा हाल!

नई दिल्लीः ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच लड़ाई-झगड़े की खबरें तो अापने अक्सर सुनी हाेगी। लेकिन, स्कॉटलैंड के डम्बार्टन शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की काे सिगरेट का पैकेट गंवा देने की वजह से उसके ब्वॉयफ्रेंड ने इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई। इस घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।




सिगरेट के लिए तड़प रहा था जेम्स

जानकारी के मुताबिक, पेशे से मेकअप आर्टिस्ट केल्सी द्वारा ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई, जिसमें उसने बताया कि जेम्स के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहती थी। मंगलवार रात दाेनाें कहीं घूमने गए थे। इस दौरान जेम्स के कोट की जेब में सिगरेट का पैकेट रखा था। जब वे घर वापस आए तो जेम्स ने सिगरेट पीने के लिए अपना कोट ढूंढा। तभी उन्हें याद आया कि वे कहीं रास्ते में ही कोट भूल आए हैं। सिगरेट के लिए तड़प रहा जेम्स इस बात पर झुंझला उठा। उसका कहना था कि इस गलती के लिए केल्सी जिम्मेदार है।




4 घंटे तक बरसाता रहा घूंसे

केल्सी के अनुसार, जेम्स ने उसे पीटना शुरू कर दिया। पहले काफी देर तक वह उसे थप्पड़ मारता रहा और इसके बाद बेड पर पटक दिया। जेम्स उसके सीने पर बैठ गया और उसके चेहरे पर हाथों पर घूंसे बरसाता रहा। मारपीट का यह सिलसिला करीब चार घंटे तक चला, जब तक कि केल्सी बेहोश नहीं हो गई। होश में आने पर केल्सी ने अपनी मां को फोन कर सारी बात बताई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने जेम्स को गिरफ्तार कर लिया है।