मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016

पुष्कर मेले में इस बार अनेक रोचक एवं आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी - जिला कलक्टर



अजमेर पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने का प्रयास करें - संसदीय सचिव

मेले में इस बार अनेक रोचक एवं आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी - जिला कलक्टर

अजमेर, 24 अक्टूबर। संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा है कि इस बार अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में पर्यटकों को कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। उन्हें अधिक से अधिक सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा।

संसदीय सचिव सोमवार को पुष्कर के आरटीडीसी विश्राम गृह सरोवर में पुष्कर मेला आयोजन समन्वय उपसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष मेला अधिक आकर्षक हो इसके लिए सभी अधिकारी अपने -अपने जिम्मे का कार्य समय पर पूर्ण करें तथा आने वाले पर्यटकों को कोई कठिनाई ना हो इसका पूरा ध्यान रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि पुष्कर आने वाले मार्गों की तत्काल मरम्मत की जाए ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। वहीं पानी, बिजली, सफाई एवं पशुओं के लिए पानी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि इस बार मेले में अनेक नवाचार करते हुए मेले को रोचक आकर्षक एवं मनोरंजक बनाया जाएगा। जिसमें अनेक खेलकूद प्रतियोगिता एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए मेला संबंधी विभिन्न जानकारियां भी आमजन को समय-समय पर उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्रा के चारों ओर मुख्य मार्गों पर किसी प्रकार की अस्थायी स्टाॅल नहीं लगेगी साथ ही पुष्कर के मुख्य मार्गों पर व्यवसायी अपनी दुकान के बाहर अतिक्रमण नहीं कर सकेंगे। इसके लिए उन्होंने उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी को आवश्यक निगरानी करते रहने के निर्देश दिए।

साफ -सुथरी दुकाने एवं रेस्टोरेन्ट होंगे पुरस्कृत

जिला कलक्टर ने बताया कि मेला अवधि के दौरान साफ-सुथरी दुकानों एवं रेस्टोरेन्टों का गठित कमेटी द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर चयन किया जाएगा तथा सर्वेश्रेष्ठ साफ-सुथरी दुकानों एवं रेस्टोरेन्टोें को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें आॅनलाइन आवेदन भी प्राप्त किए गए है। आवेदन कई देशों से भी प्राप्त हुए है। अब तक कुल 186 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन प्रविष्टि का समय समाप्त हो गया है लेकिन मौके पर ही एक बूथ की स्थापना की जाएगी जहां फोटोग्राफर स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीयन करवा सकेगा। निर्णायक मण्डल द्वारा घोषित सर्वेश्रेष्ठ फोटोग्राफ के लिए 5 हजार डाॅलर का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।




रियायती दरों पर मिलेगा भोजन

रसद विभाग द्वारा मेला अवधि के दौरान 4 स्टाॅल लगायी जाएगी जिन पर तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। यह स्टाॅल बस स्टेशन, अम्बेड़कर सर्किल के साथ-साथ मेला क्षेत्रा में भी दो स्थानों पर लगायी जाएगी। पर्यटकों को यह फूड पैकेट 30 रूपए की दर पर उपलब्ध रहेगा। इस पैकेट में 10 पूड़ी, 100 ग्राम आलू सब्जी तथा हरी मिर्च शामिल होगी। इसके साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटक जो स्वपाकी व्रत का पालन करते है के लिए 10 रूपए प्रति घण्टा की दर से गैस से कूकिंग स्टाॅल की सुविधा भी उपलब्घ करायी जाएगी।

कानून व्यवस्था एवं यातायात की रहेगी पुख्ता व्यवस्था

जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसके लिए लगभग 1500 पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। जो वर्दी एवं सादा वस्त्रों में रहते हुए मेले पर नजर रखेंगे। इसके अलावा विभिन्न घाटों पर भी सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवक को भी लगाया जाएगा। मेला अवधि के दौरान शरारती तत्वों पर पूर्ण निगाह रहेगी तथा उन्हें पाबंद तथा न्यायिक अभिरक्षा में किए जाने जैसी कार्यवाही भी की जाएगी। यातायात के लिए नया बस स्टैण्ड, सावित्राी माता मन्दिर, गनाहेड़ा चैराहा तथा बूढ़ा पुष्कर रोड पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।




विकास प्रदर्शनी का होगा आयोजन

जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करती विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रदर्शनी स्थल पर ही अन्य निजी व्यवसायों को भी स्टाॅल का आंवटन पहले आओं पहले पाओं के आधार पर निर्धारित शुल्क लेकर किया जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा पुष्कर दर्शन के नाम से एक स्टाॅल भी लगायी जाएगी वहीं मेला संबंधी पूर्ण जानकारी का ब्रोशर भी प्रकाशित करवाया जाएगा। बाहर से आने वाले पर्यटकों को चूंगी नाके पर ही पासपोर्ट साईज का मेला संबधी सूचनात्मक जानकारी की सामग्री भी उपलब्ध करवायी जाएगी। उन्होंने बताया कि अजमेर एवं पुष्कर के पर्यटन महत्व को देखते हुए एडीए द्वारा शीघ्र ही मोबाइल एप भी लोंच किया जाएगा।




पेयजल, बिजली, सफाई की होगी पुख्ता व्यवस्था

जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान पर्यटकों को पेयजल की कोई कठिनाई ना हो इसके लिए जगह-जगह पेयजल के पोइन्ट स्थापित किए जाएंगे। पशुओं के लिए पानी की खेलियों का निर्माण होगा। वहीं पुष्कर सरोवर को पानी से भरा रखने के लिए बीसलपुर का पानी डालने की भी व्यवस्था की जाएगी। जगह-जगह पार्किंग स्थलों पर पेयजल की टंकियां रखवायी जाएगी। कहीं पानी व्यर्थ ना जाए इसके लिए पानी के पोइन्ट के साथ नल लगाएं जाएंगे। उन्होंने विद्युत विभाग को भी पुख्ता बिजली व्यवस्था रखने, किसी प्रकार की कोई कटौति नहीं करने के निर्देश दिए। मेला क्षेत्रा में एक हाई मास्क लाईट भी लगायी जाएगी ताकि पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो सके साथ ही रेलवे फाटक से तिलोरा रोड की तरफ पर्याप्त लाईटे लगाने के लिए एडीए को निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था के संबंध में नगर पालिका को पाबंद किया गया कि मेला क्षेत्रा में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था रखें तथा गंदगी ना होने दे।




मोबाइल टावरों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश

जिला कलक्टर ने बताया कि मेला क्षेत्रा में पर्यटकों की अधिक आवक को देखते हुए विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगाए गए अपने मोबाइल टावरों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश संबंधित कम्पनियों के प्रतिनिधियों को दिए। इसके साथ ही चयनित स्थलों पर मोबाइल चार्जिंग पोइन्ट भी लगाए जाएं तथा मेला मैदान में आॅन कोस्ट वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाए।




नियंत्राण कक्ष स्थापित होगा

जिला कलक्टर ने बताया कि मेला अवधि के दौरान नियंत्राण कक्ष की स्थापना की जाएगी। जहां से समय-समय पर महत्वपूर्ण निर्देश प्रसारित करने की व्यवस्था की जाएगी। नियंत्राण कक्ष के पास ही डेयरी बूथ और पेयजल का पोइन्ट भी लगाया जाएगा।




आवारा पशुओं पर रहेगा नियंत्राण

मेला क्षेत्रा में आवारा पशुओं एवं सुअरों को पकड़ने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया गया तथा इन पशुओं के अस्थायी बाड़ों जो अवैध रूप से है उन्हें थानाधिकारी की मदद से तोड़ने के निर्देश दिए। वहीं कांजी हाउस की क्षमता बढ़ाने के लिए नगर परिषद से कहा।




अनेक प्रतियोगिता एवं मनोरंजक कार्यक्रम होंगे प्रस्तुत

जिला कलक्टर ने बताया कि मेले में देशी एवं विदेशी पर्यटकों के मनोरंजन के लिए अनेक खेलकूद प्रतियोगिता एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रतिदिन प्रस्तुत होंगे। मेला मैदान के बाहर एवं भीतर 4 बीग स्क्रीन एलइडी भी लगायी जाएगी। मेले का शुभारम्भ 8 नवम्बर को झण्डारोहण के साथ होगा।

इस मौके पर नगर पालिका पुष्कर के अध्यक्ष श्री कमल पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अबु सुफियान चैहान एवं अरविंद कुमार सेंगवा, मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना, एडीए के सचिव श्री उज्ज्वल राठौड़, जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा, उपखण्ड अधिकारी जयनारायण एवं मनमोहन व्यास सहित पशु पालन, पर्यटन, पुलिस, नगर पालिका एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।




राज्य स्तरीय कला उत्सव में हुई रंगारंग प्रस्तुतियां

जीवंत हुई राजस्थानी लोक कलाएं

अजमेर, 24 अक्टूबर। राज्य स्तरीय कला उत्सव 2016 के अन्तर्गत सोमवार को जवाहर रंगमंच एवं सावित्राी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों में राजस्थान के समस्त जिलों की लोक कलाएं जीवंत हो उठी।

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के समन्वयक राम निवास गालव ने बताया कि उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत थे। समारोह की अध्यक्षता सहायक राज्य परियोजना निदेशक एम.पी गर्ग ने की। श्री गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि रमसा द्वारा इस तरह के कार्येक्रमों के आयोजन करने से राजस्थान की कला एवं संस्कृति का विकास होगा। जिलों के प्रमुख कलाकार एक स्थान पर एकत्रित होकर दूसरे जिलों की कलाओं से नई सीख लेकर नया सजृन करेंगे। जिलों के स्थानीय बोली एवं भाषा से संबद्ध कार्यक्रमों के द्वारा राजस्थान की सांस्कृतिक परम्पराएं सुदृढ़ होगी। लोक कलाकारों का उत्साह, उनका कला के प्रति समर्पण स्थानीय कला को नई ऊचाइंया प्रदान करेंगे। पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रमों से समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूकता प्रदान करेगा।

उन्होंने बताया कि कला उत्सव के प्रथम दिवस सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में 33, दृश्य कला प्रतियोगिता में 22 तथा गायन प्रतियोगिता में 24 जिले के कलाकार दलों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस उत्सव के दूसरे दिन प्रातः 9 बजे जवाहर रंगमंच में नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कला उत्सव का समापन समारोह सायं 4 बजे सम्पन्न होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. बी.एल. चैधरी, विशिष्ट अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा तथा अध्यक्ष जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया होंगे। कला उत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दलों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार की नगद राशि प्रदान की जाएगी। नगर निगम अजमेर के तत्वावधान में कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें