बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

PAK क्रिकेटर के साथ रिश्तों के चलते विवादों में रही मॉडल सेक्स रैकेट में अरेस्ट, रेस्क्यू होम भेजा तो वहां से भी भाग निकली

PAK क्रिकेटर के साथ रिश्तों के चलते विवादों में रही मॉडल सेक्स रैकेट में अरेस्ट, रेस्क्यू होम भेजा तो वहां से भी भाग निकलीPAK क्रिकेटर के साथ रिश्तों के चलते विवादों में रही मॉडल सेक्स रैकेट में अरेस्ट, रेस्क्यू होम भेजा तो वहां से भी भाग निकली
पुणे. एक हाईप्रोफाइनल मॉडल और एक्ट्रेस को पुणे पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में अरेस्ट किया। फाइव स्टार होटल से पकड़ी गई मॉडल को एक रेस्क्यू होम में रखा गया। वहां उसने इम्प्लॉइज के साथ मारपीट की और मौका देख फरार हो गई। ये मॉडल तब सुर्खियों में आई थी जब उसने दावा किया था कि उसके एक पाकिस्तानी क्रिकेटर से रिश्ते हैं। ऐसे पकड़ी गई मॉडल...

- पुलिस के मुताबिक, पुलिस को होटल में एक मॉडल द्वारा सेक्स रैकेट चलाने की जानकारी मिली थी।

- यह मॉडल दो दिन पहले पुणे आई थी। आरोप है कि होटल में कमरा किराए पर लेकर सेक्स रैकेट ऑपरेट कर रही थी।

- इसके बाद नकली ग्राहक के सहारे इसे ट्रैप किया गया। मंगलवार रात तकरीबन 2 बजे के आसपास पुणे पुलिस के सोशल सिक्युरिटी डिपार्टमेंट ने इसे अरेस्ट किया।

- पुलिस ने मॉडल के साथ असम के रहने वाले पवन बहादुर नाम के एक एजेंट को भी अरेस्ट किया है।

मारपीट कर फरार हुई

- पुलिस ने होटल से हिरासत में ली गई इस मॉडल को मोहम्मद वाड़ी इलाके में बने रेस्क्यू होम में रखा था।

- इस दौरान उसने रेस्क्यू होम के इम्प्लॉइज और महिलाओं के साथ मारपीट की और मौका देखकर फरार हो गई।

- पुलिस के मुताबिक, लड़की भोपाल की रहने वाली है और कुछ साल से मुंबई के मीरा-भाइंदर इलाके में रह रही थी।

पुलिस ने क्या कहा?

- मॉडल के रेस्क्यू होम से फरार होने की पुष्टि पुणे पुलिस के डीसीपी (क्राइम) पी.आर. पाटिल ने की।

- पाटिल के मुताबिक, "मॉडल को पुणे के एक फेमस 5 स्टार होटल के कमरा नंबर 309 से एक एजेंट के साथ गिरफ्तार किया गया था।’

- "मूल रूप से असम के रहने वाले इस एजेंट ने मॉडल के साथ 50 हजार में डील की थी। एजेंट को 16 हजार लेते हुए रंगे-हाथों पकड़ा गया है।’

- "हमें मॉडल के पास से एक आधार कार्ड और कुछ और कागजात भी बरामद हुए हैं।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें